Content Writing Kya Hai और Content Writing से पैसे कैसे कमाए? (डेली ₹1000 कमाए)

Content Writing Kya Hai: आज के समय में शायद ही ऐसा कोई व्यक्ति होगा जो Technology से जुड़ने के बाद भी Content के बारे में नहीं जानता होगा।

लेकिन अभी भी बहुत से लोग ऐसे हैं जिन्हें कंटेंट तथा कंटेंट राइटिंग के बारे में नहीं पता होता है। जिसके कारण वह इसको समझने में गलती कर देता है।

यदि आप भी Content राइटिंग को समझने में कन्फ्यूज हैं, तो चिंता बिल्कुल ना करें। क्योंकि आज के इस लेख में हम इस पर बात करने वाले हैं।

Content Writing Kya Hai
Content Writing Kya Hai

यदि आप कंटेंट राइटिंग के बारे में विस्तार से जानना चाहते हैं, तो इस लेख को अंत तक अवश्य पढ़ें। क्योंकि इस लेख में आप Content Kya Hai? Content Writing Kya Hai, Content Writing से पैसे कैसे कमाए? आदि के बारे में विस्तार से जानेंगे।

Content क्या है? (What is Content in Hindi)

Content को हिंदी में सामग्री कहा जाता है। जब किसी माध्यम के द्वारा कोई जानकारी पाने या देने के लिए Text, Image, Video, Audio आदि किसी भी फॉर्मेट का उपयोग किया जाता है। उसे ही कंटेंट कहा जाता है।

आसान भाषा में समझे तो जब आप किसी माध्यम जैसे- TV, Newspaper, Radio, Books, Blog, YouTube आदि से जो जानकारी (नॉलेज, मनोरंजन, स्वास्थ्य आदि) हासिल करते हैं। उसी जानकारी को Content कहा जाता है।

जैसे – जब आप कुछ पढ़ते हैं, तो वह Text Content होता है। जब आप Video देखते हैं, तो वह Video Content होता है। जब आप ईमेज देखते हैं, तो ईमेज कंटेंट होता है।

Content Writing क्या है?

जब Content को Text Form में लिखा जाता है, तो कंटेंट राइटिंग कहा जाता है। जैसे Blog, e-Book, Newspaper आदि ये सभी Content Writing के अंतर्गत आते हैं। सरल भाषा में समझें, तो कंटेंट लिखने को Content Writing कहा जाता है।

कंटेंट राइटिंग का मतलब किसी टॉपिक पर हेल्पफुल तरीके लिखना। जिसे पढ़ने वाले को मजा आये। यह एक बहुत ही अच्छा हुनार होता है, जो आसानी से किसी को नही आता है।

निम्नलिखित स्थानों पर कंटेंट राइटर कंटेंट राइटिंग की मदद से योगदान करता है।

  • Websites: Blog Posts, Articles, Product Descriptions, And Web Pages
  • Social Media: Posts, Tweets, And Comments
  • Email Marketing: Newsletters, Promotional Materials, And Announcements
  • Advertising: Print, Online, And Television Advertising
  • Books And Magazines: Articles, Essays, And Stories

Content Writing से पैसे कैसे कमाए?

यदि आप एक अच्छे कंटेंट राइटर है, तो आपको घर बैठे इंटरनेट के पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके मिल जायेंगे। हम आपको उन्ही में कुछ तरीकों के बारे में नीचे बताने वाले हैं।

#1 – Freelancing राइटिंग करके पैसे कमाए

यदि आपको लिखना पसंद है तो आप फ्रीलांसिंग राइटिंग करके पैसे कमा सकते हैं। इसमें आपको अपने क्लाइंट के लिए आर्टिकल लिखकर देने होंगे। फ्रीलांसिंग राइटिंग करने के लिए आपको फाइबर और Up work जैसी वेबसाइटों पर रजिस्टर करना होगा।

जहां पर आप अपने एक्सपीरियंस तथा अपने द्वारा किए गए कार्य की कुछ डिटेल ऐड कर सकते हैं। उसके बाद जिस भी व्यक्ति को आपकी कंटेंट राइटिंग पसंद आएगी, तो वह आपसे आर्टिकल लिखवाने के लिए संपर्क करेगा।

यदि आप उसे अच्छे से कंटेंट राइटिंग करके देंगे तो वह भविष्य में भी आपको काम देता रहेगा। इस तरह आप बिना घर से बाहर जाए भी पैसे कमा सकते हैं।

#2 – Blog बनाकर पैसे कमाए

कंटेंट राइटिंग करके पैसा कमाने का यह बहुत ही बेहतरीन तरीका है और अधिकतर कंटेंट राइटर इसी तरीके से पैसे भी कमाते हैं, क्योंकि इसमें आप महीने के लाखों रुपए बड़े आराम से कमा सकते हैं।

इसके लिए आपको अपना एक ब्लॉग बनाना होगा। इसके बाद आपको उसे पर नियमित रूप से कंटेंट राइटिंग करके आर्टिकल पब्लिश करने हैं। एक बार जब आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक आना शुरू हो जाए तब आप उसे मोनेटाइज करके अच्छी खासी अर्निंग कर सकते हैं।

ब्लॉग बनाने के बारे में सीखने के लिए आप एक बार ब्लॉग कैसे बनाएं आर्टिकल को जरूर करें क्योंकि इसमें हमने बहुत ही आसान भाषा में ब्लॉग बनाने की प्रक्रिया बताइए।

#3 – NewsDog App के द्वारा

यदि आपका ब्लॉगिंग करना है अच्छा नहीं लगता है और आप न्यूज़ राइटिंग करके पैसे कमाना चाहते हैं तो आप न्यूज़ डॉग ऐप का इस्तेमाल जरूर करें।

इस ऐप की मदद से पैसे कमाने के लिए आपको ₹1 भी निवेश नहीं करना होगा। बस इस पर आपको अपने कंटेंट के दम पर फॉलोवर्स की संख्या बढ़ानी होगी। इसके बाद आप एफिलिएट मार्केटिंग रेफर एंड अर्न प्रोडक्ट सेलिंग पेड प्रमोशन आदि की मदद से पैसे कमा सकते हैं।

#4 – Quora के द्वारा कंटेंट राइटिंग से पैसे कैसे कमाए

क्वोरा वेबसाइट के बारे में आपने जरूर सुना होगा। कंटेंट राइटिंग करके पैसे कमाने के लिए यह एक बहुत ही बेहतरीन वेबसाईट साबित हो सकती है।

यह एक फोरम वेबसाइट है जिस पर आप फ्री में लोगों के सवालों के जवाब दे सकते हैं तथा अपने सवाल कर सकते हैं। जब आपके सवाल और जवाब पर अच्छे इंप्रेशन आने लगेंगे तब आपके इससे अर्निंग शुरू हो जाएगी।

इस वेबसाइट की सबसे अच्छी बात यह है कि यह ज्यादातर गूगल में रैंक करती है। इसलिए आपके कंटेंट पर वहां से भी ट्रैफिक आ सकता है। इसकी मदद से आप ब्लॉगिंग से भी अधिक पैसा कमा सकते हैं।

#5 – Other Blog पर Content Writing से पैसे कैसे कमाए

आप गूगल पर बहुत से ब्लॉग के लिए कंटेंट राइटिंग कर सकते हैं। बस इसके लिए आपको उनके मालिक से संपर्क करना है और उन्हें बताना होगा कि आप कंटेंट राइटिंग करते हैं।

साथ में अपने जितने भी ब्लॉग के लिए आर्टिकल लिखे हैं उनमें से कुछ आर्टिकल सैंपल के तौर पर उन्हें भेज सकते हैं। यदि उन्हें आपके द्वारा लिखा गया पसंद आएंगे तो वे कंटेंट राइटिंग का काम आपको दे सकते हैं।

कंटेंट राइटिंग PPW के हिसाब से की जाती है। यदि आप एक दिन में 1000 शब्दों के दो या तीन आर्टिकल भी लिखते हैं तो आप रोजाना के ₹200 से ₹300 तक कमा सकते हैं। आप अगर इससे अधिक आर्टिकल लिखते हैं तो आप इससे अधिक पैसे कमाएंगे।

Content Creator क्या है?

ऐसा व्यक्ति जो ब्लॉग के लिए आर्टिकल लिखना है, सोशल मीडिया या YouTube के लिए वीडियो बनाता है, Podcast बनाने के लिए रिकॉर्ड करता है आदि किसी भी प्रकार का कंटेंट बनाना है। ऐसे व्यक्ति को Content Creator कहा जाता है। कंटेंट क्रिएटर को डिजिटल क्रिएटर भी कहा जाता है।

High Quality Content क्या है?

यह एक कैसा सवाल है, जो लगभग हर एक नये Blogger के दिमाग में रहता है। क्योंकि वह जब भी यह जानना चाहता है की ब्लॉग को रैंक कैसे करें?

तो उसे पता चलता है कि ब्लॉग को रैंक करवाने के लिए High Quality Content बनायें। और यह बात पूरी तरह से सही भी है  क्योंकि ब्लागिंग में एक कहावत है “Content is King” जिसका मतलब है Content ही राजा होता है।

ऐसा कंटेंट जो गूगल सर्च को पसंद आता है, तो गूगल उसे SERPs में रैंक करता है। उसके बाद जब युजर्स उसे पढ़ कर अपने सभी सवालों के जवाब पाते हैं और जब वे आपके जवाब से पूरी तरह से संतुष्ट हो जाते हैं,

तो आपकी पोस्ट को अपने मित्रों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर करते है तथा कमेंट करके आपको धन्यवाद करते हैं। इस प्रकार के कंटेंट को High Quality Content कहा जाता है।

आप अगर एक ब्लॉगर हैं, तो High Quality Content बनने पर ज्यादा ध्यान दें। क्योंकि ऐसा Content गूगल सर्च रिजल्ट पेज में आसानी से रैंक कर जाता है। तो चलिए अब जानते हैं High Quality Content कैसे लिखें?

High Quality Content कैसे लिखें?

यह बात मैं पहले ही आपको बता चुका हूँ किसी भी ब्लॉग को गूगल सर्च रिजल्ट पेज में रैंक करवाने के लिए High Quality Content बहुत ही जरूरी होता है।

इस लेख में हम आपको संक्षिप्त Point में बतायेंगे कि आप अपने ब्लॉग के लिए High Quality Content कैसे लिख सकते हैं।

  • अच्छे से Keyword Research करें।
  • Article लिखने से पहले Topic पर काफी रिसर्च करें।
  • Reader’s को समझें। आर्टिकल लिखने से पहले सोचें कि अगर आप इस Query को सर्च करेंगे, तो क्या आप इसके जवाब से संतुष्ट होंगे। जब आप पूरी तरह से सन्तुष्ट हो जायें तभी आर्टिकल लिखना शुरू करें।
  • Article को पूरा complete करें। जिससे युजर्स अपनी क्यूरी से संतुष्ट हो सके।
  • Article को अपनी सरल भाषा में लिखें। जिससे युजर्स को समझने में आसानी हो।
  • Blog में Pillar Post के साथ Supported Post को भी लिखें। जैसे – यदि आप एक पोस्ट SEO क्या है? लिख रहें हैं, तो यह एक पिलर पोस्ट है। इसके साथ आपको Supported Post जैसे On Page SEO, Off Page SEO, Image SEO, Technical SEO आदि को लिखना है।
  • ब्लॉग पोस्ट में अपनी बात को छोटे-छोटे वाक्यों में लिखें। इसके अलावा ब्लॉग में छोटे-छोटे पैराग्राफ रखें।
  • आप जब भी ब्लॉग पोस्ट लिखें युनिक लिखें। उसे कहीं से Copy Paste या Spin करने न लिखें।
  • ब्लॉग पोस्ट में Grammar और विराम (,) आदि चिन्हों का सही से इस्तेमाल करें।
  • ब्लॉग पोस्ट में एक ही बात को बार-बार Repeat न करें।
  • Blog Post का सही से On Page SEO करें।
  • ब्लॉग पोस्ट को लिखने में अपना समय दें। जब आप अपना समय देंगे तभी आप एक High Quality आर्टिकल लिख सकते हैं।

Content marketing क्या है?

मार्केटिंग उद्देश्य को पूरा करने के लिए कंपनियां अपने प्रोडक्ट को प्रोमोट करने के लिए डिजिटल मार्केटिंग का उपयोग करती हैं। Content marketing, डिजिटल मार्केटिंग के अंतर्गत आती है।

जिसमें कंपनियां अपने Product या सर्विस को Promote करने के लिए इस प्रकार से उपयोगी और प्रासंगिक कंटेंट को यूजर्स के सामने प्रस्तुत करते हैं। जिसे पढ़कर, देखकर या सुनकर वे उनके कस्टमर के रूप में कन्वर्ट हो सके। Content के बिना मार्केटिंग उद्देश्य को पूरा करना नामुमकिन है।

ये महत्वपूर्ण लेख भी पढ़ें:

निष्कर्ष – Content Writing Kya Hai

आज के इस लेख में अपने आपको Content Writing Kya Hai? के बारे में विस्तार से सरल भाषा में बताया है। ताकि आप कंटेंट के बारे में आसानी से समझ सकें। यदि आपके मन में कोई सवाल है, तो आप मुझसे कमेंट करके पूछ सकते हैं। हम आपके सवाल जवाब जल्दी ही देंगे।

मुझे आशा है कि आपको यह लेख Content Writing क्या है? बेहद पसंद आया होगा। अगर ऐसा है, तो आप इस पोस्ट को अपने मित्रों के साथ सोशल मीडिया पर अवश्य शेयर करें।

FAQ – Content Writing Kya Hai

कंटेंट राइटिंग से संबंधित अक्सर पूछ जाने वाले Q&A निम्नलिखित हैं।

Q1 – एक अच्छा ब्लॉग Content क्या होता है?

जब गूगले आपके कंटेंट को रैंक करें और युजर्स उसे अपने मित्रों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर करें। ऐसा कंटेंट ब्लॉग के लिए अच्छा होता है।

Q2 – Content Research कैसे करें?

Content को Research करने के लिए आप गूगल सर्च तथा Content Research टूल्स का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Q3 – E-Content क्या होता है?

जो कंटेंट इंटरनेट पर मौजूद होता है। उसे E-Content कहा जाता है।

Ashish Kumar एक Professional Blogger हैं, जिन्होंने पिछले 3 वर्षों से ब्लॉगिंग और ऑनलाइन पैसे कमाने के क्षेत्र में गहन अनुभव प्राप्त किया है। उनके पास ब्लॉगिंग से लेकर एफिलिएट मार्केटिंग, ई-कॉमर्स, और अन्य ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीकों का गहरा ज्ञान है। इस ब्लॉग पर आपको Blogging और पैसे कमाने से संबंधित सारी जानकारी मिलेगी।

Leave a Comment