Copy Paste Work From Home Job: कॉपी पेस्ट करके ₹500 डेली कमाए, मिस मत करें मौका!

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Copy Paste Work From Home Jobs: जब से दुनिया भर में कोरोना वायरस ने दस्तक दी तब से हर कोई Work From Home Jobs करना चाहता है। इससे व्यक्ति की भाग दौड़ भरी Life थोड़ी आसान हो जाती है। और जब बात घर बैठे पैसे कमाने की हो, तो हर कोई कम मेहनत में घर बैठे अधिक पैसे कमाना चाहता है। वर्तमान में हर व्यक्ति घर बैठे काम करके पैसे कमाने के लिए कई तरीकों को आजमा कर देता है।

Copy Paste Work From Home Job
Copy Paste Work From Home Job

ऐसे में किसी भी व्यक्ति के लिए “Copy Paste Work From Home Job” एक बहुत ही बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है। इस जॉब को करने के लिए आपको किसी भी प्रकार की विशेष Skill की आवश्यकता नहीं पड़ेगी और ना ही आपको इस काम को करने के लिए घर से बाहर कहीं जाना पड़ेगा। इसमें बस आपको  Copy Paste का काम करना है। जिसके बदले में आपको पैसे मिलेंगे, तो चलिए इस जॉब के बारे में विस्तार से जानने की कोशिश करते हैं।

Copy Paste Work From Home Job क्या है?

जैसा कि आप इसके नाम से ही समझ पा रहे होंगे कि इसमें किस प्रकार का कार्य करना होता है। यह एक ऑनलाइन काम है जिसमें आपको एक स्थान से Text या Data को Copy करके दूसरे स्थान पर Paste करना होता है। 

इस काम को करने के लिए आपको किसी भी प्रकार की तकनीकी जानकारी या अनुभव की आवश्यकता नहीं पड़ती है। बस आपके पास कंप्यूटर और इंटरनेट का इस्तेमाल करने की नॉलेज होनी चाहिए।

इसका उपयोग अधिकतर डाटा एंट्री, फॉर्म भरने या किसी कंटेंट को एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म पर ट्रांसफर करने के लिए किया जाता है। 

इसमें कोई कंपनी या Client आपको अपने Content Text या Data को एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म पर Paste करवाता है। जिसमें Data Entry, Text Editing वेबसाइट या डॉक्यूमेंट में जानकारी डालना आदि शामिल होता है। यह जॉब आसान होने के साथ-साथ इसमें समय की भी बहुत बचत होती है, क्योंकि इसमें किसी भी प्रकार की Skill की आवश्यकता नहीं पड़ती है।

Copy Paste Work From Home Job कैसे काम करता है? 

अब आपको एक बार यह भी जान लेना चाहिए की कॉपी पेस्ट वर्क फ्रॉम होम जॉब किस प्रकार काम करता है इसे हम निम्नलिखित चरणों में समझ सकते हैं। 

  • सर्वप्रथम आपको एक स्थान (वेबसाइट डॉक्यूमेंट या फाइल) से Data को Copy करना होता है।
  • इसके बाद आपको जो भी दूसरा स्थान (दूसरी वेबसाइट , फॉर्म, डॉक्यूमेंट या फाइल) दिया जाएगा उस पर अपने द्वारा Copy किए गए Data को Paste करना है।
  • अब आपको यह जांच करनी है कि आपने जो भी Data Paste किया है वह पूरी तरह से सही है। यदि आपके द्वारा Paste किया गया Data सही नहीं है, तो आप उसे Edit करके सही करें।
  • अब आप अपने द्वारा किया गया Work अपने Client को भेज सकते हैं।
  • जब Client आपके द्वारा किए गए कम से पूरी तरीके से संतुष्ट हो जाएगा तब वह आपको पेमेंट कर देगा।

1 घंटे में कितना मिलता है? 

Copy Paste Work From Home Job मैं प्रति घंटे आपकी कमाई इस बात पर निर्भर करती है कि आप किसी क्लाइंट के लिए काम कर रहे हैं क्योंकि इसमें इंग्लिश और हिंदी में अलग-अलग रुपए मिलते हैं। 

यदि आप अंग्रेजी में यह जॉब करते हैं तो आपको प्रति घंटे ₹400 से ₹800 तक मिलेंगे। इसके अलावा यदि आप हिंदी में यह जॉब करते हैं, तो आपको ₹200 से ₹400 तक प्रति घंटे मिल जाते हैं। इसके अलावा बड़े-बड़े प्रोजेक्ट में यह कीमत बढ़ती रहती है।

वहीं कुछ वेबसाइट यह काम Task के रूप में करवाते हैं। जिसमें वह प्रति Task पर आपको ₹5 से ₹20 तक प्रदान करते हैं। आप रोजाना जितने अधिक Task पूरे करेंगे आप उतने अधिक पैसे कमाएंगे।

इसे भी पढ़ें!

Copy Paste Work From Home के लिए आवश्यक चीज

वैसे तो यह जॉब बहुत ही आसान है लेकिन आज के समय में किसी काम को करने के लिए आपके पास कुछ आवश्यक चीजों का होना बहुत जरूरी होता है, तो चलिए एक बार जान लेते हैं की कॉपी पेस्ट वर्क फ्रॉम होम जॉब करने के लिए आपको किन-किन चीजों की आवश्यकता होगी।

  • आपके पास एक मोबाइल, कंप्यूटर या लैपटॉप होना बहुत जरूरी है। 
  • कॉपी पेस्ट का काम ऑनलाइन होता है इसलिए आपके पास अच्छी स्पीड वाला इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए। 
  • आपको किसी डाटा को कॉपी करके उसे Paste करना आना चाहिए। इसके अलावा यदि Text में कुछ कमी है, तो आपको उसको Edit करना भी आना चाहिए।
  • आपकी टाइपिंग स्पीड अच्छी होनी चाहिए। 
  • आपको इस कार्य को धैर्य और सावधानी पूर्वक करना है। 

Copy Paste Work के प्रकार

अभी के समय में बहुत सारे Copy Paste Work जॉब मौजूद है। जिनके बारे में आप नीचे जान सकते हैं।

  1. आपको एक Excel File दी जाएगी। जिसके डाटा को आपको Word File में Copy Paste करना है। वहीं आपको Word File दी जाएगी जिसे आपको Excel File में Convert करना होता है।
  2. आपको PDF File दी जाएगी जिसे Word File में कन्वर्ट करना है इसके अलावा Word File को PDF File में कन्वर्ट करना होता है।
  3. Scen की गई कॉपी को Word File में कन्वर्ट करना होता है।
  4. कस्टमर की Personal Information जैसे उसका नाम, मोबाइल नंबर, एड्रेस आदि को Copy Paste करना होता है।
  5. इसमें आपको HTML Testing का भी जॉब मिलता है।
  6. ई-कॉमर्स वेबसाइट पर आप Product Listing का भी कॉपी पेस्ट वर्क फ्रॉम होम जॉब के अंतर्गत काम कर सकते हैं।

आपको कहां मिलेगा Copy Paste Work From Home Job?

वर्तमान में इंटरनेट पर बहुत सारी ऐसी वेबसाइट मौजूद हैं जो कॉपी पेस्ट वर्क फ्रॉम होम जॉब Provide करती हैं। हम आपको नीचे ऐसी ही कुछ वेबसाइटों के बारे में बताने वाले हैं। जिन पर आप जॉब के लिए Apply कर सकते हैं।

#1 – Google Careers 

गूगल दुनिया का सबसे विश्वसनीय प्लेटफार्म है और इसी के कारण लोग इसका इस्तेमाल सबसे अधिक करते हैं। Google Career आपके लिए नौकरी पाने का एक आसान प्लेटफॉर्म है। जिस पर आपको Copy Paste Work From Home Job की एक लंबी List मिल जाएगी। आप अपनी इच्छा अनुसार किसी भी Job को Select कर सकते हैं।

#2 – LinkedIn Job 

LinkedIn दुनिया की सबसे विश्वसनीय सोशल मीडिया साइट है जो लाखों लोगों को उनकी Skill और व्यवसाय के लिए उपयुक्त जॉब ढूंढने में मदद करती है। भारत में यह एक Free Job Platform है। जिन लाखों लोगों को Copy Paste Work तथा Data Entry के Job पाने में मदद करता है। इस पर आपको Long Term और Short Term दोनों तरह के Copy Paste Work Job मिल जाते हैं।

इसे भी पढ़ें: (डेली ₹1500 कमाए) LinkedIn Se Paise Kaise Kamaye: जाने 11 Best तरीके

#3 – Fiverr 

अभी के समय में Fiverr सबसे बेहतरीन Copy Paste Work जॉब Provide करने वाली वेबसाइट है। इस पर आपको कॉपी पेस्ट वर्क की बहुत ही लंबी लिस्ट मिल जाएगी।

अन्य जॉब वेबसाइट की तुलना में भारतीय इसे सबसे अधिक पसंद करते हैं। इस वेबसाइट पर जितने भी जॉब लिस्ट होते हैं। वह Quikr और Naukri जैसे प्लेटफार्म से लिंक होते हैं। आप यहीं से सीधा जॉब के लिए Apply भी कर सकते हैं।

#4 – Guru 

इस वेबसाइट पर आपको Copy Paste का जॉब मिल जाएगा। इस वेबसाइट पर आप बहुत सारे कॉपी पेस्ट जॉब के लिए Apply कर सकते हैं इस वेबसाइट को Copy Paste Job ऑनलाइन लाने का श्रेय जाता है।

#5 – Upwork 

अपवर्क एक ग्लोबल फ्रीलांस प्लेटफार्म है। जिस पर आपको बहुत सारे Copy Paste Job देखने को मिल जाएंगे। आप जिस भी जॉब को करने के लिए इंटरेस्टेड हैं। उसके लिए Apply कर सकते हैं। यहां पर आप अपने क्लाइंट से सीधे संपर्क भी कर सकते हैं।

इसके अलावा भी और वेबसाइट हैं जिन पर आपको Copy Paste का जॉब मिल जाएगा। हम आपको उन्हें नीचे लिस्ट में प्रदान कर रहे हैं।

  • MegaTypers
  • ClickIndia 
  • Flexjobs 
  • We Work Remotely
  • PeoplePerHour 
  • Freelancer 

Copy Paste Job के लिए आवेदन कैसे करें? 

Copy Paste जॉब में आवेदन करना बहुत ही आसान है। नीचे कुछ सामान प्रक्रिया दी गई है। जिसे फॉलो करके आप इसमें आसानी से आवेदन कर सकते हैं।

स्टेप#1 – सबसे पहले आप Copy Paste जॉब वेबसाइट पर जाकर अपना एक अकाउंट बनाएं। जिसमें आपको कुछ बेसिक जानकारी जैसे नाम ईमेल और मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा।

स्टेप#2 – इसके बाद आपको अपनी एक अच्छी सी प्रोफाइल बनानी है जिसमें आपको अपनी योग्यता और कर अनुभव के बारे में सही-सही बताना है।

स्टेप#3 – अब आपको वेबसाइट के सर्च पर क्लिक करके Copy Paste Job को सर्च करना है। जिसके बाद आपको कुछ नौकरी दिख जाएंगी।

स्टेप#4 – आपको जिस भी जॉब को पाना है उस पर क्लिक करके Apply कर दें। आपसे जो भी डिटेल मांगी जाए उसे आपको सही-सही भर कर रिज्यूम को सबमिट करना है। इसके बाद जैसे ही आपका सिलेक्शन हो जाएगा। आपको प्लेटफार्म की तरफ से ईमेल के द्वारा जानकारी दे दी जाएगी।

इस प्रकार आप घर बैठे Copy Paste Work From Home Jobs के लिए Apply करके नौकरी पा सकते है।

आप Copy Paste Work From Home से कितना कमा सकते हैं? 

यदि आप अच्छे से काम करते हैं, तो आप Copy Paste Work From Home की मदद से प्रति महीने ₹10000 से ₹15000 तक बड़े आराम से कमा सकते हैं। हालांकि यह कमाई आपके काम करने पर निर्भर करती है। जैसे-जैसे आपका अनुभव बढ़ता रहेगा वैसे-वैसे आपकी कमाई भी बढ़ती रहेगी।

कुछ प्लेटफार्म ऐसे हैं जिन पर कॉपी पेस्ट वर्क के लिए ₹5 से ₹50 तक प्रति प्रोजेक्ट मिलता है। वहीं कुछ प्लेटफार्म ऐसे हैं जहां पर प्रति घंटे के फिक्स ₹200 से ₹500 तक मिलते हैं।

Copy Paste Work From Home Job के फायदे 

  • यह जॉब करने के लिए आपको किसी भी प्रकार की डिग्री या अनुभव की आवश्यकता नहीं पड़ती है। 
  • आप अपने इच्छा अनुसार इस काम को किसी भी समय पर कर सकते हैं। 
  • यह जॉब घर से ही होता है इसलिए आपको पैसे कमाने के लिए अपने परिवार से दूर नहीं जाना पड़ता है। 
  • इस जॉब को करने के लिए आपको पैसे निवेश करने की आवश्यकता नहीं पड़ती है। बस आपके पास मोबाइल और इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए।

Conclusion 

Copy Paste Work From Home Job एक ऐसा तरीका है जिसकी मदद से आप घर बैठे हर महीने अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं। यह जॉब खासकर स्टूडेंट और ग्रहणियों के लिए बहुत ही फायदेमंद है क्योंकि उन्हें इस जॉब को करने के लिए एक भी पैसा निवेश नहीं करना पड़ेगा। 

इसके अलावा इसमें दिए गए कार्य को करने के लिए आपको अधिक अनुभव या कौशल की भी आवश्यकता नहीं होती है। बस आपको दिए गए डाटा को दूसरी जगह पर कॉपी करके पेस्ट करना होता है। आप अपने कार्य करने की क्षमता के अनुसार हर महीने ₹10000 से ₹15000 तक बड़े आराम से कमा सकते हैं।

मेरा नाम Vishal Kumar है और मैं पिछले 3 सालों से Content Writing का काम कर रहा हूँ। HindiMeKamaye ब्लॉग पर मैं आपको बिजनेस आईडिया, वर्क फ्रोम होम, पैसे कैसे कमाए आदि बिषयों पर जानकारी प्रदान करुंगा।

Leave a Comment

WhatsApp Channel Telegram Channel