Navi App Kya Hai और Navi App से पैसे कैसे कमाए, जाने 5 तरीके

आज के इस आर्टिकल के जरिए हम जानेंगे कि Navi App Kya Hai और Navi App से पैसे कैसे कमाए? दोस्तों जैसा कि आपको पता है कि आजकल महंगाई काफी ज्यादा बढ़ गई है।

जिसके चलते हर एक व्यक्ति चाहे वह कोई जॉब कर रहा हो या कोई छात्र अपनी पढ़ाई ही क्यों न कर रहा हो वह ज्यादा से ज्यादा पैसे कमाना चाहता है।

इसलिए ऑनलाइन पैसे कमाने की पेशकश करने वाले आपको मार्केट में बहुत सारे Paisa Kamane Wala App देखने को मिल जाते हैं लेकिन उनमें से ज्यादातर एप्स फर्जी निकलते हैं।

Navi App Kya Hai, Navi App से पैसे कमाए, जाने 5 तरीके
Navi App Kya Hai

लेकिन इस बात की चिंता आपको नहीं करनी है, क्योंकि हम आपको एक ऐप के बारे में बताने वाले हैं। जिसका उपयोग करके आप साइड इनकम के तौर पर अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।

जी हां दोस्तों, हम बात कर रहे हैं Navi App की, इस एप में आप दिन में केवल एक दो घंटे देकर भी अच्छे पैसे कमा सकते हैं।

तो चलिए दोस्तों बिना किसी देरी के आर्टिकल को शुरू करते हैं और Navi App से पैसे कैसे कमाएं के बारे में जान लेते हैं, उम्मीद करते हैं कि आपको यह आर्टिकल पसंद आएगा।

Navi एक बहुत ही लोकप्रिय Investment App है जो कि एक loan dene wala app भी है, यहां पर आप ₹20 लाख रुपए तक का लोन बड़ी ही आसानी से प्राप्त कर सकते हैं।

इसके अलावा यह एप यूजर्स के बीच Investment के लिए भी बहुत ही लोकप्रिय है, इसके अलावा आप यहां पर Digital Gold खरीद सकते हैं।

म्यूचुअल फंड में निवेश कर सकते हैं, हेल्थ इंश्योरेंस भी खरीद सकते हैं, हाल ही में Navi App ने UPI सेवा भी शुरू की है जिसके जरिए आप अपने दोस्तों को ऑनलाइन पैसे भी भेज सकते हैं।

गूगल प्ले स्टोर पर इस एप को 50 मिलियन से अधिक बार डाउनलोड किया जा चुका है। चलिए अब एक नजर नवी ऐप के Quick Overview पर भी डाल लते हैं।

Quick Overview – Navi App Kya Hai

Important PointsDescription
App NameNavi
App Size46MB
Total Download5Cr+
Play Store Rating4.3 out of 5
Total Reviews15L
CategoryFinance
App Download LinkPlay Store
Websitenavi.com
Safe100% Safe
InvestmentNo
Earning30-50 K/Month
Navi App Se Paise Kaise Kamaye

Navi App से पैसे कमाने के लिए आपको बहुत सारे तरीके देखने को मिल जाते हैं, आप यहां पर अपनी इच्छा के अनुसार किसी भी तरीके का प्रयोग करके पैसे कमा सकते हैं, हालांकि Navi App से पैसे कमाने के लिए प्रमुख तरीकों की बात करें तो वह कुछ इस प्रकार हैं-

1. Refer & Earn से पैसे कमाए

अगर आप Navi App पर पैसे कमाना चाहते हैं तो आप Refer And Earn Program का इस्तेमाल कर सकते हैं, यह एप आपको प्रति रेफर पर ₹100 का रेफरल बोनस प्रदान करता है।

Navi App पर पैसे कमाने के मामले में यह सबसे आसान तरीकों में से एक है। इस तरीके की खास बात है कि यहां पर आप Refer And Earn के जरिए अनलिमिटेड पैसे कमा सकते हैं।

जब आपके रेफरल लिंक से कोई व्यक्ति Navi App पर साइन अप करता है तो उसे तो ₹100 का Sign Up Bonus मिलता ही है।

साथ ही में आपको भी ₹100 तुरंत मिल जाते हैं जो कि कुछ घंटे में ही आपके Bank Account में ऑटोमैटिक ट्रांसफर कर दिए जाते हैं।

आपने जिस व्यक्ति को Navi App Refer किया है अगर वह व्यक्ति यहां पर Loan ले लेता है तो आपको ₹1500 तक का रेफरल बोनस भी मिल सकता है।

हालांकि ध्यान रहे कि आपको Referral Bonus तभी मिलता है जब वह Navi App पर KYC Complete कर लेता है, हालांकि इसके अलावा उस व्यक्ति को ₹1 का गोल्ड भी खरीदना होता है।

इन्हें भी पढ़ें:

2. Digital Gold में निवेश करें

Navi App पर आप Gold में निवेश करके भी अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं क्योंकि सोने की कीमत में हर साल बढ़ोत्तरी देखने को मिलती है।

कुछ साल पहले तक 10 ग्राम सोने की कीमत ₹40,000 से ₹50,000 चल रही थी लेकिन मौजूदा समय में 10 ग्राम सोने की कीमत ₹75,000 है।

ऐसे में अगर आप लंबे समय के लिए Investment करना चाहते हैं तो Gold Investment आपके लिए एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है।

ज्यादातर यूजर्स Navi App को सोने में निवेश करने के लिए इस्तेमाल करते हैं क्योंकि Navi एक भरोसेमंद और सुरक्षित एप है।

Navi App की खास बात है कि यहां पर आप मात्र ₹1 लगाकर Gold खरीद सकते हैं, इसके लिए आपको Navi App को Open करना है और Gold के सेक्शन में चले जाना है।

उसके बाद आप UPI के जरिए बड़ी ही आसानी से Gold Buy कर सकते हैं, Navi का यूजर इंटरफेस सरल होने के कारण आप कुछ सेकंड्स ने गोल्ड खरीद सकते हैं।

3. Mutual Fund में निवेश करें

Navi App पर पैसे कमाने के लिए आप Mutual Fund में भी निवेश कर सकते हैं, हालांकि इस तरीके में आप तुरंत पैसे नहीं कमा पाएंगे।

लेकिन इस बात की गारंटी अवश्य ली जा सकती है कि लंबे समय के बाद आपको एक बड़ी मात्रा में Return देखने को मिलेगा।

Navi App पर आप सिर्फ ₹10 लगाकर Mutual Fund में निवेश की शुरुआत कर सकते हैं, हालांकि यह जरूरी नहीं है कि आपको पैसे कमाने के लिए लंबे समय तक इंतजार करना होगा।

जैसे ही आपको लगे कि Mutual Fund से आपने अच्छा Profit कमा लिया है तो उसके बाद आपको कुछ पैसा निकाल लेना है।

ऐसे में आप धीरे धीरे करके अच्छे खासे पैसे कमा लेंगे, Navi App पर आप गूगल, टेस्ला, मेटा, एप्पल आदि कंपनियों में निवेश कर सकते हैं।

जैसा कि आपको पता है कि इन कंपनियों का नाम पूरी दुनिया में टॉप पर आता है ऐसे में आप Navi App पर इन कंपनियों में निवेश करके निश्चित रूप से पैसा कमा सकते हैं।

4. Insurance खरीदें

Navi App अपने यूजर्स को Insurance Policies जैसे कि स्वास्थ्य बीमा या टर्म इंश्योरेन्स खरीदने के बदले में रेफरल बोनस और कैशबैक भी प्रदान करता है।

यानी जब आप किसी दोस्त को Navi App रेफर करते हैं और वह Navi App में Sign Up करने के बाद कोई Insurance Policy खरीदता है तो आपको Bonus या Cashback मिलना तय है।

5. Loans की खरीदारी से पैसे कमाए

Navi App यूजर्स को लोन लेने के बदले में भी अच्छा खासा Bonus प्रदान करता है, हालांकि यह आपको तब मिलेगा जब आपके रेफरल लिंक से साइन अप करने वाला व्यक्ति कुछ पैसे लोन के रूप में लेगा।

इस कमाई को आप एक Passive Income मान सकते हैं, लेकिन अगर वह व्यक्ति बड़ा लोन लेगा तो आपको भी Bonus के तौर पर अधिक पैसे मिलेंगे।

यदि अभी तक आपने Navi App का इस्तेमाल नहीं किया है, तो आप नीचे मेरे द्वारा बताई गई प्रोसेस को फॉलो करके बड़ी आसानी से Navi App पर अपना Account बना सकते हैं, तो चलिए जानते हैं इस प्रोसेस के बारे में।

Navi App Download Kaise Kare
Navi App Download Kaise Kare

Step #1 – सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर पर जाकर Navi App सर्च करना है, उसके बाद आपके सामने Navi एप प्रदर्शित हो जाएगा, यहां पर आपको Install के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।

Step #2 – एप इंस्टॉल होने के बाद आपको Open पर क्लिक करना है।

Navi App पर अकाउंट कैसे बनाए
Navi App पर अकाउंट कैसे बनाए

Step #3 – एप ओपन हो जाने के बाद आपको अपना Mobile Number दर्ज करना है और Get OTP पर क्लिक कर देना है, ध्यान रहे कि आपको यहां पर Terms and Conditions को स्वीकार कर लेना है, आप चाहें तो पूरी टर्म्स एंड कंडीशंस पढ़ सकते हैं।

Step #4 – अब आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP प्राप्त होगा, आपको यह OTP दर्ज करके Verify पर क्लिक कर देना है।

Step #5 – उसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जहां आपको Continue कर देना है, इसके तुरंत बाद आपका अकाउंट बन जाएगा।

हालांकि ध्यान रहे कि आपको Navi App पर पैसे कमाने के लिए KYC भी पूरी करनी होती है जिसके लिए आपको PAN Card की जरूरत पड़ेगी।

Navi App से पैसे कमाने के लिए आवश्यक दस्तावेज

Navi App से पैसे कमाना बहुत ही आसान होता है हालांकि इसके लिए आपको निम्नलिखित दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी-

  • आपको उम्र 18 वर्ष या इससे अधिक होनी चाहिए
  • Pan Card
  • UPI Id
  • Bank Account

यहां पर हमने आपको Navi App से पैसे कमाने के लिए जो चीजें बताई वह आपके पास अवश्य होनी चाहिए, अगर आपके पास इनमें से कोई भी चीज या दस्तावेज नहीं होगा तो आप Navi App से पैसे नहीं कमा पाएंगे।

अगर आपके पास इनमें से कोई दस्तावेज नहीं है तो आप परिवार के ऐसे सदस्य की जानकारी प्रदान कर सकते हैं जिसके पास यह सभी दस्तावेज मौजूद हों, उसके बाद आप Navi App से अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।

इन्हे भी पढ़ें:

निष्कर्ष – Navi App Kya Hai

आज के इस लेख Navi App Kya Hai और Navi App Se Paise Kaise Kamaye में हमने आपको Navi App तथा Navi App से पैसे कमाने के बारे में विस्तार से आसान भाषा में बताया है। ताकि आप इस ऐप के बारे में अच्छे से समझकर पैसे कमा सकें।

यदि इस लेख से आपको कुछ भी सीखने को मिला है, तो आप इसे अपने मित्रों के साथ सोशल मीडिया पर अवश्य शेयर करें ताकि वो भी Navi App के बारे में जानकर इससे पैसे कमा सकें।

इस ऐप संबंधित आपके मन में कोई सवाल है, तो आप मुझसे कमेंट कर पूछ सकते हैं। हम हर संभव आपको मदद करेंगे।

FAQ –

Navi App क्या है और Navi App से पैसे कैसे कमाए? से संबंधित अक्सर पूछ जाने वाले कुछ महत्वपूर्ण Q&A निम्नलिखित हैं।

Q1 – क्या मैं Navi App से पैसे कमा सकता हूँ?

जी हाँ! आप Navi App से पैसे कमा सकते हैं। आप इस लेख में बताये गये तरीकों को फॉलो करके नवी ऐप से अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं।

Q2 – क्या Navi App Safe है?

Navi App 100% Safe है। आप इसका इस्तेमाल बिना किसी परेशानी के कर सकते हैं।

Q3 – Navi लोन कहाँ की कंपनी है?

Navi एक भारतीय फाइनेंस कंपनी है। जिसका मुख्यालय बैंगुलेरू में स्थित है।

Q4 – नवी लोन कंपनी की शुरूआत कब हुई?

नवी लोन कंपनी की शुरूआत दिसम्बर 2018 को हुई थी।

Q5 – क्या RBI ने नवी ऐप को मंजूरी दे दी है?

जी हाँ! RBI ने नवी ऐप को मंजूरी दे दी है, जिसकी मदद से आप 20 लाख तक लोन प्राप्त कर सकते हैं।

Q6 – नवी ऐप का मालिक कौन है?

अंकित अग्रवाल और सचिन बंसल नवी ऐप के मालिक हैं।

Q7 – क्या Navi App Real or Fake है?

Navi App 100% रियल और Safe है क्योंकि इसे आरबीआई द्वारा प्रमाणित किया गया है।

Ashish Kumar एक Professional Blogger हैं, जिन्होंने पिछले 3 वर्षों से ब्लॉगिंग और ऑनलाइन पैसे कमाने के क्षेत्र में गहन अनुभव प्राप्त किया है। उनके पास ब्लॉगिंग से लेकर एफिलिएट मार्केटिंग, ई-कॉमर्स, और अन्य ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीकों का गहरा ज्ञान है। इस ब्लॉग पर आपको Blogging और पैसे कमाने से संबंधित सारी जानकारी मिलेगी।

Leave a Comment