Facebook Reels Se Paise Kaise Kamaye – दोस्तों अगर आप फेसबुक का इस्तेमाल करते होंगे तो उसमे रील जरूर ही देखते होंगे लेकिन क्या आपने कभी सोचा है की Facebook Reels से पैसे भी कमाए जा सकते हैं। जी हाँ! आप भी फेसबुक रील बनाकर पैसे कमा सकते हैं।
अगर आपको भी फेसबुक रील से पैसा कमाना सीखना है तो इस पोस्ट को आप पूरा अंत तक पढ़ें, इसमें मैं फेसबुक रील से पैसे कमाने के कुछ आसान तरीकों के बारे में बताया हूँ।
अगर फेसबुक रील से पैसा कमाना सीख जाते हैं, तो आप महीने का 30 से 40 हजार तक बहुत ही आराम से कमा सकते हैं। और अपने कमाए हुए पैसे को बैंक में भी ट्रांसफर कर सकते हैं।
इस पोस्ट को पूरा पढ़ने के बाद आप Facebook Reels से पैसे कैसे कमाए जाते हैं, इसके बारे में सीख जायेंगे, तो चलिए ज्यादा समय न लेते हुए इस पोस्ट को शुरू करते हैं। और फेसबुक रील से पैसे कैसे कमाए के बारे में जानते हैं।
Table of Contents
Facebook Reels क्या होती है?

अगर आप इंस्टाग्राम रील्स देखते होंगे, तो बिलकुल उसी प्रकार से फेसबुक रील भी होती है, जिसमे आप करीब 90 सेकंड तक वीडियो बनाकर अपलोड कर सकते हैं। अगर आपका इंस्टाग्राम पेज और फेसबुक आपस में लिंक में होते हैं।
तो जब भी आप कोई रील इंस्टाग्राम पर शेयर करते हैं, वो आटोमेटिक आपके फेसबुक पेज पर भी शेयर हो जाती है।
फेसबुक रील को बेहतरीन बनाने के लिए इसमें आपको बहुत से टूल जैसे Effects, Filter, Music आदि मिलेंगे जिसके जरिये आप अपनी फेसबुक रील को और भी अच्छा बना सकते हैं।
अगर आप चाहते हैं की आपकी वीडियो अच्छी बने और लोग आपकी वीडियो को देखना पसंद करें, तो इसके लिए आप किसी वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल कर सकते हैं और अपनी वीडियो को Engasing बना सकते हैं।
फेसबुक रील बनाने के लिए आप किसी एक टॉपिक के चुने और उसी रिलेटेड वीडियो बनायें जैसे मान लीजिये आपको डांस अच्छा करने आता है, तो डांस से रिलेटेड वीडियो बनायें।
Facebook Reels से पैसे कैसे कमाए?

चलिए अब मैं आपको Facebook Reels से पैसे कमाने के कुछ पॉपुलर तरीकों के बारे में बताया हूँ, आज समय में जितने भी Facebook Creator हैं सभी लोग इन तरीकों से पैसे कमा भी रहे हैं आप भी कमा सकते हैं।
तो चलिए अब फेसबुक रील्स से पैसे कमाने के सभी तरीकों के बारे में विस्तार से जानते हैं, उसके बाद आप भी फेसबुक रील बनाकर पैसे कमाना शुरू कर सकते हैं।
#1 – Monetization से पैसे कमाए
फेसबुक रील से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले Monetization का ऑप्शन मिलता है इसके माध्यम से सभी फेसबुक फेसबुक क्रिएटर की वीडियो पर ads चलाये जाते हैं उसी के बदले क्रिएटर को पैसे मिलते हैं। अगर आप फेसबुक रील देखते होंगे।
तो अपने देखा होगा की स्क्रॉल करने पर कुछ Ads भी दिखती है जिसका पैसा भी रील क्रिएटर में बाँट दिया जाता हैं हालांकि इसके लिए आपके फेसबुक पेज पर Monetization On होना चाहिए जिसके लिए आपको फेसबुक की कुछ शर्तों को पूरा करना होता है जो निचे इस प्रकार हैं।
- आपके फेसबुक पेज पर कम से कम 10k Followers होने चाहिए।
- आपके फेसबुक फेसबुक पर 30 दिनों में कम से कम 5 रील अपलोड होनी चाहिए।
- आपकी आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए तभी आप Monetization के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
- आपके फेसबुक पेज 100k Views होने चाहिए।
- जो वीडियो आप अपलोड कर रहे हैं वो आपकी होनी चाहिए किसी और का कॉपी नहीं होना चाहिए।
- आप जो फेसबुक पेज बनायें हो उस पर प्रोफेशनल मोड चालू होना चाहिए।
- आपको संयुक्त राज्य अमेरिका, कनाडा, फ्रांस, भारत, जापान जैसे योग्य देशों में से किसी एक देश का नागरिक होना चाहिए।
अगर आप फेसबुक की इन सभी शर्तो को पूरा करते हैं तो बहुत आसानी से अपने फेसबुक पेज का Monetization On कर सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं।
#2 – Facebook Stars से पैसे कमाए
फेसबुक में पैसे कमाने के लिए फेसबुक स्टार का ऑप्शन मिलता है जिसके जरिये viewer अपने पसंदीदा क्रिएटर को स्टार बेच सकते हैं फेसबुक स्टार को यूजर रियल पैसे से खरीदते हैं और क्रिएटर को भेजते हैं तो क्रिएटर उसको पैसे में बदलकर ट्रांसफर कर सकते हैं।
इसके प्रति स्टार की कीमत 1 Cent के बराबर होती है इसके माध्यम से यूजर अपने पसंदीदा क्रिएटर के साथ बेहतर जुड़े रहते हैं।
यह क्रिएटर को पैसे कमाने के लिए बेहतर ऑप्शन हो सकता है तो इस प्रकार से आप फेसबुक स्टार के जरिये भी पैसा कमा सकते हैं।
#3 – Facebook Play Bonus से पैसे कमाए
Facebook Play Bonus फेसबुक द्वारा चलाया जाता है जिसमे शामिल होकर क्रिएटर अच्छा पैसा जित सकते हैं Facebook Play Bonus ज्वाइन होने दौरान अगर आपकी वीडियो अच्छा Performance करती है तो ज्यादा इनाम आप जित सकते हैं।
हालांकि इसके लिए आपको फेसबुक की कुछ शर्तों को पूरा करना होता है जो निचे इस प्रकार हैं।
- आपकी उम्र 18 से अधिक होनी चाहिए।
- आपके फेसबुक पेज पर 30 दिनों के अंदर 5 रील वीडियो अपलोड होनी चाहिए।
- आपकी वीडियो पर कम से कम 100k व्यूज होने चाहिए।
- आपके फेसबुक फेसबुक पर पहले से ही Monetization चालू होना चाहिए।
अगर आप फेसबुक की इन सभी शर्तो को पूरा करते हैं तो Facebook Play Bonus में ज्वाइन हो सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं।
#4 – Affiliate Marketing से पैसे कमाए
फेसबुक से पैसे कमाने के लिए एफिलिएट मार्केटिंग भी बहुत तरीका है इसके लिए आपको किसी भी एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन करना होता है और उसको प्रोडक्ट को अपने एफिलिएट लिंक द्वारा प्रोमोट करके बेचना होता है।
जिसके बाद आपको एफिलिएट प्रोग्राम कमीशन मिलता है इसके लिए किसी एक टॉपिक से रिलेटेड वीडियो बनायें और उसी टॉपिक से रिलेटेड प्रोडक्ट को बेचें।
जितना ज्यादा आपकी रील वीडियो पर व्यूज आएगा उतना ही ज्यादा आपकी कमाई होगी निचे मैं आपको कुछ पॉपुलर एफिलिएट प्रोग्राम के बारे में बताया हूँ जिसके जरिये आप पैसा कमा सकते हैं।
इनमे से किसी भी एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन कर सकते हैं उसके बाद आपको उसका Dashboard मिलेगा वहां से किसी भी प्रोडक्ट का एफिलिएट लिंक Generate कर सकते हैं और उसको फेसबुक के जरिये प्रोमोट कर सकते हैं।
#5 – Sponsership से पैसे कमाए
Sponership भी फेसबुक से पैसा कमाने का अच्छा ऑप्शन होता है हालांकि इसके लिए आपको किसी एक टॉपिक से रिलेटेड वीडियो बनाकर अपलोड करनी होगी अगर आपके टॉपिक से किसी भी कंपनी मेल खाती है तो वो कंपनी अपने प्रोडक्ट का प्रमोशन करने के लिए आप से संपर्क करती है।
जिसको Sponsership कहा जाता है जिसके बदले आपको अच्छा पैसा मिलता है लेकिन ध्यान रहे की आपको उसी ब्रांड के साथ काम करना है जो पैसे आपको समय से देती हो।
जितना ज्यादा आपकी वीडियो ब्रांड के प्रोडक्ट से मेल खायेगी उतना ही ज्यादा आपको पैसे मिलेंगे इसके लिए आप अपने Followers बढ़ाएं जिसके बाद आपको अच्छी कीमत देने वाले ब्रांड मिलेंगे।
#6 – Callabration से पैसे कमाए
फेसबुक पर रील वीडियो बनाकर जब आप एक बढे क्रिएटर बन जाते हैं तो जितने भी छोटे क्रिएटर होते हैं वो आप से Collabration करने के लिए संपर्क करते हैं जिसके लिए आपको उस छोटे क्रिएटर के साथ वीडियो बनाकर अपने फेसबुक पेज पर अपलोड करना होता है।
और साथ उस छोटे क्रिएटर को मेंशन भी करना होता है जिसके बदले छोटे क्रिएटर आपको पैसे देते हैं इसके लिए जितने ज्यादा आपके followers रहते हैं उतना ही ज्यादा आपको पैसे मिलते हैं।
#7 – रेफरल प्रोग्राम से पैसे कमाए
दोस्तों रेफरल प्रोग्राम के जरिये भी आप फेसबुक से पैसा कमा हैं हालांकि फेसबुक में आपको रेफर करके पैसे कमाने के ऑप्शन नहीं मिलते हैं फिर आप किसी दूसरे Third Party रेफरल प्रोग्राम का सहारा लेकर पैसे कमा सकते हैं।
इसके लिए जिस भी रेफरल को ज्वाइन करें उसके रिलेटेड वीडियो बनायें और फेसबुक पेज पर अपलोड करें साथ उसका रेफरल लिंक भी शेयर करें जितने भी लोग आपकी वीडियो देखेनेग वो आपके रेफरल लिंक पर क्लिक करके रजिस्टर करता है तो आपको पैसा मिलता है।
इन्हे भी पढ़ें –
#8 – अपना प्रोडक्ट बेचकर पैसे कमाए
फेसबुक पेज के जरिये आप अपना खुद का प्रोडक्ट बेचकर भी पैसा कमा सकते हैं अगर आपका ब्रांड है और आप कोई प्रोडक्ट बनाते हैं तो उस प्रोडक्ट को बेचने के लिए आप फेसबुक का सहारा ले सकते हैं। हालांकि इसके लिए आपके प्रोडक्ट की Quality अच्छी होनी चाहिए।
तो इसके लिए आप अपने प्रोडक्ट के बारे में रिव्यु वीडियो बनायें फिर उसको अपने फेसबुक पेज पर अपलोड करें जब कोई ब्यक्ति आपकी वीडियो को देखेगा तो आपके प्रोडक्ट के बारे में जानेगा। और उसको आपका प्रोडक्ट अच्छा लगता है तो उसको खरीदेगा।
तो इस प्रकार से अपने प्रोडक्ट को फेसबुक पेज के माध्यम से प्रोमोट करके पैसे कमा सकते हैं जितना ज्यादा आपकी प्रोडक्ट बिकेगा उतना ही ज्यादा आपकी कमाई होगी।
#9 – Facebook Page बेचकर पैसे कमाए
फेसबुक पेज बेचकर भी पैसा कमा सकते हैं जब आपके फेसबुक पेज पर ज्यादा Followers हो जाते हैं तो आपके पेज के टॉपिक से रिलेटेड जितने भी ब्रांड होते हैं वो उस पेज को खरीदने के लिए आप से संपर्क करते हैं जिसको आप अच्छी कीमत पर बेचकर पैसा कमा सकते हैं।
जितना ज्यादा आपके Followers होंगे उतना ही ज्यादा आपको पैसे मिलेंगे तो इसके लिए अपने फेसबुक के Followers बढ़ाने पर ध्यान दें उसके बाद अच्छी कीमत में उसको बेच सकते हैं।
इसे भी पढ़ें – Facebook Page को मोनेटाइज कैसे करें?
#10 – यूट्यूब चैनल प्रमोशन से पैसे कमाए
फेसबुक के जरिये आप यूट्यूब चैनल प्रमोशन करके भी पैसे कमा सकते हैं अगर आपका कोई यूट्यूब चैनल है लेकिन उस पर व्यूज नहीं आ रहे हैं। तो उसको आप फेसबुक के जरिये प्रोमोट करके पैसे कमा सकते हैं इसके लिए जब कोई वीडियो फेसबुक पर अपलोड करें।
उस वीडियो में अपने यूट्यूब चैनल के बारे में जरूर बताएं जितने लोग आपके वीडियो को देखेंगे वो आपके यूट्यूब चैनल के बारे में भी जानेंगे और आपके चैनल को Subscribe करेंगे। फिर उसके आप अपने यूट्यूब चैनल से भी पैसे कमाना शुरू कर सकते हैं।
#11 – Subscription Button से पैसे कमाए
Subscription बटन लागर भी आप पैसे कमा सकते हैं दोस्तों अगर आपके फेसबुक वीडियो पर ज्यादा व्यूज आते हैं तो आप अपने फेसबुक पेज पर Subscription बटन लगाएं जिसके ज्वाइन करने के लिए यूजर को प्रति माह पेमेंट करना होगा।
वो पैसा आपको मिलेगा हालांकि उन यूजर के लिए आपको अलग से प्रीमियम कंटेंट डालना होगा जितना ज्यादा लोग आपके पेज Subscribe करने उतना ही ज्यादा आपकी कमाई होगी।
#12 – लोगों को सलाह देकर पैसे कमाए
आपको फेसबुक की फिल्ड में गहरी जानकारी है किसी और चीज के बारे में गहरी जानकारी है तो उससे रिलेटेड आप लोगों को सलाह देकर पैसा कमा सकते हैं। तो जिस भी टॉपिक के बारे में आपको गहरी जानकारी हो उसके बारे में आप लोगो को सलाह दें।
जिसके बदले उनसे कुछ पैसे फीस के रूप में चार्ज कर सकते हैं जितना अच्छी आप लोगों को सलाह देंगे उतना ही ज्यादा लोग आपको पैसे देने के लिए तैयार होंगे।
#13 – डोनेशन बटन लगाकर पैसे कमाए
अपने फेसबुक पेज पर डोनेशन बटन लगाकर भी पैसे कमा सकते हैं अगर आप ऐसा कंटेंट शेयर करते हैं जिससे लोगो की मदद होती है तो ऐसे में आप डोनेशन बटन जोड़कर पैसा कमा सकते हैं।
अगर किसी ब्यक्ति आपको वीडियो बहुत ज्यादा पसंद आती है तो वो आपको कुछ पैसे डोनेशन के रूप में दे सकता है।
#14 – फेसबुक क्रॉस प्रमोशन से पैसे कमाए
फेसबुक क्रॉस प्रमोशन के जरिये भी पैसा कमा सकते हैं जितने भी छोटे क्रिएटर होते हैं वो अपने फेसबुक पेज को प्रमोशन करने के लिए आप से संपर्क करते हैं।
जिसके लिए आपको अपनी वीडियो में उनके फेसबुक पेज को मेंशन करना होता है जिसके बदले आपको पैसे मिलते हैं।
#15 – ब्लॉग पर ट्रैफिक लेकर पैसे कमाए
अगर आप एक ब्लॉगर हैं तो ये आपके लिए बेहतर ऑप्शन हो सकता है फेसबुक के माध्यम से आप अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक भेज कर भी पैसे कमा सकते हैं। हालांकि इसके लिए आपके ब्लॉग पर गूगल अद्सेंसे की Ads लगी होनी चाहिए।
फिर आप कोई वीडियो बनायें और उस वीडियो अपने ब्लॉग के बारे में बताएं साथ में अपने ब्लॉग का यूआरएल भी शेयर करें जितने लोग आपकी वीडियो को देखेंगे एक आपके ब्लॉग जरूर विजिट करेंगे जिससे आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक आएगा और आपकी कमाई होगी।
फेसबुक रील कैसे बनायें?
दोस्तों अब तो आपने फेसबुक से पैसे कमाने के सभी तरीकों के बारे में जान लिया लेकिन आप उन सभी तरीकों से पैसे तभी कमा पाएंगे जब आप फेसबुक पर रील वीडियो बनाएंगे। तो फेसबुक पर रील वीडियो बनाने के लिए निचे इन स्टेप को फॉलो करें।
- सबसे पहले आप फेसबुक को खोलें।
- फिर आपको वीडियो का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करें।
- अब आपको Reels का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करें।
- अगर आप पहले से वीडियो बना चुके हैं तो उसको अपलोड करें अगर वीडियो नहीं बनायें तो क्रिएट के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- फिर आपको फ़िल्टर, सांग, इफ़ेक्ट आदि बहुत से ऑप्शन मिलेंगे जिसके माध्यम से बेहतरीन वीडियो बना सकते हैं।
- वीडियो बना लेने के बाद उसको अपलोड करें।
Facebook Page पर Followers बढ़ाने के लिए Tips
चलिए अब आपको फेसबुक पेज पर Followers बढ़ने के कुछ टिप के बारे बताते हैं जिसके माध्यम से आप अपने followers बढाकर ज्यादा पैसे कमा सकते हैं।
- लगातार वीडियो बनायें – अगर आप लगातार वीडियो अपलोड करते हैं तो आपकी फेसबुक पेज को बूस्ट मिलता है जिससे आपकी वीडियो जल्दी ही वायरल होती है। अगर आप लगातार कंटेंट अपलोड करते हैं तो आपकी Followers आपकी वीडियो का इंतजार करते हैं अपलोड होते ही आपकी वीडियो को देखना ढकते हैं।
- कंटेंट quality बेहतर करें – वीडियो बनाते समय में उसकी Quality का ध्यान जरूर दें जितना ज्यादा अच्छा आपका कंटेंट रहेगा उठा ही ज्यादा समय तक लोग आपकी वीडियो को देखेंगे जिससे आपकी वायरल होगी।
- ट्रेंडिंग टॉपिक और hashtag लगाएं – ट्रेंडिंग टॉपिक पर वीडियो और Hashtag का भी इस्तेमाल करें इससे आपकी वीडियो जल्दी ही वायरल होती है।
- Collabration करें – सभी कंटेंट क्रिएटर के साथ वीडियो बनायें जिससे उनके Followers भी आपको फॉलो करते हैं इससे आपकी Followers बढ़ने की सम्भवना ज्यादा होती है।
- अपने followers के साथ सम्बंद बनायें – अपने फैन के कमेंट को लाइक और जवाब दें इससे आपके फैन आपके साथ जुड़े रहते हैं।
- धैर्य रखें – सोशल मीडिया पर जल्दी कोई वीडियो वायरल नहीं होती है अगर आपकी वीडियो वायरल नहीं हो रही है तो परेशान न हो लगातार काम करें धीरे धीरे आपके फोल्लोवेर्स बढ़ना शुरू हो जायेंगे।
Facebook Reels से कितना पैसा कमा सकते हैं?
क्या अभी आप सोच रहे हैं की Facebook Reels से कितना पैसा कमा सकते हैं तो मैं आपको इसका सटीक जवाब तो नहीं दे सकता हूँ। अगर आपके फेसबुक पेज पर Followers बढ़ जाते हैं तो सी पेड प्रमोशन का 20 से 25 हजार तक चार्ज कर सकते हैं।
Facebook Monetization के अप्लाई कैसे करें?
अब बारी आती है ये जानने की आखिर फेसबुक Monetization के लिए अप्लाई कैसे करें तो इसके लिए आप इन स्टेप को फॉलो कर सकते हैं जो निचे इस प्रकार हैं –
- सबसे पहले आप अपने फेसबुक प्रोफाइल के सेक्शन में जाये।
- फिर थोड़ा निचे आपको टूल का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करें।
- अब आपको Monetization का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करें।
- अपनी रील के विज्ञापन को लाएं और तब करें।
- अब आपको पेमेंट की सभी जानकारी को भरनी होगी उसको सही से भरें।
- फिर आपके फेसबुक पेज पर Monetization चालू हो जायेगा और आपकी कमाई भी शुरू हो जाएगी।
Facebook Reels कैसे डाउनलोड करें?
कुछ लोग फेसबुक रील वीडियो को डाउनलोड करने की कोशिश करते हैं लेकिन डाउनलोड नहीं कर पाते हैं तो अगर आप फेसबुक रील वीडियो डाउनलोड करना चाहते हैं और उसके बारे में आपको नहीं पता है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है इसके लिए इन स्टेप को फॉलो करें –
- सबसे पहले आप आपको गूगल में फेसबुक रील downloader लिखकर सर्च करना होगा।
- फिर आपको बहुत से फेसबुक रील डाउनलोड करने वाली वेबसाइट देखेगी उसमे से किसी एक पर क्लिक करें।
- जिस भी रील को डाउनलोड करना चाहते हैं उसका लिंक कॉपी करें और इसमें पेस्ट करें फिर डाउनलोड के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- उसके रील आपके फोन में डाउनलोड हो जाएगी।
निष्कर्ष – Facebook Reels से पैसे कैसे कमाए
दोस्तों आपको फेसबुक रील से पैसे कमाने के बारे में जानकारी कैसी लगी इसमें मैं आपको फेसबुक रील से पैसे कमाने के कुछ आसान तरीकों के बारे में बताया हूँ। अगर आपके फेसबुक पेज पर Followers बढ़ जाते हैं तो इसमें से किसी भी तरीके से पैसे कमा सकते हैं।
अगर आपको Facebook Reels से पैसे कैसे कमाएं इसके बारे में कुछ पूछना हो तो कमेंट में पूछ सकते हैं मैं आपके कमेंट का जवाब जल्दी ही दूंगा।
अगर आपको इस लेख के माध्यम से कुछ नया सीखने को मिला हो तो इसको आप अपने सभी दोस्तों को शेयर जरूर करें।
इन्हे भी पढ़ें –
- फ्री में पैसे कैसे कमाए?
- कम्प्यूटर से पैसे कैसे कमाए?
- गूगल से पैसे कैसे कमाए?
- फेसबुक से पैसे कैसे कमाए?
- वेबसाइट से पैसे कैसे कमाए?
- Daily 1000 Rupees Earning Apps
- डेली पैसे कैसे कमाए?
- दुबई में पैसे कैसे कमाए?
- फ्री में पैसा कमाने वाला ऐप
- मोबाइल से पैसे कैसे कमाए?
- Telegram से पैसे कैसे कमाए?
- Quora से पैसे कैसे कमाए?
- WhatsApp चैनल से पैसे कैसे कमाए?
- WhatsApp से पैसे कैसे कमाए?
- महिलाएं घर बैठे पैसे कैसे कमाए?
- स्टूडेंट पैसे कैसे कमाए?
- गांव में पैसे कैसे कमाए?
- Navi App से पैसे कैसे कमाए?
- 2025 में रोज 500 रुपए कैसे कमाए?
- 2025 में रोज 1000 रुपए कैसे कमाए?
- घर बैठे पैसे कैसे कमाए?
- वीडियो देखकर पैसे कैसे कमाए?
- Paisa Kamane Wala Game
- Paisa Kamane Wala Apps
- पैसा जीतने वाला ऐप
- पैसा कमाने वाला लूडो गेम
FAQ – Facebook Reels Se Paise Kaise Kamaye
Facebook पर पैसे कब मिलते हैं?
जब आपके फेसबुक पेज पर 10k Followers और 30 दिन में 30k हो जाता है तो फेसबुक पेज का Monetization On करके पैसे कमाना शुरू कर सकते हैं।
Facebook Reels कितनी बड़ी होनी चाहिए?
फेसबुक रील आप 30 सेकंड से 60 सेकंड के बीच की बना सकते हैं।
Facebook Reels कैसे वायरल करें?
फेसबुक रील वायरल या Followers बढ़ने के लिए इसमें मैं आपको कुछ टिप्स को बताया हूँ उसको पढ़ें और उसी के अनुसार आप अपनी फेसबुक रील को वायरल कर सकते हैं।
Facebook Reels से कितना पैसा कमा सकते हैं?
फेसबुक रील से आप कितना पैसा कमा सकते हैं इसका सही जवाब नहीं है क्योंकि इसकी कमाई फैक्टर पर निर्भर करती है फिर भी अगर आपके फोल्लोवेर्स 50 हजार से ज्यादा हो जाते हैं 15 से 20 बहुत ही आराम से कमा सकते हैं।
मुझे कैसे पता चलेगा की फेसबुक रील पर कितना पैसा मिला है?
अगर आपको पता नहीं चल पा रहा है की आपकी फेसबुक रील के कितने पैसे मिलें हैं तो इसके लिए आप मोनतीज़ेशन के सेक्शन में जाये जितना भी पैसा आपको मिला रहेगा दिख जायेगा।
फेसबुक पेज पर ज्यादा Followers कैसे बढ़ायें?
फेसबुक पर ज्यादा फोल्लोवेर्स बढ़ने के लिए आप एक टॉपिक से रिलेटेड और अच्छी वीडियो बनायें जिससे आपके तेजी से आपके फोल्लोवेर्स बढ़ेंगे।