SBI Me Job Kaise Paye – आज के समय में हर पढ़ा लिखा इंसान सरकारी नौकरी करना चाहते हैं क्योंकि सरकारी नौकरी करने बहुत सारे फायदे भी होते हैं।
ऐसे मानकर चलिए एक बार Government Job लग जाने से लोगों का Career SET हो जाता हैं, क्योंकि सरकारी नौकरी में आपको अच्छी ख़ासी सैलरी के अलावा बहुत सारी सुविधाएँ भी मिलती हैं।
अब जब Government Job की बात आती हैं, तो हम में से अधिकतर लोग अपना Career Banking Sector में बनाना चाहते हैं, काफी लोगो का यह सपना होता हैं, की उन्हें सरकारी बैंक में कोई नौकरी मिल जाएँ।
ऐसे में अगर आपका भी यह सपना हैं की आप Governments Banks में जॉब पा सके, तो मुबारक हो क्योंकि आज के इस पोस्ट हम आपको भारत का सबसे बड़ा सरकारी बैंक State Bank Of India में Job के लिए Online Apply करने का Process को बताने वाले हैं।
लेकिन उससे पहले दोस्तों हम यह जानते हैं, की आखिर SBI Bank में कितने तरीको के जॉब होते हैं।
SBI Bank में कितने तरीको के जॉब होते हैं?
बहुत सारे लोगो के मन में यह सवाल होगा की आखिर SBI Bank में कितने तरीके का Job होता है, क्योंकि हम अक्सर देखते हैं की SBI Bank में काम करने वाले कुछ कर्मचारी Bank के बाहर काम करते हैं, उनका काम New Customer को Acquire करना होता हैं।
भारतीय स्टेट बैंक में कुल 2 तरीके के जॉब होते हैं।
- Temporary Bases पर
- Permanent Bases पर
Temporary Bases – आपको बता दे की SBI के Temporary Bases जॉब कैटेगरी में Sales Executive, Insurance ADVISOR जैसे जॉब आते हैं, जिसे आप अपनी 12 वी करने के बाद भी पा सकते हैं, State Bank Of India में जितने भी Temporary Bases जॉब होते हैं।
उन्हें आप SBI Career Website के माध्यम से Online Apply कर सकते हैं या फिर आप नज़दीकी SBI के Branch में जाकर Job के लिए Apply कर सकते हैं। इस प्रकार के जॉब में आपको SBI के Product को दुसरे लोगो में Sell करना होता हैं।
Sales करने से मेरा मतलब यह हैं की इस जॉब में आपको उन लोगो को ढूंढ कर Bank को देना होता हैं, जो किसी प्रकार का Bank Account, Credit Card, EMI या Loan जैसी सर्विस को चाहते हैं। आप जितने अधिक Customer को SBI से जोड़ेंगे, आपकी उतनी ही अधिक सैलरी होगी।
ध्यान दें – इस प्रकार के जॉब में आपको SBI की तरफ से हर महीने टारगेट दिये जाते हैं। मेरा एक दोस्त SBI Bank में Sales Executive का काम करता हैं, जिसे हर महीने 10 Credit Card लोगो में देने का टारगेट मिला हैं।
यदि आप लगातार 2 से 3 महीने तक का बैंक का टारगेट पूरा नहीं करते हैं, तो आपकी सैलरी काट ली जाती है या फिर आपको नौकरी से निकाल दिया जाता है। जो लोगों बैंक में नौकरी करके अपना कैरियर बनाना चाहते हैं, तो मेरी नजर इस तरह का जॉब उनके लिए सही नहीं है।
इसे भी पढ़ें:
Permanent Bases – SBI में अधिकांश जॉब Permanent Bases पर होती हैं, इन जॉब में Bank Po, SBI SO , Clerk जैसी जॉब आती हैं।
इन जॉब को पाने के लिए आपकी Graduation की पढाई किसी भी Stream से पूरा होना चाहिए, साथ ही इन जॉब को पाने के लिए आपको कई सारे प्रतियोगी परीक्षाओं से गुजारना होगा।
SBI में Permanent Bases Job को पाने के लिए आपको Vacancy के समय SBI Career या IBPS Website के माध्यम से Online Apply करना होगा।
अब मुझे लगता हैं की आप काफी हद तक समझ गए होंगे, की आखिर SBI Bank में जॉब पाने के लिए आपको क्या करना होगा, लेकिन फिर भी चलिए अब हम आपको कुछ Steps में समझा देते हैं, की आखिर किस प्रकार आप 2024 में SBI में जॉब पा सकते हैं |
भारतीय स्टेट बैंक में जॉब कैसे पाए ( SBI Me Job Kaise Paye )
अगर आप SBI Bank में नौकरी करना चाहते है तो आप नीचे दिए 9 तरीके को पढ़ कर आसानी से समझ सकते है की SBI Bank में नौकरी कैसे मिलती है?
#1 – अपनी 12वी की पढ़ाई पूरी करें
अगर आप SBI Bank में जॉब पाना चाहते हैं, तो आपको सबसे पहले कम से कम 12वी पास करना होगा। आप किसी भी Stream से 12 की पढाई कर सकते हैं।
ऐसा बिलकुल भी जरुरी नहीं हैं की बैंक में जॉब पाने के लिए आपको 12वी में कोई स्पेशल Subject को लेना पड़ेगा।
#2 – अपना ग्रेजुएशन पूरा करें
अगर आपको State Bank of India यानि SBI में एक बढ़िया सा जॉब पाना है, तो इसके लिए आपको ग्रेजुएशन पूरा करना होगा, आपको बता दे की SBI Bank या अन्य बैंक में जॉब पाने के लिए आप किसी भी Stream से अपनी ग्रेजुएशन की पढाई कर सकते हैं।
#3 – English और Math को Improve करें
SBI Bank में सरकारी जॉब पाने के लिए आपकी English और Math अच्छी होनी चाहिए। अगर आपके ये दोनों बिषय कमजोर हैं, तो आपको SBI में जॉब पाने में काफी परेशानी होगी। इसलिए आपको आज से ही इन बिषयों पर अधिक ध्यान देना शुरू कर देना चाहिए।
#4 – sbi.co.in/web/careers की वेबसाइट से अपडेट रहें
यदि आपको SBI में सरकारी नौकरी पानी है, तो आपको समय-समय पर sbi.co.in/web/careers पर जाकर देखना होगा कि क्या बैंक की तरफ से कोई नौकरी आई या नहीं, क्योंकि भारतीय स्टेट बैंक अपनी वैकेंसी की सारी जानकारी इसी वेबसाइट पर प्रदान करती है। आप इसी वेबसाइट से बैंक में जॉब के लिए Apply भी कर सकते हैं।
#5 – Online आवेदन करें
इसके बाद जब आपको Stete Bank की Job वेबसाइट पर जॉब्स की Requirements मिले। आप इसी वेबसाइट की मदद से उसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
#6 – 1st Exam Qualify करें
जब आप SBI का फॉर्म भर देते हैं तो उसके बाद आपको प्रथम एग्जाम देना होगा इस एग्जाम में इंग्लिश गणित, सामान्य हिंदी,सामान्य ज्ञा, रीजनिंग से टोटल 100 सवाल पूछे जाते हैं जो 100 नंबर के होते हैं इन सवालों को हल करने के लिए आपको एक घंटा का समय दिया जाता है।
यदि आप SBI के पहले Exam Fail हो जाते हैं, तो आपको दूसरे Exam में बैठने के लिए नहीं मिलेगा। इसलिए आपको SBI में Job पाने के लिए आज से ही अधिक मेहनत करनी की जरूरत है।
#7 – 2nd Exam Qualify करें
जब आप प्रथम परीक्षा दे देते हैं और उसमें अच्छे नंबर से पास हो जाते हैं, तो इसके बाद आपको दूसरा एग्जाम देना होता है। यह एग्जाम प्रथम परीक्षा के बाद होता हैं।
इस परीक्षा में भी इंग्लि, गणित, सामान्य ज्ञान, से 100 नंबर का सवाल पूछा जाता है। इस परीक्षा में प्रश्नों कि संख्या 100 होती है और इन सवालों का जवाब देने के लिए आपको एक घंटा यानी 60 मिनट का समय दिया जाता है।
#8 – Interview दे
एक बार जब आप 1st और 2nd परीक्षा पास कर लेते हैं, तो उस के बाद आपको इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है। इंटरव्यू में आपसे बहुत ही Tuff सवाल पूछे जाएंगे इसलिए आपको इंटरव्यू की तैयारी अच्छे से करनी होगी।
इंटरव्यू आपको सामान्य ज्ञान, गणित, रीजनिंग से संबंधित सवाल पूछे जा सकते हैं और खासकर इस इंटरव्यू में पहेली भी पूछा जाता है। इस इंटरव्यू में आपको ऐसे सवालों से भी सामना करना होगा जो आपके इज़्ज़त को नीचा दिखाने का काम करता है।
#9 – Training करें और नौकरी ज्वाइन करें
जब आप इंटरव्यू में पास हो जाते हैं तो आपको एसबीआई में जॉब के लिए नियुक्त कर लिया जाता हैं, लेकिन सबसे पहले आपको ट्रेनिंग दिया जाता हैं।
ट्रेनिंग में आपको यह बताया जाता है कि कैसे काम करना है और कैसे बैंकिंग सिस्टम को चलाना है यह ट्रेनिंग लगभग 2 या 3 सप्ताह के होते हैं। और जब आपका ट्रेनिंग ख़त्म हो जाता हैं तब आप बैंक में काम करने लगते हैं।
SBI Bank में जॉब पाने के बारे में और अच्छे से जानने के लिए आप नीचे दी गई यूट्यूब वीडियो को एक बार जरूर देखें।
YouTube Video Guide
SBI Bank में जॉब करने के लिए योग्यता
अगर आप SBI Bank में नौकरी करना चाहते है तो आपके पास कोई एक ग्रेजुएशन डिग्री होना चाहिए और आपको उम्र 21 से 30 वर्ष के बीच में होनी चाहिए, अगर आप इन चीजो को पूरा करते है तो आप SBI Bank में जॉब के लिए आवेदन कर सकते हैं।
निष्कर्ष – SBI Bank Me Job Kaise Paye
आज कैसे लेख में हमने आपको SBI बैंक में जॉब कैसे पाएं के बारे में सारी जानकारी प्रदान की है। यदि आप 12वीं पास है, तो भी आप एसबीआई बैंक में जॉब का सकते हैं।
आशा करता हूं आज की इस पोस्ट से आपने जरूर कुछ ना कुछ सीखा होगा। यदि ऐसा है, तो आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर अवश्य करें ताकि वह भी इस पोस्ट से कुछ सीख कर एसबीआई में जॉब पा सकें।
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया में जॉब पाने से संबंधित यदि आपके मन में किसी प्रकार का कोई सवाल है, तो आप मुझसे कमेंट करके पूछ सकते हैं। हम जल्द से जल्द आपके सवाल का जवाब देने की कोशिश करेंगे।
FAQ – SBI Bank Me Job Kaise Paye
SBI बैंक में जॉब पाने के लिए अक्सर लोग गूगल पर निम्नलिखित प्रश्नों को सर्च करते हैं।
एसबीआई बैंक में नौकरी कैसे पाएं?
एसबीआई बैंक में नौकरी करने के लिए आपको किसी भी स्ट्रीम से अपना ग्रेजुएशन पूरा करना होगा, इसके बाद वैकेंसी के समय आपको SBI career के वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा।
SBI Bank में सैलरी कितनी मिलती है?
SBI Bank में आप कोई भी नौकरी करे आपको कम से कम 30000 रुपये मिल जाते हैं, लेकिन अगर आप किसी बड़े पद पर काम करते है तो आपकी सैलरी लाखो रुपये में होते हैं और आपको बता दे की SBI Bank अन्य बैंक के तुलना में अपने कर्मचारी को सबसे ज्यादा सैलरी देता हैं।
एसबीआई में कितने एग्जाम होते हैं?
एसबीआई बैंक में जॉब पाने के लिए आपको तीन एग्जाम क्वालीफाई करने होते हैं यदि आप किसी एक एग्जाम में भी फेल हो जाते हैं तो आपको दोबारा से सभी एग्जाम देने पड़ते हैं।
SBI Bank में सबसे बड़ा पद कौन सा है?
वैसे तो भारतीय स्टेट बैंक में बहुत सारे बड़े-बड़े पद हैं, लेकिन एक ब्रांच की बात करें तो उसमें बैंक का मैनेजर सबसे बड़े पद पर होते हैं। जिसकी सैलरी शुरुआत में ₹60000 से होती है तथा बाद में उसकी सैलरी लगातार बढ़ती रहती है।