अनेक व्यक्तियों के द्वारा वर्तमान समय में इंटरनेट पर Subtitle Writing Jobs As Student Online को लेकर जानकारी को सर्च किया जा रहा है ऐसे में दोस्तों यदि आप भी इस जानकारी को जानना चाहते हैं तो आज हम आपको इस Job से संबंधित संपूर्ण जानकारी बताएंगे। जिसे जानने के बाद में आप भी अन्य Student की तरह इस Job को अपनी पढ़ाई के साथ ही करके कुछ कमाई कर सकेंगे।
अगर आपके पास पढ़ाई के अलावा भी कुछ Time बचता है तो उस समय में आप इस Job को करने के बारे में सोच सकते हैं। इस काम को करने पर आप अपनी पढ़ाई के खर्च को निकाल सकेंगे वहीं आवश्यकता के अनुसार मिलने वाली Salary को उपयोग में ले सकेंगे। तो इस Job से संबंधित संपूर्ण जानकारी को जानने के लिए आज ध्यान पूर्वक इस लेख को अंतिम शब्द तक पढ़े।
इसे भी पढ़ें – Data Entry Assistant Work From Home Job: हर घंटे ₹1500 से ₹2400 तक कमाने के मौका, जाने आवेदन की पूरी जानकारी
Table of Contents
Subtitle Writing Jobs As Student Online
Subtitle Writing के काम में Video के Audio को Text के रूप में लिखने का काम करना होता है। इसके अलावा भी Subtitle Writing Job में अलग-अलग प्रकार के काम करने हैं जैसे की किसी भी प्रकार के Video के लिए बेहतरीन Title बनाना। ऑडियो को एक भाषा से दूसरी भाषा में Convert करके लिखना। Video की मूल भाषा में Subtitle को लिखना।
इससे होता यह है कि Video को आसानी से समझा जा सकता है जैसे की बहुत सारे Video English में होते हैं और यदि कोई English नहीं जानता है तो ऐसे में Subtitle के माध्यम से वह Video को आसानी से दूसरी भाषा में देखकर समझ समझ सकता है। इस प्रकार समझा जा सकता है कि आखिर में किसी भी Video के लिए Subtitle कितना महत्वपूर्ण है। आज के समय में यह जॉब आपके लिए एक बेहतरीन जॉब साबित हो सकती है।
इसे भी पढ़ें: Top 10 Work From Home Jobs For Students: घर बैठे रोजाना ₹1000 से ₹1500 कमाए, स्टूडेंट के लिए Best Work, जल्दी जानिए!
Subtitle writing के लिए जरूरी स्किल्स
- इस Job को करने के लिए आपको Video और Subtitle की भाषा की जानकारी होनी चाहिए।
- आपकी Typing Speed तेज और बिना गलतियो वाली होनी चाहिए।
- आज के समय में बहुत सारे अलग-अलग Software आ चुके हैं ऐसे में इनका उपयोग करना आपको आना चाहिए।
- आपको Video Editing की जानकारी भी पता होनी चाहिए क्योंकि कभी-कभी Clint Video में Subtitle जोड़ने के लिए भी कह सकते हैं। तो Video Editing आने पर आप आसानी से Subtitle को जोड़ सकेंगे।
इसे भी पढ़ें: 8 Best Meesho Work From Home Job Online: मीशो पर शॉपिंग ही नहीं ये काम भी करें, होगी हर महीने ₹30000 तक कमाई
Subtitle Writing Jobs को कैसे करें
- इस Job को करने के लिए सबसे पहले आपको इस Job से संबंधित संपूर्ण जानकारी को जान लेना है।
- फिर जान लेना है कि आखिर में Subtitle Writing Job में क्या-क्या करना होता है।
- अब यूट्यूब से कुछ ट्यूटोरियल Video देख लेने है।
- इतना करने के बाद में अब आपको Subtitle Writing Job के बारे में अनेक जानकारी हासिल हो जाएगी तो आपको Subtitle Writing की अच्छे से प्रैक्टिस कर लेनी है।
- इतना करने के बाद जब आप अच्छे से इस काम को सीख जाए तो Job ढूंढकर Job के लिए Apply कर देना है।
- अब आपको यह काम मिल जाएगा और आप आसानी से इस काम को कर सकेंगे।
- काम के बदले में आपको अच्छी Salary प्रदान की जाएगी।
इसे भी पढ़ें: Captcha Typing Work From Home Job: घर बैठे डेली ₹500 कमाए, मोबाइल से कैप्चा कोड डालें
Subtitle Writing Jobs के फ़ायदे
यदि आप इस Job को करेंगे तो आपको निम्नलिखित फायदे मिलेंगे जिसमें से कुछ फायदे इस प्रकार हैं: –
- घर बैठे ही आप इस काम को कर सकते हैं।
- अपनी पढ़ाई को करने के साथ ही इस काम को किया जा सकता है।
- इस Job को करने के लिए आपको किसी प्रकार का कोई भी Investment नहीं करना होता है बल्कि आपके पास केवल Laptop और Internet होना चाहिए आप आसानी से इस आसन Job को कर सकेंगे।
- Subtitle का काम आसान होने की वजह से आपको इस काम को करने में ज्यादा परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा।
- Job के लिए Apply करके एक जगह पर काम करने के अलावा आप अलग-अलग Clint के लिए भी इस काम को कर सकते हैं।
- पढ़ाई के साथ पैसे कमाने के लिए यह एक अच्छा और आसान काम है।
इसे भी पढ़ें: Best 10 Work From Home Jobs For Housewives: अब घरेलू महिलाएं कमाएंगी ₹15000 से ₹25000 प्रतिमाह, जल्दी करें!
Subtitle Writing Jobs में होने वाली कमाई
इस Job को करके आप शानदार कमाई कर सकते हैं। 20 हज़ार रुपए से लेकर 25 हज़ार तक की कमाई शुरुआती समय में इस Job से की जा सकती है।
वहीं अगर आपके पास ज्यादा समय बचता है तो ऐसे में आप Subtitle Writing का ज्यादा काम लेकर भी ज्यादा काम करके ज्यादा कमाई कर सकते हैं।
यदि आप किसी बड़े क्लाइंट के पास काम करते हैं तो ऐसे में आपको शुरुआती समय में ज्यादा Salary प्रदान की जा सकती है।
इसे भी पढ़ें: Copy Paste Work From Home Job: कॉपी पेस्ट करके ₹500 डेली कमाए, मिस मत करें मौका!
Subtitle Writing Jobs कैसे ढूंढें
Subtitle Writing Jobs को ढूंढने के लिए आज के समय में अनेक वेबसाइट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म मौजूद है जहां से आसानी से इस Job को ढूंढा जा सकता है और जॉब के लिए वहीं से डायरेक्ट Apply भी किया जा सकता हैं।
इस Job को आप Job Portal Website पर सर्च कर सकते हैं। सर्च करने की प्रक्रिया में सबसे पहले आपको Job Portal Website पर पहुंच जाना है और वहां पर Subtitle Writing को लिखकर सर्च करना है इतना करने के बाद में आपके सामने अलग अलग अनेक Post आ जाएगी। तो आपको किसी पर भी क्लिक करके संपूर्ण जानकारी को जानकर Job के लिए वहीं से Apply कर देना है।
इस प्रकार आप अपना आवेदन इस Job के लिए कर सकेंगे। इसके अलावा आप चाहे तो अलग-अलग YouTuber से Contact करें इसके अलावा Content लिखने वाली एजेंसियों से कांटेक्ट करें Video Editing वाली एजेंसी से कांटेक्ट करें और वहां पर भी Job के लिए Apply करें। ऐसा करने पर कहीं ना कहीं आपको यह Job जरूर मिल जाएगी और आप फिर इस काम को करना शुरू कर सकेंगे।
निष्कर्ष
अनेक विद्यार्थी पढ़ाई के साथ में Job को नहीं कर पाते हैं लेकिन यह आसन Job होने की वजह से और आप जहां से चाहे वहां से कर सकते हैं इसलिए यह आपके लिए एक अच्छी Job हो सकती है। हमने इस लेख में पूरी जानकारी बताने की कोशिश की है ताकि आपको पूरी जानकारी मालूम हो जाए। वहीं यदि अभी भी आपका कोई सवाल है तो आप हमें Comment Box में पूछ सकते हैं।