Facebook Page Monetize Kaise Kare – आज के समय Facebook पेज को मोनेटाइज करके ऑनलाइन पैसे कमाने का एक बहुत ही बेहतरीन तरीका बना चुका है। अगर आपके पास एक अच्छा Facebook पेज है, जिस पर अच्छी संख्या में फॉलोअर्स और एंगेजमेंट है, तो आप उसकी मदद से अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।
Facebook ने कंटेंट क्रिएटर्स को अपने प्लेटफार्म पर बहुत सारे ऐसे फीचर्स और टूल्स प्रदान किए हैं, जिनकी मदद से वे अपने पेज को मोनेटाइज कर सकते हैं। इनमें मुख्य रूप से Facebook Ads, ब्रांडेड कंटेंट, सब्सक्रिप्शन और Fan Support शामिल हैं।
फेसबुक पेज को मोनेटाइज करने के लिए आपका पेज फेसबुक की मोनेटाइजेशन नीतियों का पालन करता हो और उनके निर्धारित मानदंडों को पूरा करता है। इसके अलावा आप अपने फेसबुक पेज पर नियमित रूप से हाई क्वालिटी और एंगेजिंग कंटेंट को पब्लिश करें।
जिससे आपका पेज पर बहुत तेजी से फॉलोअर्स बढ़ेंगे। जिसके बाद आप अपने फेसबुक पेज को मोनेटाइज करके पैसे कमा सकते हैं। अगर आपको फेसबुक से पैसे कमाने की कोई जानकारी नही है, तो आप एक बार मेरी पोस्ट फेसबुक से पैसे कैसे कमाए? को जरुर पढ़ें।
जिसमें हमने आपको फेसबुक से पैसे कमाने के उन सीक्रेट तरीकों के बारे में बताया हैं , जिसके जरिये आप हर महीने $1500 की कमाई कर सकते हैं।
इस लेख में, हम आपको Facebook पेज को मोनेटाइज करने के कई तरीकों के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे। साथ ही, आपको यह भी बताएंगे कि किस प्रकार आप अपने पेज की एंगेजमेंट और रीच को बढ़ा सकते हैं।
ताकि मोनेटाइजेशन के ज्यादा से ज्यादा मौके प्राप्त हों। Facebook पर सफलता प्राप्त करने के लिए सही रणनीति और निरंतर प्रयास की जरूरत होती है और यह लेख इसमें आपकी पूरी मदद करेगा।
ये लेख भी पढ़ें:
फेसबुक पेज मोनेटाइज कब होता है?
फेसबुक पेज को मोनेटाइज करने के लिए आपको इसकी कुछ गाइडलाइंस को फॉलो करना होगा। जिसको आपको अपने फेसबुक पेज पर पिछले 60 दिनों में 5000 फॉलोअर्स और 6000 मिनट Watch Time को पूरा करना होगा।
इसका बाद आपके पेज का मोनेटाइजेशन फीचर In-Stream Ads शूरु हो जायेगा। जिसके जरिये आप फेसबुक पेज को मोनेटाइज करके पैसे कमा सकते हैं।
वर्तमान में फेसबुक पेज को मोनेटाइज करके पैसे कमाने के कुछ 6 तरीके मौजूद हैं और जिनकी मदद से फेसबुक पेज को मोनेटाइज करनी की योग्यत अलग-अलग होती है।
यहाँ नीचे आप सबसे पहले Facebook के सभी Monetization Features के बारे में पढ़िए।
फेसबुक पेज कितने तरीके से मोनेटाइज होता है?
फेसबुक आपको टोटल 6 Monetization फीचर्स देता हैं , जिसके जरिये आप अपने फेसबुक पेज को Monetize कर पैसा कमा सकते हैं।
यहाँ नीचे आप उन सभी Monetization फीचर्स का नाम पढ़ सकते हैं।
- In – Stream Ads
- Live Ads
- Bonuses
- Stars
- Subscription
- Ads On Reels
नीचे आप फेसबुक पेज को मोनेटाइज करने की ईमेज देख सकते हैं।
जैसा की आप जान गए हैं, की कुल 6 तरीकों के जरिये आप अपने Facebook Page को Monetize कर सकते हैं। अब शायद आपके मन में यह सवाल आ रहा होगा की आखिर किस Monetization Type की मदद से Facebook Page को मोनेटाइज करना चाहिए।
और आखिर किस Monetization फीचर्स में हमें ज्यादा Payout मिलेगा, तो इन सब सवाल का जबाब के लिए आप चिंता मत कीजिये
नीचे हम आपको इन सभी Monetization Features के बारे में बता रहे हैं। आप नीचे दिए गए जानकारी को पढ़कर खुद समझ जायेंगे की आखिर किस Monetization Features के जरिये अपने पेज को Monetize करना चाहिए।
इन्हे भी पढें:
- वीडियो देखकर पैसे कैसे कमाए?
- गेम खेलकर पैसे कैसे कमाए?
- रोजधन से पैसे कैसे कमाए?
- लूडो से पैसे कैसे कमाए?
#1 – In- Stream Ads
अधिकतर लोग In – Stream Ads के जरिये ही अपने पेज को Monetize करते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दे की फेसबुक के इस टूल के जरिये अपने पेज को Monetize करने के लिए आपके फेसबुक पेज 60 दिन के अन्दर अन्दर 5000 Followers तथा 6000 Minute का Watch Time पूरा होना चाहिए।
जब आप In – Stream Ads के जरिये अपने पेज को मोनेटाइज करेंगे। तब फेसबुक आपके अपलोड किये गए Videos पर Ads दिखायेगा। जिसके बदले में आपको पैसे मिलेंगे।
जब आपका In -Stream Ads को On करते हैं, तो इसमें सिर्फ आपके द्वारा अपलोड किए गए Video पर ही Ads दिखाई पड़ता है। आपके Live Video पर Ads नही आते हैं।
यदि आप अपने लाइव वीडियो पर Ads दिखाना चाहते है, तो Live Ads Monetization की मदद से अपने फेसबुक पेज को मोनेटाइज करना होगा।
In Stream Ads Monetization Eligibility
- आपके फेसबुक पेज पर मिनिमम 5000 फॉलोअर्स होने जरूरी है।
- पिछले 60 दिन के अंदर अंदर आपके पेज पर 6000 मिनट का Watch Time होना चाहिए।
- आपके पेज पर कम से कम 5 एक्टिव वीडियो होने चाहिए ।
#2 – Live Ads
जब आप इस Monetization टूल की मदद से अपने फेसबुक पेज को मोनेटाइज करते हैं, तो आपके लाइव वीडियो पर भी विज्ञापन दिखना शुरू हो जाते हैं।
लेकिन अपके Facebook Page को Live Ads के जरिए Monetize करने के लिए, पेज पर कम से कम 10000 फॉलोअर्स होना चाहिए।
इसके आलावा Live Ads के जरिए अपने पेज को मोनेटाइज करने के लिए पिछले 60 दिन में आपके Uploaded Video पर 600000 मिनट का वॉच टाइम पूरा होना चाहिए। इसके आलावा आपके पेज पर पिछले 30 दिनों में 3 वीडियो अपलोड होने चाहिए।
#3 – Subscription
अगर आपका Fan base बड़ा हैं, तो आप अपने पेज को Subscription के जरिए भी मोनेटाइज कर सकते हैं, आपको बता दे की Subscription के जरिए Monetize चालू करेंगे ।
तो इसके बाद viewer कुछ पैसे देकर, आपके पेज के सब्सक्रिप्शन को खरीदते हैं, जिसके बदले में आप उन्हे कुछ स्पेशल बेनिफिट्स देते हैं।
आप इन Benefits को यहां क्लिक करके पढ़ सकते हैं।
लेकिन Subscription के जरिए अपने Facebook Page को Monetize करने के लिए आपको आपको कुछ योग्यता को पूरा करना होगा , ये योग्यता कुछ का प्रकार हैं।
- Subscription के करिए अपने फेसबुक को Monetize करने के लिए आपके पेज पर कम से कम 10000 फॉलोअर्स होना चाहिए।
- आपके पेज पर कम से कम 250 Weekly Returning Visitors होने चाहिए ।
- आपके पोस्ट का Engagement कम से कम 50K होना चाहिए ।
- आपके पेज पर कम से कम 180K वाच मिनट पूरा होना चाहिए ।
#4 Bonuses
को लोग फेसबुक पर Reels Video के बनाते हैं, फेसबुक उन्हे Bonus देता हैं, इस तरीके के जरिए फेसबुक से पैसे कमानें के लिए आपको किसी भी प्रकार का सेटिंग या योग्यता को पूरा करने की जरूरत नही हैं।
बस आपको अपने पेज पर ज्यादा से ज्यादा Reels Video को अपलोड करना होगा, अगर आपके Reels वीडियो पर अच्छे ख़ासे व्यू आ जाते हैं। तो आपको Bonuses का ऑप्शन मिल जायेगा ।
#5 – Stars
अगर आप अपने Facebook Page को Stars के जरिये Monetize करते हैं , तो कोई भी USERS आपके Reels Video के माध्यम से आपको Gift के रूप में Stars भेज सकता हैं , फेसबुक Star के जरिये अपने Page को Monetize करने के लिए बस आपके Page पर पिछले 30 दिनों में 500 Followers होने चाहिए।
एक बार जब आप Facebook Stars के जरिये अपने Page को Monetize कर देते हैं , तो इसके बाद आपके Reels Video पर Users को Stars का आप्शन दिखने लगता हैं।
जिसपर क्लिक करके वो व्यक्ति आपको Stars भेज सकता हैं। जब आपको फेसबुक पर 100 स्टार्स मिलते हैं, तब जाकर आपका $1 पूरा होता है।
अपने FaceBook Page को Monetize करने का BEST Option In-Stream Ads हैं, इसलिए इस पोस्ट में हम आपको बताने जा रहे हैं की आखिर आप In-stream ads Tool के जरिये किस प्रकार अपने Facebook Page को Monetize कर सकते हैं।
फेसबुक पेज को मोनेटाइज करने के लिए जरूरी गाइडलाइंस
- फेसबुक पेज पर मिनिमम 5000 फॉलोअर्स होने चाहिए।
- पिछले 60 दिनों में आपके पेज पर 60000 मिनट Watch Time पूरा होना चाहिए।
- पेज पर कम से कम 4 से 6 वीडियो अपलोड होना चाहिए।
- आपका फेसबुक पेज मोनेटाइजेशन पॉलिशी को पूरा करना चाहिए।
अगर आपका फेसबुक पेज इन Term & Conditions को पूरा करते हैं, तो मुबारक हो आप अपने फेसबुक पेज Monetization करके फेसबुक के द्वारा अच्छे पैसे कमा सकते हैं।
लेकिन अगर आपका फेसबुक पेज इन शर्तों को पूरा करता है, तो इसके बाद आपको Monetization के लिए Request डालनी होगी जिसका तो चलिए अब जानते हैं, की फेसबुक पेज से पैसे कमाने के लिए Facebook Page को Monetize कैसे करें?
फेसबुक पेज मोनेटाइज कैसे करें?
नीचे कुछ स्टेप दिए गए हैं इन स्टेप को फॉलो करके आप अपने फेसबुक पेज का Monetization Enable कर पाएंगे।
स्टेप#1 – Creator Studio पर जाएँ
Facebook Page को Monetize करने के लिए सबसे पहले आपको Facebook creator studio के पर जाना हैं। यह Facebook Creator Studio की Official Website हैं। जिस पर जाने के बाद आप अपनी Facebook ID से Log IN करें।
स्टेप#2 – Monetization के आप्शन पर क्लिक करें
फिर अपने फेसबुक पेज को Monetize करने के लिए Monetization के आप्शन पर क्लिक करना हैं| इस वेबसाइट का लुक कुछ इस प्रकार होता हैं|
Monetization पर क्लिक करने के बाद आपके सामने आपके फेसबुक पेज का डिटेल्स आ जाता है।
जिसमें आपको आपके पेज की फॉलोअर्स और पेज का वाच टाइम दिखाई देगा। आप यहीं से अपने फेसबुक पेज को मोनेटाइज कर सकते हैं। इसके लिए आपको Setp Up के ऑप्शन पए क्लिक करना होगा।
Set Up पर Click करने के बाद आपको Facebook के Monetize Terms & Condition को Read करके Accept करना है।
आपको यह सेटअप का Button तभी मिलेगा, जब आपके पेज पर 10000 फॉलोअर्स तथा 600000 निमट का वाच टाइम पूरा हो जायेगा।
अगर आपके फेसबुक पेज पर यह ऑप्शन नहीं है तो इसका मतलब यह है कि आपका फेसबुक पेज Monetization के लिए तैयार नहीं है।
स्टेप#3 – Payout Account Set Up करें
इसके बाद आपको अपने पेआउट अकाउंट का सेटअप करना होगा। इसके लिए आपको Payout पर क्लिक करना होगा। जिसके बाद आपको अपने देश और बिजनेस करते हैं या Individual हैं। इसकी जानकारी प्रदान करके Next पर क्लिक करें।
स्टेप#4 – अपनी Personal Information दे
अब आपको अपनी Personal जानकारी प्रदान करनी है। जिसमें आपको अपना नाम, पता, पैन कार्ड, इत्यादि की जानकारी देने होती हैं।
Country चुनने के बाद आपको अपनी व्यक्तिगत जानकारी देने होगी जैसे आपका नाम, पता, पैन कार्ड, इत्यादि की जानकारी देने होती हैं।
सभी जानकारी भरने के बाद आप Next के ऑप्शन पर click करना है |
स्टेप#5 – Bank Account जोड़े
पर्सनल जानकारी भरने के बाद आपको अपना बैंक अकाउंट फेसबुक में जोड़ना होगा या आप चाहे तो PayPal Account भी जोड़ सकते हैं, बैंक अकाउंट जोड़ने के लिए आपको अपने बैंक का Shift Code मालूम होना चाहिए
Bank Account Number और अपना Name Enter करने के बाद आपको Link Bank पर क्लिक करना हैं।
स्टेप#6 – Form W- 8BEN को प्रिंट करें
बैंक अकाउंट लिंक करने के बाद आपको Form W-8BEN को डाउनलोड करना होगा, फॉर्म डाउनलोड करने का ऑप्शन लिंक बैंक अकाउंट पर क्लिक करके के बाद आता हैं।
आप इस इस फॉर्म को किसी Printer की मदद से Print कर ले तथा फिर इस Form को अच्छी तरीके से भर ले। Form W-8BEN Form को भरने के बाद एप आपको उस Form का Photo खीच कर वापस यहाँ अपलोड करना होगा, फोटो आप JPEG, PNG जैसे Format में अपलोड कर सकते हैं। इसके बाद आपको “Next” पर क्लिक करना है।
स्टेप#7 – इस प्रकार आप Facebook Page को Monetize कर पाएंगे
Next के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपका फेसबुक पेज Monetize हो जाता है, तथा इसके बाद आपके Facebook Page पर जितने भी Video Upload होंगे उन सब पर Ads आना चालू हो जाएगा, और इस प्रकार आप अपने Facebook Page को Monetize कर सकेंगे।
नोट कीजिए – हमने इस पोस्ट में आपको कुल 7 Steps बताया हैं, जिसको Follow करके आप अपने Facebook Page को Monetize कर सकते हैं।
Facebook Page Monetize करने के बारे में / गाइड विडियो
निष्कर्ष
आज की इस पोस्ट Facebook Page Monetize Kaise Kare में अपने आपको फेसबुक पेज को मोनेटाइज करने के सभी तरीकों के बारे में बताया है। मुझे आशा है आपको मेरे द्वारा प्रदान की गई जानकारी बहुत पसंद आयी होगी।
अगर ऐसा है, तो आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर अवश्य शेयर करें। ताकि वो भी फेसबुक पेज को मोनेटाइज करके पैसे कमा सकें।
अब वैसे तो हमने इस पोस्ट में आपको फेसबुक पेज मोनेटाइज कब होता है, के बारे में पुरी जानकारी दी हैं, लेकिन अगर आपके मन में अभी भी कोई सवाल हैं तो आप हमें उसके बारे में नीचे कमेन्ट बॉक्स में बता सकते हैं, हम आपके द्वारा पूछे गए सवाल का जबाब जल्द से जल्द देने की कोशिश करेंगे।
इन्हे भी पढ़ें:
- Gromo App से पैसे कैसे कमाए?
- Quora से पैसे कैसे कमाए?
- एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कैसे कमाए?
- WhatsApp चैनल से पैसे कैसे कमाए?
- WhatsApp से पैसे कैसे कमाए?
- महिलाएं घर बैठे पैसे कैसे कमाए?
- स्टूडेंट पैसे कैसे कमाए?
- गांव में पैसे कैसे कमाए?
- Navi App से पैसे कैसे कमाए?
- 2024 में रोज 500 रुपए कैसे कमाए?
- 2024 में रोज 1000 रुपए कैसे कमाए?
- LinkedIn से पैसे कैसे कमाए?
- ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाए?
- रोज 200 कैसे कमाए?
FAQ – Facebook Page Monetize Kaise Kare
अक्सर लोग फेसबुक पेज को मोनेटाइज करने के लिए गूगल पर निम्नलिखित प्रश्नों को सर्च करते हैं।
अपने फेसबुक पेज को मोनेटाइज करने के लिए आपको कितने फॉलोअर्स चाहिए?
फेसबुक पेज को मोनेटाइज करने के लिए आपके फेसबुक पेज पर 10000 फॉलोअर्स होना चाहिए, तथा इसके साथ पिछले 60 दिनों में 600,000 मिनट का Watch Time होना चाहिए |
क्या मुझे फेसबुक पेज से पैसे मिल सकते हैं?
आपको फेसबुक पेज से पैसे मिलते हैं या नहीं इसको आप Facebook Creator Dashboard में जाकर देख सकते हैं।
Facebook Page Se Paise Kaise Kamaye
फेसबुक पेज से पैसे कमाने के लिए आपको www.facebook.com/creatorstudio पर जाकर अपने Facebook Page के Monetization को Enable करना होगा, उसके बाद आपके Facebook Page के Videos पर Ads आना शुरू हो जायेंगे जिससे आपकी कमाई होना शुरू हो जाएगी, वैसे अगर आप फेसबुक से पैसे कमाने के सभी तरीको के बारे में जानना चाहते हैं तो इसके लिए आप हमारा पोस्ट ” Facebook Se Paise Kaise Kamaye ” को जरुर पढ़े।
फेसबुक से कितना पैसा मिलता है?
आपको फेसबुक से कितना पैसा मिलेगा यह पुरे तरीके से आपके फसबूक्ल वीडियो की कैटेगरी, ऑडियंस पर निर्भर करता हैं, लेकिन फिर भी एक अनुमान के मुताबिक फेसबुक आपको 1000 View पर $2 से $5 के बीच भुगतान करता हैं।
फेसबुक पर एक लाइक पर कितना पैसा मिलता है?
आपको बता दे की फेसबुक पर लाइक के पैसे नहीं मिलते हैं , बल्कि फेसबुक पर आपको View के पैसे मिलते हैं।
फेसबुक पेज मोनेटाइजेशन के लिए कितने फॉलोअर्स चाहिए?
Facebook के नए नियम के मुताबिक़ अगर आप अपने फेसबुक पेज को Monetize करना चाहते हैं , तो इसके लिए आपके Page पर कम से कम 5000 Followers पुरे होने चाहिए |
फेसबुक पर 10k फॉलोअर्स से आप कितना पैसा कमा सकते हैं?
आपको बता दे दोस्तों की Facebook आपके Followers के अनुसार पैसा नहीं देता हैं , दरअसल दोस्तों आपके वीडियो पर जितना Views आता हैं , फेसबुक आपको उसी के अनुसार पैसा देता हैं , लेकिन एक अनुमान के मुताबिक़ अगर आपके पेज पर 10K Followers हैं , तो आप फेसबुक के जरिये महीने के 5 हजार रूपए बड़ी ही आसानी से कमा लेंगे।
फेसबुक पेज पर पैसे कब मिलते हैं?
जब आपके Facebook Page पर कुल 5000 Followers और पिछले 60 दिन में 60000 Minute का Watch Time हो जाता हैं, तब Facebook Page Monetize करने के बाद आपको पैसे मिलने लगते हैं।