Black Hat SEO Kya Hai – 10 SEO Techniques जो ब्लॉग के लिए खतरनाक हैं

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Black Hat SEO Kya Hai: आप सर्च इंजन रिजल्ट पेज में अपनी Blog को टॉप पर Rank करवाने के लिए SEO करते हैं, तो आपने कभी ना कभी Black Hat SEO के बारे में जरूर सुना होगा क्योंकि यह तकनीकि किसी भी Blog के लिए बहुत ही खतरनाक होता है। 

यदि आपने आज से पहले इसका नाम नहीं सुना है, तो आप बिल्कुल भी चिंता ना करें, क्योंकि आज के इस आर्टिकल में हम आपको Black Hat SEO क्या है के बारे में आसान भाषा में समझाएंगे। यदि आप इसके बारे में जानने के लिए इच्छुक है तो आप इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ते रहे।

यह एक ऐसी तकनीक है जिसकी मदद से आप अपने ब्लॉग को SERPs में जल्दी से रैंक करवा सकते हैं, लेकिन यह तकनीक आपके ब्लॉग के लिए बहुत खतरनाक होती है। क्योंकी यह तकनीक Google के नियमों के खिलाफ होती है।

जिसके कारण गूगल कभी भी आपके ब्लॉग को बैन कर सकता है। यह तकनीक उन Blog के लिए अच्छी रहती है जिनका टारगेट कम समय में Blog पर ज्यादा Traffic लाने का होता है।

Black Hat SEO क्या है? (Black Hat SEO Kya Hai) 

Black Hat SEO Kya Hai
Black Hat SEO Kya Hai

Blogger अपने ब्लॉग को सर्च इंजन रिजल्ट पेज में टॉप पर रैंक करवाने के लिए ऐसी SEO तकनीक उपयोग करते हैं जो गूगल गाइडलाइंस के विरुद्ध होती है। उसको Black Hat SEO कहा जाता है।

ब्लैक हैट एसईओ से ब्लॉग रैंक तो जल्दी कर जाता है, लेकिन गूगल कब ब्लॉग को Penalize या बैन कर दे इसका किसी को पता नहीं होता है। यदि आप लंबे समय के लिए ब्लॉगिंग करना चाहते हैं तो आपको इस तकनीक से हमेशा बचना चाहिए।

अभी के समय में बहुत से ऐसे ब्लॉगर हैं जो अपने ब्लॉग को रैंक करवाने के लिए जाने में अनजाने में इस तकनीक का इस्तेमाल करते हैं।

गूगल इस प्रकार के ब्लॉग को बैन करने के लिए समय-समय पर अपने Algorithm Core अपडेट लाता है। जिसकी मदद से गूगल ऐसे ब्लॉग को Penalize या बैन देता है। 

जिसके कारण उनके ब्लॉग पर धीरे-धीरे ट्रैफिक कम होता चला जाता है। यदि आप चाहते हैं कि आपके साथ ऐसा न हो तो आप अपने ब्लॉग में कभी भी इस तकनीक का इस्तेमाल न करें।

Black Hat SEO ब्लॉग के लिए क्यों खतरनाक है? 

Black Hat SEO एक ऐसी तकनीक है, जो काफी कम समय में आपके ब्लॉग को बहुत ऊंचाई तक पहुंचा सकती है, लेकिन जब गूगल आपके ऊपर कोई कार्रवाई करेगा, तो आपका ब्लॉग उतनी ही तेजी से नीचे गिर भी जाएगा।

क्योंकि यह SEO तकनीक गूगल सर्च इंजन के नियमों के विरूद्ध होती है, आप इस तकनीक का अपने ब्लॉग पर कर रहे हैं।

समय के साथ इसका पता गूगल और युजर्स को पता चल जाता है। उसके बाद गूगल ब्लॉग को Penalize या बैन कर देता है तथा उसके साथ-साथ यूजर्स आपके ब्लॉग पर आना बंद कर देते हैं।

इसके अलावा यदि आप ब्लॉग पर ब्लैक हैट एसईओ का उपयोग करते हैं, तो आपको गूगल एडसेंस का अप्रूवल मिलने के Chance बहुत कम होते हैं। यदि मिल भी गया तो कुछ समय बाद गूगल की तरफ से ब्लॉग भी किया जा सकता है।

जब आपके ब्लॉग को कोई भी सर्च इंजन एक बार Penalize या बैन कर देता है, तो उसके बाद सारे सर्च इंजन धीरे-धीरे करके आपके ब्लॉग को Penalize या बैन कर देते हैं। इसलिए आप अपने ब्लॉग पर SEO करने के लिए इस तकनीक का इस्तेमाल कभी भी ना करें।

Black Hat SEO Techniques in Hindi

मुझे लगता है अब आपको ब्लैक हैट एसईओ क्या है अच्छे से समझ में आ गया होगा तब आपको यह भी जान लेना चाहिए कि किसी ब्लॉग को रैंक करवाने के लिए इस प्रकार की तकनीकी कितनी खतरनाक होती है।

#1 – Duplicate Content 

आज के समय में बहुत से ऐसे Blogger हैं, जो ब्लॉगिंग तो करना चाहते हैं लेकिन Content लिखना नहीं चाहते हैं। ऐसे में वो किसी दूसरे ब्लॉग की ऐसी ब्लॉग पोस्ट को कॉपी जो सर्च इंजन में रैंक होती है।

उसके बाद वो पोस्ट को अपने ब्लॉग में पब्लिश कर देते हैं। इस प्रकार के Content को Copy Content या Duplicate Content कहा जाता है। इस प्रकार के कंटेंट को Plagiarism भी कहा जाता है।

यदि आप भी अपने ब्लॉग पर ऐसा करते हैं, तो आपकी ब्लॉग पोस्ट जल्दी रैंक तो कर जाएगी, लेकिन उतनी ही जल्दी उसकी रैंकिंग डाउन भी हो जाएगी। आपको ऐसा करने से बचना चाहिए यदि आप ब्लॉगिंग में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं।

#2 – Keyword Stuffing 

Blog Post को रैंक करवाने के लिए जब ब्लॉगर उसमें जरूर से ज्यादा फोकस कीवर्ड का उपयोग करते हैं, तो उसे Keyword Stuffing कहा जाता है। ज्यादातर नए Bloggers अपने पोस्ट को रैंक करने के लिए जाने अनजाने में इस प्रकार की गलती को कर बैठते हैं। 

यदि आप ऐसा करते हैं, तो अब से ऐसा करने से बचना चाहिए। आप अपनी पोस्ट में 1% से 2% तक Keyword Density रख सकते हैं। 

Blogger अपनी Blog Post को रैंक करवाने के लिए Hidden Text और Links का उपयोग करते हैं। ऐसा करने पोस्ट जल्दी से सर्च इंजन रिजल्ट पेज में रैंक कर जाती है।

क्योंकि सर्च इंजन के Boat कीवर्ड और लिंक को ही क्रॉल करते हैं जिसका फायदा उठाने के लिए बहुत से ब्लॉगर अपने ब्लॉग पोस्ट में Hidden Text or Links इस्तेमाल करते हैं। 

ऐसे में वह अपने कीबोर्ड और लिंक का कलर ब्लॉग के बैकग्राउंड कलर के समान कर देते हैं। जिससे वे युजर्स को दिखाई नहीं देता है, लेकिन गूगल सर्च इंजन बोट्स उन कीवर्ड और लिंक देख सकते हैं।

ऐसे में उनकी ब्लॉग पोस्ट आसानी से रैंक कर जाती है और यूजर एक्सपीरियंस पर भी कोई फर्क नहीं पड़ता है। इसको Invisible  कीवर्ड तकनीक कहा जाता है जो की Black Hat SEO तकनीक के अंतर्गत आती है।

#4 – Unrelated Meta Description

Meta Description ब्लॉग Title के बाद सर्च इंजन रिजल्ट पेज में दिखती है, जिसके कारण इसमें ब्लॉग पोस्ट से संबंधित शब्दों का उपयोग करके इसे Attractive बनाया जाता है। जिसे पढ़ते ही युजर्स आपकी ब्लॉग पोस्ट को पूरा पढ़ने के लिए लिंक पर क्लिक कर दे।

लेकिन जब Blogger ब्लॉग पोस्ट को रैंक करने के लिए इसमें पोस्ट से संबंधित कीवर्ड का उपयोग नहीं करते हैं या करते हैं तो बार-बार कर देते हैं, जिससे उनकी पोस्ट सर्च इंजन में जल्दी रैंक कर जाती।  यह तकनीकि Black Hat SEO के अंतर्गत आती है। 

#5 – Doorway and Gateway Post

ऐसी पोस्ट जो आधी-अधूरी होती हैं और उसमें एक ही Keyword को बार-बार का उपयोग किया जाता है। ऐस प्रक्रिया को Doorway and Gateway Post कहा जाता है।

जो कि किसी भी प्रकार के ब्लॉग के लिए सही नहीं होते है। आप जब भी कोई ब्लॉग पोस्ट लिखें तो उसमें सही और पूरी जानकारी प्रदान करें और एक ही कीवर्ड का बार-बार प्रयोग ना करें।

जब ब्लॉगर अपने ब्लॉग पोस्ट में Internal Linking करता है, तो पोस्ट में ऐसे पोस्ट के Link Add कर देता है, जो उस पोस्ट से संबंधित नहीं होते हैं। इस प्रक्रिया को Link Farming कहा जाता है।

इससे ब्लॉग सर्च इंजने रैंक नहीं होता है। इसमें सिर्फ आपका नुकसान ही होता है, ऐसा करने से गूगल आपके ब्लॉग Penalize भी कर सकता है, तो आगे से आप हमेशा उन्ही पोस्ट के लिंक Add करें जो उसे पोस्ट से संबंधित हों।

#7 – Mirror Blog

जब ब्लॉगर कई Blog एक साथ बना लेता हैं और उन सभी ब्लॉग पर एक ही कंटेंट पब्लिश करते हैं इस उम्मीद में की कोई ना कोई Blog रैंक कर जाएगा। उस प्रकार के ब्लॉग को Mirror Blog कहा जाता है। 

जब एक सा Content कई ब्लॉग पर पब्लिश होता है, तो एक ब्लॉग को छोड़कर बाकि ब्लॉग के लिए वह डुप्लीकेट कंटेंट हो जाता है। और ऐसा कंटेंट जिस दिन गूगल की नजर में आता है, तो गूगल उसी दिन Mirror Blog को Block कर देता है।

#8 – Spin Content 

आप अपने ब्लॉग को रैंक करने के लिए कभी भी स्पिन कंटेंट का इस्तेमाल न करें क्योंकि गूगल इस प्रकार के ब्लॉग को कभी भी बैन कर सकता है।

इसमें होता है यह है कि कई नए ब्लॉगर गूगल सर्च रिजल्ट पर से रैंक किए पोस्ट के कंटेंट को स्पिन टूल की मदद से लिखकर पब्लिश कर देते हैं।

यह तकनीकी ब्लैक हैट एसईओ तकनीक के अंदर बताती है। जिसमें आपका ब्लॉग गूगल की तरफ से  कभी भी बैन किया जा सकता है।

#9 – Spam Comment

ज्यादातर ब्लॉगर Backlink बनाने के लिए इस तकनीक का उपयोग करते हैं। कई नए ब्लॉगर अपने ब्लॉग के लिए बैकलिंक बनाते समय अपने पोस्ट के लिंक को ऐसे आर्टिकल में कमेंट करते समय पेस्ट कर देते हैं जो कि उनके ब्लॉगिंग niche से संबंधित नहीं होती है।

ब्लॉग को Spam Comments से बचाने के लिए लगभग सभी ब्लॉगर Anti spam Plugin का उपयोग करते हैं। कमेंट के द्वारा बनाई गई Backlink की कोई वैल्यू नहीं होती है,

क्योंकि इसमें Link Juice पास नहीं होता है, तो यदि आप इस तकनीक से ज्यादा Backlink बना रहे हैं, तो रुक जाएं और आप महीने एक या दो Backlink बना सकते हैं ऐसा करने से आपके ब्लॉग पर नकारात्मक प्रभाव नहीं पड़ता है।

#10 – Paid ट्रैफिक

आप शुरुआत में अपने ब्लॉग का ट्रैफिक बढ़ाने के लिए कभी भी पेड ट्रैफिक का इस्तेमाल न करें। ऐसा मैं इसलिए कह रहा हूं क्योंकि जब आप अपने ब्लॉग के लिए ट्रैफिक खरीदने हैं, तो उससे उसका का ट्रैफिक तो बढ़ जाता है लेकिन उसके साथ-साथ आपके ब्लॉग का बाउंस रेट भी बढ़ जाता है।

क्योंकि ऐसे में जब कोई युजर्स किसी ब्लॉग पर पहली बार आता है और अगर उसे ब्लॉग पर कुछ Interested नहीं मिलता है, तो वह ब्लॉग को छोड़कर चला जाता है और फिर दोबारा वापस नहीं लौटता है।

जिससे आपके ब्लॉग का बाउंस रेट बढ़ता है उसके बाद सर्च इंजन में ब्लॉग की रैंकिंग गिर जाती है। क्योंकि यह तकनीक Black Hat SEO के अंतर्गत आती है।

Black Hat SEO के बारे में यूट्यूब वीडियो

Black Hat SEO Kya Hai

Black Hat SEO के क्या फायदे हैं?

ब्लैक हैट एसईओ के करने के कई फायदे होते हैं।

  • इस SEO तकनीक की मदद से आप अपने ब्लॉग को जल्दी Rank करवा सकते हैं।
  • ब्लैक हैट एसईओ की मदद से आप अपने ब्लॉग का ट्रैफिक बहुत तेजी से बढ़ा सकते हैं
  • इसकी मदद से Keyword  को जल्दी Rank करवाने में मदद मिलती है।
  • इस तकनीकी का उपयोग करके आप कम मेहनत में जल्दी और अच्छा रिजल्ट प्राप्त कर सकते हैं।
  • इस तकनीक से बहुत कम समय में आप अपनी मार्केटिंग उद्देश्य को पूरा कर सकते हैं।

Black Hat SEO के नुकसान क्या हैं?

ब्लैक हैट एसईओ के निम्नलिखित नुकसान होते हैं।

  • जब आप इस तकनीक का इस्तेमाल करते हैं तो आपका ब्लॉग कभी भी बना हो सकता है।
  • आपके ब्लॉग को गूगल कभी भी Penalize कर सकता है।
  • इसमें आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक जितनी जल्दी आता है उतने ही जल्दी चला भी जाता है।
  • इसमें आपका ब्लॉग जितनी जल्दी रैंक करता है उतनी ही जल्दी डाउन भी होता है।
  • आपका ब्लॉगिंग करियर बहुत जल्दी समाप्त हो सकता है।

ये महत्वपूर्ण लेख पढ़ें:

निष्कर्ष – Black Hat SEO Kya Hai

आज के इस आर्टिकल में हमने आपको Black Hat SEO Kya Hai? 10 ऐसी ब्लैक हैट एसईओ तकनीक बताई हैं, जिनका उपयोग आपको अपने ब्लॉग में बिल्कुल भी नहीं करना है।

मुझे आशा है कि आज लेख Black Hat SEO क्या है? आपको बहुत पसंद आया होगा।अगर ऐसा है, तो आप इस लेख को अपने मित्रों के साथ सोशल मीडिया पर अवश्य पर शेयर करें।

FAQ- Black Hat SEO Kya Hai in Hindi

Black Hat SEO से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न और उत्तर निम्नलिखित हैं।

Q1 – क्या स्पिन कंटेंट ब्लैक हैट SEO तकनीक के अंतर्गत आता है?

जी हाँ! स्पिन कंटेंट ब्लैक हट SEO तकनीक के अंतर्गत आता है और अपने ब्लॉग इस प्रकार के कंटेंट से बचना चाहिए।

Q2 – क्या Black Hat SEO ब्लॉग/वेबसाइट के लिए सही है?

जी नही! Black Hat SEO ब्लॉग/वेबसाइट के लिए सही नही होता है। इसमें आपके ब्लॉग/वेबसाइट के बैन होने का खतरा बना रहता है।

Q3 – Negative SEO क्या है?

ब्लैक हैट एसईओ को Negative SEO कहा जाता है।

Q4 – Black Hat SEO किस प्रकार के ब्लॉग के लिए फायदेमंद होता है?

ऐसे ब्लॉग जिनका शॉर्ट टर्म ब्लॉग होता है उनके लिए Black Hat SEO फायदेमंद होता है।

Ashish Kumar एक Professional Blogger हैं, जिन्होंने पिछले 3 वर्षों से ब्लॉगिंग और ऑनलाइन पैसे कमाने के क्षेत्र में गहन अनुभव प्राप्त किया है। उनके पास ब्लॉगिंग से लेकर एफिलिएट मार्केटिंग, ई-कॉमर्स, और अन्य ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीकों का गहरा ज्ञान है। इस ब्लॉग पर आपको Blogging और पैसे कमाने से संबंधित सारी जानकारी मिलेगी।

Leave a Comment