Facebook Marketing Kya Hai: आज डिजिटल मार्केटिंग इंडस्ट्री बहुत तेजी से Grow कर रही है। जिसका कारण है कि आप ट्रेडिशनल मार्केटिंग की तुलना में काफी कम पैसे में बहुत सारी ऑडियंस तक अपने बिजनेस और Product को पहुंचा सकते हैं। क्योंकि आज के समय में इंटरनेट का इस्तेमाल करने वाला युजर हर समय Online रहता है।
डिजिटल मार्केटिंग के अंतर्गत एक बहुत ही बेहतरीन मार्केटिंग आती है। जिसका नाम है फेसबुक मार्केटिंग । फेसबुक के बारे में भला कौन नहीं जानता है।
फेसबुक आज दुनिया का सबसे बड़ा Social Media प्लेटफॉर्म है। फेसबुक पर दुनिया के सबसे अधिक Active युजर्स मौजूद हैं। जिसका फायदा आप बिजनेस को प्रोमोट करके उठा सकते हैं।
इतना जानने के बाद अब अगर आपके मन में यह सवाल Facebook Marketing Kya Hai? फेसबुक मार्केटिंग कैसे करें? फेसबुक मार्केटिंग के फायदे क्या है? आ रहे हैं, तो आप इस लेख को अंत तक अवश्य पढ़ें। क्योंकि आज के इस लेख में हम आपको फेसबुक मार्केटिंग के बारे में विस्तार से बताने वाले हैं।
तो चलिए ज्यादा समय न लेते हुए सीधा चलते हैं अपने लेख पर और फेसबुक मार्केटिंग के बारे में विस्तार से जानने की कोशिश करते हैं।
फेसबुक मार्केटिंग क्या है? (What is Facebook Marketing in Hindi)
आपको फेसबुक मार्केटिंग से पहले मार्केटिंग के बारे में समझना जरूरी है। Marketing का मतलब है जब आप आपने बिजनेस को लोगों तक पहुंचाने और बताने के लिए जो भी प्रोसेस करते हैं।
उसे मार्केटिंग कहा जाता है। और जब आप मार्केटिंग करने के लिए फेसबुक का उपयोग करते हैं, तो उसे फेसबुक मार्केटिंग कहा जाता है।
फेसबुक मार्केटिंग की मदद से आप बड़ी आसानी से अपनी Target ऑडियंस तक पहुंच सकते हैं। फेसबुक पर आप अपने बिजनेस की नेशनल और इंटरनेशनल मार्केटिंग कर सकते हैं।
फेसबुक पर आपको हर Age और हर केटेगरी की ऑडियंस मिल जाती है। जिसके कारण आप यहाँ पर अपने किसी भी Marketing उद्देश्य को पूरा कर सकते हैं।
जैसे Product की बिक्री बढ़ाना, Lead जनरेट करना, अपने बिजनेस के बारे में लोगों को बताना, फेसबुक पर Followers बढ़ाना आदि।
यदि आप एक बिजनेसमैन हैं, सर्विस प्रोवाइडर है या Blogger हैं, तो आप फेसबुक मार्केटिंग को Ignore नहीं कर सकते हैं। अन्य डिजिटम मार्केटिंग की तुलना में आपको फेसबुक मार्केटिंग में ज्यादा फायदा मिलता है।
फेसबुक मार्केटिंग क्यों जरूरी है?
डिजिटल मार्केटिंग के बढ़ते क्रेज के कारण फेसबुक मार्केटिंग आज के समय में बहुत जरूरी हो गई है। क्योंकि इसकी मदद से आप बड़ी आसानी से अपने प्रोडक्ट या सर्विस को टारगेट ऑडियंस तक पहुंचा सकते हैं। आपके प्रोडक्ट में Interest लेने वाले युजर उसको लाइक, कमेंट और शेयर करते हैं।
जिसके आधार पर यह जान सकते हैं कि लोग आपके प्रोडक्ट या सर्विस को पसंदकरते हैं या नहीं। जिसके आधार पर आपनी सर्विस या प्रोडक्ट को और बेहतर करसकते हैं। ट्रेडिशन मार्केटिंग की अपेक्षा फेसबुक मार्केटिंग बहुत की कम लागत में होती है।
आप निम्नलिखित Statistics को पढ़कर अच्छे से समझ सकते हैं कि आज के समय में फेसबुक मार्केटिंग क्यों जरूरी है? HerdDigital के अनुसार.
- फेसबुक दुनिया का सबसे बड़ा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है। इस पर 3 बिलियन एक्टिव युजर्स हर महीने आते हैं।
- भारत में फेसबुक के एक्टिव युजर्स 315 मिलियन हैं। जो कि दुनियाभर में किसी भी में सबसे ज्यादा युजर्स हैं। इसके बाद अमेरिका में 175 मिलियन एक्टिव युजर्स हैं।
- फेसबुक को 56.5% Male तथा 43.5% Female उपयोग करती हैं।
- दुनियाभर में 15% फेसबुक युजर्स प्रोडक्ट को देखने और खरीदने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का उपयोग करते हैं।
- आज के समय में 93% बिजनेस फेसबुक पर एक्टिव हैं।
- 4.6% Marketer फेसबुक Video विज्ञापनों का इस्तेमाल करते हैं।
- 35% Marketer कहते हैं कि उन्हें फेसबुक पर Influencer Campaigns से सफलता मिली है।
ऊपर बतायें गये Points को पढ़कर आप आसानी से समझ गये होंगे कि आज के समय में फेसबुक मार्केटिंग क्यों जरूरी है?
फेसबुक मार्केटिंग कैसे करें?
यहाँ तक पढ़ने के बाद आप Facebook Marketing Kya Hai? के बारे में आसानी से समझ गये होंगे अब आगे हम आपको फेसबुक मार्केटिंग कैसे करें? बारे में विस्तार से बतायेंगे, तो चलिए जानते हैं इसके बारे में..
फेसबुक मार्केटिंग करने के लिए आपको बहुत सारे Free और Paid विकल्प जैसे फेसबुक पेज, फेसबुक ग्रुप, फेसबुक मार्केटप्लेस, फेसबुक Ads आदि मिल जाते हैं। आप अपने बिजनेस के आधार पर किसी भी विकल्प का उपयोग कर सकते हैं।
फेसबुक मार्केटिंग करने के लिए आपके पास एक फेसबुक Account होना बहुत जरूरी है। जो कि आज के समय में लगभग हर एक इंटरनेट युजर्स के पास होगा। इसके बाद आप निम्नलिखित प्रोसेस को फॉलो करके बड़ी आसानी से फेसबुक मार्केटिंग कर सकते हैं।
#1 – Facebook Page
फेसबुक पेज, फेसबुक मार्केटिंग करने के लिए सबसे ज्यादा कारगर माना जाता है। जिसका फीचर फेसबुक ने अपने सभी युजर्स को फ्री में प्रदान किया है। जिसकी मदद से आप अपने प्रोडक्ट या Blog को Promote कर सकते हैं।
इसके लिए सबसे पहले अपने बिजनेस या ब्लॉग से संबंधित एक प्रोफेशनल फेसबुक पेज बनायें। इसके बाद आप नियमित रूप से अपने पेज पर Content पब्लिश करते रहें और शुरूआत में पेज को लाइक करने के लिए Invite करें।
लेकिन पेज पर Organic Traffic पाने के लिए उस पर अपनी Niche से संबंधित High Quality Content तैयार करके पब्लिश करते रहें। यदि आप लगातार ऐसा करते रहेंगे,
तो काफी कम समय में आपके पेज पर अच्छे खासे Like हो जायेंगे और उतनी जल्दी आपका बिजनेस भी Growth करेगा।
#2 – Facebook Ads
यदि आप फेसबुक पेज बनाकर जल्दी अपने प्रोडक्ट को टारगेट ऑडियंस तक पहुंचाना चाहते हैं, तो आप फेसबुक Ads का उपयोग कर सकते हैं।
इसमें फेसबुक कुछ पैसें के बदल में आपको यह सर्विस प्रदान करता है। जिसकी मदद से आप अपने Product को जल्दी Promote कर सकते हैं।
फेसबुक मार्केटिंग में फेसबुक Ads बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं क्योंकि यह बहुत ही सस्ते होते हैं और इनकी मदद से आप बड़ी आसानी से अपनी Target ऑडियंस तक पहुंच सकते हैं।
फेसबुक Ads चलाने के लिए आपके पास इसका अच्छा-खासा ज्ञान बहुत जरूरी है। नहीं तो आपका पैसा और समय दोनों चीजें वर्बाद हो जायेंगी।
#3 – Facebook Group
यह एक ऐसी कम्युनिटी का ग्रुप होता है, जो एक बिशेष Category या Topic में Interest रखते हैं। जिसमें उससे संबंधित चीजों के बारे में चर्चा होती है। फेसबुक ग्रुपकी मदद से आप अपने बिज़नेस में अच्छी-खासी Lead जनरेट कर सकते हैं।
फेसबुक ग्रुपकी मदद से मार्केटिंग करने के आपको दो तरीके मिलते हैं। पहले में आप अपना खुद का फेसबुक ग्रुपबनायें और उस पर नियमित रूप से Content पब्लिश करें।
और अपनी टारगेट ऑडियंस बढ़ायें। इसमें सफलता पाने के लिए आपको कुछ महीनों का समय लग सकता है।
वहीं दूसरे तरीके में आप अपने बिजनेस या ब्लॉग से संबंधित फेसबुक ग्रुपको ज्वाइन करें और उस पर नियमित रूप से अपना कंटेंट पब्लिश करते रहें।
आपको फेसबुक पर आपके बिजनेस से संबंधित बहुत सारे फेसबुक ग्रुपमिल जायेंगे। जिनकी मदद से आप आसानी से अपनी Target ऑडियंस बना सकते हैं।
#4 – Facebook Marketplace
फेसबुक मार्केटिंग के लिए फेसबुक मार्केटप्लेसबहुत ही बेहतरीन सर्विस है। जहाँ पर आप अपने प्रोडक्ट को फ्री में Add करके अपनी ऑडियंस तक पहुंचा सकते हैं। फेसबुक मार्केटप्लेस पर कुछ भी बेच और खरीद सकते हैं।
ये थे कुछ महत्वपूर्ण विकल्प जिनकी मदद से आप फेसबुक मार्केटिंग करके अपने बिजनेस को Promote करके उसे Grow कर सकते हैं।
Facebook Marketing Strategy in Hindi
फेसबुक पर पॉवरफुल मार्केटिंग करने के लिए आप निम्नलिखित Strategy को फॉलो कर सकते हैं।
#1 – अपना उद्देश्य तय करें
फेसबुक मार्केटिंग करने से पहले अपना उद्देश्य यानि गोल तय करें कि आप क्या करना चाहते हैं जैसे कि Product की बिक्री बढ़ना, Lead जनरेट करना, लोगो को अपने बिजनेस या ब्लॉग के बारे में बताना आदि।
#2 – ऑडियंस तय करें
अब आपने बिजनेस के हिसाब से अपनी ऑडियंस तय करें। आपको ऐसी ऑडियंस को टारगेट करना है, जो आपके प्रोडक्ट में रूचि रख सकती है।
#3 – Content Format सेलेक्ट करे
फेसबुक पर आपको Text, Image, Gif, Video आदि फॉर्मेट में कंटेंट मिलता है। आपफेसबुक मार्केटिंग करने के लिए सही Content Format को सेलेक्ट करें।
क्योंकि एक सही Content Marketing स्ट्रेटजी फेसबुक मार्केटिंग में सफलता पाने के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।
#4 – फेसबुक मार्केटिंग चैनल का चुनाव करें
आप फेसबुक पर किसी फीचर के द्वारा फेसबुक मार्केटिंग करना चाहते हैं उसका चुनाव करें। Organic तरीके से फेसबुक मार्केटिंग करने के लिए आप फेसबुक पेज और फेसबुक ग्रुप में मार्केटिंग कर सकते हैं।
यदि आपके पास थोड़ा बहुत बजट है, तो आप मार्केटिंग करने के लिए फेसबुक पर विज्ञापन का उपयोग कर सकते हैं।
#5 – नियमित रूप से Content Share करें
यदि आप Organic तरीके से फेसबुक मार्केटिंग करना चाहते हैं, तो आप फेसबुक पेज और फेसबुक ग्रुप पर नियमित रूप से Content Share करते रहें इससे ऑडियंस का अपने प्रोडक्ट या ब्लॉग पर ध्यान खिचेगा।
#6 – ऑडियंस की समस्या को हल करें
हाँ तक हो सके आप अपनी ऑडियंस की समस्या को हल करें। इससे आपके और आपकी ऑडियंस के विश्वास और रिश्ता बनेगा। जिसका फायदा आपको आपके बिजनेस में देखने को मिलेगा।
फेसबुक मार्केटिंग या कुछ भी आप सीखने है, तो इसमें सफलता पाने के लिए सबसे जरूरी होता है लगातार आप अभ्यास करना है।
अभ्यास सफलता की सबसे बड़ी कुंजी होती है। आप कुछ भी सीखते हैं उसमें सफल होने के लिए आपको लगातार अभ्यास करना होगा। और सफलता आपके कदमों में होगी।
Facebook Marketing से पैसे कैसे कमाए?
अगर आप ऑनलाइन पैसे कमाने की सोच रहे हैं, तो Facebook मार्केटिंग आपके लिए एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है। आइए जानते हैं कि Facebook मार्केटिंग से पैसे कैसे कमाए जा सकते हैं।
#1. Facebook पेज और ग्रुप बनाकर कमाई
सबसे पहले, आपको Facebook पर एक पेज या ग्रुप बनाना होगा। इसे आप अपने पसंद Niche पर बनाएं ताकि बिना बोर हुए लंबे समय उस content पब्लिश कर सकें। जैसे कि फैशन, खाना पकाना, फिटनेस, डिजिटल मार्केटिंग आदि।
जिस भी फील्ड में आपकी रुचि है, उसी विषय पर कंटेंट डालना शुरू करें। जैसे-जैसे आपका पेज लोकप्रिय होता जाएगा, वैसे-वैसे आपके फॉलोअर्स बढ़ेंगे और उसके आप आपने फेसबुक पेज को मोनेटाइज करके पैसे कमा सकते हैं।
एक बार जब आपका पेज या ग्रुप पॉपुलर हो जाता है, तो कंपनियां आपको अपनी प्रोडक्ट्स या सर्विसेस को प्रमोट करने के लिए पैसे देंगी।
#2. एफिलिएट मार्केटिंग
Facebook पर एफिलिएट मार्केटिंग एक और बहुत ही प्रभावी तरीका है पैसे कमाने का। इसमें आपको किसी कंपनी के प्रोडक्ट्स का प्रमोशन करना होता है और अगर कोई व्यक्ति आपके Affiliate Link से वह प्रोडक्ट खरीदता है, तो आपको कमीशन मिलता है।
आप Facebook पोस्ट, स्टोरी, या ग्रुप्स में अपने एफिलिएट लिंक को शेयर कर सकते हैं। प्रोडक्ट्स के रिव्यू या अनबॉक्सिंग वीडियो बनाकर भी आप एफिलिएट मार्केटिंग कर सकते हैं।
आप Amazon, Flipkart, ClickBank जैसी वेबसाइट्स एफिलिएट Program को Join करके फेसबुक से पैसे कमा सकते हैं।
#3. Facebook Ads से कमाई
Facebook Ads यानी विज्ञापन चलाकर भी आप पैसे कमा सकते हैं। अगर आप Facebook Ads चलाने की कला में माहिर हो जाते हैं, तो कई कंपनियां आपको अपने प्रोडक्ट्स या सर्विसेस के लिए एड कैंपेन बनाने के लिए Hire करेंगी।
यदि आप Facebook Ads चलाने में Expert हैं, तो आप इसे एक सर्विस के रूप में बेच सकते हैं। इसके लिए आपको अपनी एक डिजिटल एजेंसी Open करनी होगी। जिसकी मदद से आप अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं।
#4. कंटेंट क्रिएशन से पैसे कमाएं
अगर आप एक अच्छे कंटेंट क्रिएटर हैं, तो Facebook पर वीडियो, पोस्ट, या ब्लॉग के जरिए भी आप पैसे कमा सकते हैं। Facebook का इन-बिल्ट मॉनेटाइजेशन सिस्टम है जिससे आप अपने वीडियो से कमाई कर सकते हैं।
Facebook पर आपके वीडियो जितने ज्यादा देखे जाएंगे, उतना ही आपको Facebook से पैसे मिलेंगे। अगर आपका कंटेंट पॉपुलर हो जाता है, तो Brand आपके साथ जुड़ना चाहेंगे और अपने Products को Promote करने के लिए आपको पैसे देंगे।
#5. सोशल मीडिया मैनेजर के रूप में काम करें
कई कंपनियों और बिजनेस को Facebook और अन्य Social Media Platform पर अपनी अच्छी पकड़ बनाए रखने के लिए सोशल मीडिया मैनेजर्स की आवश्यता पड़ती है।
अगर आप Facebook मार्केटिंग में अच्छे हैं, तो आप सोशल मीडिया मैनेजर के रूप में काम कर सकते हैं। जिसकी मदद से आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं।
सोशल मीडिया मैनेजर बनने के लिए आप सीधे कंपनियों या छोटे बिजनेस से संपर्क कर सकते हैं और उन्हें अपनी Service Offer कर सकते हैं।
इसके अलावा आप फ्रीलासिंग वेबसाइट Fiverr, Upwork पर भी सोशल मीडिया मैनेजर का काम पाकर अच्छी कमाई कर सकते हैं।
इसके अलावा आप फेसबुक मार्केटिंग से Facebook Marketplace, Online Course Sell, Training आदि बहुत तरीकों से भी पैसे कमा सकते हैं।
Facebook मार्केटिंग के जरिए पैसे कमाना उतना मुश्किल नहीं है, जितना लोग सोचते हैं। अगर आपके पास सही स्ट्रेटेजी है, तो आप बहुत सारे तरीकों से Facebook का इस्तेमाल करके कमाई कर सकते हैं।
YouTube Video Guide
फेसबुक मार्केटिंग के फायदे
यहाँ तक पढ़ने के बाद आप फेसबुक मार्केटिंग के बारे में अच्छे से समझ गये होंगे। चलिए अब फेसबुक मार्केटिंग के फायदों के बारे में बारे में भी जान लेते हैं। जिसके कारण सारी बड़ी-बड़ी कंपनियां फेसबुक मार्केटिंग करती हैं।
- फेसबुक दुनिया का सबसे बड़ा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है। जिस पर दुनियाभर के लगभग 3.03 बिलियन एक्टिव युजर्स हैं। जिसके कारण यदि आप अपने बिजनेस को फेसबुक Promote करते हैं, तो आप बड़ी आसानी से अपनी बिजनेस को Grow कर सकते हैं।
- फेसबुक में आपको लाखों ऐसी ऑडियंस मिल जायेगी। जो आपके बिजनेस में रूचि रखती है।
- फेसबुक पर मार्केटिंग करने के लिए आपको बहुत से विकल्प जैसे पेज, ग्रुप, विज्ञापन आदि मिल जाते हैं।
- फेसबुक विज्ञापन में आपको Detailed Targeting करने का Option मिल जाता है। जिसकी मदद से आप उन लोगों को अपने बिजनेस का विज्ञापन दिखा सकते हैं, तो आपके प्रोडक्ट को खरीद सकते हैं।
- अन्य प्लेटफॉर्म ही तुलना में आप फेसबुक पर काफी कीमत में विज्ञापन चला सकते हैं।
- फेसबुक मार्केटिंग की मदद से आप बिजनेस के किसी भी मार्केटिंग उद्देश्य को पूरा कर सकते हैं।
Best Facebook Marketing Tips in Hindi
ऐसे कईऐसी Tips हैं जो आपकी फेसबुक मार्केटिंग रणनीति को और अधिक कुशल बनाने में आपकी मदद करेंगे। नीचे हम आपको कुछ महत्वपूर्ण Tips के बारे में बताने जा रहे हैं। जिन्हे आप फेसबुक मार्केटिंग में फॉलो अवश्य करें।
- Schedule में Content पब्लिश करें।
- अन्य चैनलों पर अपने फेसबुक पेजकोPromote करें।
- अपने पेज के लिए संबंधित URL का उपयोग करें।
- CTA बटन Add करें।
- फेसबुक Messenger Bot की मदद से कस्टमर की मदद करें।
- फेसबुक Pixel का उपयोग करें।
- Lookalike ऑडियंस Create करें।
ये लेख पढ़ें:
- ईमेल मार्केटिंग से पैसे कैसे कमाए?
- क्लिक बैंक से पैसे कैसे कमाए?
- डिजिटल मार्केटिंग से पैसे कैसे कमाए?
- फ्रीलांसिंग से पैसे कैसे कमाए?
- Digital Marketing क्या है?
- Probo App से पैसे कैसे कमाए?
- Social Media से पैसे कैसे कमाए?
- YouTube Shorts से पैसे कैसे कमाए?
- Gromo App से पैसे कैसे कमाए?
- मोबाइल से पैसे कैसे कमाए?
- Quora से पैसे कैसे कमाए?
- एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कैसे कमाए?
- यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए?
- WhatsApp चैनल से पैसे कैसे कमाए?
- WhatsApp से पैसे कैसे कमाए?
- महिलाएं घर बैठे पैसे कैसे कमाए?
- गांव में पैसे कैसे कमाए?
- 2024 में रोज 500 रुपए कैसे कमाए?
- 2024 में रोज 1000 रुपए कैसे कमाए?
- Pinterest से पैसे कैसे कमाए?
- LinkedIn से पैसे कैसे कमाए?
- ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए?
- बिना पैसे के पैसे कैसे कमाए?
- गूगल वेब स्टोरी से पैसे कैसे कमाए?
- चैट जीपीटी से पैसे कैसे कमाए?
निष्कर्ष – Facebook Marketing Kya Hai
आज के इस लेख में हमने आपको Facebook Marketing Kya Hai? फेसबुक मार्केटिंग कैसे करें? फेसबुक मार्केटिंग क्यों जरूरी है? आदि के बारे में विस्तार से सरल भाषा में बताया है।
ताकि आप आसानी से फेसबुक मार्केटिंग कर सकें। यदि आपको फिर भी कोई परेशानी होती है, तो आप मुझसे कमेंट करके पूछ सकते हैं।
मुझे आशा है कि आज का यह लेख आपको बेहद पसंद आया होगा। अगर ऐसा है, तो आप इस लेख को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर अवश्य शेयर करें।