2024 में Meesho में Delivery Boy कैसे बनें – पूरी जानकारी

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Meesho Me Delivery Boy Kaise Bane – आज के समय में काम की तलाश करने वाले लोगों के लिए Meesho में डिलीवरी बॉय बनकर पैसा कमाना का एक अच्छा विकल्प बन गया है।

वर्तमान में मीशों एक बहुत ही लोकप्रिय ई-कॉमर्स प्लेटफार्म बन गया है, जो रिसेलिंग बिजनेस और ऑनलाइन शॉपिंग के जरिए अपने लाखों Customer तक Products पहुंचाने का काम करता है।

और इसमें एक डिलीवरी बॉय की बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका होती है, क्योंकि वे Customer का सामान सुरक्षित उनके पास पहुंचाते हैं।

Meesho में डिलीवरी बॉय बनने के लिए आपके पास बाइक या स्कूटर होना चाहिए, साथ ही एक ड्राइविंग लाइसेंस और मोबाइल की आवश्यकता होती है।

जिससे आप ऑर्डर की जानकारी को ट्रैक कर सकें। इसके अलावा आपको अच्छी कस्टमर सर्विस स्किल्स और समय की पाबंदी का ध्यान रखना होगा ताकि Customer को समय पर और सुरक्षित डिलीवरी मिले।

इस लेख में, हम आपको Meesho में डिलीवरी बॉय बनने की पूरी जानकारी, आवश्यक दस्तावेज़ और उससे जुड़े लाभों के बारे में विस्तार से बताने वाले हैं।

उदहारण के लिए जैसे हमने अपने इस Blog पर Amazon Delivery Boy कैसे बनें से लेकर Zomato Delivery Boy कैसे बने तक के बारे में जानकारी दी है।

Meesho में Delivery Boy कैसे बने?

2024 में Meesho Me Delivery Boy Kaise Bane - पूरी जानकारी
2024 में Meesho में Delivery Boy कैसे बनें – पूरी जानकारी

Meesho कंपनी के प्रोडक्ट को पिकअप करने से लेकर उसे डिलीवर तक का सारा काम Xpressbees, Ecom Express तथा Delhivery जैसे कंपनियां करती हैं। जिन्हे Logistics Company कहा जाता है।

मीशो में डिलीवरी बॉय बनने के लिए आपको इन्ही कंपनियों में जॉब के लिए Apply करना होगा। अब यदि आप डिलीवरी बॉय के लिए Ecom Express तथा Delhivery अप्लाई करना चाहते हैं, तो इसे आप घर ऑनलाइन कर सकते हैं।

लेकिन यदि आप Xpressbees में डिलीवरी बॉय का जॉब करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको इसके ऑफिस में जाकर संपर्क करना होगा क्योंकि यह कंपनी जॉब के लिए आवेदन करने के लिए ऑनलाइन सुविधा प्रदान नहीं करती है।

यदि आपके आस-पास Xpressbees कंपनी का ऑफिस नहीं है, तो आप मेरी राय में Ecom Express तथा Delhivery कंपनी में डिलीवरी बॉय के जॉब के लिए करें।

मीशो में डिलीवरी बॉय के जॉब में अप्लाई करने के लिए आपके पास आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक खाता तथा ड्राइविंग लाइसेंस होना बहुत ही जरूरी है।

चलिए अब विस्तार से Step By Step विस्तार से जानते हैं कि मीशो डिलीवरी बॉय कैसे बनें?

मीशो में डिलीवरी बॉय कैसे बनें? (Step By Step Process)

Meesho में डिलीवरी बॉय बनने के लिए आपको Ecom Express और Delhivery कंपनी में जॉब के लिए Apply करना होगा, क्योंकि वर्तमान में ये दोनों कंपनियां Meesho Company की Delivery Partner हैं।

यह कंपनियां मीशो के प्रोडक्ट को पिकअप करने से लेकर उसे कस्टमर के पास डिलीवर करने तक का सारा काम करती हैं।

अब आपको इन कंपनियों में डिलीवरी बॉय के जॉब के लिए कैसे अप्लाई करना है। उसकी प्रोसेस मैंने आपको नीचे Step by Step विस्तार से बताई है।

#1 – Ecom Express से मीशो डिलीवरी बॉय बने

मीशो कंपनी के प्रॉडक्ट डिलीवरी का लगभग आधा काम Ecomexpress ही करती है। तो अगर आप मीशो में डिलीवरी बॉय बनकर काम करना चाहते हैं, तो सबसे पहले आपको Ecomexpress के डिलीवरी पार्टनर को ही ज्वाइन करना चाहिए।

इसमें डिलीवरी Boy का जॉब Apply करने के लिए आपको ऑफलाइन किसी ऑफिस में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इसे आप ऑनलाइन अपने मोबाइल की मदद से ही कर सकते हैं।

आप Ecomexpress पर डिलीवरी बॉय जॉब के लिए कैसे अप्लाई करेंगे उसके बारे में हम आपको नीचे Step By Step विस्तार से बताएंगे। 

Ecom express में डिलीवरी बॉय के लिए कैसे अप्लाई करें?

Ecomexpress में डिलीवरी बॉय बनने के लिए सबसे पहले आपको इसकी ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा जब आप इसकी ऑफिशल वेबसाइट पर जाएंगे तो आपको नीचे दी गई इमेज की तरह Look दिखाई देगा।

Ecomexpress Me Delivery Boy Kaise Bane

इतना करते हैं आपके सामने Right Side में सबसे ऊपर For Delivery Partner का ऑप्शन आएगा। जिस पर आपको Click कर देना है। 

Meesho Me Delivery Job Apply

For Delivery Partner के Option पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा। जिसमें आपको Join Now का Option आयेगा, जिस पर आपको क्लिक करना है।

Submit par click kare

अब आपके सामने एक छोटा सा Form Open होगा। जिसमें आपको अपनी जानकारी मोबाइल नंबर, पिन कोड और वाहन के प्रकार को Enter करना है।

इसके बाद आपको Box को Check करके Submit के Option पर Click कर देना है। इतना करते ही आपका मोबाइल नंबर Ecomxpress के पास पहुंच जाएगा।

Submit पर क्लिक करते ही आपको Google Play Store पर Redirect कर दिया जाएगा। जहां से आपको Ecom Sathi ऐप को डाउनलोड कर लेना है।

अब आपको App को Open करके उसमें दिए गए Form को भरकर Submit कर देना है। इस तरह आपकी जानकारी Ecomexpress Team के पास पहुंच जाएगी।

इसके बाद Ecomexpress की टीम आपके द्वारा दिए गए Pin Code पर जांच करेगी कि यहां पर किसी डिलीवरी बॉय की जरूरत है। अगर होगी तो वह आपके दिए गए नंबर पर आपसे संपर्क करेगी। 

आप समय समय पर Ecom Sathi ऐप पर अपने एप्लीकेशन के Status देख सकते हैं। इसके अलावा आप नीचे दिए गए वीडियो को देखकर Ecomexpress पर डिलीवरी बॉय बनाने के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

Ecom express में डिलीवरी बॉय कैसे बने / गाइड विडियो

#2 – Delhivery Company से मीशो डिलीवरी बॉय बने

Delhivery आज के समय की सबसे तेजी से Grow करने वाली Logistics company है, जो फ्लिपकार्ट, अमेज़न जैसी बड़े-बड़े कंपनी के साथ डिलीवरी का काम कर रही है।

Ecomexpress के बाद यह कंपनी मीशो के सबसे अधिक प्रोडक्ट को डिलीवरी करती है। यदि आप मीशो में डिलीवरी बॉय का काम करना चाहते हैं।

तो आप Delhivery कंपनी में डिलीवरी बॉय के लिए अप्लाई कर सकते हैं। Delhivery कंपनी में किस तरह आप डिलीवरी बॉय के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। उसके बारे में हम आपको नीचे Step By Step बताने वाला हैं ।

Delhivery Company में डिलीवरी बॉय के लिए कैसे अप्लाई करें?

Delhivery Company में Delivery Boy का आवेदन करने के लिए सबसे आपको आपको अपने मोबाइल में Google Play Store से Delhivery Partner App को डाउनलोड करना होगा।

Delhivery Company में डिलीवरी बॉय के लिए कैसे अप्लाई करें

इसके बाद आप जैसे ही ऐप को Open करेंगे, तो आपके सामने Get Started का Option आयेगा। जिस पर आपको Click करके आगे बढ़ जाना है। अब आपसे आपकी Location मांगी जायेगी। जिसे आपको Allow कर देना है।

Delhivery Company

इसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर Enter करके Get OTP पर क्लिक करना है।

Delhivery Company me

इतना करते ही आपके नंबर पर एक 4 अंक की OTP आयेगा। जिसे आपको verify करना होगा।

डिलीवरी-बॉय-के-लिए-कैसे-अप्लाई-करें

इसके बाद आपको कुछ बेसिक दस्तावेज जैसे Aadhar Card, Pan Card इत्यादि की जानकारी देने के बाद Application को सबमिट कर दें। इतना करते ही आपका Application Delhivery Team के पास पहुंच जायेगा।

इसके बाद जैसे ही आपके दिए गए Address पर उन्हें Delhivery Boy की आवश्यकता होगी, तो वह आपके दिए गये मोबाइल नंबर पर आपसे संपर्क करेगी।

जिसके बाद आपको अपने दस्तावेजों के साथ Delhivery ऑफिस में जाना होगा, Delhivery Team एक बार आपके दस्तावेज Verify करेगी। यदि सब कुछ सही रहता है, तो आपको डिलीवरी बॉय की जॉब मिल जाएगी।

YouTube Video Guide

Meesho में Delivery Boy बनने के लिए Eligibility Criteria क्या है?

  • भारतीय मूल का निवासी ही मीशो में Delivery Boy जॉब कर सकता है।
  • स्थानीय निवासी को पहले जॉब दिया जाता है।
  • इस जॉब पाने के लिए आवेदक की आयु 18 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए।
  • आपके पास ड्राइविंग लाइसेंस का होना जरूरी है।
  • आपके पास बाइक या स्कूटी होना आवश्यक है।
  • आप जिस लोकेशन पर डिलीवरी बॉय का जॉब करना चाहते हैं, वहाँ लोकल भाषा आपको आनी चाहिए।
  • जॉब पाने के लिए आप 10वीं पास होना चाहिए।

Meesho में Delivery Boy बनने के लिए आवश्यक दस्तावेज क्या हैं?

  • Aadhar Card
  • Mobile Number
  • Pan Card
  • Email Id
  • Driving License
  • Bank Account
  • 10th Marksheet
  • Basic Address Proof etc.

मीशो डिलीवरी बॉय की सैलरी कितनी है?

मीशो में एक डिलीवरी बॉय की सैलरी लगभग ₹15000 से लेकर ₹20000 के बीच होती हैं। इसके अलावा यदि आप ओवरटाइम काम करते हैं, तो आपको उसके अलग से पैसे मिलते हैं।

कुल मिलाकर आप मीशो में डिलीवरी बॉय का काम करके हर महीने ₹20000-₹25000 आराम से कमा सकते हैं।

Meesho में एक Product Delivery करने पर कितने रुपए मिलते हैं?

यह सवाल लगभग हर उस व्यक्ति के दिमांग में चलता है, जो Meesho में डिलीवरी बॉय का काम करना चाहते हैं और इसीलिए हमने इस सवाल का सटीक जवाब हाँसिल करने के लिए एक डिलीवरी वाले भैया से बात की हैं, जो Ecomexpress Company में डिलीवरी बॉय का काम करते हैं।

उनके मुताबिक़ सफलतापूर्वक एक Product डिलीवर होने पर मीशो डिलीवरी बॉय को ₹16 से ₹20 देता है, लेकिन यदि आप मीशो में डिलीवरी में Fix Salary पर डिलीवरी बॉय का जॉब करते हैं, तो आपको ₹15000+ पैट्रोल का खर्चा दिया जाता है। इसके अलावा इसमें आपको ESI PF जैसे बहुत सारी सुविधाएँ मिलती हैं।

इन्हे भी पढ़ें:

निष्कर्ष

आज के इस लेख Meesho Me Delivery Boy Kaise Bane में आपको मीशों में डिलीवरी बाय बनने के बारे में सारा जानकारी विस्तार से दी है।

आशा करता हूँ आज का यह लेख आपको बेहद पसंद आया होगा। अगर ऐसा है, तो आप इस लेख को अपने मित्रों के साथ सोशल मीडिया पर अवश्य शेयर करें। ताकि वो भी मीशों में डिलीवरी बाय बनकर पैसे कमा सकते हैं।

इस लेख को पढ़ने के बाद यदि आपके मन में किसी भी प्रकार का कोई सवाल आ रहा है, तो आप हमसे  कमेंट करके पूंछ सकते हैं। हम जल्द से जल्द आपके सवाल का जवाब देने की कोशिश करेंगे।

इसे भी पढ़ें:

FAQ –

Meesho में Delivery Boy बनने के लिए अक्सर लोग गूगल पर निम्नलिखित प्रश्नों को सर्च करते हैं।

Meesho में Delivery Boy की सैलरी कितनी हैं?

Meesho में एक Delivery Boy को ₹20000-₹25000 की सैलरी मिलती है, लेकिन अगर वह अधिक काम करेगा, तो वह इससे भी अधिक पैसे कमायेगा।

Meesho में डिलीवरी बॉय बनने के लिए योग्यता क्या हैं?

Meesho में डिलीवरी बॉय बनने के लिए आपकी उम्र कम से कम 18 वर्ष होने चाहिए, इसके साथ ही आपका दसवी पास होना ज़रुरी है तभी आप Meesho में डिलीवरी बॉय बन सकते हैं।

मीशो एक पैकेज डिलीवर करने पर कितना रुपया देता हैं?

मीशों में एक Product सफलतापूर्वक डिलीवर होने पर डिलीवरी बॉय को ₹16 से ₹20 मिलते हैं।

Meesho में डिलीवरी बॉय बनने का फायदा क्या है?

Meesho में डिलीवरी बॉय बनकर अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं। इसमें आपको अपने आप-पास के 10 KM के दायरे में ही प्रोडक्ट को डिलीवर करना पड़ता है। यदि आप मीशो में अच्छे से Time पर Product को डिलीवर करते हैं, तो आपको डिलीवरी का इंचार्ज भी बनाया जा सकता है। जिससे आपको अधिक फिक्स सैलरी मिलेगी।

मेरा नाम Vishal Kumar है और मैं पिछले 3 सालों से Content Writing का काम कर रहा हूँ। HindiMeKamaye ब्लॉग पर मैं आपको बिजनेस आईडिया, वर्क फ्रोम होम, पैसे कैसे कमाए आदि बिषयों पर जानकारी प्रदान करुंगा।

Leave a Comment