Zomato Delivery Boy Kaise Bane – यदि आप बेरोजगार हैं और किसी जॉब की तलाश में है तो आज हम आपको जोमैटो डिलीवरी बॉय कैसे बनेंगे बारे में बताने वाले हैं। अगर आप भी Zomato Delivery Boy बनकर घर बैठे पैसे कमाना चाहते हैं। तो आज के इस पोस्ट को तक जरूर पढ़ें।
यदि आप 2024 में Zomato Delivery Boy बनाना चाहते हैं, तो इसके लिए आप ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। सुहेल नाम का मेरा एक दोस्त है, जो Zomato Delivery Boy का Job करके हर महीने ₹20,000 से ₹25000 बड़ी आसानी से कमा लेता है।
अगर आप भी ऐसे ही किसी Job की तलाश में है जिसकी मदद से आप घर पर रहकर आसानी से ₹20000 से ₹30000 तक कमा सकें, तो आपके लिए Zomato Delivery Boy का Job बहुत ही सही रहेगा।
क्योंकि इस जॉब को आप अपनी इच्छा अनुसार कर सकते हैं और इसमें आप हर महीने ₹20000 से ₹30000 तक आराम से कमा सकते हैं।
तो यदि आप जोमैटो डिलीवरी बॉय बनाकर पैसा कमाना चाहते हैं, तो आपको इस लेख को अंत तक पढ़ना है, क्योंकि इसमें हम आपको विस्तार पूर्वक बताएंगे कि आप Zomato Delivery Boy Kaise Bane, जोमैटो में डिलीवरी बॉय की सैलरी कितनी है, Zomato delivery boy job apply online आदि।
तो चलिए बिना समय बर्बाद करे हुए सीधा चलते हैं अपने लेख पर और विस्तार से जानने की कोशिश करते हैं कि 2024 में Zomato Delivery Boy कैसे बने?
इसे भी पढ़ें: 2024 में Ekart Delivery Boy कैसे बनें – (कमाई ₹30000 महीना)
Zomato Delivery Boy क्या है?
वर्तमान में हर एक ऑनलाइन कंपनी को सफल बनाने में एक डिलीवरी बॉय की बहुत ही अहम भूमिका होता है। जैसे Amazon कंपनी के डिलीवरी बॉय को Amazon Delivery Boy, मीशो कंपनी के डिलीवरी बॉय को Meesho Delivery Boy तथा Zomato कंपनी के डिलीवरी बॉय को Zomato Delivery Boy कहा जाता है।
एक जोमैटो डिलीवरी बॉय महीने के 20000 से 30000 रुपए तक आराम से कमाता है। चलिए थोड़ा जान लेते हैं कि जोमैटो आखिर काम कैसे करता है?
Zomato कैसे काम करता है?
Zomato शहर के लगभग हर एक बड़े-बड़े रेस्टोरेंट से कांटेक्ट में रहती है। अब जब भी कोई व्यक्ति Zomato पर Order करता है, तो Zomato टीम के पास Notification पहुंचता है कि वह व्यक्ति किस लोकेशन से जोमैटो पर आर्डर कर रहा है।
इसके बाद जोमैटो की टीम उस लोकेशन के डिलीवरी बॉय को नोटिफिकेशन भेजती है कि आपको इस रेस्टोरेंट से आर्डर Pickup करके इस लोकेशन पर आर्डर को डिलीवर करना है।
जोमैटो ठीक इसी तरह काम करती है जोमैटो के पास अपना खुद का कोई रेस्टोरेंट नहीं है। वह इसी तरह रेस्टोरेंट के साथ पार्टनरशिप करके अपना बिजनेस चलती है।
अगर आप भी एक जोमैटो डिलीवरी बॉय बनना चाहते हैं, तो आप मेरे द्वारा नीचे बताई गई प्रोसेस को फॉलो करें।
Zomato Delivery Boy कैसे बने – Zomato Delivery Boy Job Apply Online
Zomato में Delivery Boy बनने के लिए आपको Online Apply करना होगा और जिसके बारे में हम आपको नीचे Step By Step विस्तार से बतायेंगे। यदि आप जोमैटो में डिलीवरी बॉय का जॉब करना चाहते हैं, तो आपको इसे फॉलो करना होगा।
Step#1 – यदि आप जोमैटो में डिलीवरी बॉय बनकर काम करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको सबसे पहले इसकी ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
हमने नीचे इसकी ऑफिशल वेबसाइट का लिंक दिया है आप उसे पर क्लिक करके वेबसाइट के होम पेज पर जा सकते हैं।
आप ऊपर दी गई इमेज में देख सकते हैं आपके सामने कुछ इस प्रकार का इंटरफेस आएगा।
Step#2 – इसके बाद आपको इसमें एक फॉर्म आयेगा जिसमें आपको अपना मोबाइल नंबर, नाम और अपनी City का नाम Enter करके Get App Link पर क्लिक करना होगा।
आपको City में उसी जगह का नाम डालें जहां पर आप जोमैटो डिलीवरी बॉय का जॉब करना चाहते हैं। उसके बाद आपके पास एक मैसेज आएगा जिसमें आपको जोमैटो एप डाउनलोड का लिंक मिल जाएगा।
जिस पर Click करके आप जोमैटो के डिलीवरी एप को डाउनलोड कर सकते हैं या फिर आप सीधा Get on Google Play पर क्लिक करके इस ऐप को Download कर सकते हैं। इतना करते ही आपके मोबाइल में Zomato Delivery का ऐप इंस्टॉल हो जाएगा।
Step#3 – अब आपको App Open करने के बाद उसमें मांगी गई सारी परमिशन को Allow करना है। इसके बाद आपको अपने फेवरेट भाषा का चयन करना है। ऐसा आपको पहली बार ऐप Open करने पर ही करना होगा।
Step#4 – अब आपको जोमैटो App पर अपना अकाउंट बनाना होगा। यहां पर आप अपने मोबाइल नंबर तथा जीमेल आईडी दोनों की मदद से अपना अकाउंट बना सकते हैं, लेकिन मैं आपसे यही कहूंगा कि आप अपने मोबाइल नंबर के द्वारा ही अपना अकाउंट बनाएं।
ऐसा करने से जोमैटो की तरफ से जो भी सोचना होगी वह सीधा आपके मोबाइल नंबर पर दे दी जाएगी। अब आप अपना मोबाइल नंबर Enter करें।
इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर 6 अंकों की OTP आएगा। जिसे Enter करने के बाद Continue के ऑप्शन पर Click करें। इतना करते ही जोमैटो पर आपका अकाउंट बनकर तैयार हो जाता है।
Step#5 – इसके बाद आपको अपना आधार कार्ड वेरीफाई करना होगा। लेकिन यदि आप अपने आधार को वेरीफाई नहीं करना चाहते हैं, तो आप इसे Skip कर सकते हैं, लेकिन ऐसा करने पर आपको 1280 रुपए फीस देनी होगी।
यदि आप अपने 1280 रुपए बचाना चाहते हैं, तो आपको यहां पर अपना आधार वेरीफाई करना होगा जिसे आप Digilocker की मदद से आसानी से कर सकते हैं।
Step#6 – आप साइकिल या मोटरसाइकिल किस वाहन की मदद से Product को डिलीवर करेंगे, इसकी जानकारी आपको जोमैटो को देनी होगी।
इसके अलावा आप किस लोकेशन (सिटी) पर जोमैटो डिलीवरी बॉय का काम करेंगे वह भी आपको देना होगा। उसके बाद आप Nest के Option पर Click करें।
Step#7 – इसके बाद आपको अपनी एक Profile Photo अपलोड करनी होगी। इसके लिए आप Front या Real Camara के द्वारा सेल्फी खींचकर अपलोड कर सकते हैं या फिर आपके मोबाइल में पहले से ही खींची हुई फोटो अपलोड कर सकते हैं।
Step#8 – अब आपको अपनी Personal Information तथा Bank Account की जानकारी प्रदान करनी होगी। जिसमें आप अपना आधार कार्ड, पैन कार्ड नंबर, ड्राइविंग लाइसेंस तथा अपना बैंक अकाउंट नंबर देना होगा।
यहाँ पर आप अपना वहीं बैंक अकाउंट दें जिसमें आप जोमैटो के द्वारा कमाए गए पैसों को पाना चाहते हैं, इसके बाद फिर आपको Next पर Click करना है।
इसे भी पढ़ें: SBI में जॉब कैसे पाएं?
Step#9 – अब आपको अपनी T-Shirt का साइज देना होगा, क्योंकि Zomato डिलीवरी बॉय की एक यूनिफॉर्म होती है। अब यहां Zomato Delivery Boy Job Online Apply करते समय आपको उस टी-शर्ट के साइज के बारे में बताना होगा कि आखिर आप किस नम्बर का T Shirt पहनते हैं।
यह जोमाटो इसलिए पूछता हैं क्योंकि जब आप Zomato Delivery Boy Job Join करते हैं । तो आपको इसी साइज का t-shirts मिलता है।
Step#10 – पूरा फॉर्म सही तरीके से भरने के बाद अब आपको अपनी रजिस्ट्रेशन फीस Submit करनी होगी। Zomato Registration Fees में ₹1280 लेता है।
आप चाहे तो Joining Fees को Instalments में भी Pay कर सकते हैं जिसमें आपको शुरुआत में ₹400 जॉब लगने के बाद पहले सप्ताह में ₹500 दूसरे सप्ताह में ₹400 तथा तीसरे सप्ताह में ₹300 देने होंगे।
अगर आप Instalments में Joining Fees Pay करते हैं, तो आपसे ₹1600 पड़ेंगे लेकिन अगर आप एक ही बार में फुल पेमेंट करते हैं तो आपसे 1280 रुपए ही पड़ेंगे। आप Joining Fees Pay किए बिना जोमैटो में डिलीवरी बॉय जॉब के लिए Apply नहीं कर सकते हैं।
Step#11 – आप जैसे ही फीस सबमिट कर देते हैं, तो आपका From Zomato Team के पास पहुंच जाता है और 24 घंटे के अंदर अंदर आपको Zomato Team की तरफ से एक कॉल आएगा।
जिसमें आपको जोमैटो डिलीवरी बॉय जॉब के बारे में सारी जानकारी दी जाएगी और उसके बाद आपको जोमैटो ऑफिस बुलाया जाएगा। जहां पर आपको आपकी टीशर्ट, बैग और Zomato Delivery Partner App इस्तेमाल करने की ट्रेनिंग दी जाएगी।
आपको यह ट्रेनिंग 30 मिनट की दी जाएगी, जिसमें आपको सारा कुछ विस्तार से समझाया जाएंगा इतना करते ही आपका Zomato Delivery Boy के Job मिल जाता है।
इसे भी पढ़ें: Meesho में जॉब कैसे पायें?
Zomato Delivery Boy Job के फ़ायदे
- Zomato Delivery Boy Job को पुरुष के साथ साथ महिलाएं भी कर सकती हैं।
- Zomato अपने डिलीवरी बॉय को Weekly Payment देता है।
- जोमैतो डिलीवरी बॉय का जॉब लगभग हर शहर में मिल जाएगा।
- इस जॉब को आप Part Time Job के रूप में भी कर सकते हैं।
- Zomato Delivery Boy को एक प्रोडक्ट डिलीवर करने ₹20 या उससे अधिक अरुपए मिलते हैं।
- आप Zomato Delivery Boy बनकर ₹20000 से ₹40000 तक आराम से कमा सकते हैं।
Zomato में सैलरी कितनी होती है?
अगर सैलरी की बात करें, तो एक Zomato Delivery Boy हर महीने ₹20000 से ₹40000 तक आराम से कमा सकता है।
हालांकि उसकी यह कमाई उसके द्वारा दिन में डिलीवर किए गए ऑर्डर पर निर्भर करती है। वह जितना अधिक ऑर्डर डिलीवर करेगा उतना अधिक पैसा कमेगा। अगर कम प्रोडक्ट या Order डिलीवर करेगा तो कम पैसे काम आएगा।
कुल मिलाकर जोमैटो डिलीवरी बॉय की सैलरी इस बात पर निर्भर करती है कि वह दिन भर में कितने ऑर्डर डिलीवर करता है।
Zomato Delivery Boy बनने के लिए आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- बैंक पासबुक
- पासपोर्ट साइज फोटो (अगर ऑफलाइन अप्लाई कर रहे हैं तो )
- ड्राइविंग लाइसेंस
जब आप जोमैटो में डिलीवरी बॉय जॉब के लिए अप्लाई करेंगे, तो आपको इतने दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ेगी।
भारत में घर बैठे Zomato के साथ व्यापार कैसे शुरू करें?
अगर आप भारत में घर बैठे जोमैटो के साथ व्यापार करना चाहते हैं, तो आपके पास रेस्टोरेंट या ढाबा होना जरूरी है अगर नहीं है, तो आपको इन्हें Open करना होगा।
इसके बाद आप zomato.com पर जाकर इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। जब आपको अप्रूवल मिल जाएगा।
तब आप अपके आसपास के जोमैटो के जितने भी ऑर्डर होंगे, उन्हें आप जोमैटो डिलीवरी बॉय के द्वारा डिलीवर करवाएंगे। इस तरह आप अपने रेस्टोरेंट या ढाबा के बिजनेस की कमाई को 10 गुना तक बढ़ा सकते हैं।
Zomato Delivery Boy को Petrol का खर्चा कौन देता है?
Zomato Delivery Boy को पेट्रोल का खर्चा कौन देता है? यह सवाल लगभग हर उस व्यक्ति के मन में चलता है जो जोमैटो में डिलीवरी बॉय का जॉब करना चाहता है।
तो मैं आपको बता दूं कि डिलीवरी बॉय जॉब में पेट्रोल का खर्चा जोमैटो कंपनी खुद उठाती है। इसके अलावा कंपनी हर महीने Bike Maintenance के भी पैसे देती है।
इसे भी पढ़ें: Amazon में जॉब कैसे पाए?
Zomato Delivery Boy Kaise Bane / Guide Video
निष्कर्ष
आज की इस पोस्ट में हमने आपको Zomato Delivery Boy Kaise Bane के बारे में सारी जानकारी विस्तार पूर्वक दी है यदि आप इसे फॉलो करते हैं तो आप एक सप्ताह के अंदर Zomato Delivery Boy बन सकते हैं।
बैसे अगर आपको Zomato Delivery Boy Kaise Bane आर्टिकल पसंद आया हो तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ अवश्य शेयर करें। ताकि वह भी इस आर्टिकल को पढ़कर जोमैटो डिलीवरी बॉय बनकर अपनी इनकम बढ़ा सके।
यदि जोमैटो डिलीवरी बॉय बनने से संबंधित आपके मन में किसी भी प्रकार का कोई सवाल है तो आप मुझे कमेंट करके पूछ सकते हैं हम जल्द से जल्द आपके सवाल का जवाब देने की कोशिश करेंगे।
इन्हे भी पढ़ें:
- Digital Marketing क्या है?
- Probo App से पैसे कैसे कमाए?
- Social Media से पैसे कैसे कमाए?
- YouTube Shorts से पैसे कैसे कमाए?
- Gromo App से पैसे कैसे कमाए?
- मोबाइल से पैसे कैसे कमाए?
- Quora से पैसे कैसे कमाए?
- एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कैसे कमाए?
- यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए?
- WhatsApp चैनल से पैसे कैसे कमाए?
- WhatsApp से पैसे कैसे कमाए?
- महिलाएं घर बैठे पैसे कैसे कमाए?
- गांव में पैसे कैसे कमाए?
- 2024 में रोज 500 रुपए कैसे कमाए?
- 2024 में रोज 1000 रुपए कैसे कमाए?
- Pinterest से पैसे कैसे कमाए?
- LinkedIn से पैसे कैसे कमाए?
- ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए?
- बिना पैसे के पैसे कैसे कमाए?
- गूगल वेब स्टोरी से पैसे कैसे कमाए?
- चैट जीपीटी से पैसे कैसे कमाए?
FAQ – Zomato Delivery Boy Kaise Bane
Zomato Delivery Boy का जॉब पाने के लिए लोग अक्सर गूगल में निम्नलिखित प्रश्नों को सर्च करते हैं।
क्या मैं बिना ड्राइविंग लाइसेंस के Zomato Delivery Boy बन सकता हूं?
आप बिना ड्राइविंग लाइसेंस के जोमैटो डिलीवरी बॉय नहीं बन सकते, अगर आप बिना लाइसेंस के जोमैटो डिलीवरी बनना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको ऑफलाइन आवेदन करना होगा। जहां पर आपको यह बताना होगा कि आप साइकिल से ऑर्डर को डिलीवर करेंगे।
क्या Zomato Delivery Boy के लिए Pan Card जरूरी है?
जी हां! Zomato Delivery Boy Job पाने के लिए पैन कार्ड जरूरी है। अगर आपके पास पैन कार्ड नहीं है, तो आप Zomato Delivery Boy जॉब के लिए अप्लाई नहीं कर सकते हैं।
Zomato भारत के कितने शहरों में उपलब्ध है?
Zomato भारत के लगभग सभी बड़े शहरों में मौजूद है।
Zomato Delivery Boy एक दिन में कितना कमाता है?
एक डिलीवरी बॉय एक दिन में ₹500 से लेकर ₹1200 तक आराम से कमा सकता है अगर वह अच्छे से आर्डर डिलीवर करता है।
क्या महिलाएं Zomato Delivery का काम कर सकती हैं?
जी हां महिलाएं/लड़कियां भी जोमैटो डिलीवरी का काम कर सकती हैं।
Zomato से पैसे कैसे कमाए?
आप जोमैटो डिलीवरी बॉय बनकर जोमैटो से पैसे कमा सकते हैं। इसमें आपको एक आर्डर डिलीवर करने पर ₹20 से ₹30 तक मिलते हैं। इस तरह आप एक दिन में जितने अधिक ऑर्डर डिलीवर करेंगे आप इतने अधिक पैसे कमाएंगे।
Zomato Joining Fees क्यों लेता है?
Zomato आपको टी-शर्ट, बैग और इंश्योरेंस देने के लिए Joining Fees लेता है।
Zomato Delivery Boy Job के लिए ऑफलाइन आवेदन कैसे करें?
जोमैटो डिलीवरी बॉय जॉब पाने के लिए ऑफलाइन आवेदन करने के लिए आपको जोमैटो ऑफिस में जाना होगा। जहां पर आपको अपने सभी दस्तावेजों के साथ अपनी एक पासपोर्ट साइज फोटो लेकर जानी होगी। इसके बाद आप फॉर्म भर के ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं।