Fiverr Se Paise Kaise Kamaye – आराम से डेली $100 तक कमाए

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Fiverr Se Paise Kaise Kamaye: – आज के डिजिटल युग में ऑनलाइन पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके मौजूद है जिनके जरिए आप घर बैठे कमाई कर सकते हैं, और ऐसा ही एक तरीका है Fiverr पर Freelancing करके पैसे कमाना।

जी हां! Fiverr दुनिया का सबसे बेहतरीन platform है जिस पर आप freelancing करके घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं। Fiverr पर आपको अपना account बनाकर अपनी service बेचकर पैसे कमाने का मौका मिलता है।

यह एक ऐसा platform है, जो आपके पास घर बैठे दुनिया भर के client पहुंचाता है, इससे पैसे कमाने के लिए आपको घर से बाहर कहीं नहीं जाना होगा, आपको घर बैठे client मिलेंगे, जिनका work करके आप पैसे कमा पाएंगे।

यदि आप Fiverr से पैसे कैसे कमाए के बारे में जानने के लिए यहां पर आए हैं, तो खुश हो जाएं, क्योंकि हम इस आर्टिकल में Fiverr से पैसे कमाने के तरीकों के बारे में आपको बताने वाले हैं।

बस आपको अपना कीमती निकाल कर इस article को अंत तक पढ़ना है, तो चलिए ज्यादा समय न लेते हुए सीधा चलते हैं, लेख पर और विस्तार से जानते हैं कि आखिर Fiverr Kya Hai और Fiverr से घर बैठे ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए?

Fiverr क्या है ?

Fiverr Se Paise Kaise Kamaye - आराम से डेली $100 तक कमाए
Fiverr Se Paise Kaise Kamaye – आराम से डेली $100 तक कमाए

Fiverr दुनिया का सबसे बेहतरीन freelancing platform है जहां पर आप अपनी service देकर online घर बैठे कमाई कर सकते हैं। Fiverr से पैसे कमाने के लिए आपको इस पर अपना account बनाना होगा, उसके बाद आप यहां पर अपनी digital skill की gig बनाएं।

उदाहरण के लिए अगर आप एक graphic designer हैं, तो Fiverr पर एक Gig बना सकते हैं, जिसमें आप बता सकते हैं, कि आप एक best designer है, अब जब भी कोई client graphic designer का काम करवाएगा, तो वह Fiverr पर best graphic designer को search करेगा, यदि आपकी gig उसके सामने आती है, तो वह आपसे contact करेगा।

इसके बाद आप उसका work करके अपने पैसे कमा सकते हैं, Fiverr पर आपको एक gig के कम से कम $5 मिलते हैं, जो की ₹400 से अधिक होते हैं।

Fiverr, freelancerऔर client के बीच में एक third party की तरह काम करता है आप client से जो भी पैसे charge करते हैं, उसमें से 5% से 20% का Commission Fiverr अपने पास रख लेता है और बाकी का पैसा आपके Fiverr wallet में Add कर देता है, जहां से आप वह पैसे अपने बैंक खाते में मंगवा सकते हैं।

इन्हे भी पढ़ें:

Fiverr कैसे काम करता है ?

Fiverr एक freelancing platform है जिस पर आप दो प्रकार के account बना सकते हैं, पहले freelancer account तथा दूसरा client account का होता है। client और freelancer इन्ही account के जरिए एक दूसरे के contact में रहते हैं।

अगर आप Fiverr पर पैसे कमाने के लिए account बना रहे हैं, तो आपको as a freelancer अपना account बनाना होगा, वहीं अगर आप Fiverr के जरिए कोई service खरीदना चाहते हैं, तो आपको as a client अपना account बनाना होगा।

एक freelancer अपनी सभी digital skill की Fiverr पर gig बनता है, और वही एक client उन gig को search करके अपना work करवाता है। Fiverr, client और freelancer को आपस में connect करवाता है।

इसके बदले में freelancer से payment का 5% से 20% तक का Commission लेता है। client के gig खरीदने के बाद जब उसका work पूरा हो जाता है और client पूरी तरीके से कम से संतुष्ट होता है।

तब जाकर Fiverr, freelancer के wallet में पैसे transfer करता है। इस तरह Fiverr, client और fibre के बीच में थर्ड पार्टी की तरह काम करता है। चलिए अब हम आपको freelancer और client के बीच में अंतर समझने की कोशिश करते हैं।

Freelancer – service provide करने वाला

Fiverr पर कोई व्यक्ति अपनी service बेचकर पैसे कमाने के लिए अपना freelancer account बनाएगा, इसके बाद वह अपनी digital skill की सभी gig बनाएगा, जब किसी plant को उसके द्वारा किया गया काम पैसा पसंद आएगा, तो वह उससे अपना work करवाने के लिए contact करेगा, जो व्यक्ति का client का work पूरा करता है, वह freelancer होता है।

Client – service खरीदने वाला

Fiverr पर जो व्यक्ति freelancing की service खरीदता है, वह client कहलाता है, एक client Fiverr पर जाकर अपने work से relevant gig को सर्च करता है, इसके बाद जिस भी freelancer का काम उसे पसंद आता है, वह उससे अपना काम करवाने के लिए contact करता है और freelancer की gig खरीद लेता है।

Fiverr पर काम कैसे किया जाता है ?

Fiverr पर काम करने के लिए आपको कुछ process को follow करना होगा जिनके बारे में हम आपको नीचे विस्तार पूर्वक बता रहे हैं।

#1 – registration करें : Fiverr पर काम करने या करवाने के लिए सबसे पहले तो freelancer और client को अपना account बनाना होगा, अपना account बनाने के लिए आपको Gmail ID और password की जरूरत पड़ेगी, इसके अलावा आपको अपना account operate करने के लिए आप username की भी आवश्यकता होगी।

#2 – Gig create करें : यदि आप एक freelancer हैं और fiber पर अपनी service बेचकर पैसे कमाना चाहते हैं, तो आप अपनी skill की gig बनाएं, इसमें आप अपना service price और delivery time की जानकारी लिखें, आप जितने अच्छे से gig तैयार करेंगे, आपको उतनी आसानी से client मिलेंगे।

#3 – Gig search करें : वहीं अगर आप एक client हैं और Fiverr की मदद से अपना कुछ काम करवाना चाहते हैं, तो आप अपने विषय से relevant gig search करें। जब आप अपना topic Fiverr में search करेंगे, तब आपको उससे संबंधित सारे gig दिखाई पड़ने लगेंगे।

#4 – Gig select करें : अब आपको जिस भी client का काम और उसका charge पसंद आया है, तो आप उसकी gig select कर सकते हैं।

#5 – Communication करें : यदि आपको अपने काम से संबंधित freelancer से कुछ बात करनी है, तो आप उससे communicate कर सकते हैं, जिसमें Gig का मलिक आपसे बात करके आपकी help करेगा।

#6 – Order place करें : जब client को सारा कुछ अच्छे से समझ में आ जाता है, तो वह freelancing service के लिए order करता है, order करने पर आपको price, delivery time की सारी जानकारी मिल जाती है।

#7 – order deliver करें : एक बार जब client order place कर देता है, तब आप उसके दिए गए work को समय पर पूरा करके deliver करें।

#8 – Feedback & rating : जब आप client का काम पूरा करके उसे deliver कर देते हैं, तब उसको आपका काम कैसा लगता है, उसके बारे में वह आपको फ़ीडबैक और रेटिंग देगा, यदि आप अच्छा काम करते हैं, तो वह आपको अच्छा फीडबैक और रेटिंग देगा, जिससे Fiverr में आपकी trusted profile तैयार होगी, जो कि आगे चलकर आपको Fiverr से अधिक पैसे कमाने में मदद करेंगे।

#9 – Payment release : जब client पूरे तरीके से आपके द्वारा किए गए work से संतुष्ट हो जाता है, तब Fiverr, client द्वारा किया गया payment अपना commission काट कर, आपके Fiverr wallet में release कर देता है, इसके बाद जैसे ही आपके wallet में $1 भी होता है, तो भी आप उसे अपने PayPal account के जरिए अपने बैंक खाते में transfer कर सकते हैं।

Fiverr से पैसे कैसे कमाना शुरू करें ?

दोस्तों Fiverr से पैसे कमाने के लिए आपको कुछ process करनी होंगी, जिनके बारे में हम आपको विस्तार पूर्वक बताएंगे।

अपनी skill पहचाने

Fiverr से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको अपनी skill पहचानी होगी, यानी कि आप क्या service दे सकते हैं। Fiverr से पैसे कमाने के लिए, यह कोई भी डि digital skill हो सकती है, जैसे content writing, photo editing, video editing, graphic designing, web designing आदि कोई भी।

यदि आपके पास कोई ऐसी digital skill है जिसकी आज के समय में बहुत ही अधिक demand है, तो आप Fiverr के द्वारा बहुत सारे पैसे कमा सकते हैं, लेकिन यदि आपके पास ऐसी demanded digital skill नहीं है, तो आप उसे YouTube के द्वारा सीख भी सकते हैं।

Fiverr पर अपना अकाउंट कैसे बनाएं

अब बारी आती है Fiverr पर account बनाने की, क्योंकि जब तक आपका Fiverr पर account नहीं होगा तब तक आप Fiverr से पैसे नहीं कमा पाएंगे, जब आपके पास account होगा तभी तो आप अपनी service online बेच सकते हैं, तो चलिए अब जानते हैं Fiverr पर अपना अकाउंट कैसे बनाएं।

  • Fiverr पर account बनाने के लिए सबसे पहले Fiverr.com या Fiverr App को download करें, इसके अलावा आप यहां पर क्लिक करके भी Fiverr पर अपना account बना सकते हैं।
  • Fiverr पर अकाउंट बनाने के लिए आपको तीन option मिल जाते हैं। जिसमें आपको continue with Google पर click करना है।
  • Login करने के बाद आप left side पर menu के icon पर click करें, जहां पर आपको profile पर click करना होगा।
  • इसमें आप अपनी language, skill और education के बारे में जानकारी बताएं, इतना सब करने के बाद save पर click करें।
  • अब आपको billing and payment के option पर click करना है, जहां पर आपको your name, company name, country, state, address आदि बहुत सारी जानकारी भरकर Save कर देना है।
  • इसके बाद आपको right side sweep करके add a payment method पर click करना है, यहां पर आप अपना PayPal ईमेल आईडी add करें।

दोस्तों इस process को पूरा करते ही Fiverr पर आपका account बनाकर तैयार हो जाता है।

अपनी Fiverr gig बनाएं

एक बार जब Fiverr पर आपका account create और उसका setup हो जाए, तब आप उस पर अपनी gig बनाना शुरू कर दें।

  • gig बनाने के लिए आप home page पर create a gig के option पर click करें।
  • इसके बाद आप gig title में अपने digital skill का नाम लिखें, फिर category में service से संबंधित category को select करें।
  • इसके बाद search tag में आप अपनी gig से संबंधित कुछ टैग को add करें, अगर आप content writer हैं, तो content writer, Hindi content writer आदि जैसे Tag Enter करके save and continue पर click करें।
  • अब आपको अपनी gig का price set करना होगा, इसके लिए आपको तीन plan मिल जाते हैं। अब आप यहां पर plan के price, timing आदि सारी जानकारी set करके next पर tap करें।
  • इसके बाद gig से संबंधित description page में जाकर सारी description लिखें।
  • इसके बाद requirement में आप कुछ FAQ को add कर सकते हैं, जो की client के द्वारा पूछे जा सकते हैं, यदि आप ऐसा नहीं करना चाहते हैं, तो save and continue पर click करें।
  • इसके बाद आपने जो भी work किया है, आप उनकी image को add क,रें इसके बाद फिर save & continue पर click करें।
  • और अंत में आप publish gig पर click करें, इतना करते ही आपके gig fiverr पर बन जाती है।

Client से Work मिलने पर पूरा करें

एक बार जब आपकी gig बनकर तैयार हो जाती है, तो वह Fiverr search में दिखने लगती है, इसके बाद जब भी client कोई आपसे काम करना करवाना चाहेगा, तो वह आपसे contact करेगा।

जब client के द्वारा आपको work मिले, तब आप उसे अपने दिए गए समय में पूरा कर कर वापस करें, client जब भी आपकी gig का order place करता है, तो वह पूरा पैसा Fiverr को payment कर देता है।

इसके बाद वह पैसा Fiverr अपने पास रख लेता है, जब आप client को काम करके दे देते हैं, तब Fiverr अपना Commission काट कर बाकी पैसा आपको दे देता है।

Payment प्राप्त करें

आप काम पूरा करके client को भेज दें, client को काम पसंद आ जाएगा, तो वह order except कर लेगा, इसके बाद Fiverr आपके पैसे बैंक accountमें भेज देता है।

अगर आपको यह सब कुछ करने में किसी भी प्रकार की कोई परेशानी होती है, तो आप Fiverr customer care से इसकी मदद ले सकते हैं, इस तरह आप Fiverr के द्वारा अपनी skill ऑनलाइन बेचकर घर बैठे पैसे कमा सकते हैं।

चलिए अब जान लेते हैं कि Fiverr से पैसे कमाने के कौन-कौन से तरीके मौजूद हैं।

Fiverr से पैसे कमाने के तरीके

वैसे तो Fiverr से पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके हैं, लेकिन हम आपको कुछ ऐसे तरीके बता रहे हैं, जिनके जरिए Fiverr से बहुत अधिक पैसा कमाया जा सकता है।

Content writing से पैसे कमाए

अगर आपको content writing की skill आती है, तो आप इसकी service Fiverr पर client देकर पैसे कमा सकते हैं। आप Fiverr पर blog post, article, website content, social media post लिखने की service provide करके अच्छी खासी earning कर सकते हैं।

Fiverr पर आप demo post के बदले में भी $5 तक की कमाई कर सकते हैं, इस पोस्ट में आपको 300 से 500 शब्द तक लिखने होते हैं।

यदि आपका किया गया काम client को पसंद आता है, तो आप Fiverr पर 1000 शब्द के article के लिए $10 तथा 2000 शब्द के article के लिए $20 तक charge कर सकते हैं।

इसके अलावा जब आप Fiverr के द्वारा client के contact में आ जाते हैं, तो आप उनके लिए महीने के हिसाब से भी काम कर सकते हैं।

Video editing से पैसे कमाए

आज के समय में video editing बहुत ही ज्यादा demanded skill है, यदि आपके पास यह skill है, तो समझ लीजिए आप इसके द्वारा अच्छी खासी कमाई करने वाले हैं, आप Fiverr के जरिए अपने इस skill को ऑनलाइन बेचकर earning कर सकते हैं।

Video editing के जरिए आप कुछ मिनट का video edit करने के बदले में ₹2000 से लेकर ₹3000 तक charge कर सकते हैं, video editing आपको जितने अच्छे से आएगी, आप इससे इतने अधिक पैसे कमाएंगे।

Data Entry से पैसे कमाए

अगर आपको computer और English language की थोड़ी बहुत knowledge है, तो भी आप data entry का काम करके Fiverr के द्वारा घर बैठे पैसे कमा सकते हैं।

इसमें आपको कुछ data दिया जाता है, जिसे आपको अलग-अलग tool अथवा software में inter करना होता है और इसी काम को करने के लिए आपको पैसे मिलते हैं।

वैसे अगर आपको data entry के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है, तो हमने आपके लिए ब्लॉग पर एक आर्टिकल लिखा है, जिसमें हमने डाटा एंट्री क्या है और डाटा एंट्री से पैसे कैसे कमाए के बारे में सारी जानकारी विस्तार पूर्वक दी है, तो आप एक बार उस आर्टिकल को जरूर पढ़ें।

दोस्तों इसके अलावा भी बहुत सारी digital skill जैसे graphic designing, social media marketing, web designing, search engine optimization, photo editing, digital marketing, voice over, translation आदि हैं, जिनके जरिए आप Fiverr से पैसे कमा सकते हैं।

Fiverr को Refer करके पैसे कमाए

अगर आपके पास किसी भी प्रकार कोई digital skill नहीं है, तो भी आप Fiverr के जरिए पैसे कमा सकते हैं, जी हां! आप बिल्कुल सही सुन रहे हैं।

बस आप फाइबर से पैसे कमाने के लिए इस अपना account बनाकर इसके refer and earn program के द्वारा कमाई कर सकते हैं।

आप Fiverr के रेफर एंड अर्न प्रोग्राम के द्वारा एक व्यक्ति से $100 तक की कमाई कर सकते हैं, हां! इसमें आपकी तभी कमाई होगी, जब आपसे जुदा व्यक्ति Fiverr से कमाई करेगा तब जाकर Fiverr से आपकी कमाई होगी।

Affiliate program से पैसे कमाए

आप Fiverr के affiliate program से भी पैसे कमा सकते हैं, Fiverr अपने यूजर्स को अधिक पैसा कमाने का मौका देने के लिए अपना affiliate program चलता है।

बस इसके लिए आपको Fiverr के affiliate program को join करना होगा, इसके बाद आप Fiverr पर मौजूद service और product को promote करके पैसे कमा सकते हैं।

अब जब भी कोई आपके द्वारा शेयर किए गए link पर click करके उस product का service को खरीदता है, तो आपको हर एक product या service की बिक्री पर Commission मिलेगा, दोस्तों इस तरह आप बिना skill के भी Fiverr App से पैसे कमा सकते हैं।

Fiverr से पैसे कैसे निकालें?

चलिए दोस्तों अब सवाल आता है, कि Fiverr पर कमाए गए पैसों को अपने बैंक खाते में कैसे मंगवाए, आप Fiverr पर कमाए गए पैसों को PayPal के द्वारा अपने बैंक खाते में transfer कर सकते हैं, लेकिन आप यह कैसे करेंगे उसके बारे में हम आपको नीचे विस्तार पूर्वक जानकारी दे रहे हैं।

  • सबसे पहले आप अपने Fiverr account में login करें, इसके बाद profile option पर click करके selling dashboard पर पहुंच जाएं।
  • यहां पर आपको earning का option दिखाई देगा, जिस पर आपको click करना है।
  • अब आपको payment का option मिलेगा, जिस पर आपको click करके अपनी payment की सारी details अच्छे से भर देनी है।
  • इतना करने के बाद आपको withdrawal के option पर click करना है, इसके बाद 7 दिनों के अंदर आपका पैसा आपके बैंक खाते में transfer कर दिया जाता है।

ध्यान रहे, आपके Fiverr wallet में कम से कम $1 होना चाहिए, तभी आप उन पैसों को अपने बैंक खाते में transfer कर पाएंगे।

Fiverr से कितना कमा सकते हैं

Fiverr पर आप अपनी skill बेचकर हर महीने $500 से लेकर $1000 तक या इससे भी अधिक कमा सकते हैं, लेकिन आपकी यह कमाई आपके द्वारा किए गए काम पर निर्भर करेंगी कि आप Fiverr पर किस तरह की Skill पर काम करते हैं, यदि आप high demanded skill पर काम करते हैं, तो आप Fiverr के द्वारा बहुत ही अच्छी कमाई कर सकते हैं।

Fiverr से पैसे कमाने के फायदे क्या हैं

दोस्तों Fiverr से पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके हैं, जिनमें कुछ तरीके हम आपको नीचे बता रहे हैं।

  • Fiverr की मदद से आप अपनी skill को ऑनलाइन sale सकते हैं।
  • Fiverr पर काम करने के लिए आप पूरी तरीके से आजाद होते हैं, आप किसी भी समय अपना काम कर सकते हैं।
  • यदि आप अपनी digital skill में expert है, तो आपको job करने की आवश्यकता भी नहीं पड़ेगी, क्योंकि Fiverr की मदद से आप इतना सारा पैसा कमा सकते हैं।
  • Fiverr से आप कितना पैसा कमा सकते हैं, इसकी कोई लिमिट नहीं है, यह आपके काम पर निर्भर करेगा।
  • Fiverr पर काम करते समय आप खुद के बॉस होते हैं, वहां पर आपसे कोई सवाल जवाब नहीं करेगा।

इन्हे भी पढ़ें:

निष्कर्ष – Fiverr se paise Kaise kamaye

आज के इस लेख Fiverr se paise Kaise kamaye में हमने आपको Fiverr से पैसे कमाने के तरीकों के बारे में विस्तार पूर्वक बताया है, यदि आप एक स्टूडेंट, हाउसवाइफ या job worker हैं और part time में कुछ काम करके पैसे कमाना चाहते हैं, तो आप Fiverr पर अपनी service देकर पैसे कमा सकते हैं।

मुझे पूरी उम्मीद है आज का आर्टिकल आपको बेहद पसंद आया होगा, अगर ऐसा है, तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ social media पर भी शेयर करें, ताकि वह भी Fiverr के जरिए अपनी Skill बेचकर पैसे कमा सकें।

Fiverr से संबंधित आपके मन में किसी भी प्रकार का कोई सवाल है, तो आप मुझसे वेझिझक comment करके पूछ सकते हैं, हम जल्द से जल्द आपके सवाल का जवाब देने की कोशिश करेंगे।

FAQ – Fiverr se paise Kaise kamaye

Fiverr से पैसे कमाने से संबंधित अक्सर लोग कुछ सवालों को पूछते हैं चलिए अब उनके बारे में भी जान लेते हैं।

क्या Fiverr से पैसे कमाना मुश्किल है?

जहां तक मुझे लगता है आज के समय में हर एक क्षेत्र में competition बहुत ही अधिक बढ़ गया है लेकिन अगर आप अपनी skill में expert हैं, तो आपके लिए Fiverr से पैसे कमाना मुश्किल नहीं होगा।

मुझे Fiverr से पैसे कमाने के लिए क्या चाहिए?

Fiverr से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले, तो आपके पास एक digital skill का होना बेहद जरूरी है, इसके बाद आपके पास मोबाइल, लैपटॉप और इंटरनेट कनेक्शन भी होना चाहिए।

क्या मैं बिना skill के Fiverr से पैसे कमा सकता हूं?

जी हां! आप Fiverr के रेफर एंड अर्न प्रोग्राम तथा एफिलिएट प्रोग्राम के जरिए बिना skill से भी पैसे कमा सकते हैं।

Fiverr पर minimum कितना withdrawal कर सकते हैं?

Fiverr पर आप कम से कम $1 तक withdrawal कर सकते हैं।

Disclaimer – दोस्तों इस लेख में उल्लेखित कमाई अनुमानित हैं, आपकी कमाई इससे कम या ज्यादा भी सकती है, क्योंकि यह कमाई आपके Hard Work, Time, Investment और अन्य कारकों के आधार पर भिन्न हो सकती है। इसलिए आपको सलाह दी जाती है कि आप इस बिषय पर खुद Research करें और पूरी तरह से इस जानकारी पर निर्भर न रहें।

Ashish Kumar एक Professional Blogger हैं, जिन्होंने पिछले 3 वर्षों से ब्लॉगिंग और ऑनलाइन पैसे कमाने के क्षेत्र में गहन अनुभव प्राप्त किया है। उनके पास ब्लॉगिंग से लेकर एफिलिएट मार्केटिंग, ई-कॉमर्स, और अन्य ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीकों का गहरा ज्ञान है। इस ब्लॉग पर आपको Blogging और पैसे कमाने से संबंधित सारी जानकारी मिलेगी।

Leave a Comment