Typing Karke Paise Kaise Kamaye – दोस्तों क्या आपकी भी टाइपिंग स्पीड अच्छी है जिसके कारण आप टाइपिंग करके पैसे कमाने की सोच रहे हैं लेकिन आपको टाइपिंग करके पैसे कमाने के तरीकों के बारे में नहीं पता है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है आज इस लेख के माध्यम से आप टाइपिंग करके पैसे कमाने के बारे में जान जायेंगे।
क्योंकि इसमें मैं आपको टाइपिंग करके पैसे कमाने के कुछ आसान तरीकों के बारे में बताया हूँ जिससे आप अपनी पसंद के अनुसार किसी भी तरीके से टाइपिंग करके पैसे कमा सकते हैं।
जिसमे Blogging, Survey, Capcha Typing, Data Entry शामिल है तो चलिए ज्यादा समय न लेते हुए इस पोस्ट को शुरू करते हैं और टाइपिंग करके पैसे पैसे कमाएं इसके बारे में जानते हैं।
Table of Contents
टाइपिंग करके पैसे कमाने के तरीके –

टाइपिंग करके पैसे कमाने के लिए लिए निचे मैं आपको कुछ बेहतरीन तरीके के बारे में बताया हूँ उसमे से जो भी तरीका आपको अच्छा लगता है उस तरीके से पैसा कमा सकते हैं। तो चलिए अब उन सभी तरीकों के बारे में विस्तार से जानते हैं।
#1 – Blogging करके पैसे कमाएं

टाइपिंग करके पैसे कमाने के लिए Blogging सबसे अच्छा तरीका है क्योंकि किसी भी ब्लॉग को चलाने के लिए कंटेंट लिखना होता है। अगर आपको टाइपिंग करने आती है तो आप बहुत आसानी कंटेंट लिख सकते हैं और अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक ला सकते हैं।
तो Blogging के जरिये टाइपिंग करके पैसे कमाने के लिए आप सबसे पहले एक ब्लॉग बनायें जिसके लिए आपको डोमेन और होस्टिंग लेनी पड़ती है।
जिसके बाद आप वर्डप्रेस पर अपना ब्लॉग बना सकते हैं और उस कंटेंट लिखकर ट्रैफिक ला सकते हैं जब आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक आना शुरू हो जाये तो आप Google Adsense की Ads लगाकर पैसा कमा सकते हैं।
हालांकि Blogging करने के लिए आपको Web design, Graphic Design, SEO आदि बहुत सी ऑनलाइन स्किल सीखने की जरूरत होती है।
जब आपको वो सब स्किल आती है तभी आप Blogging में सफल हो सकते हैं और अपने ब्लॉग से पैसा कमा सकते हैं। जब आपके ब्लॉग पर ज्यादा ट्रैफिक आने लगे तो इन तरीकों से आप पैसे कमा सकते हैं जिसमे बारे में निचे मैं बताया हूँ।
- Google Adsense
- Affiliate Marketing
- Sponsord Post
- Ebook Selling
- Course Selling
#2 – Content Writing करके पैसे कमाएं

Blogging बाद लिखकर पैसे कमाने के लिए कंटेंट राइटिंग भी बहुत अच्छा तरीका है अगर आप Blogging करते हैं तो आपको पहले ब्लॉग बनाना होता है जिसके लिए डोमेन और होस्टिंग खरीदनी होती है तो इसके लिए आपको थोड़ा बहुत पैसे निवेश करने की जरूरत होती है।
तो अगर आपके पास निवेश करने के लिए पैसे नहीं हैं तो कंटेंट राइटिंग आपके लिए बेहतर ऑप्शन हो सकता है इसके लिए किसी भी बड़े ब्लॉगर से संपर्क करें और उसको अपनी कंटेंट राइटिंग स्किल के बारे में बताएं।
अगर उनको आपका कंटेंट अच्छा लगता है तो वो आप से कंटेंट लिखने के लिए कहते हैं जिसके लिए वो आपको पैसे भी देते हैं।
या आप कंटेंट राइटिंग सर्विस बेचकर भी पैसा कमा सकते हैं इसके लिए आप Fiverr और Upwork पर Gig बनायें। जब किसी क्लाइंट को कंटेंट राइटिंग की जरूरत होगी तो वो gig के माध्यम से आपको संपर्क करेगा और कंटेंट लिखने के लिए कहेगा।
तो उसको आप कंटेंट राइटिंग सर्विस बेचकर पैसे कमा सकते हैं। इसमें पैसे Words और Quality के अनुसार मिलते हैं जितना ज्यादा Words का आप कंटेंट लिखेंगे उतना ही ज्यादा आपको पैसे भी मिलेंगे।
#3 – Captcha भरके पैसे कमाएं

कैप्चा टाइपिंग करके भी पैसे कमा सकते हैं आज के समय इंटरनेट पर बहुत सी ऐसी वेबसाइट मौजूद हैं जो कैप्चा भरके पैसे कमाने का मौका देती हैं। तो अगर आपको टाइपिंग करने में मजा आता है तो ये ऑप्शन आपके लिए बेहतर हो सकता है।
इसके लिए किसी भी कैप्चा भरके पैसे कमाने वाली वेबसाइट में रजिस्टर करें फिर आपको बहुत से कैप्चा दिखेगा जिसको भरके पैसे कमा सकते हैं।
कैप्चा भरने का जितना भी पैसा होगा वो आपके वॉलेट में जुड़ जायेगा फिर बाद में उसको आप Withdraw कर सकते हैं। निचे मैं आपको कुछ पॉपुलर वेबसाइट के बारे में बताया हूँ जिसमे आप कैप्चा भरके पैसा कमा सकते हैं।
- 2Captcha
- Kolotibablo
- MegaTypers
- CaptchaTypers
#4 – Online Survey करके पैसे कमाएं
ऑनलाइन सर्वे करके भी आप पैसा कमा सकते हैं इंटरनेट पर आपको बहुत से सर्वे वेबसाइट मिल जाएगी जिसमे आप सर्वे पूरा करके पैसे कमा सकते हैं। जैसा की हम इस पोस्ट में लिखकर पैसे कैसे कमाएं इसके बारे में बात कर रहे हैं।
तो सर्वे वेबसाइट में सर्वे पूरा करने के लिए आप से कुछ सवाल पूछे जाते हैं जिन सवालों का जवाब आपको अपनी भाषा में लिखकर देना होता है।
और अगर आपका सवाल सही होता है तो आपको पैसे मिलते हैं जितना ज्यादा बड़ा सर्वे होता है उतना ही ज्यादा आपको पैसे मिलते हैं।
ऑनलाइन सर्वे करके पैसे कमाने के लिए निचे आप इन वेबसाइट का सहारा ले सकते हैं जो निचे इस प्रकार हैं।
- ySense
- Inboxdoller
- Swagbucks
- Survey Junkie
- Tombula
इन वेबसाइट में सर्वे पूरा करके आप पैसे कमा सकते हैं इसके लिए आप इन वेबसाइट में रजिस्टर करें फिर आपको बहुत से सर्वे दिखेंगे। उसमसे से जितना ज्यादा आप सर्वे पूरा करेंगे उतना ही ज्यादा आपकी कमाई होगी।
#5 – Transcription Jobs करके पैसे कमाएं
टाइपिंग करके पैसे कमाने के लिए Transcription Job बहुत अच्छा ऑप्शन है इसमें आपको कुछ वीडियो और ऑडियो दी जाती हैं जिसको सुनकर टाइप करना होता है। इन काम को आप पार्ट टाइम भी कर सकते हैं जितना ज्यादा समय आप इसमें देंगे।
उतना ही ज्यादा पैसा कमा पाएंगे और आपकी टाइपिंग स्पीड भी बेहतर होगी लिए मैं निचे आपको कुछ बेहतरीन वेबसाइट के बारे में बताया हूँ जिसके जरिये आप पैसा कमा सकते हैं।
- Transcribeme
- Upwork
- Speak write
- GoTranscript
- Daily transcription
सबसे पहले आप इन्समे से किसी भी वेबसाइट में Sign Up करके रजिस्टर करें फिर आपको ऑडियो और वीडियो दिखाई देंगी उनको प्ले करके लिखना है।
जितना ज्यादा आप लिखेंगे उतना ही जायदा आपकी कमाई होगी इसका जितना भी पैसा मिलेगा वो आपके वॉलेट से जुड़ जायेगा फिर बाद में उसको आप Withdraw भी कर सकते हैं।
#6 – Data Entry Job करके पैसे कमाएं
आज समय में ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए Data Entry Job बहुत अच्छा ऑप्शन है इसके लिए आपको ज्यादा कुछ करने की जरूरत भी नहीं होती है बस किसी कंपनी के पूरा डाटा को एक साथ टाइप करके दिखाना होता है जिसको आप ऑनलाइन घर से भी कर सकते हैं।
इसके लिए आप Clickworker, Amazon Mechanical Turk और Microworkers जैसी websites में रजिस्टर करके Data Entry Job खोज सकते हैं।
या तो fiverr और upwork में आप Data Entry से रिलेटेड Gig बना सकते हैं जब किसी भी आपको जरूरत होगी तो आपकी gig के माध्यम से आप से संपर्क करेगा।
फिर उसको आप data entry सर्विस बेचकर पैसे कमा सकते हैं जैसे आपका अनुभव बढ़ता जायेगा वैसे ही आपका पैसा भी बढ़ता जायेगा।
#7 – Quora पर जवाब लिखकर पैसे कमाएं
क्या आप Quora के बारे में जानते हैं जो एक QNA वेबसाइट है इसमें अलग अलग टॉपिक से रिलेटेड सवाल और जवाब किये जाते हैं जिसको Answer कोई भी ब्यक्ति दे सकता है अगर इसमें आप Answer देते हैं तो आपको इसमें रजिस्टर करके अकाउंट बनाना होता है।
जब किसी को आपका Answer अच्छा लगता है तो तो आपके Answer को Vote करता है और फॉलो करता है ऐसे ही जब आपके Followers बढे जाते हैं।
तो इसमें Monetization का ऑप्शन दिया गया है जिसके जरिये आप Monetization ऑप्शन को चालू करके पैसे कमा सकते हैं। इसको चालू कर लेने के बाद आपके answer पर Ads चलती है जिसके बदले आपको पैसे मिलते हैं।
लेकिन यह ऑप्शन केवल उन लोगो के लिए है जो इंग्लिश में Answer करते हैं हिंदी उत्तर लिखते हैं तो एफिलिएट मार्केटिंग के जरिये पैसा कमा सकते हैं।
#8 – Pocket FM पर कहानी लिखकर पैसे कमाएं
अगर आप कहानी सुनाने में दिलचस्बी रखते होंगे तो आप Pocket FM का नाम जरूर सुने होंगे इसमें बहुत कहानी ऑडियो में सुनाई जाती है। इसमें जो कहानी लिखता है उसको पैसे मिलते हैं अगर आपको भी कहानी सुनना और लिखना पसंद है।
तो ये ऑप्शन आपके लिए बेहतर है इसमें आपको अपने अनुसार किसी भी कहानी को लिखना होता है जिसके बदले आपको पैसे मिलते हैं।
इसके लिए आप PocketNovel Story Typing पर अकाउंट बनाकर कहानी को लिखे जितना ज्यादा लोग आपकी कहानी को सुनना और पढ़ना पसंद करेंगे उतना ही ज्यादा आपको पैसे मिलेंगे।
#9 – Datazone App में टाइपिंग करके पैसे कमाएं
Datazone App पैसे कमाने लिए बहुत अच्छा है इसमें आपको बहुत से टास्क दिए जाते हैं जिसको आप टाइपिंग करके पूरा कर सकते हैं। इससे आपकी टाइपिंग स्पीड भी बेहतर होती है ऑनलाइन घर बैठे लिखकर पैसे कमाने के लिए यह एक बेहतरीन ऐप है।
इससे पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आप इसको डाउनलोड करें फिर इसमें रजिस्टर करें फिर इसमें आपको अनेकों प्रकार के टास्क दिखेंगे तो उसमे आप किसी ऐसे टास्क को चुने।
जिसको टाइपिंग करके पूरा किया जा सके फिर टाइपिंग करके अपने टास्क को सबमिट करें जिसके बदले आपको पैसे मिलेंगे।
#10 – Ebook लिखकर पैसे कमाएं
जितने भी लोग लिखने में रूचि रखते हैं उनको पैसे कमाने के लिए ebook बहुत अच्छा तरीका है इसको डिजिटल बुक कहा जाता है जिसमे किसी एक टॉपिक के बारे में गहरी जानकारी दी जाती है जिसको भी उस टॉपिक के बारे में जानकारी लेना होता है।
वो उस ebook को खरीदता है तो जो ब्यक्ति उस Ebook को लिखा रहता है उसकी कमाई होती है अगर आपको भी किसी टॉपिक के बारे में गहरी जानकारी है और उस टॉपिक में आप माहिर हैं तो उससे आप Ebook लिखें और बेचें।
जितना ज्यादा आपकी Ebook बिकेगी उतना ही ज्यादा आपकी कमाई होगी जब आपकी ebook बनकर तैयार हो जाये तो उसको आप Amazon Kindle और Apple Book पर लिस्ट करें।
वहां से लोग आपकी Ebook को देखेंगे जिसको भी आपकी ebook की जरूरत होगी वो आपकी इबुक को खरीदेगा और आपकी कमाई होती है।
अगर चाहते हैं की आपकी ज्यादा बाइक तो इसके लिए आप अपनी Ebook में सही जानकारी लिखें और उसकी कीमत कम रखें।
#11 – न्यूज़ लिखकर पैसे कमाएं
मैं देखा हूँ अमर उजाला और दैनिक जागरण इन सभी कंपनी में बहुत से राइटर होते हैं जो नयी नयी न्यूज़ को लिखते हैं और पैसे कमाते हैं तो आपको भी लिखना पसंद है तो आप भी किसी न्यूज़ कंपनी में राइटर की नौकरी कर सकते हैं।
और पैसे कमा सकते हैं हालांकि इसके लिए आपको थोड़ा बहुत न्यूज़ राइटिंग की जानकारी होनी चाहिए तब उन कंपनी में राइटर के लिए अप्लाई करें।
फिर आपसे आपकी कुछ दस्तावेज और इंटरव्यू लिया जाएगा जिसको बाद आपको नौकरी मिल जाएगी और आप लिखकर पैसा कमाना शुरू कर देंगे।
#12 – Freelancing Service बेचकर पैसे कमाएं
Freelancing सर्विस बेचकर भी पैसा कमा सकते हैं इसको लिए वेब डिज़ाइन, ग्राफ़िक डिज़ाइन, लोगो डिज़ाइन आदि किसी भी ऑनलाइन स्किल का आना जरूर है फिर आप उससे रिलेटेड Fiverr और Upwork पर सर्विस बेचकर पैसे कमा सकते हैं।
तो आप इस पोस्ट में टाइपिंग करके पैसे कैसे कमाएं इसके बारे में पढ़ रहे हैं तो जाहिर सी बात है की आपको टाइपिंग करने आता है तो इसके लिए आप टाइपिंग से रिलेटेड जैसे कंटेंट राइटिंग, डाटा एंट्री से रिलेटेड Gig बनायें।
जब किसी क्लाइंट को उस सर्विस की जरूरत होगी तो वो सर्विस को खरीदेगा फिर आप उस सर्विस को बेचकर पैसा काम सकते हैं।
टाइपिंग करके पैसे कमाने के लिए कौन सी स्किल चाहिए
मैं इस पोस्ट जितने भी टाइपिंग करके पैसे कमाने के बारे में बताया हूँ वो सभी ऑनलाइन हैं तो इसके लिए आपको इंटरनेट और कंप्यूटर की थोड़ा बहुत जानकारी होनी चाहिए। और साथ में आपकी टाइपिंग स्पीड भी अच्छी होनी चाहिए।
तभी आप इनमे से किसी भी तरीके से टाइपिंग करके पैसे कमा सकते हैं इस काम आप पार्ट टाइम और फुल टाइम दोनों प्रकार से कर सकते हैं।
टाइपिंग करके कितना पैसा कमा सकते हैं?
टाइपिंग करके आप कितना पैसा कमा सकते हैं इसका कोई सही जवाब नहीं दे सकता है इसमें जितना ज्यादा आप मेहनत करेंगे उतना ही ज्यादा आपकी कमाई होगी। फिर अगर आपकी टाइपिंग स्पीड अच्छी है तो आप महीने का 8000 से 10000 बहुत ही आराम से कमा सकते हैं।
टाइपिंग करके पैसे कमाने के लिए टिप्स –
चलिए अब आपको टाइपिंग करके पैसे कमाने के लिए कुछ बेहतरीन टिप्स के बारे में बताते हैं जिसके बारे में आप जानते रहेंगे तो अच्छी टाइपिंग करके ज्यादा पैसा कमा सकते हैं।
- सबसे पहले आप किसी भी टाइपिंग सॉफ्टवेयर की मदद से अपनी टाइपिंग स्पीड बेहतर करें।
- टाइपिंग करते समय आप ज्यादा कुछ न सोचे बस केवल टाइपिंग पर ही ध्यान दें जिससे आप से कोई गलती नहीं होगी।
- अगर किसी कंपनी में आप टाइपिंग जॉब के लिए अप्लाई कर रहे हैं तो सबसे पहले अपना अच्छा CV रिज्यूमे बनायें इसके लिए आप Resume ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं।
- भाषा का ध्यान रखें जिस भी भाषा में आप टाइप कर रहे हैं उसका ध्यान रखें जिससे आपसे कोई भी गलती नहीं होगी।
- किसी रजिस्टर वेबसाइट पर ही टाइपिंग करें जिससे आपका पैसा बहुत आसानी से Withdraw हो जायेगा।
निष्कर्ष – Typing Karke Paise Kaise Kamaye
तो दोस्तों आपको Typing करके पैसे कैसे कमाएं इसके बारे में जानकारी कैसी लगी इसमें मैं टाइपिंग करके पैसे कमाने के कुछ आसान तरीकों को बताया हूँ। तो इसमें जो भी तरीका आपको अच्छा लगता है उस तरीके से पैसा कमा सकते हैं।
अगर आपको इस पोस्ट से रिलेटेड कुछ पूछना हो तो कमेंट में पूछ सकते हैं मैं जल्दी आपके कमेंट का रिप्लाई करूँगा।
और अगर आपको इस पोस्ट के माध्यम से कुछ नया सीखने को मिला हो तो इसको आप अपने सभी दोस्तों को शेयर करें।
इन्हे भी पढ़ें –
- पैसे से पैसा कैसे कमाए?
- फेसबुक रील्स से पैसे कैसे कमाए?
- फ्री में पैसे कैसे कमाए?
- कम्प्यूटर से पैसे कैसे कमाए?
- गूगल से पैसे कैसे कमाए?
- फेसबुक से पैसे कैसे कमाए?
- वेबसाइट से पैसे कैसे कमाए?
- Daily 1000 Rupees Earning Apps
- डेली पैसे कैसे कमाए?
- दुबई में पैसे कैसे कमाए?
- फ्री में पैसा कमाने वाला ऐप
- मोबाइल से पैसे कैसे कमाए?
- Telegram से पैसे कैसे कमाए?
- Quora से पैसे कैसे कमाए?
- WhatsApp चैनल से पैसे कैसे कमाए?
- WhatsApp से पैसे कैसे कमाए?
- महिलाएं घर बैठे पैसे कैसे कमाए?
- स्टूडेंट पैसे कैसे कमाए?
- गांव में पैसे कैसे कमाए?
- Navi App से पैसे कैसे कमाए?
- 2025 में रोज 500 रुपए कैसे कमाए?
- 2025 में रोज 1000 रुपए कैसे कमाए?
- घर बैठे पैसे कैसे कमाए?
- वीडियो देखकर पैसे कैसे कमाए?
- Paisa Kamane Wala Game
- Paisa Kamane Wala Apps
- पैसा जीतने वाला ऐप
- पैसा कमाने वाला लूडो गेम
FAQ – Typing Karke Paise Kaise Kamaye
क्या मैं टाइपिंग करके पैसे काम सकता हूँ?
जी हाँ! आप टाइपिंग करके पैसे कमा सकते हैं अगर आपको टाइपिंग आती है तो इसमें मैं टाइपिंग करके पैसे कमाने के 12 तरीकों के बारे में बताया हूँ। जो भी तरीका आपको अच्छा लगता है उस तरीके से पैसा कमा सकते हैं।
भारत में टाइपिंग करके पैसे कैसे कमाएं?
भारत में टाइपिंग करके पैसे कमाने के लिए कंटेंट राइटिंग और Data Entry बहुत अच्छा तरीका है जिससे आप पैसा काम सकते हैं।
किस वेबसाइट में टाइपिंग करके पैसे कमाएं?
टाइपिंग करके पैसे कमाने के लिए यह Transcribeme, Upwork, Speak write, GoTranscript, Daily transcription वेबसाइट हैं जो आपको टाइपिंग करके पैसे कमाने का मौका देती हैं।
टाइपिंग जॉब में क्या करना पड़ता है?
टाइपिंग जॉब में आपको सर्वे, कंटेंट राइटिंग, डाटा एंट्री आदि काम को करना होता है जिसके बदले आपको पैसे मिलते हैं।