ShareChat Se Paise Kaise Kamaye: क्या आप शॉर्ट वीडियो बनाते है, तब तो आप ShareChat App के बारे में अच्छे से जानते ही होंगे। यदि नहीं जानते, तो आपके जानकारी के लिए बता दे कि यह एक भारतीय सोशल मीडिया प्लेटफार्म है।
ShareChat का इस्तेमाल करके आप फेसबुक की तरह Photos, Videos आदि शेयर कर सकते है। आप यदि ShareChat App से पैसे कमाना चाहते है।
लेकिन आप यदि नहीं जानते कि ShareChat App Se Paise Kaise Kamaye तो इस पोस्ट पर हम इस ऐप से पैसे कमाने के सभी तरीके के बारे में बताएंगे।
Table of Contents
ShareChat क्या है
शेयरचैट ऐप से पैसे कैसे कमाएं के तरीके के बारे में जानने के पहले आपको इस ऐप के बारे में काफी अच्छे से जानना होगा। ShareChat एक भारतीय सोशल मीडिया प्लेटफार्म है, इस प्लेटफार्म पर हमें 15 से ज्यादा Languages का सपोर्ट देखने को मिल जाता है।
ShareChat App का इस्तेमाल करके हम Facebook या Instagram की तरह Short Videos, फोटोज या स्टेटस अपलोड कर सकते है। जानकारी के लिए बता दे कि 8 January 2015 में अंकुश सचदेवा, भानु प्रताप सिंह और फ़रीद अहसान जो कानपुर के छात्र है, उन्होंने मिलकर इस ऐप को डेवलप किया है।
आज करीब 50 करोड़ से भी ज्यादा लोग इस ऐप को Play Store से डाउनलोड कर चुके है। और यह ऐप गूगल प्ले स्टोर के साथ Apple के App Store पर भी उपलब्ध है। इस ऐप पर हम Facebook, Instagram की तरह किसी भी शॉर्ट वीडियो, फोटो के फास्ट के ऊपर लाइक या कमेंट आसानी से कर सकते है। चलिए इससे पैसे कमाने के तरीके के बारे में जानते है।
ऐप का नाम | ShareChat |
Downloads | 50Cr+ Downloads |
Ratings | 4.2 Star |
Founders | अंकुश सचदेवा, भानु प्रताप सिंह और फ़रीद अहसान |
Owned By | Mohalla Tech |
Download | Play Store, App Store |
Total Reviews | 38.9L reviews |
ShareChat App पर Account कैसे बनाएं
यदि आप ShareChat App से पैसे कमाना चाहते है, तो आपको सबसे पहले ShareChat App पर Account बनाना होगा। आप इस ऐप पर कुछ आसान स्टेप्स को फॉलो करके काफी आसानी से अपना अकाउंट बना सकते है –
- ShareChat App पर अकाउंट बनाने के लिए आपको सबसे पहले ShareChat App को गूगल Play Store से Install करना होगा।

- अब आपको इस ऐप को Open करना होगा, उसके बाद आपको Enter Your Phone Number और Continue With Google का ऑप्शन देखने को मिलेगा।

- यदि आप मोबाइल नंबर से शेयरचैट ऐप पर अकाउंट बनाना चाहते है, तो Enter Your Phone Number के ऑप्शन पर क्लिक करके आपको आपका नंबर दर्ज करना होगा। उसके बाद Continue पर क्लिक करें।
- आपका नंबर दर्ज करने के बाद एक OTP आएगा उसे आपको Verify करना होगा। OTP वेरिफाई हो जाने के बाद। आपको आपका नाम और अन्य डिटेल्स दर्ज कर देना होगा।
- अब आप किस भाषा में इस ऐप का इस्तेमाल करना चाहते है, आपको वह भाषा Select करना होगा।
तो इस तरीके से आप आपके फोन नंबर के जरिए ShareChat App पर काफी आसानी से Account Open कर सकते है। सिर्फ फोन नंबर के जरिए ही नहीं बल्कि आप चाहे तो इस ऐप पर Continue With Google पर क्लिक करके आपके जीमेल अकाउंट के जरिए आसानी से इस ऐप पर अकाउंट बना सकते है।
ShareChat App Se Paise Kaise Kamaye

ShareChat App एक सोशल मीडिया प्लेटफार्म है, जो काफी तेजी से ग्रो हो रहा है। इस सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर हम 15+ Languages में कंटेंट शेयर कर सकते है। इस ऐप का इस्तेमाल करके हर दिन ₹500 से ज्यादा की कमाई की जा सकती है। चलिए ShareChat App Se Paise Kaise Kamaye के तरीके के बारे में जानते है –
#1 – Contests और Challenges में भाग लेकर
ShareChat App पर हमें समय समय पर कई Contests और Challenges देखने को मिल जाता है। यदि ShareChat पर आप खुदका रियल यानि ओरिजिनल वीडियो अपलोड करते है, तो ShareChat App के Contests और Challenges में भाग लेकर उन Challenges या दिए Contests में जीतकर Cash Prize या फिर कोई अच्छा Gift जीत सकते है।
इसके अलावा ShareChat App पर हमें Champion Program भी देखने को मिलता है, इस प्रोग्राम में आपको किसी गाने पर या किसी टास्क पर वीडियो बनाना होता है। यदि आपका वीडियो 1 या फिर 3 नंबर पर Trend करता है, तो आपको Cash Prize या फिर कोई अच्छा सा Gift मिलता है। लेकिन यह संपूर्ण ShareChat App के ऊपर है।
#2 – Sponsorship के जरिए
यदि आपके ShareChat App के प्रोफाइल पर काफी अच्छा Active Followers है, और यदि आप ShareChat App Se Paise Kaise Kamaye के तरीके के बारे में जानना चाहते है। तो आप Sponsorship का इस्तेमाल कर सकते है, आप Sponsorship के माध्यम से ShareChat App के जरिए हर महीने ₹45 हजार से ज्यादा की कमाई कर सकते है।
यदि आपके ShareChat प्रोफाइल पर 50K+ Followers है, तब आपको किसी बड़े Brand के तरफ से Sponsorship का ऑफर मिल सकता है। Sponsorship में आपको ब्रांड के किसी प्रोडक्ट पर एक अच्छा वीडियो बनाकर उसे आपके प्रोफाइल से अपलोड करना होता है। उसके बदले आपको पैसे मिलते है।
शुरुआती समय में आप Sponsorship के लिए बड़े बढ़े Brands को खुदसे ईमेल कर सकते है, या आप किसी ऐसे बड़े क्रिएटर के साथ संपर्क कर सकते है। जो हर महीने कई Sponsor Videos अपलोड करते है। आप सिर्फ किसी प्रोडक्ट पर स्पॉन्सर वीडियो शेयर करके ही नहीं बल्कि किसी ऐप को प्रमोट करके भी ऐप प्रमोशन से अच्छा कमाई कर सकते है।
#3 – Affiliate Marketing से
यदि आप ShareChat App पर Short Videos अपलोड करते है, और लोग Actively यदि आपके विडियोज को देखते है। तो आप Affiliate Marketing के जरिए भी शेयरचैट ऐप से काफी मोटी कमाई कर सकते है।
यदि Affiliate Marketing क्या होता है की बात करें। तो यह एक ऐसा तरीका है, जिसके माध्यम से हम किसी प्रोडक्ट को ऑनलाइन हमारे एफिलिएट लिंक से बेचकर वहां से काफी अच्छा Commision कमा सकते है।
आप यदि आपके ShareChat प्रोफाइल पर Lifestyle या Beauty से संबंधित विडियोज बनाते है, तो आप Amazon Affiliate प्रोग्राम या अन्य एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन करके Makeup Products को आपके विडियोज के जरिए प्रमोट करके लोगों को आपके लिंक से प्रोडक्ट को खरीदने के लिए बोल सकते है।
यदि कोई Viewers आपके लिंक से प्रोडक्ट्स को खरीदते है, तो आपको प्रति सेल के ऊपर अच्छा Commision देखने को मिल सकता है। आप सिर्फ Beauty Products को ही नहीं बल्कि Tech Products, Dress और यहां तक कि गिफ्ट आइटम्स को भी प्रमोट करके एफिलिएट से अच्छा कमाई कर सकते है।
#4 – Refer & Earn App से
आप आपके ShareChat Profile पर एफिलिएट मार्केटिंग की तरह चाहे तो Refer & Earn Apps Promote करके भी वहां से काफी अच्छा कमाई कर सकते है। लेकिन इसके लिए आपके ShareChat प्रोफाइल पर अच्छा Followers का होना काफी जरूरी है।
आज के समय में ऐसे कई पैसे कमाने वाला ऐप और पैसे कमाने वाला गेम है, जिसे आप आपके ShareChat प्रोफाइल के विडियोज के जरिए प्रमोट करके वहां से हर दिन ₹2000 से ज्यादा की कमाई काफी आसानी से कर सकते है। आप रेफर करने के लिए WinZo, Zupee Ludo, Rush आदि जैसे ऐप का मदद ले सकते है।
#5 – Video Editing करके
आप Video Editing के जरिए भी ShareChat App का इस्तेमाल करके काफी अच्छा कमाई कर सकते है। यदि आपको अच्छे से वीडियो एडिटिंग करना आता है, तो आप ShareChat ऐप के बड़े बड़े Creators के साथ संपर्क करके उनके ShareChat वीडियो को एडिट करने का काम मांग सकते है। और हर महीने ₹10 हजार+ की कमाई कर सकते है।
#6. खुदका प्रोडक्ट बेचकर
क्या आप ऑनलाइन या ऑफलाइन सामान बेचते है, यदि हां और आपके ShareChat प्रोफाइल पर यदि काफी Followers है और आपके Videos पर भी यदि काफी अच्छा व्यूज आ जाता है। तो आप खुदके Products को आपके ShareChat App के प्रोफाइल पर शॉर्ट विडियोज के जरिए प्रमोट करके हर महीने काफी अच्छा कमाई आसानी से कर सकते है।
निष्कर्ष – ShareChat Se Paise Kaise Kamaye
क्या आप ShareChat पर विडियोज बनाते है, और यदि आप ShareChat App Se Paise Kaise Kamaye के तरीके के बारे में नहीं जानते थे। तो उम्मीद करता हूं की आप इस पोस्ट के जरिए ShareChat से पैसे कमाने के तरीके के बारे में अच्छे से जान गए होंगे।
ShareChat App एक भारतीय सोशल मीडिया प्लेटफार्म है, इस ऐप का इस्तेमाल करके आप Direct तो कमाई नहीं कर सकते है। लेकिन हमने ऊपर जो भी तरीके के बारे में बताया है, उन्हें यदि आप सही से फॉलो करते है तो हर दिन मोटी कमाई कर सकते है।
इन्हे भी पढ़ें –
- ग्रो ऐप से पैसे कैसे कमाए?
- पैसे से पैसा कैसे कमाए?
- फेसबुक रील्स से पैसे कैसे कमाए?
- फ्री में पैसे कैसे कमाए?
- कम्प्यूटर से पैसे कैसे कमाए?
- गूगल से पैसे कैसे कमाए?
- फेसबुक से पैसे कैसे कमाए?
- वेबसाइट से पैसे कैसे कमाए?
- Daily 1000 Rupees Earning Apps
- डेली पैसे कैसे कमाए?
- दुबई में पैसे कैसे कमाए?
- फ्री में पैसा कमाने वाला ऐप
- मोबाइल से पैसे कैसे कमाए?
- Telegram से पैसे कैसे कमाए?
- Quora से पैसे कैसे कमाए?
- WhatsApp चैनल से पैसे कैसे कमाए?
- WhatsApp से पैसे कैसे कमाए?
- महिलाएं घर बैठे पैसे कैसे कमाए?
- स्टूडेंट पैसे कैसे कमाए?
- गांव में पैसे कैसे कमाए?
- Navi App से पैसे कैसे कमाए?
- 2025 में रोज 500 रुपए कैसे कमाए?
- 2025 में रोज 1000 रुपए कैसे कमाए?
- घर बैठे पैसे कैसे कमाए?
- वीडियो देखकर पैसे कैसे कमाए?
- Paisa Kamane Wala Game
- Paisa Kamane Wala Apps
- पैसा जीतने वाला ऐप
- पैसा कमाने वाला लूडो गेम
शेयरचैट ऐप से पैसे कैसे कमाएं (F.A.Qs)
ShareChat App क्या है?
ShareChat App एक भारतीय सोशल मीडिया प्लेटफार्म है, यह ऐप 15 से भी ज्यादा भाषाओं में उपलब्ध है। इस प्लेटफॉर्म पर हम Facebook, Instagram की तरह फोटोज, विडियोज, स्टेटस अपलोड कर सकते है।
ShareChat App क्या सुरक्षित है?
ShareChat App बिल्कुल सुरक्षित है, क्यूंकि यह एक भारतीय सोशल मीडिया प्लेटफार्म है। इस ऐप को साल 2015 में कानपुर के 3 छात्र अंकुश सचदेवा, भानु प्रताप सिंह और फ़रीद अहसान ने मिलकर डेवलप किया है।
ShareChat App से पैसे कैसे कमाएं?
ShareChat App पर आप Refer & Earn, Affiliate Marketing, Product Selling, Sponsorship आदि जैसे कई तरीके के माध्यम से पैसे कमाना शुरू कर सकते है।
ShareChat App से कितना पैसे कमा सकते है?
ShareChat से कितना पैसे कमा सकते है, ये आपके ShareChat प्रोफाइल के Followers साथ ही आपके विडियोज के व्यूज के ऊपर निर्भर करता है। आप ShareChat App पर जितना अच्छे से काम करेंगे उतना ज्यादा ही पैसे आप ShareChat से कमा पाएंगे।