Pinterest Se Paise Kaise Kamaye: जाने 12 तरीके (50K/महीने कमाए)

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Pinterest Se Paise Kaise Kamaye: आप अभी भी पिंटेरेस्ट का इस्तेमाल वॉलपेपर और शॉर्ट वीडियो देखने तथा उन्हें डाउनलोड करने के लिए करते हैं तो आप बहुत बड़ी गलती कर रहे हैं।

आपको यह जानकारी है बड़ी हैरानी होगी कि आप इस एप्लीकेशन की मदद से घर बैठे 30 से ₹50000 बड़ी आसानी से कमा सकते हैं।

यदि आपको नहीं पता कि पिंटरेस्ट से पैसे कैसे कमाये जाते हैं, तो आप इस लेख को अंत तक अवश्य पढ़ें। क्योंकि इस लेख में हम पिंटरेस्ट से पैसे कमाने के बारे में ही बात करेंगे।

Pinterest Se Paise Kaise Kamaye
Pinterest Se Paise Kaise Kamaye

आज के समय में लगभग हर वो व्यक्ति जो इंटरनेट युजर्स है वो किसी न किसी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करता है।

और आप सोशल मीडिया का इस्तेमाल दिन 2 से 3 घंटे जरूर करते हैं। सोशल मीडिया के बढ़ते क्रेज के कारण आज बहुत से लोग घर बैठे आसानी से पैसे कमा रहे हैं

इसी कड़ी में पिंटरेस्ट भी आता है क्योंकि पिंटरेस्ट एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जिस पर मंथली 465 मिलियन एक्टिव युजर्स हैं।

जिनमे से 76% युजर्स Woman हैं। इन बड़ी Audience का फायदा आप इससे पैसे कमाकर उठा सकते हैं और उसके लिए आपको क्या करना होगा। वो सारा कुछ आप इस लेख को अंत तक पढ़कर समझ सकते हैं।

क्योंकि आज के इस लेख में हम आपको Pinterest क्या है? Pinterest पर Account कैसे बनायें? पिंटरेस्ट पर पिन कैसे बनायें, Pinterest से पैसे कैसे कमाए? आदि के बारे में विस्तार सरल भाषा में बतायेंगे।

तो चलिए ज्यादा समय न लेते हुए सीधा चलते हैं अपने लेख पर और विस्तार से जानने की कोशिश करते हैं कि Pinterest से पैसे कैसे कमाए?

Table of Contents

Pinterest क्या है?

पिंटरेस्ट एक अमेरिका इमेज शेयरिंग और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है। जिस पर आप होम स्टाइल, रेसिपी, मोटिवेशन, फनी, एजुकेशन आदि चीजों को इमेज, वीडियो, एनिमेटेड Gif के फॉर्मेट में शेयर और सेव कर सकते हैं। जिसके कारण अक्सर युजर्स इसे एक इमेज वेबसाइट या App कहते हैं। इसमें पोस्ट को Pin कहा जाता है।

पिंटरेस्ट को  साल 2009 में Ben Silbermann, Paul Sciarra और Evan Sharp ने लांच किया था। जिस तरह आप अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे- फेसबुक, इंस्टाग्राम, टेलीग्राम का इस्तेमाल करते हैं। उसी तरह आप इसपर अपना अकाउंट बनाकर इस्तेमाल कर सकते हैं जो की बहुत ही आसान है।

यदि आप एक महिला है और ऐसा कुछ शेयर करती हैं, जो महिलाओं को पसंद होती हैं, तो आप इसके द्वारा बड़ी आसानी से पैसे कमा सकते हैं।

क्योंकि इस पर Total युजर्स की 76% युजर्स केवल महिलायें हैं और इसका फायदा आपको उठाना चाहिए। तो चलिए अब जानते हैं कि पिंटरेस्ट अकाउंट कैसे बनायें?

Pinterest Account कैसे बनायें?

इस पर अकाउंट बनाना बहुत ही आसान है। यदि आपका पहले से ही इस पर अकाउंट  है, तो बहुत ही अच्छी बात हैं, लेकिन यदि आपको इस पर अकाउंट  बनाने में कोई  समस्या आ रही है तो आपने मुझे प्रक्रिया को फॉलो करके अपना अकाउंट बना सकते हैं।

Pinterest Account Kaise Banaye

Step#1 – पिंटरेस्ट पर अकाउंट बनाने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में इसके एप्लीकेशन को प्ले स्टोर से डाउनलोड कर लेना है। या फिर आप ब्राउज़र में इस की ऑफिसियल वेबसाइट को ओपन करें।

Step#2 – इसके बाद आप मोबाइल में ऐप को ओपन करें तथा ईमेल Id को इंटर करके कंटिन्यू पर क्लिक करें। वहीं ब्राउज़र में राइट साइड ऊपर साइन अप पर क्लिक करें। उसके बाद ईमेल ID, पासवर्ड और DOB डालकर कंटिन्यू पर क्लिक करें।

Note – आप अपने फेसबुक और गूगल अकाउंट से सीधे इस पर अपना अकाउंट बना सकते हैं। इसके लिए आप जिस भी से अपना खाता बनाना चाहते हैं। उस पर क्लिक कर दें।

Step#3 – इतना करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा। जिसमें आप से आपका नाम और जेंडर पूछा जायेगा। जिसे आपको सही से Fill कर देना है।

Step#4 – इसके बाद आपसे आपके इंटरेस्ट के बारे में पूछा जायेगा। आप जिन चीजों के पाने के लिए इस पर उससे संबंधित कम से कम तीन केटेगरी को सेलेक्ट करें।

Step#5 – अब आपने जो भी केटेगरी सेलेक्ट की हैं। उनसे संबंधित 5 टॉपिक को सेलेक्ट करें।

Step#6 – इसके बाद आपके सामने जितने भी ऑप्शन आयें उन्हे स्किप करते रहें।

Step#7 – अपनी जीमेल Id को वेरीफाई करने के लिए जीमेल इंटर करें और Send पर क्लिक करें।

Step#8 – इसके बाद आपके Gmail Id पर पिंटरेस्ट की तरफ से ईमेल आयेगी। जिसको आपको ओपन करना है और कन्फर्म योर ईमेल पर क्लिक करना है। इतना करते हैं आपका जीमेल वेरीफाई हो जाएगा।

मेरे द्वारा बताए गए इस प्रक्रिया को फॉलो करते ही पिंटरेस्ट पर आपका अकाउंट बनाकर तैयार हो जाता है।

Pinterest पर Pin कैसे बनायें?

यदि आपने अभी हाल ही में इस का इस्तेमाल करना शुरू किया है, तो यह आपको अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की अपेक्षा थोड़ा कठिन लगेगा।

क्योंकि इसमें आपको पिन क्रिएट करने होते हैं। यदि आपको इस पर पिन बनाने में कोई परेशानी हो रही है, तो आप मेरे द्वारा बताई गई निम्नलिखित  प्रोसेस को फॉलो करें।

Pinterest Par Pin Kaise Banaye

Step#1 – इस पर Pin बनाने के लिए सबसे पहले अपने पिंटरेस्ट ऐप को ओपन करें। इसके बाद सबसे नीचे राइट साइड में प्रोफाइल के आइकन पर क्लिक करें।

Pinterest Par Pin Kaise Banaye

Step#2 – इसके आपको राइट साइड में सबसे ऊपर + का आइकन दिखेगा। जिस पर आपको क्लिक करना है।

Step#3 – अब आपके सामने पिन और बोर्ड के दो ऑप्शन आयेंगे। आपको पिन बनाने से पहले बोर्ड को बनाना होगा। बोर्ड का मतलब केटेगरी होता है।

Step#4 – बोर्ड पर क्लिक करें। इसके बाद आप अपने बोर्ड का नाम दें और क्रिएट पर क्लिक करें।

Step#5 – एक बार जब आपका बोर्ड बन जायेगा। तब आप पिन बना सकते हैं। आप अपने अनुसार अपना पिन बनायें और Done पर क्लिक करें।

Done पर क्लिक करते ही आपका पिन और बोर्ड पब्लिश हो जाता है।

Note – यदि आप भविष्य में कभी भी एक समान केटेगरी में पिन बनाते हैं, तो आप उसे एक ही बोर्ड में सेव कर सकते हैं। भविष्य में यदि आप नहीं केटेगरी पर कोई नया पिन बनाना चाहते हैं तो उसके लिए आपको एक नया बोर्ड भी बनाना होगा।

आप मेरे द्वारा बताई गई प्रोसेस को फॉलो करके पिंटरेस्ट पर बड़ी आसानी से अपना पिन और बोर्ड बना सकते हैं। चलिए पिन और बोर्ड बनाने के बाद अब जानते हैं कि पिंटरेस्ट से पैसे कैसे कमायें?

Pinterest से पैसे कैसे कमाए? (Pinterest Se Paise Kaise Kamaye)

Pinterest से पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके हैं। जिनकी मदद से आप आसानी से घर बैठे 30 से 50 हजार रूपये महीने के कमा सकते हैं। लेकिन इसके लिए आपको इस पर लगातार 6 महीने तक नियमित रूप से कार्य करना होगा।

Pinterest से पैसे कैसे कमायें? यह जानने से पहले आपको यह जानना बहुत जरूरी है कि आप अपने पिंटरेस्ट अकाउंट को पैसे कमाने योग्य कैसे बनायें तथा इसकी इसकी पूरी प्लानिंग कैसे करें, तो चलिए जानते हैं इसके बारे में।

पिंटरेस्ट पर अकाउंट बनाने से पहले आपको प्लानिंग करनी है कि आप किस Niche पर अपना अकाउंट बनायेंगे क्योंकि आपका उद्देश्य पिंटरेस्ट से पैसे कमाने का है, तो इसकी शुरूआत Niche से करें।

मेरी राय में आप ऐसी Niche को सेलेक्ट करें, जो महिलायों को ज्यादा पसंद आती है। क्योंकि पिंटरेस्ट पर 100 युजर्स में से 76 महिलायें हैं।

ऐसे में आपको पिंटरेस्ट पर जल्दी सफलता मिल सकती है। इसके बाद आप लगातार 3 से 6 महीने तक अपने पिंटरेस्ट अकाउंट पर उसी Niche से संबंधित  कंटेंट पब्लिश करते रहें।

आप जो कंटेंट पब्लिश करते हैं उसे Schedule में पब्लिश करें। ऐसा करने से आपकी ऑडियंस से आपका कंटेंट मिस नहीं होगा। क्योंकि उन्हे पता होगा कि आप किस समय कंटेंट पब्लिश करते हैं।

अपनी पिंटरेस्ट प्रोफाइल को प्रोफेशनल बनायें। जिससे युजर इंगेजमेंट बढ़ता है। जिससे आपके फॉलोअर्स की संख्या बढ़ती है।

आप इस पर जिस भी Niche पर कंटेंट डालने वाले हैं। उससे संबंधित अकाउंट को फॉलो करें। इससे आपको पता चल जाएगा कि आपके सामने वाला क्या कार्य कर रहा है और आपको भी आगे क्या करना चाहिए।

आप अपने पिंटरेस्ट अकाउंट पर हाई क्वालिटी और कॉपीराइट फ्री ईमेज पब्लिश करें। जिससे आपके फॉलोअर्स की संख्या बढ़े।

एक जब आपके पिंटरेस्ट अकाउंट पर कम से 5 से 10 हजार फॉलोअर्स हो जायें तब आप मेरे द्वारा बताये गये निम्नलिखित तरीकों का इस्तेमाल करके इस से आसानी से पैसे कमा सकते हैं। तो चलिए जानते हैं पिंटरेस्ट से पैसे कमाने के तरीकों के बारे में।

Pinterest से पैसे कमाने के तरीके (Top 12 तरीके)

यह एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है। जिसके कारण इस पर कारोड़ों की संख्या में Audience मौजूद है। इतनी अधिक Audience के कारण इस पर पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके मौजूद हैं।

नीचे हम आपको 12 सबसे अच्छे तरीकों के बारे में बता रहे हैं जिनकी मदद से आप इससे से बहुत सारा पैसा कमा सकते हैं। तो चलिए विस्तार से जानते हैं इन तरीकों के बारे में..

#1 – एफिलिएट मार्केटिंग के द्वारा पिंटरेस्ट से पैसे कैसे कमायें?

आप इससे पैसा कमाने के लिए एफिलिएट मार्केटिंग का इस्तेमाल कर सकते हैं जो की एक बहुत ही बेहतरीन तरीका साबित होगा।

वर्तमान में बहुत से एफिलिएट मार्किटर , पिंटरेस्ट की मदद से लाखों रुपए महीने के कमा रहे हैं। इसके लिए आपको अपनी Niche से संबंधित किसी एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन करना है।

(यहां यह सुनिश्चित नहीं है कि आप सिर्फ एक ही एफिलिएट प्रोग्राम ज्वॉइन करें आप जितने चाहे उतने एफिलिएट प्रोग्राम ज्वाइन कर सकते हैं) उसके बाद आप जिस भी प्रोडक्ट को प्रमोट करना चाहते हैं।

उसके एफिलिएट लिंक को जब आप पिंटरेस्ट में कोई इमेज शेयर करते हैं, तो उसके कैप्शन में ऐड कर सकते हैं।

इसके बाद जैसे ही कोई युजर्स उस लिंक पर क्लिक करके उस प्रोडक्ट को खरीदेगा वैसे ही आपको उस प्रोडक्ट का कमीशन मिल जाएगा। ऐसे करके आप एफिलिएट मार्केटिंग के द्वारा Pinterest से लाखों रुपए महीने के कमा सकते हैं।

#2 – स्पोंसरशिप के द्वारा पिंटरेस्ट से पैसे कैसे कमायें?

पिंटरेस्ट से पैसा कमाने के लिए स्पोंसरशिप भी एक बहुत ही बेहतरीन और पॉपुलर तरीका है। एक बार जब आपके अकाउंट पर अच्छे खासे फॉलोअर्स हो जायेंगे।

तब कंपनियां अपने प्रोडक्ट को प्रमोट करवाने के लिए आप संपर्क करते हैं। जिस के बदले में ब्रांड अच्छे-खासे पैसों का ऑफर देते हैं।

प्रोडक्ट को प्रमोट करने के लिए आपको उसके बारे में अपने फॉलोअर्स के बारे में बताना होगा। आपके अकाउंट पर जितने अधिक फॉलोअर्स होते हैं।

कंपनियां आप को उतने ही अधिक पैसे देती है। जब तक आपके अकाउंट पर फॉलोवर्स की संख्या कम है तब तक आपको खुद ही छोटे-छोटे ब्रांड से संपर्क करना होगा। जिससे कि आप कुछ पैसे कमा सके।

#3 – प्रोडक्ट बेचकर पिंटरेस्ट से पैसे कैसे कमायें?

यदि आपके पास प्रोडक्ट हैं तथा प्रोडक्ट को सेल करने के लिए अपने वेबसाइट बना रखी है, तो आप प्रोडक्ट के लिंक को पिंटरेस्ट में ऐड करके प्रोडक्ट की बिक्री बढ़ाकर आसानी से पैसे कमा सकते हैं।

इसके लिए आपको अपने प्रोडक्ट से संबंधित इमेज को पिंटरेस्ट में डालना होगा तथा इस Image के साथ उस प्रोडक्ट के लिंक को भी ऐड करना होगा।

जिससे कोई उस प्रोडक्ट को खरीदना चाहे, तो उस लिंक पर क्लिक करके प्रोडक्ट को खरीद सके। आप अपने प्रोडक्ट को पिंटरेस्ट पर तभी Sale  कर पाएंगे।

जब आपके प्रोडक्ट की क्वालिटी बेहतर होगी, तो सबसे पहले आप अपने प्रोडक्ट की क्वालिटी पर ध्यान दें। फिर उन्हें पिंटरेस्ट पर ईमेज के साथ Add करें। आज के समय में ऐसा करके बहुत से लोग पैसे कमा रहे हैं।

#4 – Reselling बिज़नेस करके पिंटरेस्ट से पैसे कैसे कमायें

आप Reselling बिज़नेस के द्वारा पिंटरेस्ट से आसानी से पैसे कमा सकते हैं। इस बिजनेस को करने के लिए आपको किसी Reselling कंपनी को ज्वाइन करना होगा।

और उसमें कंपनी के प्रोडक्ट में अपना मार्जिन Add करके पिंटरेस्ट पर Sale करना होगा। अभी के समय में बहुत सी ऐसी कंपनियां हैं, जो Reselling बिज़नेस की सर्विस को आम लोगों के लिए प्रदान करती हैं।

इस से अच्छा खासा पैसा कमाने के लिए सबसे पहले रिसर्च करके एक अच्छी Reselling कंपनी को Join करना होगा।

इसके बाद आप उसके प्रोडक्ट को अपने पिंटरेस्ट में इमेज के साथ पिन कर सकते हैं। इसके बाद जब आपको कोई आर्डर मिले, तो आप उस व्यक्ति के लिए आर्डर को बुक कर दें।

एक बार जब आर्डर सफलतापूर्वक Delivered हो जायेगा, तो उसका कमीशन 7 दिन के अंदर आपके बैंक अकाउंट में आ जायेगा।

अभी के समय में मीशो और Shopsy बहुत ही बेहतरीन App हैं। जिनकी मदद से आप Reselling बिज़नेस कर सकते हैं। इन दोनों Apps की मदद से आज के समय में बहुत से लोग पैसे कमा रहे हैं।

#5 – Blog/YouTube चैनल पर ट्रैफिक भेजकर पैसे कमायें

यदि आपके पास कोई यूट्यूब चैनल या ब्लॉग है, तो आप उस पर पिंटरेस्ट की मदद से Traffic भेजकर पैसे कमा सकते हैं। ऐसा करने के लिए आपको अपने ब्लॉग या यूट्यूब चैनल के लिंक को अपने पिंटरेस्ट की इमेज के साथ Add करना होगा।

इसके बाद जब भी कोई युजर उस इमेज पर क्लिक करेगा, तो वह सीधे आपके ब्लॉग/ यूट्यूब चैनल पर पहुंच जाएगा। इससे आपके ब्लॉग का Traffic काफी बढ़ेगा तथा आपके यूट्यूब चैनल के सब्सक्राइबर्स बढ़ेंगे और जब यह चीज बढ़ती हैं।

तो सीधी-सी बात है कमाई भी बढ़ती है। आप Pinterest का उपयोग अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक बढ़ाने के लिए ऐसा कर सकते हैं। जिसकी मदद से आप अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।

#6 – Other पिंटरेस्ट अकाउंट को प्रमोट करके पैसे कमायें

यदि आपके पिंटरेस्ट अकाउंट पर अच्छे खासे फॉलोवर्स हैं, तो आप दूसरे पिंटरेस्ट अकाउंट को प्रमोट करके पैसे कमा सकते हैं।

क्योंकि ऐसा छोटे-छोटे यूजर अपने अकाउंट पर फॉलोवर्स बढ़ाने के लिए करते हैं। इसमें वो अपने पिंटरेस्ट अपने अकाउंट को उन पिंटरेस्ट अकाउंट से प्रमोट करवाते हैं जिनके पास अच्छे खासे फॉलोअर्स होते हैं।

यदि आपके Pinterest पर अच्छे खासे फॉलोअर्स हैं, तो आप अन्य Pinterest एकाउंट को प्रोमोट करने के लिए प्रति हजार फॉलोअर्स के हिसाब से पैसे चार्ज कर सकते हैं।

अभी के समय में ऐसा बहुत से लोग कर रहे हैं जिनकी मदद से बहुत सारे पैसे भी कमा रहे हैं और आप भी ऐसा कर सकते हैं। बस इसके लिए सबसे पहले आपके अकाउंट पर ज्यादा से ज्यादा फॉलोअर्स होने चाहिए।

#7 – डिजिटल प्रोडक्ट बेचकर पिंटरेस्ट से पैसे कैसे कमायें?

यदि आपके पास कोई डिजिटल प्रोडक्ट जैसे – eBook, Tutorial, ऑनलाइन कोर्स आदि कुछ भी है, तो उसे आप इस पर बेचकर कमाई कर सकते हैं।

बस इसके लिए आपको अपने डिजिटल प्रोडक्ट के लिंक को ईमेज के साथ Add करना होगा और जब भी कोई युजर्स उस प्रोडक्ट को खरीदना चाहेगा, तो उस पर क्लिक करके उस डिजिटल प्रोडक्ट को खरीद सकता है।

अभी के समय में बहुत से ऐसे लोग हैं, जो डिजिटल प्रोडक्ट बनाकर उन्हे इस पर बेचकर पैसे कमाते हैं और आप भी ऐसा कर सकते हैं। बस इसके लिए आपको डिजिटल प्रोडक्ट बनाने होंगे।

#8 – कोर्स बेचकर पिंटरेस्ट से पैसे कैसे कमायें?

यदि आपने पिंटरेस्ट का इस्तेमाल करते-करते अपने अकाउंट पर अच्छे-खासे फॉलोवर्स बना लिए हैं, तो आप पिंटरेस्ट का एक कोर्स बना सकते हैं।

इस कोर्स को आप पिंटरेस्ट की मदद से बेचकर पैसे कमा सकते हैं। अभी के समय में ऐसा करके बहुत सारे लोग पैसे कमा रहे हैं।

पिंटरेस्ट कोर्स में आप युजर्स को बता सकते हैं कि आप कैसे अपने पिंटरेस्ट एकाउंट को ग्रो करते हैं और इससे पैसे कैसे कमा सकते हैं।

जो युजर अपने एकाउंट को ग्रो करना चाहेगा और अगर उसे आपके कोर्स में कुछ महत्वपूर्ण लगेगा जो उसे नहीं मालूम है, तो वो आपके कोर्स को Buy करेगा। जिससे आपकी कमाई होंगी।

#9 – URL शॉर्टनर के द्वारा पिंटरेस्ट से पैसे कैसे कमायें?

पिंटरेस्ट से पैसे कमाने का यह एक बहुत ही बेहतरीन तरीका है। जिसमें आप काफी कम समय और कम मेहनत में आसानी से पैसे कमा सकते हैं। बस इसके लिए आपको कुछ URL शॉर्टनर वेबसाइट को Join करना होगा।

इसके बाद आप जिस भी कंटेंट को पिंटरेस्ट पर शेयर करना चाहते हैं। उसके URL को कॉपी करके URL शॉर्टनर वेबसाइट में पेस्ट करके उसका URL शॉर्ट बना लें।

इसके बाद आप उस शॉर्ट URL को अपने उस कंटेंट के साथ Add करें। अब जब कोई युजर्स उस Short URL पर क्लिक करेगा, तो Main कंटेंट पर पहुंचने से पहले उसके सामने 5 से 10 सेकेंड का एक Ads आयेगा।

इसी Ads के URL शॉर्टनर वेबसाइट आपको पैसे देती हैं। ये वेबसाइट आपको CPC के हिसाब से पैसे देती हैं। जितने अधिक आपके लिंक पर क्लिक होंगे उतने अधिक आप पैसे कमायेंगे, तो आप अपने शॉर्ट URL को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें।

#10 – Refer and Earn के द्बारा पिंटरेस्ट से पैसे कैसे कमायें?

इंटरनेट पर आपको बहुत सारे ऐसे एप्लीकेशन मिल जाएंगे जो की रेफर एंड अर्न का प्रोग्राम चलते हैं। आपके लिए एप्लीकेशन पर अपना खाता बनाकर उनके रेफरल लिंक को पिंटरेस्ट पर शेयर कर सकते हैं।

जब भी कोई युजर्स पर क्लिक करके साइन अप करता है, तो एक सफल रेफरल होने पर आपके वॉलेट में पैसे आ जाते हैं।

रेफरल प्रोग्राम की मदद से पैसे कमाने के लिए आप Phone Pe, Google Pay, Groww App, Upstox आदि का इस्तेमाल कर सकते हैं क्योंकि यह सभी भरोसेमंद और Safe हैं।

#11 – इमेज बेचकर पिंटरेस्ट से पैसे कैसे कमायें?

अभी के समय में ज्यादातर लोग पिंटरेस्ट का इस्तेमाल इससे ईमेज को डाउनलोड करने के लिए करते हैं। तथा इस अपलोड की गई इमेज गूगल ईमेज में बहुत तेजी से इंडेक्स और रैंक करती है।

जिससे पिंटरेस्ट ईमेज पर अच्छा खासा ट्रैफिक आता है। आप इसी ट्रैफिक का अपनी Image बेचने के लिए उठा सकते हैं। आप इस पर ईमेज बेचकर आसानी से बहुत सारा पैसा कमा सकते हैं।

आज के समय में बहुत से ऐसे लोग हैं, जो पिंटरेस्ट पर ईमेज शेयर करने के लिए अपना अकाउंट बनाते हैं, लेकिन वो अच्छी ईमेज नहीं बना पाते हैं।

जिसके कारण वे एक Person से ईमेज खरीदते हैं, जो बहुत ही अच्छी ईमेज डिजाइन करते हैं। जिसके बदले में वे उन्हे अच्छे खासे पैसे देते हैं।

इसे भी पढ़ें:

फोटो बेचकर पैसे कैसे कमाए?

#12 – Account बेचकर Pinterest से पैसे कैसे कमाए?

यदि आप किसी पिंटरेस्ट पेज को तेजी से ग्रो कर लेते हैं तो आप ऐसा करके भी पैसे कमा सकते हैं। क्योंकि इंटरनेट पर ऐसे बहुत सारे लोग हैं जो अधिक फॉलोवर वाले पिंटरेस्ट पेज को खरीदने हैं।

और हाँ जब कोई पिंटरेस्ट अकाउंट बिकता है, तो उसकी कीमत फॉलोवर्स की संख्या के हिसाब से तय की जाती है। आपके पिंटरेस्ट अकाउंट पर जितने अधिक फॉलोअर्स होंगे आपको अकाउंट को उतने अधिक पैसे मिलेंगे। ऐसा करके अभी के समय में बहुत से लोग काफी पैसे कमा रहे हैं।

इस लेख में हमने आपको 12 बहुत ही महत्वपूर्ण तरीके बताये हैं जिनकी इस्तेमाल करके आप Pinterest से आसानी से अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।

YouTube Video Guide

Pinterest Se Paise Kaise Kamaye

ये महत्वपूर्ण लेख भी पढ़ें:

निष्कर्ष  – Pinterest Se Paise Kaise Kamaye

आज के इस आर्टिकल में हमने आपको Pinterest Se Paise Kaise Kamaye? के 12 ऐसे तरीकों के बारे में विस्तार से सरल भाषा में बताया है।

ताकि आप इन तरीकों की मदद से Pinterest से आसानी से पैसे कमा सकें। यदि आपको इसमें किसी भी प्रकार की समस्या आ रही है, तो आप मुझसे कमेंट करके पूछ सकते हैं।

मुझे आशा है कि आज का यह लेख Pinterest से पैसे कैसे कमायें? आपको बेहद पसंद आया होगा। अगर ऐसा है, तो आप इस लेख को अपने मित्रों के साथ सोशल मीडिया पर अवश्य शेयर करें।

FAQ – Pinterest Se Paise Kaise Kamaye

Pinterest से पैसे कमाने संबंधी कुछ महत्वपूर्ण FAQ निम्नलिखित हैं।

Q1 –  Pinterest से कितने पैसे मिलते हैं?

Pinterest से पैसे नहीं मिलते हैं। इस से पैसे कमाने के लिए आपको उस पर काम करना पड़ता है। आप मेरे द्वारा इन तरीकों को फॉलो करके पिंटरेस्ट से पैसे कमा सकते हैं।

Q2 – क्या मैं Pinterest से पैसे कमा सकता हूँ?

जी हां आप इंटरेस्ट से पैसा कमा सकते हैं। और हां आप ही नहीं कोई भी इंटरेस्ट से पैसा कमा सकता है।

Q3 – Pinterest से पैसे कमाने के लिए कितने फॉलोवर्स होने चाहिए?

पिंटरेस्ट से पैसे कमाने के लिए फॉलोवर्स मायने नहीं रखते हैं। आपके पिंटरेस्ट पर जितने अधिक फॉलोवर्स आप उतनी आसानी से पैसे कमा सकते हैं।

Q4 – Pinterest App क्या है?

पिंटरेस्ट एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है। जिस पर आप इमेज, वीडियो, Gif आदि सब कुछ शेयर कर सकते हैं।

Q5 – Pinterest App कब लांच हुआ था?

पिंटरेस्ट App साल 2009 में लांच हुआ था।

Ashish Kumar एक Professional Blogger हैं, जिन्होंने पिछले 3 वर्षों से ब्लॉगिंग और ऑनलाइन पैसे कमाने के क्षेत्र में गहन अनुभव प्राप्त किया है। उनके पास ब्लॉगिंग से लेकर एफिलिएट मार्केटिंग, ई-कॉमर्स, और अन्य ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीकों का गहरा ज्ञान है। इस ब्लॉग पर आपको Blogging और पैसे कमाने से संबंधित सारी जानकारी मिलेगी।

Leave a Comment

WhatsApp Channel Telegram Channel