Data Entry Se Paise Kaise Kamaye – क्या अप आप एक स्टूडेंट हैं या फिर आप हाउसवाइफ हैं, और आप किसी ऐसे काम की तलाश में हैं जिसे आप पढ़ाई के साथ-साथ या फिर अपने घर के काम के साथ करके घर बैठे ही पैसे कमा सकें।
और अगर आप इंटरनेट पर ऐसे काम के बारे में सर्च करते होंगे तो आपने कभी ना कभी Data Entry का नाम जरुर सुना या पढ़ा होगा और ऐसा इसलिए है क्योंकि Data Entry का काम ऑनलाइन पैसे कमाने का एक ऐसा तरीका है, जिसके जरिए कोई भी हाउसवाइफ, स्टूडेंट या प्रोफेशनल नौकरी करने वाला अपने पार्ट टाइम में डाटा एंट्री का जॉब करके पैसे कमा सकता है।
दोस्तों अगर आपको Data Entry का काम अच्छे से आता है तो आप कभी भी घर पर बेरोजगार नहीं बैठेंगे, क्योंकि आज के समय में एक Data Entry करने वाले की बहुत ज्यादा मांग है।
अब अगर आपके भी दिमाग में यह सवाल आ रहे हैं कि डाटा एंट्री क्या है, डाटा एंट्री से पैसे कैसे कमाए, मोबाइल से डाटा एंट्री कैसे करें, data entry course in Hindi तो आप चिंता बिल्कुल भी ना करें, क्योंकि आज के इस आर्टिकल में हम आपके इन सभी सवालों के जवाब देने वाले हैं, बस आपको अपना थोड़ा सा कीमती समय निकालकर इस आर्टिकल को शुरू से अंत तक पढ़ना है।
इसे पढ़ने के बाद आपको आपके सभी सवालों के जवाब मिल जाएंगे इसके बाद आप Data Entry सीखकर डाटा एंट्री का जॉब करके घर बैठे डाटा एंट्री से पैसे कमा सकते हैं।
तो चलिए ज्यादा समय न लेते हुए सीधा चलते हैं अपने लेख पर और विस्तार से जानने की कोशिश करते हैं कि डाटा एंट्री क्या है और डाटा एंट्री जॉब करके घर बैठे पैसे कैसे कमाए।
Table of Contents
Data Entry क्या है?
दोस्तों सबसे पहला सवाल Data Entry Kya Hai, Data Entry को यदि हम सरल भाषा में परिभाषित करें, तो Data Entry एक प्रकार का कंप्यूटर से जुड़ा काम है, जिसमे जानकारी को पेपर, नोट्स या बिल बुक से किसी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण में दर्ज किया जाता है, जैसे कंप्यूटर, इससे वह जानकारी एकदम सुरक्षित रहती है और इस काम को करने वाले व्यक्ति को Data Entry Operator बोलते है। डाटा एंट्री में आपको अधिकतर काम एक्सेल, एमएस वर्ड में करना होता है।
Data Entry क्या है को आप ऐसे समझ सकते है, की अगर आपका कोई व्यापार है, जिसमे रोज सामान बेचते और खरीदते है, तो जरूर इससे संबंधित जानकारी को आप लिख कर रखते होंगे, पर यदि आपकl व्यापार उच्च स्तर पर करेंगे, तो ज्यादा जानकारी को संभाल पाना मुश्किल है, ऐसे में आपको जानकारी को कंप्यूटर में दर्ज करके रखना होगा, ताकि वह सुरक्षित रहे इसी को ही Data Entry बोला जाता है।
चलिए अभी से एक उदाहरण के द्वारा समझते हैं। मान लीजिए आपकी एक मेडिकल की Shop है, उस पर आप पूरे दिन जितनी भी बिक्री करते हैं, उसे आप अपने नोटबुक में नोट करते रहते हैं।
फिर उसके बाद आप सभी दवाइयों का लेखा-जोखा रखने के लिए आप उसको शाम को कंप्यूटर के Excel में नोट करते हैं। ऐसा करने से आपको पता रहता है, कि आपके पास दवाइयां का कितना Stock बचा है।
इसके अलावा आपका यह डाटा हमेशा के लिए आपके पास Save भी रहता है। दोस्तों आप डाटा एंट्री का काम Online और Offline दोनों तरीकों से कर सकते हैं।
Data Entry को यदि हम आसान भाषा में परिभाषित करें, तो जब कोई विशेष जानकारी जैसे किसी व्यक्ति का नाम उमर फोन नंबर या कोई और जानकारी को खाता में लिखने की जगह जब कंप्यूटर में किसी सॉफ्टवेयर में सुरक्षित तरीके से दर्ज करते है, तब उसी को ही साधारण भाषा में Data Entry कहा जाता है। Data Entry आसान नहीं बल्कि जटिल काम भी नहीं है, इसे 12वीं पास करने वाले स्टूडेंट भी आसानी से कर सकते है।
इसे भी पढ़ें: Best Ghar Baithe Job For Female – घर बैठे मिलेगा जॉब, सिर्फ 4 घंटे करें काम, हर महीने मिलेगी ₹30,000 सैलरी
Data Entry कैसे करें?
Data Entry के जरिए Mobile Se Paise Kaise Kamaye के तरीके के बारे में जानने से पहले आपको Data Entry Kaise Karte Hai के बारे में जानना काफी जरूरी है, Data Entry करने के लिए कंप्यूटर या फिर Laptop की आवशयकता पढ़ती है।
इसलिए आपके कंप्यूटर के बारे में जानकारी होने के साथ टाइपिंग का भी अच्छा ज्ञान होना काफी जरूरी है। डाटा एंट्री करने के लिए आपके पास उस जानकारी का होना भी जरुरी है, जिसे आप कंप्यूटर में दर्ज और इकट्ठा करके रखना चाहते है।
उसके बाद उस जानकारी को आप कंप्यूटर में किसी भी सॉफ्टवेयर के मदद से या फिर Online उस जानकारी को दर्ज करके रख सकते है, इससे वह जानकारी ज्यादा समय तक सुरक्षित रहेगा।
उदाहरण के तौर पर – अगर आपको अपनी कंपनी में काम करने वाले सभी कर्मचारियों से जुड़ी जानकारी जैसे नाम, पता और उनको कितना वेतन मिलता है, आदि जानकारी को सुरक्षित रखना है तो आप MS-Excel सॉफ्टवेयर में तालिका बनाकर उसमें कर्मचारियों के नाम के साथ उनको कितना वेतन मिलता है, यह सभी टाइप करके दर्ज कर सकते है।
ठीक इसी तरह आप किसी भी जानकारी को कंप्यूटर में इकट्ठा करके रख सकते है। आजकल बहुत से ऐसे आधुनिक सॉफ्टवेयर आ चुके है, जिनकी मदद से आप सिर्फ बोल कर (वॉइस कमांड) सारी जानकारी कंप्यूटर में दर्ज कर सकते है, इस तरह के सॉफ्टवेयर और उपकरण से Data Entry करना और आसान हो गया है और इससे समय का भी बहुत बचत होता है। ज्यादातर लोग MS – Excel, Google Sheet का इस्तेमाल डाटा एंट्री काम को करने के लिए करते हैं।
इसे भी पढ़ें:
- पैसा कमाने वाला एप
- पैसा कमाने वाला गेम
- पैसा जीतने वाला गेम
- पेटीएम कैश कमाने वाला ऐप
- पैसा कमाने वाला लूडो गेम
Data Entry Operator कैसे बनाएं?
Data Entry Operator बनने के लिए आप में कुछ विशेष काबिलियत का होना आवश्यक है – आपकी टाइप करने की गति ज्यादा होनी चाहिए – अगर आपको Data Entry Operator बनना है, तो आपको अपनी टाइप करने की गति को बढ़ाना होगा कम से कम 40 शब्द प्रति मिनट की गति होना आवशयक है, अपनी टाइपिंग गति बढ़ाने के लिए आपको रोज एक से दो घंटे टाइपिंग का अभ्यास करना होगा।
कंप्यूटर की सामान्य जानकारी होनी चाहिए – मतलब की आपको पता होना चाहिए कि कंप्यूटर को कैसे शुरू करते है, किसी दस्तावेज को प्रिंट और स्कैन कैसे करते है, किसी फाइल को कॉपी पेस्ट कैसे करते है, मेल कैसे भेजते है, इंटरनेट पर Online फॉर्म कैसे भरते है आदि इन सभी बातों का ज्ञान होना जरूरी है।
सॉफ्टवेयर जैसे MS-Word, MS-Excel या Google Sheets को भी चलाना आना चाहिए- डाटा एंट्री Operator बनने के लिए सबसे ज्यादा जरूरी होता है की आपको कुछ आधुनिक सॉफ्टवेयर चलना आना चाहिए क्योंकि इन सॉफ्टवेयर की मदद से ही आप किसी जरूरी जानकारी को कंप्यूटर में दर्ज और इकट्ठा करके रख सकते है।
आप चाहे तो प्रशिक्षित संस्था से भी Data Entry Operator का सर्टिफिकेट, डिप्लोमा जैसा कोर्स कर सकते है, इससे आपको Data Entry से जुडी सभी छोटी बढ़ी बातो का पता चल जायेगा और कोर्स ख़त्म होने के बाद आपको एक सर्टिफिकेट, भी दिया जायेगा, जिससे आपको नौकरी या फिर फ्रीलांस Online काम मिलने में भी आसानी होगा। ऐसे कई बिजनेस है जिन्हे डाटा एंट्री Operator की जरूरत पढ़ता है।
अगर आपके घर के आस पास कोई संस्था नहीं है या आप किसी गांव में रहते है, तो आप इंटरनेट पर कोई Online Data Entry Operator पाठ्यक्रम में शामिल हो सकते है, और घर बैठे ही Data Entry करना सीख सकते है ऐसा करने से आपका समय भी बचेगा और वो समय आप ज्यादा से ज्यादा अभ्यास में दे सकेंगे। तो चलिए अब Data Entry Se Paise Kaise Kamaye के तरीके के बारे में जानते है।
डाटा एंट्री जॉब के प्रकार
आपको बहुत बहुत प्रकार के Data Entry जॉब मिल जाते हैं, इनमें से कुछ डाटा एंट्री जॉब प्रकार के बारे में हम आपको नीचे बता रहे हैं।
Online Data Entry Jobs
आज के समय में Online डाटा एंट्री जॉब की बहुत ही ज्यादा मांग है और यह Job आपको बहुत ही आसानी से मिल भी जाएगा। इस प्रकार का Job पाने के लिए आप इंटरनेट पर Data Entry के जॉब के बारे में सर्च कर सकते हैं।
या फिर आप अपने आसपास लाइब्रेरी में इस तरह का जॉब का सकते हैं। Online Data Entry का जॉब करने के लिए आपके पास एक अच्छा इंटरनेट कनेक्शन और लैपटॉप होना जरूरी है।
वर्तमान में यह जब छात्रों के लिए बहुत उपलब्ध है आप इस जॉब को करके हर महीने ₹25000 से ₹35000 आसानी से कमा सकते हैं। इसमें आपको एक्सेल, एमएस वर्ड या फिर किसी पार्टिकुलर ऐप पर डाटा एंट्री करना होता है।
Offline Data Entry Jobs
दोस्तों इस प्रकार के Job को करने के लिए आपको किसी भी प्रकार की इंटरनेट कंप्यूटर या टाइपिंग की आवश्यकता नहीं पड़ती है। इस जॉब में आपको डाटा एक डॉक्यूमेंट से दूसरे डॉक्यूमेंट में Paste करना होता है।
इसमें आपको किसी भी प्रकार के अनुभव की जरूरत नहीं पड़ती है, अगर आपके पास किसी भी प्रकार की कोई Skill नहीं है, तो यह जब आपके लिए बेहतर विकल्प साबित हो सकता है।
इस प्रकार का जब आप जिस भी कंपनी या संस्था के लिए करते हैं वह आपको एक सॉफ्टवेयर प्रदान करेंगे, जिसमें आपको पुराने डाटा को कॉपी करके Paste करना होता है। यह काम Online Data Entry जॉब की तुलना में बहुत ही आसान होता है, इसमें आपको ₹20000 से लेकर ₹30000 तक की सैलरी मिलती है।
दोस्तों इसके अलावा भी और बहुत प्रकार के डाटा एंट्री जॉब होते हैं उनकी List हम आपको नीचे प्रदान कर रहे हैं।
- ऑनलाइन फॉर्म भरना
- सर्वे जॉब
- कैप्चा भरना
- कॉपी और पेस्ट जॉब
- डेटा कैप्शनिंग
- फ़ॉर्मेटिंग और एडिटिंग जॉब
- इमेज से टेक्स्ट डेटा एंट्री
- ऑडियो टू टेक्स्ट आदि।
डाटा एंट्री के जरिए पैसे कमाने के लिए क्या-क्या चाहिए?
अब सवाल आता है कि Data Entry से पैसे कमाने के लिए आपके पास क्या-क्या होना जरूरी है तो चलिए इसके बारे में भी जान लेते हैं।
- सबसे पहले आपके पास एक अच्छा सा कंप्यूटर लैपटॉप या मोबाइल होना चाहिए।
- अगर आप डाटा एंट्री का Job Online कर रहे हैं तो आपके पास एक अच्छा इंटरनेट कनेक्शन भी होना चाहिए।
- Data Entry का जॉब करने के लिए आपकी टाइपिंग स्पीड भी अच्छी होनी चाहिए।
- Data Entry जॉब के लिए आपके अंग्रेजी अच्छी होनी चाहिए।
- आपको कंप्यूटर की नॉलेज होना जरूरी है, इसमें आपको एक्सेल, एमएस वर्ड जैसे सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करना आना चाहिए।
- डाटा एंट्री का जॉब करके पैसे लेने के लिए आपके पास बैंक अकाउंट या PayPal होना जरूरी है।
डाटा एंट्री कैसे सीखें?
Data Entry सीखने के लिए आप अपने आसपास के कंप्यूटर सेंटर पर जा सकते हैं क्योंकि ज्यादातर कंप्यूटर सेंटर पर Data Entry सिखाई जाती है यदि आप यहां पर अच्छे से Data Entry सीखते हैं तो आप एक महीने से लेकर 2 महीने में ही डाटा एंट्री का काम सीख जाएंगे।
लेकिन अगर आप गांव से आते हैं और आपके आसपास कंप्यूटर सेंटर नहीं है, तो आप यूट्यूब पर डाटा एंट्री सीख सकते हैं। यूट्यूब पर आपको बहुत सारे फ्री और Paid कोर्स मिल जाएंगे जिनमें आपको Data Entry करना सिखाया जाएगा।
Data Entry Se Paise Kaise Kamaye – डाटा एंट्री से पैसे कैसे कमाएं
Data Entry से पैसे कमाने के अनेकों तरीके इंटरनेट पर मौजूद है, जिसके जरिए आप अच्छा पैसे कमा सकते है। यदि Data Entry Se Paise Kaise Kamaye के तरीके के बारे में बताएं तो आप चाहे तो किसी कंपनी में फुल टाइम या पार्ट टाइम Operator के रूप में काम कर सकते है, और हर महीने ₹20000 से लेकर ₹30000 तक या उससे अधिक कमा सकते है।
अगर आप Data Entry अच्छे से कर लेते है, तो आप किसी भी संस्था में डाटा एंट्री करना सिखा सकते है, और अच्छे पैसे कमा सकते है, या फिर आप चाहे तो अपना खुद का डाटा एंट्री Operator का कोर्स बनाकर इंटरनेट पर Online बेचकर भी उससे काफी अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं। Online Data Entry के कई काम उपलब्ध है, जिनको पूरा करके भी आप अच्छा पैसे Data Entry के माध्यम से कमा सकते हैं।
Data Entry काम को लेकर अधिक मात्रा में Fraud भी होता है, इस कारण कोई भी Data Entry काम करने से पहले काम के बारे में अच्छे से पता कर ले। यदि आप घर बैठे ऑनलाइन इंटरनेट के जरिए Data Entry करके पैसे कमाना चाहते है, तो आपको बता दे की आप Trusted वेबसाइट का इस्तेमाल करें जैसे Fiverr, Upwork, Guru.com, Freelancer.com, PeoplePerHour.com जैसी फ्रीलांस वेबसाइट से आपको अच्छा काम Data Entry के ऊपर मिल सकता है। जिन्हें करके आप डाटा एंट्री से अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं।
दोस्तों आप किसी कंपनी के लिए भी Data Entry Operator का जॉब करके पैसे कमा सकते हैं और इस जॉब में आपको ₹15000 से लेकर ₹20000 तक की सैलरी भी मिलेगी।
वर्तमान में ऐसे बहुत सारे ऐप मौजूद हैं जो ऑफलाइन Data Entry का Job प्रदान करते हैं, आप इन वेबसाइट और ऐप पर एक बार ऑफलाइन डाटा एंट्री जॉब के लिए जरूर Apply करें।
- Apna App
- Work India
- Job Hai
- Indeed Jobs
- Naukri.com
घर बैठे डाटा एंट्री का जॉब कैसे पाएं?
अगर आप घर बैठे अपने आसपास ही Data Entry का Job पाना चाहते हैं, तो इसके आपको निम्नलिखित प्रक्रिया को फॉलो करना होगा।
सबसे पहले आप अपने मोबाइल या लैपटॉप में गूगल पर Data Entry Job Near Me लिखकर सर्च करें।
इसके बाद आपके सामने Google Page Result में बहुत सारी वैकेंसी दिखाई देने लगेंगी, जिसमें से आपको एक पर क्लिक करना होगा।
यहां पर आपको अपना नाम, पता, Skill आदि सभी इनफॉरमेशन सही से भरकर अप्लाई कर देना है।
अगर कंपनी को आपके द्वारा दी गई जानकारी सही लगती है, तो वह आपसे ईमेल या फोन नंबर के द्वारा संपर्क करेंगे।
इसके बाद आपको कंपनी की तरफ से Data Entry का जॉब मिल जाएगा, इस तरह आप घर बैठे डाटा एंट्री का जॉब का सकते हैं।
इन्हे भी पढ़ें –
- Ekart Delivery Boy Kaise Bane – पूरी जानकारी (कमाई ₹30000 महीना)
- 2024 में SBI में जॉब कैसे पाए – पूरी जानकारी
- 2024 में Zomato Delivery Boy कैसे बने – पूरी जानकारी
- 2024 में Amazon में जॉब कैसे पाए – पूरी जानकारी
- 2024 में Meesho में Job कैसे पाएं – (100% नौकरी पक्की)
डाटा एंट्री से कितना पैसा कमाया जा सकता है?
डाटा एंट्री का काम दो तरीके से होता है और इसकी कमाई भी दो ही तरीके से होती है, जब आप किसी फ्रीलांसिंग वेबसाइट के द्वारा Data Entry का काम ऑनलाइन करते हैं।
तब आप ₹800 से लेकर ₹2000 तक हर घंटे चार्ज कर सकते हैं। अगर महीने में बात करें, तो आप फ्रीलांसिंग वेबसाइट पर Data Entryका जॉब करके हर महीने ₹25000 से लेकर 35000 रुपए तक आराम से कमा सकते हैं।
वहीं अगर आप डाटा एंट्री का जब ऑफलाइन किसी कंपनी के लिए करते हैं तो यहां पर आप ₹15000 से लेकर 18000 रुपए तक की सैलरी का सकते हैं।
Mobile Se Data Entry Kaise Kare
मोबाइल से Data Entry कैसे करें के बारे में बताने से पहले बता दें कि आप मोबाइल के जरिए, बेहद ही आसानी से Data Entry कर सकते हैं। Data Entry करना बहुत मुश्किल है, पर आप Google Sheet, WPS Office जैसे और भी कई मोबाइल ऐप्स का इस्तेमाल करके मोबाइल से Data Entry के काम को पूरा कर सकते है।
Data Entry Operator की आयु कितनी होनी चाहिए?
Data Entry Operator के काम को करने के लिए आपका उम्र 18 साल से 40 साल तक की उम्र तक का होना जरूरी है, तभी जाकर आप Data Entry Operator की नौकरी कर सकते हैं। यदि आपका उम्र 18 साल से अधिक है तब आप डाटा एंट्री का काम कर सकते है।
इन्हे भी पढ़ें:
- फ्री में पैसा कमाने वाला ऐप
- मोबाइल से पैसे कैसे कमाए?
- Telegram से पैसे कैसे कमाए?
- Quora से पैसे कैसे कमाए?
- WhatsApp चैनल से पैसे कैसे कमाए?
- WhatsApp से पैसे कैसे कमाए?
- महिलाएं घर बैठे पैसे कैसे कमाए?
- स्टूडेंट पैसे कैसे कमाए?
- गांव में पैसे कैसे कमाए?
- Navi App से पैसे कैसे कमाए?
- 2024 में रोज 500 रुपए कैसे कमाए?
- 2024 में रोज 1000 रुपए कैसे कमाए?
- घर बैठे पैसे कैसे कमाए?
- वीडियो देखकर पैसे कैसे कमाए?
- 31 Best Paisa Kamane Wala Game – गेम खेलकर डेली ₹3000 रियल Cash कमाए
- 35 Best Paisa Kamane Wala Apps – रियल पैसा कमाने वाला ऐप (डेली ₹1500 कमाए)
- पैसा जीतने वाला ऐप
- पैसा कमाने वाला लूडो गेम
निष्कर्ष
इस पोस्ट पर हमने Data Entry Kya Hai के साथ Data Entry Se Paise Kaise Kamaye के तरीके के बारे में काफी अच्छे से बताएं है, उम्मीद करते हैं कि आपको इस पोस्ट से आपका उत्तर मिल गया होगा। यदि आपको कंप्यूटर के ऊपर अच्छा ज्ञान है तब आप आसानी से Data Entry कर सकते है।
Data Entry का काम जानकारी को सुरक्षित तरीके से कंप्यूटर में सॉफ्टवेयर पर दर्ज करके रखना होता है, हम वर्तमान समय में डाटा एंट्री के जरिए अच्छा पैसे कमा सकते हैं। यदि आपके मन में Data Entry क्या है और Data Entry Operator कैसे बने से संबंधित कोई भी सवाल है तब आप हमें पूछ सकते हैं।
FAQ – Data Entry Kya Hai
डाटा एंट्री ऑपरेटर की सैलरी कितनी होती है?
एक डाटा एंट्री ऑपरेटर की सैलरी औसतन 15000 रुपए से लेकर 18000 रुपए के बीच में होती है।
Data Entry Course in Hindi
इंटरनेट पर आपको बहुत सारे Data Entry Course in Hindi मिल जाएंगे जहां पर आप दो से तीन महीने में Data Entry बहुत ही अच्छे से सीख सकते हैं।
डाटा एंट्री की जॉब कैसे प्राप्त करें?
आप फ्रीलांसर, फाइबर, अपवर्क जैसी वेबसाइटों की मदद से आसानी से घर बैठे डाटा एंट्री का काम का सकते हैं।
डाटा एंट्री में क्या काम करना होता है?
डाटा एंट्री में आपको दिए गए डाटा को कंप्यूटर में एक्सेल या किसी विशेष सॉफ्टवेयर में इंटर करना होता है।
Disclaimer – दोस्तों इस लेख में उल्लेखित कमाई अनुमानित हैं, आपकी कमाई इससे कम या ज्यादा भी सकती है, क्योंकि यह कमाई आपके Hard Work, Time, Investment और अन्य कारकों के आधार पर भिन्न हो सकती है। इसलिए आपको सलाह दी जाती है कि आप इस बिषय पर खुद Research करें और पूरी तरह से इस जानकारी पर निर्भर न रहें।
Mst hai bhai game 😍
Blog पर आपका स्वागत है Sahhid_khan_ जी!