2024 में Meesho में Job कैसे पाएं – (100% नौकरी पक्की)

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Meesho Me Job Kaise Paye – मीशो एक ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट है। जिस पर आप होलसेल की कीमत पर प्रोडक्ट खरीद सकते हैं। इसके अलावा मीशो पर जॉब के बहुत सारे मौके उपलब्ध हैं।

यदि आप मीशो कंपनी में काम करना चाहते हैं तो आप यहां पर जॉब के लिए Apply कर सकते हैं यदि सब कुछ सही रहा है, तो जल्दी ही आपको मीशो में जॉब मिल जाएगा।

इसके अलावा आपको Meesho App से पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके मिल जाते हैं, जिनका इस्तेमाल करके आप घर बैठे आसानी से पैसे कमा सकते हैं।

लेकिन आज हम आपको इस लेख में सिर्फ और सिर्फ Meesho में Job कैसे पाएं? के बारे में जानकारी देने वाले हैं। तो यदि आप मीशो में जॉब करके पैसे कमाने के लिए इच्छुक हैं, तो इस लेख को अंत तक पढ़े, क्योंकि इसमें आप जानेंगे कि मीशो में जॉब पाने के लिए आपको क्या-क्या करना होगा?

2024 में मीशो में जॉब कैसे पाए?

2024 में Meesho Me Job Kaise Paye - (100% नौकरी पक्की)
2024 में Meesho में Job कैसे पाएं – (100% नौकरी पक्की)

वर्तमान में मीशो बहुत तेजी से उभरती हुई एक ई कॉमर्स कंपनी है। जिसमें जॉब पाना बहुत ही आसान है। बस आप जिस जॉब को पाना चाहते हैं, आप उसके लिए काबिल होने चाहिए।

क्योंकि किसी भी कंपनी को आगे बढ़ाने के लिए समय-समय पर कुछ नया करना पड़ता है और उसके लिए लोगों की रिक्वायरमेंट होती हैं जिसके कारण कंपनियों जॉब ऑफर करती हैं।

चलिए अब जान लेते हैं कि मीशो कंपनी में जॉब पाने के लिए क्या-क्या रिक्वायरमेंट होती है?

Meesho में जॉब पाने की योग्यता क्या है?

आज के समय में बेरोजगारी बहुत बढ़ चुकी है। इसलिए हर प्रकार के जॉब में Competition बहुत ही ज्यादा बढ़ गया है और इसी का फायदा उठाने के लिए कंपनियां जॉब की योग्यता को और ज्यादा कठिन बनाती जा रही हैं ऐसा में कंपनियों को कम पैसे में अच्छे Employ मिलते हैं।

अब अगर आपको मीशो में Job पाना चाहते हैं, तो आपके पास क्वालिफिकेशन के साथ-साथ किसी एक Digital Skill का होना भी जरूरी है। क्योंकि आज के इस युग में बिना डिजिटल स्किल के ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी में जॉब पाना मुश्किल है।

लेकिन अगर आपके पास बिज़नेस, मैनेजमेंट, सेल्स, एकाउंट्स, इंजीनियरिंग जैसी डिग्री के साथ-साथ Work एक्सपीरियंस है, तो आपको मीशो में जॉब आसानी से मिल जाएगा।

इसके अलावा अगर आप एक डाटा साइंस और ग्राफिक डिजाइनर है, तो भी आपको मीशो पर बहुत सारा काम मिल जायेगा।

लेकिन वर्तमान में मीशो पर कई ऐसे Job भी उपलब्ध हैं। जिन्हें आप 10वीं पास करके भी पा सकते हैं, लेकिन इस प्रकार के जॉब में आपको सैलरी बहुत ही काम मिलेगी।

यदि आप मीशो पर जॉब करके अच्छे सैलरी पाना चाहते हैं, तो आप पहले किसी अच्छे से कोर्स में डिग्री करके मीशो पर जॉब के लिए अप्लाई करें। चलिए अब स्टेप बाय स्टेप विस्तार पूर्वक जान लेते हैं कि 2024 में मीशो में जॉब कैसे पाएं?

Meesho में Job कैसे पाए? Step By Step Process

Meesho में जॉब पाने के लिए आपको इसकी जॉब की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर Job के लिए Apply करना होगा। इसके बाद आपको कंपनी की तरफ से Interview के लिए बुलाया जाएगा। यदि आप Interview को पास कर जाते हैं तब आपको मीशो कंपनी में जॉब मिल जाएगा।

अब हम आपको नीचे Step By Step विस्तार पूर्वक बताएंगे कि आप मीशो में जॉब पाने के लिए आवेदन कैसे कर सकते हैं? तो चलिए विस्तार से जानने की कोशिश करते हैं।

Step#1 – सबसे पहले Meesho.com पर जाएं

Meesho Me Job Kaise Paye (1)

मीशो में जॉब आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको इसकी ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा। आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके इसकी ऑफिशल वेबसाइट पर जा सकते हैं।

Step#2 – Job Category को Select करें

आप जैसे ही इसकी ऑफिशल वेबसाइट पर जाएंगे, तो आपके सामने बहुत सारे जॉब कैटेगरी आ जायेंगी। आप जिस भी जॉब के लिए अप्लाई करना चाहते हैं उसको सेलेक्ट कर सकते हैं।

मान लीजिए आप एक डिजाइनर हैं तो Product, Design & UR आप कैटेगरी को चुनकर आगे बढ़े।

इसे भी पढ़ें: 8 Best Meesho Work From Home Job Online: मीशो पर शॉपिंग ही नहीं ये काम भी करें, होगी हर महीने ₹30000 तक कमाई

Step#3 – Job Type को Select करें

एक बार जब आप Job Category को Select कर लेंगे, तो आपके सामने उस Job Category से संबंधित सारे प्रकार के Job आ जायेंगे। अब आप यहां पर अपने पसंदीदा जॉब प्रकार को Select कर लें।

जब आप जॉब को चुनते हैं तब आपको यह भी बताया जाता है कि यह जॉब आपको किस जगह पर रहकर करना होगा। क्योंकि वर्तमान में मीशो कंपनी का हेड ऑफिस बेंगलुरु में है। इसलिए अधिकतर जॉब वेकेंसी बेंगलुरु के लिए ही निकलती है।

Step#4 – Job के Role पढ़े

आप जैसे ही किसी जॉब को Select कर लेते हैं, तो इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलता है। जिसमें आपको जॉब से संबंधित कुछ बातें बताई जाती हैं। जिन्हें आपको ध्यान पूर्वक पढ़ना होगा।

आपको जॉब से संबंधित कुछ निम्नलिखित बातें पढ़ने के लिए मिलेंगे|

  • Job से संबंधित Role क्या-क्या हैं।
  • जॉब में आपको क्या क्या करना होगा।
  • जॉब को पाने के लिए आपकी क्वालिफिकेशन क्या होनी चाहिए।
  • work Experience कितना होना चाहिए।

Step#5 – Apply Now पर Click करें

Meesho Me Job Kaise Paye (2)

आपको इसी पेज में Apply Now का एक ऑप्शन मिलेगा। Meesho में Job पाने के लिए आपको उस पर क्लिक करना होगा।

Step#6 – LinkedIn Profile को Add करें

Meesho Me Job Kaise Paye (3)

जब आप मीशो में जॉब के लिए Apply करेंगे तो सबसे पहले यहां पर आपसे आपकी LinkedIn Profile मांगी जाएगी। इसलिए आप यहां पर अपनी लिंकडइन प्रोफाइल को Add करें

Step#7 – अपना Resume Upload करें

अब आपको अपना अच्छा सा एक Resume बनाकर मीशो पर Upload करना होगा। आपको इसमें अपने Personal Information, Education Information, Work Experience, Parents Detail को देना होगा।

Step#8 – Personal Information दें

एक बार Resume अपलोड करने के बाद आपको अपनी पर्सनल इनफॉरमेशन जैसे आपका नाम, उपनाम, माता पिता का नाम, आप क्या करते हैं, इत्यादि के बारे में मीशो में जॉब के लिए ऑनलाइन आवेदन करते समय देना होगा।

इसके अलावा आपको अपना मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी भी देने होंगे, क्योंकि मीशो कंपनी आपको उसी के माध्यम से संपर्क करेगी।

Step#9 – Social Media के Link Add करें

Personal Information देने के बाद आपको अपने सभी Social Media Profile के Link Add करने होंगे। ध्यान रहे यहाँ पर सिर्फ आपको अपने ही सोशल मीडिया अकाउंट के लिंक देने हैं।

क्योंकि आपके इन Link की मदद से Meesho यह जानने की कोशिश करती हैं की आपकी सोशल मीडिया पर कितनी वैल्यू है। यदि सोशल मीडिया पर आपकी अच्छी वैल्यू है, तो वह मीशो पर आपको Job पाने में आपकी मदद करेगी।

Step#10 – Application Submit करें

इतना सब करने के बाद आपको अपने Application को एक बार अच्छे से Check कर लेना है। यदि आपका Application पूरी तरीके से सही है, तो Submit Application के बटन पर क्लिक करें।

इसके अलावा आपको आपके Application में किसी भी प्रकार की कोई कमी मिलती है, तो आप उसको Edit करके सही करें, फिर आप Submit Application पर क्लिक करें।

इतना करते ही आपका Application Meesho कंपनी के System में पहुंच जाएगा। जहाँ मीशो की टीम आपका Application चेक करेगी। यदि उसे सब कुछ सही लगता है, तो वे आपको इंटरव्यू के लिए बुलाएंगे।

Step#11 – Interview Crack करें

अब आपको इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। जिसमें आपको पूछे गए सवालों के जवाब देने होंगे, यदि आप Interview Crack कर देते हैं, तो आपको मीशो में जॉब मिल जाएगा।

Meesho में सैलरी कितनी मिलती है?

मीशो पर यदि आप अच्छे डिग्री के साथ कोई अच्छा जॉब पाते हैं, तो आपको शुरुआत में ₹35000 से लेकर 45000 रुपए तक की सैलरी मिल सकती है। इसके अलावा जैसे-जैसे आप को मीशो पर काम करने का अनुभव बढ़ेगा वैसे-वैसे आपकी यह सैलरी बढ़ती रहेगी।

Meesho Jobs Near Me कैसे तलाशें?

अगर आप अपने आसपास ही मीशो में जॉब करके पैसे कमाना चाहते हैं तो आप गूगल में Meesho Jobs Near Me लिखकर सर्च करें।

अगर आपके आसपास मीशो में किसी भी प्रकार का कोई जॉब उपलब्ध होगा, तो वह आपके सामने आ जाएगा अब आप जॉब के लिए Apply Now ऑप्शन पर Click करके आवेदन कर सकते हैं। इस तरह आप अपने आसपास ही मीशो में जॉब का सकते हैं।

Meesho Company Job Category

मीशो में आपको निम्नलिखित कुछ प्रकार की जॉब Category देखने को मिलती हैं।

  • Business
  • Fulfillment & Experience
  • Product, Design & UR
  • Tech
  • Growth
  • Finance & Legal
  • Supply Platform
  • Farmiso
  • HR & Admin etc.

Meesho Company Job List

  • Design Manager
  • Director Manager
  • Meesho Manager Superstore
  • Manager User Research
  • Product Manager
  • Senior Manager Designer
  • Software Developer And Data Management
  • Associate Business Manager
  • Program Manager
  • Delivery Service Manager
  • Delivery Boy etc.

यह भी पढ़े:

Video Guide: Meesho Job Apply Online

निष्कर्ष

आज की इस पोस्ट मीशो में Job कैसे पाए के बारे में सारी जानकारी विस्तार पूर्वक बताइए। ताकि आप पूरी जानकारी हासिल करके Meesho में Job पा सकें।

आशा करते हैं कि यह पोस्ट meesho me job kaise paye आपको काफी पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर अवश्य करें ताकि वह भी meesho में जॉब करके पैसे कमा सकें।

अगर आपको इस पोस्ट Meesho Me Job Kaise Paye से संबंधित कोई सवाल या सुझाव है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं। हम जल्द से जल्द आपके सवाल का जवाब देने की कोशिश करेंगे।

FAQ – Meesho Me Job Kaise Paye

अक्सर लोग गूगल पर मीशों में जॉब पाने से संबंधित निम्नलिखित प्रश्नों को सर्च करते हैं।

Meesho में जॉब कैसे करे?

अगर आप Meesho Company में जॉब करना चाहते है तो इसके लिए आपको Meesho के वेबसाइट पर जाकर अपने हिसाब से एक जॉब की Category चुनकर जरुरी जानकारी को देकर नौकरी ले सकते हैं।

Meesho Company में सैलरी कितने मिलती है?

यदि आपको मीशो में अच्छा जॉब मिलता है, तो आपको शुरुआत में ₹35000/- से लेकर ₹45000/- तक की सैलरी मिल सकती है। इसके अलावा समय के साथ आपकी यह सैलरी बढ़ती रहेगी।

meesho jobs work from home data entry

Meesho में Work From Home ” Data Entry Job ” के लिए आपको Meesho के Official Job Website पर जाकर Data Entry Job के लिए ऑनलाइन अप्लाई करना होगा।

Meesho Jobs work From Home

अगर आप Meesho में Work Frome Home जॉब करना चाहते हैं, तो इसके लिए आप मीशो के Official Job Website www.meesho.io/jobs पर जाकर Work From Home जॉब के लिए Online Apply कर सकेंगे।

Meesho में Job आवेदन करने के बाद क्या करें?

एक बार जब आप मीशो में जॉब के लिए ऑनलाइन आवेदन कर देंगे, तो उसके बाद मीशो की टीम आपके एप्लीकेशन का रिव्यू करती है। यदि उन्हें सब कुछ सही लगता है तो वह आपके दिए गए ईमेल और मोबाइल नंबर पर मैसेज सेंड करेंगे। जिसमें आपको Meesho Job Join करने की सारी जानकारी दी जाएगी।

मेरा नाम Vishal Kumar है और मैं पिछले 3 सालों से Content Writing का काम कर रहा हूँ। HindiMeKamaye ब्लॉग पर मैं आपको बिजनेस आईडिया, वर्क फ्रोम होम, पैसे कैसे कमाए आदि बिषयों पर जानकारी प्रदान करुंगा।

Leave a Comment