Amazon Se Paise Kaise Kamaye – अगर आप भी आज के समय में पैसा कमाना चाहते है तो आपको इंटरनेट पर बहुत सारे ऐसे पैसे कमाने वाले ऐप और वेबसाइट मिल जाते हैं, जो की दवा करते है की आप उनके ऐप इस्तेमाल करके महीने की अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं।
लेकिन उनमे से बहुत कम ऐप या वेबसाइट ही आप सच में पैसे देती हैं, ऐसे में अगर आप सच में ऑनलाइन कमाई करना चाहते है तो आप अमेज़न का इस्तेमाल ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए कर सकते हैं।
लेकिन आज के इस लेख में हम अमेज़न जिसे हम एक पैसे कमाने वाली वेबसाइट भी कह सकते हैं, इससे पैसे कमाने की जानकारी आपको Step by Step बताने वाले हैं ।
हम इस पोस्ट में अमेजन से पैसे कमाने के ऐसे ऐसे तरीको के बारे में बताने वाले हैं, जिसको अगर आप सही तरीके से करते हैं। तो आप इससे रोजाना 1000 रुपए बड़े ही आसानी से कमा पाएंगे।
हम में से लगभग सभी लोगो को मालूम हैं की अमेजन एक ई कॉमर्स कंपनी हैं, जहां से हम घर बैठे ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते हैं, लेकिन शायद आप में से कम हो लोगो को मालूम होगा कि आप अमेजन से पैसे भी कमा सकते हैं।
तो अगर आप भी उन व्यक्तियों में से हैं, जिनको अमेज़न से पैसे कमाने के बारे में कोई जानकारी नहीं हैं, तो हम इस पोस्ट में आपको अमेज़न से पैसे कमाने के 15 तरीको के बारे में बताने वाले हैं, जिसके द्वारा अमेज़न से बहुत अच्छी कमाई कर सकते हैं। लेकिन उससे पहले हम यह जानते हैं की आखिर Amazon से पैसे कमाने के लिए हमारे पास क्या क्या होना चाहिए ।
Table of Contents
Amazon क्या है?

Amazon एक विश्व की एक बहुत बड़ी ई-कॉमर्स और टेक्नोलॉजी कंपनी है, जिसकी स्थापना 1994 में जेफ बेजोस ने की थी। जेफ बेजोस ने इसकी शुरुआत एक Online Book Store के रूप में की थी, लेकिन आज यह दुनिया के सबसे बड़े Online Retailer में से एक बन चुकी है। Amazon पर आप electronics, clothes, grocery, books, furniture सहित लाखों products खरीद सकते हैं।
Amazon केवल एक shopping platform ही नहीं, बल्कि यह other services के लिए भी जाना जाता है। इसमें Amazon Prime, जो fast delivery, video streaming और music streaming जैसी services प्रदान करता है। Amazon Web Services (AWS) दुनिया का सबसे बड़ा Cloud Computing platform है, जो कंपनियों को data storage और अन्य Technical Services प्रदान करता है।
Amazon का उद्देश्य है ” customers को वो सब कुछ उपलब्ध कराना जो वे चाहते हैं, और उन्हें सबसे अच्छे दाम और सुविधा के साथ देना।” यह customers की सहूलियत के लिए innovation पर ध्यान केंद्रित करता है, जैसे कि voice assistant Alexa और Drone delivery।
आज Amazon न केवल खरीदारी का platform है, बल्कि यह लाखों लोगों के लिए रोजगार का जरिया भी है। यह एक ऐसा platform बन चुका है, जिसने e-commerce और Technology की दुनिया को पूरी तरह बदल दिया है।
Amazon से पैसे कमाने के लिए आवश्यक चीजें
देखिए पैसे कमाने के लिए आपको चीजों की आवश्यकता होती है। इसलिए Amazon से पैसे कमाने के लिए आपको निम्नलिखित कुछ चीजों की आवश्यकता होगी।
#1 – Smartphone
अमेजॉन से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपके पास एक अच्छा स्मार्टफोन होना जरूरी है, क्योंकि इसकी मदद से आप ऑनलाइन काम करके पैसे कमा सकते हैं या फिर आप अगर अमेजॉन में डिलीवरी बॉय का जॉब करते हैं, तो भी आपको स्मार्टफोन की आवश्यकता पड़ेगी इसके अलावा आपके पास लैपटॉप या कंप्यूटर है तो उससे भी आपका काम हो जाएगा।
#2 – Social Media Account
आपके पास सोशल मीडिया अकाउंट होना जरूरी है। इसके अलावा आपके सोशल मीडिया अकाउंट पर अच्छी खासी ऑडियंस भी होना जरूरी है। यदि आपके पास सोशल मीडिया पर अच्छे खासे फॉलोअर हैं, तो आप अमेजॉन एफिलिएट की मदद से बिना एक भी पैसे निवेश करके अच्छी कमाई कर सकते हैं। आज के समय में बहुत सारे कंटेंट क्रिएटर अमेजॉन एफिलिएट प्रोग्राम से लाखों रुपए हर महीने आराम से कम रहे हैं।
एफिलिएट मार्केट में आपको अमेजॉन एफिलिएट प्रोग्राम ज्वाइन करके अमेजॉन प्रोडक्ट को प्रमोट करना होता है आप उसके प्रोडक्ट के एफिलिएट लिंक को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर कर सकते हैं। इसके बाद जब भी कोई भी व्यक्ति उस लिंक से प्रोडक्ट को खरीदेगा आपको उसका एफिलिएट कमिशन मिल जाएगा।
#3 – Bike या Cycle
अगर आप अमेजॉन में डिलीवरी बॉय का जॉब करते हैं, तो आपको मोटरसाइकिल या साइकिल की आवश्यकता पड़ेगी। इसलिए आपके पास एक मोटरसाइकिल या साइकिल का होना बहुत जरूरी है, वही यदि आप मोटरसाइकिल से डिलीवरी का जॉब करते हैं, तो आपको ड्राइविंग लाइसेंस आवश्यकता पड़ेगी।
Amazon Se Paise Kaise Kamaye – अमेज़न से पैसे कैसे कमाए

अब हम आपको अमेजॉन से पैसे कैसे कमाए के बारे में विस्तार पूर्वक बताएंगे। वर्तमान में आपको इंटरनेट पर बहुत सारे तरीके मिल जाएंगे। जिनमें आपको बताया जाएगा कि आप कैसे अमेजॉन से पैसे कमा सकते हैं।
लेकिन उनमें से बहुत सारे तरीके Real नहीं होते हैं। हम इस पोस्ट में आपको 100% Real पैसे कमाने वाले तरीकों के बारे में बताएंगे। जिनका इस्तेमाल करके आप अमेजॉन से वह भी बिना एक भी पैसा निवेश करके घर बैठे पैसे कमा सकते हैं, तो चलिए इनके बारे में विस्तार से जानते हैं।
#1 – Amazon Affiliate से पैसे कैसे कमाए
वर्तमान में कंपनियां अपने प्रोडक्ट या सर्विस की बिक्री को बढ़ाने के लिए एफिलिएट प्रोग्राम चलती हैं। इसी तरह अमेजॉन भी अपना एक एफिलिएट प्रोग्राम चलता है} अब यदि आपको एफिलिएट मार्केटिंग के बारे में जानकारी नहीं है, तो आप एक बार एफिलिएट मार्केटिंग क्या है? पोस्ट को जरूर पढ़ें।
एफिलिएट मार्केटिंग एक ऐसी प्रक्रिया होती है। जिसमें एक कंटेंट क्रिएटर एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन करके उसके प्रोडक्ट या सर्विस को प्रमोट करता है।
इसके बाद जब भी कोई व्यक्ति उस एफिलिएट लिंक पर क्लिक करके उस प्रोडक्ट या सर्विस को खरीदना है, तो एफिलिएट यानि कि कंटेंट क्रिएटर को कमीशन के रूप में कुछ पैसे मिलते हैं।
अमेजॉन एफिलिएट प्रोग्राम से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको अमेजॉन एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन करना होगा। उसके बाद आप जिस भी प्रोडक्ट को प्रमोट करना चाहते हैं।
उसका Affiliate Link बनाकर उसे सोशल मीडिया पर शेयर करना होता है। अब जब भी कोई उस एफिलिएट लिंक पर क्लिक करके प्रोडक्ट को खरीदेगा, तो आपको अमेजॉन की तरफ से कुछ कमीशन दिया जाएगा। जिसे आप अपने बैंक अकाउंट में ट्रांजैक्शन ट्रांसफर कर सकते हैं।
amazon affiliate se paise kaise kamaye के बारे में विस्तार पूर्वक जानने के लिए आप एक बार इस लेख को जरुर पढ़ें।
अमेजॉन एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन करने के लिए आपको निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करना होगा।

- सर्वप्रथम आपको इसकी ऑफिशियल वेबसाइट https://affiliate-program.amazon.in/ पर जाना होगा।
- इसके बाद आपको Sign Up का Option मिलेगा। जिस पर आपको क्लिक करना है।
- अब आप अपनी Personal Information प्रदान करें।
- आपके जितने भी सोशल मीडिया अकाउंट है सबसे लिंक Enter करें।
- यदि आपके पास कोई ब्लॉग, ऐप या वेबसाइट है, तो आप उसका लिंक भी Add करें।
- आप affiliate marketing के द्वारा किस Category के प्रोडक्ट को प्रोमोट करना चाहते हैं उसके बारे में बताये
- इस प्रोसेस को फॉलो करके आप Amazon Affiliate Marketing Program को Join कर सकते हैं।
अमेज़न पर कैटगरी के हिसाब से कमीशन मिलता है। आप यहाँ पर एक प्रोडक्ट को प्रोमोट करके 8% से 10% तक का कमीशन कमा सकते हैं।
मान लीजिए आप अमेज़न पर किसी स्मार्टफोन को प्रोमोट कर रहे हैं। जिसकी कीमत ₹20000 रुपए है, तो सफल Sale पर आपको ₹1600-₹2000 का कमीशन मिलेगा। यदि आपके उस एफिलिएट लिंक से एक महीने में 10 सेल भी हो जाते हैं, तो आप आराम से महीने के ₹16000-₹20000 कमा सकते हैं।
#2 – Amazon Seller बनकर पैसे कमाए
यदि आप किसी भी प्रकार का कोई प्रोडक्ट बनाते हैं, तो आप उसे अमेजॉन सेलर की मदद से दुनिया भर में ऑनलाइन बेच सकते हैं। इसके लिए आपको अमेजॉन पर अपना एक सेलर अकाउंट बनाना होगा, जो की बहुत ही आसान है।
एक बार जब आपका अमेजॉन सेलर अकाउंट बनकर तैयार हो जाए, तब आप उस पर अपने प्रोडक्ट को लिस्ट कर सकते हैं।
अब जब भी कोई व्यक्ति आपके उस प्रोडक्ट को खरीदेगा, तो उस प्रोडक्ट के पैसे आपके अकाउंट में ट्रांसफर हो जाएंगे।
यदि आप अमेजॉन की Fulfillment by Amazon सेवा का उपयोग करते हैं, तो आपको ऑर्डर शिप करने की भी आवश्यकता नहीं होगी।
बस इसके लिए अमेज़न आपसे कुछ पैसे चार्ज करेगा। तरह आप घर बैठे अपने बिजनेस को आसानी से बढ़ा सकते हैं।
मान लीजिये आप अच्छी-अच्छी Painting बनाते है, आप उसे ऑफलाइन बेचकर कितना पैसा कमा सकते हैं, लेकिन जब आप उसे ऑनलाइन अमेज़न पर बेचेंगे, तो आपके उस प्रोडक्ट पर दुनियाभर की नजर पड़ेगी। जिससे आपकी बिक्री और कमाई दोनों चीजें बढ़ेंगी।
अमेजॉन सेलर बनने के लिए आपको अमेजॉन की सेलर वेबसाइट https://sell.amazon.in/hi पर जाना होगा जहां पर आपको Pan Card, Aadhar Card और GSTIN Number के साथ अपने सेलर अकाउंट का सेटअप करना होगा।
एक बार जब आपका अकाउंट सेटअप हो जाए तब आप उस पर अपने प्रोडक्ट को लिस्ट करके बेच सकते हैं। यदि आपको नहीं पता है कि अमेजॉन सेलर अकाउंट कैसे बनाएं तो आप एक बार नीचे दी गई वीडियो को देख सकते हैं।
अब बात आती है अमेजॉन सेलर से पैसे कमाने की, आपकी यह कमाई इस बात पर निर्भर करती है कि आपका प्रोडक्ट कैसा है और उसकी बिक्री कैसी हो रही है।
यदि आपके प्रोडक्ट को अधिक लोग पसंद करेंगे, तो आप अधिक पैसे कमाएंगे लेकिन फिर भी अगर अमेजॉन पर आप कोई भी प्रोडक्ट बेचते हैं तो आप हर महीने ₹50000 तक आसानी से कमा सकते हैं।
#3 – Amazon Kindle पर किताबें बेचकर अमेज़न से पैसा कमाए
अगर आपके पास निवेश करने के लिए पैसे नहीं है, तो Amazon Kindle आपके लिए एक बेहतर विकल्प साबित हो सकता है, क्योंकि इस पर आप ई-बुक लिखकर बेच सकते है।
जिसे आप आसानी से MS Word की मदद से अपने Laptop में Type कर उसे PDF में Convert करके E-Book तैयार कर सकते हैं।
Amazon Kindle पर आप अपनी इच्छा अनुसार अपनी किताबों के पैसे घटा या बढ़ा सकते हैं। जिस तरह अमेजॉन पर प्रोडक्ट सेल होते हैं ठीक उसी प्रकार Amazon Kindle पर किताबें सेल होती है।
यदि आपके पास किताबें छापने की मशीन है, तो आप किताबें छाप कर उन्हें अमेजॉन पर बेच सकते हैं। लेकिन इसमें आपको कुछ पैसे निवेश करने होंगे।
Amazon Kindle पर ई-किताब बेचने के लिए आपको Amazon Kindle Direct Publishing को ज्वाइन करना होगा।
जब आप इसे ज्वाइन करेंगे तो आपको अमेजॉन की तरफ से एक डैशबोर्ड मिलेगा। जिस पर आप अपनी बुक को List कर सकते हैं और आप यहीं से कमाए गए पैसों को अपने बैंक खाते में ट्रांसफर कर सकते हैं।
यदि आपके द्वारा List की गई बुक लोगों को पसंद आती है, तो आप इसकी मदद से हर महीने ₹30000 से ₹50000 तक आराम से कमा सकते हैं आपकी यह कमाई कम या ज्यादा भी हो सकती है।
#4 – Delivery Boy बनकर अमेज़न से पैसे कमाए
डिलीवरी बॉय किसी भी Shopping या इ-कॉमर्स कंपनी के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होते हैं, क्योंकि किसी भी शॉपिंग कंपनी में इनका योगदान सबसे अधिक होता है।
जब कोई कस्टमर किसी ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट से कोई Product खरीदता है, तो एक डिलीवरी बॉय ही उस प्रोडक्ट को Customer के Address तक पहुंचाता है।
यदि आप अमेजॉन से पैसे कमाना चाहते हैं, तो अमेजॉन डिलीवरी बॉय का Job आपके लिए बेहतर विकल्प साबित हो सकता है।
इसमें आपको पर आर्डर डिलीवर करने पर ₹12 से ₹17 तक मिलते हैं, यदि आप दिन में 50 Order भी डिलीवर करते हैं, तो आप रोजाना आसानी से ₹600 से ₹1000 तक कमा सकते हैं।
अगर आप 10वीं पास है, तो आप अमेजॉन डिलीवरी बॉय के लिए Apply कर सकते हैं। अमेजॉन डिलीवरी बॉय जॉब के लिए Apply करने के दो ऑप्शन है एक ऑफलाइन तथा दूसरा ऑनलाइन।
ऑफलाइन आवेदन करने के लिए आपको अमेजॉन डिलीवरी ऑफिस तथा ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको इसकी ऑफिशल वेबसाइट http://logistics.amazon.in/ पर जाकर रजिस्टर करना होगा।
अगर महीने की कमाई की बात करें, तो आप अमेजॉन डिलीवरी बॉय कर बनाकर हर महीने ₹30000-₹45000 आराम से कमा सकते हैं।
#5 – Amazon में जॉब करके पैसे कमाए
यदि आप पढ़े लिखे हैं, तो आप अमेज़न में जॉब करके भी पैसे कमा सकते हैं। बहुत सारे लोगों को लगता है कि अमेज़न में जॉब करना बहुत ही कठिन है।
लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं है अमेज़न एक बहुत ही बड़ी कंपनी है। जिसमें हर प्रकार के जॉब उपलब्ध हैं। आपको इसमें जॉब करने के लिए कुछ एग्जाम और इंटरव्यू पास करने होंगे।
लेकिन अमेज़न बहुत सारे Amazon Work From Home Jobs भी हैं। जिसमें आपको इंटरव्यू और एग्जाम की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।
यानी कि अगर आप अमेज़न कंपनी में जॉब करना चाहते हैं, तो आपके पास लैपटॉप, स्मार्टफोन या कंप्यूटर होना चाहिए।
उसकी मदद से आप अगर बैठे अमेज़न में जॉब करके पैसे कमा सकते हैं। अमेज़न Work From Home Jobs में आपको कस्टमर केयर, चैटिंग कस्टमर केयर, डाटा एंट्री, प्रोडक्ट लिस्टिंग आदि का काम मिल जाता है।
#6 – Amazon Pay से पैसे कमाए
Amazon Pay एक UPI एप है जिसकी मदद से आप मोबाइल रिचार्ज, बिल पेमेंट, रेल टिकट बुकिंग आदि बहुत सारे काम कर सकते हैं।
आप इन कामों के साथ-साथ Amazon Pay पैसे भी कमा सकते हैं। जी हां मैं बिल्कुल सही कह रहा हूं Amazon Pay में आपको रेफर एंड अर्न का एक ऑप्शन मिलेगा।
जिस पर क्लिक करके आपको Amazon Pay एप्लीकेशन को सोशल मीडिया तथा अपने दोस्तों में शेयर करना होगा।
इसके बाद जब भी कोई उस लिंक पर क्लिक करके कोईAmazon Pay एप को डाउनलोड करेगा, तो आपको ₹35 का रिफेरल बोनस दिया जाएगा।
अगर आपके रिफेरल लिंक से दिन में 10 लोग भी ज्वाइन करते हैं, तो भी आप रोजाना ₹350 के आराम से कमा सकते हैं। इसके अलावा जब भी आप Amazon Pay से कोई मोबाइल रिचार्ज या बिल पेमेंट करते हैं, तो भी आपको कैशबैक मिलता है।
#7 – CashKaro के द्वारा अमेज़न से पैसे कमाए
अगर आप ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं, तो आपने कभी ना कभी CashKaro App का विज्ञापन टीवी या मोबाइल में जरूर देखा होगा।
CashKaro एक फ्री में पैसा कमाने वाला ऐप है। जिसकी मदद से आप अमेज़न पर खरीदारी करके बिल्कुल फ्री में पैसा कमा सकते हैं।
आपको CashKaro ऐप पर लगभग सभी ई-कॉमर्स वेबसाइट मिल जाएंगी। अब आप जब भी किसी ऑनलाइन ई-कॉमर्स वेबसाइट से शॉपिंग करेंगे, तो आप सीधा उस वेबसाइट से शॉपिंग ना करके CashKaro की माध्यम से शॉपिंग करें।
जब आप CashKaro ऐप की मदद से शॉपिंग करेंगे। तब आपको इसकी तरफ से कैशबैक मिलेगा। जिसे आप अपने बैंक खाते में ट्रांसफर कर सकते हैं या फिर उनका इस्तेमाल करके कोई शॉपिंग कर सकते हैं।
CashKaro पैसा कमाने वाला ऐप के साथ-साथ एक पैसा कमाने वाली वेबसाइट भी है। अगर आप CashKaro के माध्यम से अमेजॉन से शॉपिंग करते हैं, तो उसके बदले में आपको बहुत सारा कैशबैक मिलेगा।
CashKaro ऐप से पैसे कमाने के बारे में और अधिक जानकारी पाने के लिए मैं आपको Recommend करूंगा कि एक बार आप CashKaro ऐप से पैसे कैसे कमाए आर्टिकल को जरूर पढ़ें।
#8 – Amazon Mechanical Turk से पैसे कमाए
Mechanical Turk अमेज़न की खुद की Freelancing Website है, जहां पर आप अपने आप को एक Worker रजिस्टर कर सकते हैं।
जिसके बाद आपको डेटा Postings, Surveys, Image Tagging जैसे काम मिलना शुरू हो जायेंगे। आसान भाषा में समझें तो आप Amazon में Freelancing के तौर पर काम करके Amazon से पैसे कमा सकते हैं।
आप Mechanical Turk की मदद से पैसिव इनकम कर सकते हैं और अपने द्वारा कमाए गये पैसों को अपने बैंक अकाउंट में मंगा सकते हैं।
यदि आप Mechanical Turk पर डेली 10 से 12 घंटे काम करते हैं, तो आप हर महीने आसानी से ₹50000 से ज्यादा कमा सकते हैं।
#9 – Amazon का ऐप GlowRoad से पैसे कमाए
GlowRoad, अमेज़न का ही एक ऐप है। जिसकी मदद से आप अमेज़न पर Reselling बिजनेस काम करके पैसे कमा सकते हैं।
GlowRoad एक पैसा कमाने वाला ऐप है। जिस पर आपको अमेज़न के प्रोडक्ट होलसेल प्राइज पर मिल जाते हैं। जिनमें आप अपना मार्जिन जोड़कर उन्हे बेच सकते हैं।
मान लिजिए आप आपको इस ऐप पर मिनी कूलर बेचना है, तो जिसकी कीमत ₹800 रुपए है, तो आप चाहें, तो उसे ₹1200 रुपए में बेचकर अपना ₹400 कमा सकते हैं।
GlowRoad ऐप पर अपना ऑनलाइन Shop भी बना सकते हैं। जिसमें आप प्रोडक्ट List करके Sale कर सकते हैं।
इसके बाद कोई भी व्यक्ति डायरेक्ट GlowRoad App के माध्यम से आपके Shop में जाकर किसी भी प्रोडक्ट को खरीद सकता हैं। प्रोडक्ट का खरीदारी के बाद आपने उस प्रोडक्ट में जितना भी अपना मार्जिन जोड़ा था।
वो प्रोडक्ट रिटर्न डेट Expire हो जाने के बाद आपके बैंक अकाउंट में क्रेडिट कर दिया जाएगा।
इसे भी पढ़ें:
GlowRoad App से पैसे कैसे कमाए?
#10 – Amazon Handmade के द्वारा पैसे कमाए
Amazon Handmade, अमेज़न का एक ऐसा बाजार है जहाँ पर आप हाथ से बनें प्रोडक्ट्स को बेचकर पैसे कमा सकते हैं। इसके लिए आपको Amazon Handmade पर अपनी एक दुकान बनानी होगी।
इसके बाद आप इस पर अपने द्वारा निर्मित आभूषण, घर की सजावट, कस्टम गिफ्ट्स लिस्ट कर सकते हैं। यदि आपका प्रोडक्ट युनीक होगा, तो आपको उसके लाखों खरीदार मिल जायेंगे।
जिसकी मदद से आप महीने की अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं। हाँ अमेज़न यहाँ पर आपसे आपके प्रत्येक प्रोडक्ट की बिक्री पर रेफरल शुक्ल लेता है। इसके अलावा अमेज़न आपसे किसी भी प्रकार का कोई चार्ज नहीं लेता है।
#11 – Amazon Influencer Program से पैसे कमाए
यदि आप अमेज़न से अधिक पैसा कमाना चाहते हैं, तो आपको Amazon Influencer Program को Join करना होगा।
जिसकी मदद से आप Amazon Affiliate Program से भी ज्यादा पैसा कमा सकते हैं, लेकिन इसके लिए आपके पास सोशल मीडिया अकाउंट पर अच्छी खासी ऑडियंस होना बहुत जरूरी है।
यदि आपका एक यूट्यूब चैनल है और उस पर लाखों में Followers हैं, तो आप Amazon Influencer Program की मदद से महीने के ₹1 से ₹5 लाख तक आराम से कमा सकते हैं।
#12 – Amazon Merch के द्वारा अमेज़न से पैसे कमाए
यदि आप एक डिजाइनर है और आप टी-शर्ट, हूडीज, अथवा Accessories को डिजाइन करते हैं, तो आप Amazon Merch की मदद से अपनी डिजाइन को ऑनलाइन ला सकते हैं।
डिजाइन को ऑनलाइन लाकर आप उन्हे डायरेक्ट सेल कर सकते हैं और Amazon से अच्छी कमाई कर सकते हैं। Amazon Merch प्रोग्राम को ज्वाइन करने के लिए आपसे किसी भी प्रकार की फीस नहीं पड़ती है।
बस इसके लिए आपको इस पर अपना एक अकाउंट बनाना होगा। जिस पर आपको अपनी डिजाइन को लिस्ट करना होगा।
यदि आपकी डिजाइन लोगों को पसंद आती है, तो आप इसकी मदद से हर महीने ₹20000 से ₹30000 तक आराम से कमा सकते हैं।
#13 – Amazon एलेक्सा स्किल डेवलपमेंट के जरिए पैसे कमाए
अगर आप वॉयस असिस्टेंट टेक्नोलॉजी में रुचि रखते हैं, तो अमेज़न एलेक्सा स्किल्स बनाकर पैसे कमा सकते हैं। साधारण शब्दों में कहें तो आपको एलेक्सा को अलग-अलग फील्ड में एक्सपर्ट बनाना होता है और उसकी स्किल को डेवलप करने का काम करना होता है। आप इस प्रकार से भी अमेज़न के माध्यम से अच्छा पैसा कमा सकते हैं।
#14 – Amazon पर होलसेलर बनाकर पैसे कमाए
अमेज़न अपने प्लेटफार्म पर होलसेलर के रूप में भी कमाई करने का मौका प्रदान करता है। थोक में प्रोडक्ट खरीदकर अमेज़न पर रिसेल कर सकते हैं।
इस प्रकार के काम को करने पर आपको मैन्युफैक्चरिंग और इससे जुड़ी हुई अन्य इन्वेस्टमेंट करने की आवश्यकता नहीं होती है। बस आपको अपने द्वारा खरीदे गए प्रोडक्ट को अमेज़न पर रिसेल करने का काम करना होता है।
अमेज़न पर होलसेलर कैसे बने
अमेज़न पर होलसेलर बनने के लिए आप नीचे दिए गए बिंदुओं को ध्यान से पढ़ें और उन्हें फॉलो करते चले जाएं।
- अमेज़ॅन सेलर सेंट्रल पर अपना बिज़नेस अकाउंट बनाएँ।
- आवश्यक बिजनेस लाइसेंस, GST और टैक्स रजिस्ट्रेशन पूरा करें।
- डिमांड वाले प्रोडक्ट्स और निच (niche) चुनें, साथ ही मार्केट में मौजूद पहले से ही अपने कंपीटीटर को एनालाइज करें।
- भरोसेमंद होलसेल सप्लायर्स खोजें और थोक खरीदारी के लिए अपनी डील पूरा करें।
- अट्रैक्टिव टाइटल, डिस्क्रिप्शन, और हाई क्वालिटी की इमेज का उपयोग करके अपने प्रोडक्ट की लिस्टिंग बनाएं।
- सही प्राइसिंग और प्रोमोशनल स्ट्रेटजी अपनाकर अपना ज्यादा से ज्यादा लाभ मार्जिन बढ़ाएं।
- अपने ग्राहकों से ज्यादा से ज्यादा जुड़ने की कोशिश करें और उन्हें अपनी तरफ से बेस्ट सर्विस प्रोवाइड करें।
#15 – Amazon के टेस्टिंग प्रोग्राम के जरिए पैसे कमाए
अगर आप एक ब्लॉगर, यूट्यूबर या रिव्यूअर हैं, तो अमेज़न से प्रोडक्ट्स को लेकर के उनका रिव्यू कर सकते हैं। आपको इसके लिए अमेज़न के टेस्टिंग प्रोग्राम से जुड़ना होगा और उसके बाद वह आपको अलग-अलग प्रोडक्ट का जेनुइन रिव्यू करने के लिए बोलेंगे। बस आपको उनके दिए गए इंस्ट्रक्शन के अनुसार प्रोडक्ट का रिव्यू करना है और अपने ऑडियंस तक इसके बारे में जानकारी देना है। अगर आपके द्वारा किए गए टेस्टिंग के जरिए अमेज़न को फायदा होगा, तो वह आपके साथ लॉन्ग टर्म जुड़ेंगे और आपको ज्यादा से ज्यादा इस प्रकार से काम करके पैसे कमाने का मौका मिलेगा।
अमेज़न के टेस्टिंग प्रोग्राम से कैसे जुड़े
अमेज़न के टेस्टिंग प्रोग्राम से जोड़ने के लिए आप नीचे दिए गए बिंदुओं को ध्यान से पढ़ें और उन्हें फॉलो करते चले जाएं।
- आपको अमेज़न पर एक एक्टिव और विश्वसनीय रिव्यूअर बनना होगा।
- अमेज़न आपके रिव्यू की क्वालिटी, उपयोगिता और ईमानदारी के आधार पर आपको Vine प्रोग्राम के लिए इनवाइट कर सकता है।
- इसके अलावा अमेज़न टेस्टिंग प्रोग्राम से जुड़ने का कोई और डायरेक्टर तरीका नहीं है।
अमेज़न से कितना पैसा कमा सकते हैं
अमेज़न से कमाई करने की कोई निश्चित सीमा नहीं है; यह आपकी रणनीति, मेहनत और चुने गए तरीकों पर निर्भर करता है। उदाहरण के लिए, अगर कोई व्यक्ति अमेज़न एफिलिएट मार्केटिंग से कमाना चाहता है, तो वह अपने ब्लॉग या यूट्यूब चैनल के माध्यम से अमेज़न के प्रोडक्ट्स प्रमोट कर सकता है। यदि किसी महीने में उसकी वेबसाइट से 1,000 लोग अमेज़न पर जाकर खरीदारी करते हैं और प्रत्येक खरीद पर औसतन ₹50 कमीशन मिलता है, तो वह ₹50,000 प्रति माह तक कमा सकता है।
इसी तरह, अमेज़न एफबीए (Fulfillment by Amazon) के जरिए कोई बिजनेस शुरू करता है और महीने में 500 प्रोडक्ट्स बेचता है, जिस पर उसे प्रति प्रोडक्ट ₹200 का मुनाफा होता है, तो उसकी कुल कमाई ₹1,00,000 हो सकती है। कुछ लोग किंडल पब्लिशिंग के जरिए ई-बुक्स बेचकर, ड्रॉपशीपिंग, या फ्रीलांसिंग (Amazon Mechanical Turk) जैसी सेवाओं के जरिए भी अच्छी इनकम कर सकते हैं।
निष्कर्ष – Amazon Se Paise Kaise Kamaye 2025
आज की इस पोस्ट में हमने आपको amazon se kaise paise kamaye के बारे में विस्तार से आसान भाषा में बताया हैं, इस पोस्ट में हमने आपको अमेज़न से पैसे कमाने के उन तरीकों के बारे में बताया है, जो पूरी तरह से 100% सही है।
मुझे उम्मीद है आज का लेख अमेज़न से पैसे कैसे कमाए आपको बेहद पसंद आया होगा। अगर ऐसा है, तो आप इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर अपने मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें। ताकि वो भी इस पोस्ट को पढ़कर अमेज़न से पैसे कमा सकें।
यदि अमेज़न से पैसे कमाने से संबंधित आपके मन में किसी भी प्रकार का कोई सवाल है, तो आप मुझसे कमेंट करके पूंछ सकते हैं। हम जल्द से जल्द आपके सवाल का जवाब देने की कोशिश करेंगे।
इन्हे भी पढ़ें:
- पैसे से पैसा कैसे कमाए?
- फेसबुक रील्स से पैसे कैसे कमाए?
- फ्री में पैसे कैसे कमाए?
- कम्प्यूटर से पैसे कैसे कमाए?
- गूगल से पैसे कैसे कमाए?
- फेसबुक से पैसे कैसे कमाए?
- वेबसाइट से पैसे कैसे कमाए?
- Daily 1000 Rupees Earning Apps
- डेली पैसे कैसे कमाए?
- दुबई में पैसे कैसे कमाए?
- फ्री में पैसा कमाने वाला ऐप
- मोबाइल से पैसे कैसे कमाए?
- Telegram से पैसे कैसे कमाए?
- एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कैसे कमाए?
- WhatsApp चैनल से पैसे कैसे कमाए?
- WhatsApp से पैसे कैसे कमाए?
- महिलाएं घर बैठे पैसे कैसे कमाए?
- स्टूडेंट पैसे कैसे कमाए?
- गांव में पैसे कैसे कमाए?
- Navi App से पैसे कैसे कमाए?
- 2025 में रोज 500 रुपए कैसे कमाए?
- 2025 में रोज 1000 रुपए कैसे कमाए?
- घर बैठे पैसे कैसे कमाए?
- वीडियो देखकर पैसे कैसे कमाए?
- Paisa Kamane Wala Game
- Paisa Kamane Wala Apps
- पैसा जीतने वाला ऐप
- पैसा कमाने वाला लूडो गेम
FAQ- Amazon Se Paise Kaise Kamaye
अमेज़न से पैसे कमाने से संबंधित अक्सर लोग गूगल पर निम्नलिखित प्रश्नों को सर्च करते हैं।
अमेज़न से अधिक पैसे कमाने का तरीका क्या है?
अमेज़न से अधिक पैसा कमाने का तरीका Affiliate Marketing और Amazon Influencer प्रोग्राम है।
amazon se paise kaise kamaye in pakistan
इस लेख में जितने भी तरीके बताए गये हैं। आप उनकी मदद से पाकिस्तान ही क्या दुनिया के किसी भी देश से पैसे कमा सकते हैं।
अमेज़न से ज्यादा पैसे कैसे कमाए?
अगर आप अमेज़न से ज्यादा पैसे कमाना चाहते हैं तो आप एक ब्लॉग या यूट्यूब चैनल बनाकर उस पर एफिलिएट मार्केटिंग कर सकते हैं।
Amazon से कितना पैसा कमा सकते हैं?
अमेज़न से आप कितना पैसा कमा सकते हैं। यह आपके काम तथा आपके द्वारा चुने गये तरीके पर निर्भर करता है।
amazon glowroad se paise kaise kamaye
amazon glowroad से पैसे कमाने के लिए आपको glowroad को अपने मोबाइल में डाउनलोड करके इस पर अपना Account बनाना होगा, उसके बाद आप इस पर मौजूद प्रोडक्ट को Resell करके पैसे कमा सकते हैं, glowroad से पैसे कमाने के बारे में विस्तार पूर्वक जानने के लिए आप एक बार glowroad से पैसे कैसे कमाए आर्टिकल को जरूर पढ़ें।
amazon app se paise kaise kamaye
amazon एक पैसे कमाना वाला ऐप है जिस पर आपको बहुत सारे काम मिल जाते हैं, जिनके जरिए आप अमेजॉन ऐप से पैसे कमा सकते हैं, सबसे पहले तो आप इस ऐप के जरिए लोगों का मोबाइल रिचार्ज करके भी पैसे कमा सकते हैं और इस लेख में बताए गए सभी तरीकों को फॉलो करके भी अपने अमेजॉन ऐप से पैसे कमा सकते हैं।
amazon pay se paise kaise kamaye
आप amazon pay से बिल पेमेंट, मोबाइल रिचार्ज, ट्रेन बुकिंग आदि बहुत सारे तरीकों से पैसे कमा सकते हैं, इसके अलावा आप amazon pay को रेफर करके भी पैसे कमा सकते हैं।
amazon se paise kaise kamaye without investment
अमेजॉन से without investment के जरिए पैसे कमाने के लिए आपको बहुत सारे तरीके मिल जाते हैं, लेकिन मेरी नजर में Amazon Affiliate के जरिए पैसे कमाना बहुत ही अच्छा है, क्योंकि इसके जरिए आप बिना इन्वेस्टमेंट के महीने के लाखों रुपए तक कमा सकते हैं।
Disclaimer – दोस्तों इस लेख में उल्लेखित कमाई अनुमानित हैं, आपकी कमाई इससे कम या ज्यादा भी सकती है, क्योंकि यह कमाई आपके Hard Work, Time, Investment और अन्य कारकों के आधार पर भिन्न हो सकती है। इसलिए आपको सलाह दी जाती है कि आप इस बिषय पर खुद Research करें और पूरी तरह से इस जानकारी पर निर्भर न रहें।