CPA Marketing Kya Hai और 2024 में CPA Marketing से पैसे कैसे कमाए?

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

CPA Marketing Kya Hai: आज के समय में हर एक इंटरनेट युजर जिसे Technology का ज्ञान है। वह घर बैठे ऑनलाइन पैसा कमाना चाहता है और हम उनकी जरूरत को समझते हुए अपने ब्लॉग पर समय-समय पर ऑनलाइन पैसे कमाने से संबंधित आर्टिकल पब्लिश करते रहते हैं।

इसी से संबंधित आज का हमारा यह लेख है। जिसमें आप CPA मार्केटिंग क्या है? CPA मार्केटिंग कैसे काम करती है? CPA Marketing से पैसे कैसे कमायें? आदि के बारे में जानेंगे, तो आप इस लेख को अंत तक पढ़ते रहें क्योंकि इस लेख से आपको बहुत फायदा मिलने वाला है।

CPA मार्केटिंग के बारे में समझाने से पहले आपको एफिलिएट Marketing क्या है? इसको समझाना बहुत जरूरी है, क्योंकि तभी आपको CPA मार्केटिंग अच्छे से समझ में आएगी।

CPA Marketing Kya Hai
CPA Marketing Kya Hai

एफिलिएट मार्केटिंग को संक्षिप्त में समझे तो कंपनियां अपने प्रोडक्ट की बिक्री बढ़ाने के लिए एफिलिएट Program को शुरू करती हैं।

जिसे एक एफिलिएट ज्वाइन करके उनके प्रोडक्ट की सेल बढ़ाने के लिए Promote करता है। जिसके बदले में एफिलिएट को कमीशन के रूप में पैसे मिलते हैं।

तो चलिए अब ज्यादा समय न लेते हुए सीधा चलते हैं अपने लेख पर और विस्तार से जानने की कोशिश करते हैं कि  CPA Marketing क्या है? और CPA Marketing से पैसे कैसे कमायें?

CPA Marketing क्या है?

CPA का Full Form (Cost Per Action) होता है। इसे हिंदी में प्रति कार्य लागत या प्रति अधिग्रहण लागत भी कहा जाता है। CPA मार्केटिंग एक ऐसी मार्केटिंग तकनीक है या कहें तो एक ऐसी मार्केटिंग Strategy है।

जिसमें Online मूल्य निर्धारण किया जाता है। इसमें एक Ads दाता किसी भी मार्केटिंग उद्देश्य को पूरे करने पर एफिलिएट को पैसे देता है।

CPA में आपको किसी भी प्रोडक्ट को बेचना नहीं पड़ता है। इसमें कुछ बिषय Action जैसे – Form भरना, Newsletter Subscribe करना, Sign Up करना, App Download करना आदि होते हैं। इसमें बदले में विज्ञापन दाता एफिलिएट को पैसे देते हैं।

एफिलिएट Marketing और CPA Marketing लगभग एक ही समान होती है। एफिलिएट Marketing में आपको प्रोडक्ट Sale करने पर कमीशन मिलता है, तो वहीं CPA Marketing में आपको कुछ बिशेष Action पर कमीशन मिलता है। जैसे की मैं ही आपको ऊपर बता चुका हूँ।

CPA (Cost Per Action), PPA  (Pay Per Acquisition ) और PPL (Pay Per Lead) ये सभी CPA Marketing के अंतर्गत आते हैं।

इसमें इन सभी मार्केटिंग उद्देश्यों को पूरा करने के लिए विज्ञापनदाता एफिलिएट को पैसे देते हैं। चलिए अब जानते हैं CPA Marketing कैसे काम करती है?

CPA Marketing की गणना करने का Formula

CPA Marketing की गणना करने का Formula निम्नलिखित होता है।

CPA = Total Cost / Total Action

मान लिजिए कोई विज्ञापनदाता अपने किसी मार्केटिंग Action को पूरा करने के लिए $500 खर्च करता है। जिसमें उसे 100 Action प्राप्त होते हैं, तो उसका CPA $5 होगा।

CPA Marketing कैसे काम करती है? (CPA Marketing Model in Hindi)

CPA Marketing Model एक विज्ञापन मॉडल है। जिसमें एक पब्लिशर (एफिलिएट), एक बिजनेश (विज्ञापन) और एक CPA Network (एक ऐसा Platform जो पब्लिशर और विज्ञापन दाता को एक साथ लाता है।

विज्ञापनदाता अपने मार्केटिंग उद्देश्य को पूरा करने के लिए ऐसे CPA Network का चयन करते हैं। जिस पर उनके उद्देश्य से संबंधित Content पब्लिश होता है। क्योंकि ऐसे पब्लिशर के पास उनकी Target Audience होती है।

उदाहरण के लिए, Travel Blogger अपने ब्लॉग के माध्यम से नई जगहों और उनके रेस्तरां के बारे में Content पब्लिश करता है।

ऐसे में एक App डेवलपर एक मोबाइल ऐप का विज्ञापन दिखना चाहता है, जो युजर्स को रेस्तरां ढूंढने और उनकी समीक्षा करने की सुविधा देता है। ये विज्ञापन Travel Blogger के Audience को बहुत ज्यादा पसंद आयेगा।

CPA Network विज्ञापनदाता और एफिलिएट को मिलाने में मदद करता है। ताकि Influencers प्रेत्यक बिक्री या विशेष Action पर कमीशन कमा सकें।

उन प्रोडक्ट को प्रोमोट करके जिन्हे उन्हे खुद पसंद करता है। विज्ञापनदाता Influencers की मदद से उन ग्राहकों तक बढ़ी आसानी से पहुंच जाता है। जिसके पास वह कभी भी नही पहुंच सकता।

CPA एफिलिएट Marketing एक विशिष्ट एफिलिएट Link या Referral Source को ग्राहक के Action को आकलन के लिए वेब ब्राउसर कुकीज का इस्तेमाल करता है। ताकि पब्लिशर (एफिलिएट) प्रत्येक Sale या Action पर कमीशन कमा सकें।

एफिलिएट: एक एफिलिएट आम तौर पर एक Influencer, पब्लिशर अथवा Content Creator होता है। जो Target Audience के साथ एक ब्लॉग, वेबसाइट या ब्रांड चलता है। एफिलिएट विज्ञापनदाता की ecommerce Site पर Traffic लाने के लिए उनसे Partnership करते हैं और पैसे कमाते हैं।

Advertisers: Business या Advertisers एक ऐसा Brand है। अपने मार्केटिंग उद्देश्य को पूरा करने के लिए अपनी ईकॉमर्स वेबसाइट पर Quality Traffic लाना चाहता है। जिसके कारण वह ऐसे एफिलिएट के साथ साझेदारी करता है। जो उसके Product को Promote करके उसकी बिक्री को बढ़ा सके।

CPA Network: CPA Network एक विज्ञापनदाता और पब्लिशर को आप में साथ लाता है। आमतौर पर एक कंपनी जिसका मुख्य उद्देश्य Qualified पब्लिशरs की जांच करना और विज्ञापनदाताओं को ऐसे प्रकाशकं से ऑफर ढूंढने में मदद करना है, जो Lead Generate करनी की सबसे अधिक संभावना रखते हैं।

CPA Marketing में इस्तेमाल होने वाली महत्वपूर्ण शब्दावली

एफिलिएट Marketing को शुरू करने के लिए, आपको इसकी महत्वपूर्ण शब्दावली और प्रमुख Metrics से परिचित होना बहुत जरूरी है। ताकि आप अपने अभियानों की सफलता को आसानी से माप सकें।

एफिलिएट Agreement: विज्ञापनदाता और पब्लिशर के बीच एफिलिएट संबंध की शर्तों को बताने वाला एक Term होता है। Agreement प्रत्येक पक्ष की ज़िम्मेदारियों और बिक्री की स्थिति में पब्लिशर को मिलने वाले कमीशन को निर्धारित करता है।

Above the Fold: किसी वेबसाइट पर Content जो नीचे स्क्रॉल करने की आवश्यकता के बिना दिखाई देती है। इसकी High Visibility के कारण, “Above the Fold” विज्ञापन लगाने के लिए सबसे महंगा स्थान माना जाता है।

Chargeback: जब बिक्री Fell होने के कारण कमीशन काटा जाता है (यानी आइटम वापस कर दिया गया था या ग्राहक ने धनवापसी का अनुरोध किया था)। तब इस शब्द का इस्तेमाल होता है।

Commission: किसी Product के बिक्री मूल्य का एक प्रतिशत जो एफिलिएट को भुगतान किया जाता है।

Cookies: कुकीज़ विज्ञापनदाताओं को यह ट्रैक करने की अनुमति देती हैं कि बिक्री के लिए कौन सा सहयोगी श्रेय का हकदार है।

कुकीज़ प्रत्येक वेबसाइट विज़िटर को एक विशिष्ट पहचानकर्ता प्रदान करती हैं और वेबसाइट पर उनके द्वारा की जाने वाली गतिविधियों को ट्रैक करती हैं, जैसे किसी एफिलिएट Link पर क्लिक करना।

Contextual Link: किसी एफिलिएट वेबसाइट के भीतर रखा गया एक Text Link जो विज्ञापनदाता की वेबसाइट पर वापस ले जाता है।

Conversion Rate: वेबसाइट Visitors के ग्राहकों में बदलने की प्रतिशत दर को कुल ट्रैफ़िक से विभाजित किया जाता है। उसे Conversion Rate कहा जाता है।

Cost Per Action (CPA): विज्ञापन की लागत को किए गए Action की संख्या से विभाजित किया जाता है। उदाहरण के लिए, यदि कोई व्यवसाय किसी अभियान पर $150 खर्च करता है और उस अभियान से 10 Action हुए, तो प्रति Action लागत $15 है।

Cost Per Lead (CPL): Lead Generate करने के लिए चलाये गये अभियान पर खर्च की जाने वाली धनराशि। मान लीजिए कि आप PPC अभियान पर $1000 खर्च करते हैं और 10 युजर्स Lead में परिवर्तित हो जाते हैं, तो आपका CPL $100 है।

Earnings Per Click (EPC): हर बार जब कोई युजर आपके एफिलिएट Link पर क्लिक करता है, तो आप जो औसत धनराशि कमाते हैं। अवधि “x” के दौरान कुल आय को “x” अवधि के दौरान क्लिकों की संख्या से विभाजित करके गणना की जाती है।

Offer Page: वह Webpage जहां ग्राहक द्वारा आवश्यक Action करने के बाद Conversion होता है।

Return on Investment (ROI): किसी एफिलिएट Campaign से उत्पन्न लाभ को विज्ञापन खर्च से विभाजित करके 100 से गुणा किया जाता है।

CPA Marketing कैसे करें?

लेख को यहाँ तक पढ़ने के बाद आपको समझ में आ गया होगा कि CPA Marketing Kya Hai और CPA Marketing कैसे काम करती है? अब आप जानेंगे कि CPA Marketing कैसे करें? तो चलिए जानते हैं। इसके बारे में..

CPA Marketing करने के लिए हमने आपको निम्नलिखित कुछ महत्वपूर्ण तरीके बतायें हैं जिन्हे आप फॉलो करके बड़ी आसानी से CPA Marketing करके इससे पैसे कमा सकते हैं।

#1 – Target Audience बनायें

CPA Marketing करके उससे पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको अपनी Target Audience बनानी होगी। इसके लिए आप ब्लॉग बनाकर उसे SEO की मदद से रैंक करवायें,

Social Media पर प्रोफेशनल पेज बनाकर उन पर लगातार एक Niche पर Content पब्लिश करें या फिर आप Paid विज्ञापन की मदद से अपनी Target Audience बना सकते हैं। जिसका फायदा आप CPA मार्केटिंग करके उठा सकते हैं।

#2 – CPA Network को Join करें

जब आपकी Target Audience बन जाये या आपके पास बजट है, तो अब आप किसी बेस्ट CPA Network को Join करें।  CPA Network को Join करने से पहले आपको अच्छे से Research करना है।

CPA Network को ज्वाइन करने के लिए आपको Approval लेना होता है। जहाँ पर आपको बताना होता है कि आप किस प्रकार के विज्ञापन को प्रमोट करेंगे।

#3 – CPA Network पर Best Offer Find करें

इसके बाद आपको अपने लिए बेस्ट ऑफर को Find करना है। जिसे आप Promote करना चाहते हैं क्योंकि CPA वेबसाइटें Search Engine की तरह ही कार्य करती हैं। इसमें आप Keywords, Category, Price आदि के आधार पर Find कर सकते हैं।

#4 – Target Audience के साथ Promote करें

अब आप अपने ओफर को अपनी Target Audience के साथ प्रोमोट करें। इसके लिए आप उससे संबंधित Content बनायें तथा Content में उस Link को Add करें। इसके लिए आप ब्लॉग, सोशल मीडिया पेज, Paid विज्ञापन आदि का इस्तेमाल कर सकते हैं।

#5 – CPA Marketing से पैसे कैसे कमाए?

इसके बाद जैसे ही कोई युजर्स उस लिंक पर क्लिक करके विज्ञापनदाता के उद्देश्य के अनुसार कोई Action करता है, तो एफिलिएट को कमीशन के रूप में कुछ पैसे मिलते हैं।

एफिलिएट मार्केटिंग की अपेक्षा CPA मार्केटिंग से आसानी से पैसे काम सकते हैं। क्योंकि इसमें सिर्फ युजर के Action करने पर एफिलिएट को पैसे मिलते हैं। वहीं एफिलिएट मार्केटिंग में एफिलिएट को प्रोडक्ट की बिक्री पर पैसे मिलते हैं।

CPA Marketing की वीडियो गाइड

CPA Marketing के फायदे क्या हैं?

CPA Marketing एक विज्ञापनदाता और एफिलिएट के लिए बहुत फायदेमंद होती है। जो की निम्नलिखित हैं।

  • CPA Marketing में एफिलिएट को सिर्फ युजर के एक्शन पर कमीशन मिलता है।
  • CPA मार्केटिंग में विज्ञापनदातों को अच्छा Conversion Rate मिलता है।
  • CPA मार्केटिंग में आपको बहुत सारे CPA Network मिल जाते हैं। जिन्हे आप आसानी से Join कर सकते हैं।
  • CPA को इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है। फिर चाहें आप एक पब्लिशर या विज्ञापनदाता हो।
  • CPA Marketing में Risk बहुत कम होता है।

ये महत्वपूर्ण लेख भी पढ़ें:

निष्कर्ष – CPA Marketing Se Paise Kaise Kamaye

आज के इस लेख CPA Marketing Kya Hai? में हमने आपको CPA मार्केटिंग के बारे में विस्तार से सरल भाषा में बताया है। ताकि आप CPA मार्केटिंग करके इससे आसानी से पैसे कमा सकते हैं।

यदि आपको समस्या आती है, तो आप मुझसे कमेंट करक पूछ सकते हैं। हम आपकी हर संभव मदद करेंगे।

मुझे आशा है कि आज का लेख CPA Marketing क्या है? आपको बेहद पसंद आया होगा। अगर ऐसा है, तो आप लेख को अपने मित्रों के साथ सोशल मीडिया पर अवश्य शेयर करें।

यदि आप एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमाना चाहते हैं, तो आप इस ब्लॉग की एफिलिएट Marketing केटेगरी को पढ़ सकते हैं।

FAQ – CPA Marketing Kya Hai in Hindi

CPA Marketing से संबंधित अक्सर पूछ जाने वाले कुछ महत्वपूर्ण Q&A निम्नलिखित हैं।

Q1 – CPA Network क्या है?

CPA Network एक ऐसा प्लेटफॉर्म होता है जो विज्ञापनदाता और पब्लिशर को एक साथ लाता है। Top Best CPA Network निम्नलिखित हैं।
MaxBounty
CrakRevenue
ClickDealer
CPAlead
Admitad
Peerfly

Q2 – CPA Marketing और एफिलिएट Marketing में क्या अंतर है?

CPA मार्केटिंग में युजर्स के एक्शन करने पर एफिलिएट को कमीशन मिलते हैं, तो वहीं एफिलिएट Marketing में प्रोडक्ट की बिक्री पर पर एफिलिएट को कमीशन मिलते हैं।

Q3 – CPA Marketing का Full Form क्या है?

CPA का फुल फॉर्म Cost Per Action होता है।

Ashish Kumar एक Professional Blogger हैं, जिन्होंने पिछले 3 वर्षों से ब्लॉगिंग और ऑनलाइन पैसे कमाने के क्षेत्र में गहन अनुभव प्राप्त किया है। उनके पास ब्लॉगिंग से लेकर एफिलिएट मार्केटिंग, ई-कॉमर्स, और अन्य ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीकों का गहरा ज्ञान है। इस ब्लॉग पर आपको Blogging और पैसे कमाने से संबंधित सारी जानकारी मिलेगी।

Leave a Comment