Rapido App Se Paise Kaise Kamaye – दोस्तों आप अगर शहरी इलाका में रहते हैं, तो आपने Rapido का नाम जरूर सुना होगा की जो Ola और Uber की तरह एप्लीकेशन है इसमें बाइक और ऑटो सर्विस दी जाती है। जिससे इसमें कोई ब्यक्ति बाइक की सर्विस लेकर कहीं भी जा सकता है।
और सर्विस देने वाले इससे पैसे कमा सकते हैं इसमें दोनों लोगों का फायदा हो जाता है हालांकि यह अभी केवल शहरों में ही चल रहा है। लेकिन आने वाले समय में ग्रामीण क्षेत्र में भी चलने लगेगा।
अगर आप रपिडो से पैसे कमाने के उद्देश्य से इस पोस्ट तक आये हैं तो परेशान न हो आज इस पोस्ट के माध्यम से मैं आपको Rapido से पैसे कैसे कमाएं इसके बारे पूरी जानकारी देने वाला हूँ।
जिससे इस पोस्ट को पूरा पढ़ने के बाद आप रपिडो से पैसा कमाना शुरू कर देंगे तो चलिए बिना देर किये इस पोस्ट को शुरू करते हैं।
Table of Contents
Rapido क्या है?

Rapido एक भारतीय Ride Sharing Service है इसमें बाइक ऑटो की सेवाएं दी जाती हैं इसमें आप भी बाइक और ऑटो की सर्विस दे सकते हैं। और पैसे भी कमा सकते हैं यह ऐप 2015 में अरविंद संका और पवन गुन्तुपल्ली बनाया गया था।
आज के समय में इसके बहुत से यूजर बढ़ चुके क्योंकि भारत के 100 से अधिक शहरों में Rapido चलता है और लोग इसका लाभ भी उठाते हैं।
इसका एक फायदा ये होता है जब कोई यात्रिओं के पास कम समय हो और जल्दी उनको कहीं जाना हो तो Rapido के माध्यम से बहुत कम समय और सुरक्षित अपनी जगह पहुंच सकते हैं।
Rapido कैसे काम करता है?
Rapido App का इस्तेमाल करने के लिए इसको डाउनलोड करना होता है और उसमे रजिस्टर करना होता है फिर जब कोई ब्यक्ति इसमें बाइक सर्विस सर्च करता है उसके लोकेशन के नजदीक जीतनी भी बाइक Captain होते हैं।
दिख जाते हैं फिर उसमे से किसी भी Captain को चुन सकते हैं और उसको ऑर्डर कर सकते हैं फिर समय बाद बाइक कैप्टेन आपके पास आएगा और जहां भी आपको जाना होगा वहां वो आपको पंहुचा देगा।
इसमें सर्विस लेने वाले क्लाइंट और सर्विस देने वाले captain दोनों के लिए लाइव ट्रैकिंग और इमर्जेन्सी कॉन्टेक्ट जैसी सिक्योरिटी भी प्रदान करता है।
Rapido App Overview
App Name | Rapido: Bike-Taxi & Auto |
Category | Online Taxi Booking Service |
Founder | Arvind Sanka and Pawan Guntupalli |
Launch Year | Year 2015 |
Head Office | Bengaluru, India |
Overall Rating | 4.6 / 5 Star |
Total Download | 5 Cr + |
Rapido App डाउनलोड कैसे करें?
चलिए अब Rapido App को डाउनलोड कैसे करते हैं इसके बारे में तो जानते हैं क्योंकि जब तक इसको आप इनस्टॉल नहीं करेंगे इसके बारे में अच्छी तरह से नहीं समझ पाएंगे तो इसके लिए आप निचे आप इन स्टेप को फॉलो करें।
- सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर को खोलें।
- अब सर्च के ऑप्शन पर क्लिक करके Rapido लिखकर सर्च करें।
- अब सबसे ऊपर ही आपको Rapido App दिख जायेगा उसमे इनस्टॉल बटन पर क्लिक करें।
- क्लिक करते ही Rapido App आपके फोन में डाउनलोड हो जायेगा।
Rapido App में रजिस्टर कैसे करें?
रपिडो ऐप को डाउनलोड कर लेने के बाद इसमें Sign Up करने की बारी आती है उसके बाद ही आपको इसके सभी फीचर दिखेंगे तो इसके आप निचे इन स्टेप को फॉलो करें।
- सबसे पहले रपिडो ऐप को खोलें।
- अब आपको अपने फोन की लोकेशन परमिशन मांगेगा तो उसको आप Allow करें।
- फिर भाषा चुनने का ऑप्शन दिखेगा तो जिस भी भाषा में इसका इस्तेमाल करना चाहते हैं उसको चुने।
- अब मोबाइल नंबर डालने का ऑप्शन दिखेगा इसमें आप अपना मोबाइल नंबर डालें और Continue बटन पर क्लिक करें।
- अब आपके मोबाइल नंबर पर OTP जायेगा उसको डालकर वेरीफाई करें।
- अब आप से आपकी कुछ जानकारी जैसे नाम, जेंडर, रेफरल कोड भरने का ऑप्शन दिखेगा तो उसमे सभी जानकारी को भरें अगर आपके पास किसी का रेफरल कोड हो तो उसको भरे सकते हैं नहीं तो उसको खाली छोड़ सकते हैं।
Rapido से पैसे कमाने के तरीके –

चलिए Rapido से पैसे कैसे कमाएं जाते हैं इसके बारे में जानते हैं तो इसमें आप तीन तरीकों से पैसा कमा सकते हैं जिसके बारे में मैं पूरी जानकारी विस्तारपूर्वक बताया हूँ।
#1 – बाइक चलाकर पैसे कमाएं
अगर आपके पास बाइक है तो इसमें आप बाइक चलाकर पैसे कमा सकते हैं हालांकि इसके लिए आपको Drivering आनी चाहिए और अपनी बाइक के कुछ जरूर दस्तावेजों की भी जरूरत पड़ती है। जैसे बाइक की RC, आधार कार्ड, पैन कार्ड आदि।
इसमें कमाई आपकी सर्विस के ऊपर निर्भर करती है जितना ज्यादा लोगों को आप सर्विस देंगे उतना ही ज्यादा आपकी कमाई होगी।
अगर आप यात्री को उसकी सही जगह और कम समय में पहुंचाते हैं तो आपको Tip भी मिल सकती है जो आपकी ऊपरी कमाई होती है।
#2 – ऑटो चलाकर पैसे कमाएं
ऑटो चलाकर भी आप रपिडो से पैसा कमा सकते हैं जिस प्रकार से बाइक सर्विस देने का ऑप्शन होता है उसी प्रकार से इसमें ऑटो सर्विस देने का भी ऑप्शन होता है। अगर आपके पास ऑटो है तो उसके लिए आप Captain अकाउंट बनाकर ऑटो सर्विस देकर पैसा कमा सकते हैं।
इसके लिए आपको रपिडो ऐप में अकाउंट बनाना होगा फिर Captain Account बनाते हैं समय आपको Vehicle में Auto ऑप्शन को चुनना होगा।
इसमें भी आपकी आपकी सर्विस के अनुसार होगी एक दिन में जितना ज्यादा लोगो को आप सर्विस देंगे उतना ही ज्यादा आपकी कमाई होगी।
#3 – रेफरल प्रोग्राम से पैसे कमाएं
और इसमें पैसे कमाने के लिए रेफरल प्रोग्राम चलाया जाता है जिससे आप अपने दोस्तों को रेफर करके पैसे कमा सकते हैं। इसमें प्रति रेफर 75 रुपये मिलते हैं जो आपके अकाउंट में जुड़ जाते हैं इसके लिए रपिडो ऐप को खोलें।
और रेफरल सेक्शन में जायें फिर आपको आपका रेफरल लिंक मिल जायेगा वहां से आप किसी को भी अपना रेफरल लिंक शेयर शेयर कर सकते हैं जब जब कोई आपके रेफरल लिंक से रपिडो ऐप को डाउनलोड करेगा।
और उसमे रजिस्टर करके अपनी पहली बुकिंग करेगा तो आपको पैसे मिल जायेंगे तो इस प्रकार से इसमें आप रेफरल प्रोग्राम के जरिये भी पैसा कमा सकते हैं।
इन्हे भी पढ़ें –
Rapido से पैसे कमाने के लिए जरूरी चीजें!
जैसा की मैं बता ही दिया हूँ की इसमें आप बाइक और ऑटो सर्विस देकर पैसे कमा सकते हैं लेकिन इसके लिए कुछ जरूरी चीजों की जरूरत पड़ती हैं अगर ये सब चीजें आपके पास हैं तभी आप रपिडो से पैसा कमा सकते हैं जो निचे इस प्रकार हैं।
- ड्राइविंग लाइसेंस
- गाड़ी की आरसी
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- मोबाइल फ़ोन
- ईमेल एड्रेस
Rapido में बाइक सर्विस देने के लिए कुछ जरूरी बातें।
अगर आप रपिडो में बाइक सर्विस देकर पैसा कमाने की सोच रहे हैं तो इसके लिए कुछ जरूरी बातों को ध्यान में रखना होता है अगर इन जरूरी बातों का ध्यान रखते हैं तभी बाइक सर्विस देकर रपिडो से पैसा कमा सकते हैं।
- सबसे पहले आपके पास एक अच्छा से मोबाइल और उसमे अच्छा इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए क्योंकि इसमें पूरा काम मोबाइल और इंटरनेट के जरिये ही होता है।
- जिस भी बाइक से सर्विस देकर आप पैसा कमाना चाहते हैं उसकी कंडीशन अच्छी होनी चाहिए।
- आपके दो हेलमेट भी होने चाहिए एक आपके लिए और दूसरा क्लाइंट के लिए।
- बाइक चलाते समय आप सेफ्टी का ध्यान रखें ज्यादा तेजी से बाइक न चलाएं।
- बाइक के सभी दस्तावेज सही सही होने चाहिए।
Rapido में Captain अकाउंट कैसे बनायें?
ऊपर हमने रपिडो में रजिस्टर करने के बारे में जाना है तो चलिए अब इसमें Captain Account कैसे बनाया जाता है इसके बारे में जानते हैं। क्योंकि आपका Captain अकाउंट रहेगा तभी इसमें बाइक या ऑटो सर्विस देकर पैसा कमा सकते हैं तो इसके लिए निचे इस स्टेप को फॉलो करें।
- सबसे पहले रपिडो ऐप को खोलें।
- अब उसमे आप अपना मोबाइल नंबर डालें और OTP डालकर उसको वेरीफाई करें।
- अब इसमें आप उस जगह को चुने जिस जगह आप सर्विस देना चाहते हैं।
- फिर Vehicle Type में आप Bike या Auto चुने।
- अब आपको ईमेल डालने का ऑप्शन दिखाई देगा उसमे आप अपनी ईमेल को डालें।
- फिर पैमेंट के लिए पने ड्राइविंग लाइसेंस, बाइक या ऑटो की और अपने बैंक अकाउंट की सभी जानकारी को भरें।
- इसमें आप अपनी प्रोफाइल कम्पलीट करें जिसमे आपको अपनी कुछ जरूरी दस्तावेज भी देना है।
- फिर उसके बाद आपकी सभी जानकारी रपिडो पर वेरीफाई हो जाएगी इसके बाद इसमें आप सर्विस देकर पैसा कमाना शुरू कर सकते हैं।
Rapido में बाइक और ऑटो लगाने के फायदे –
चलिए अब रपिडो में अपनी बाइक या ऑटो लगाकर पैसे कमाने के बारे में जानते हैं जो निचे इस प्रकार हैं।
- जिस भी समय आप सर्विस देकर पैसा कमाना चाहते हैं उस समय को चुन सकते हैं और उसी समय सर्विस देकर पैसा कमा सकते हैं।
- अगर सर्विस देते समय captain को कुछ हो जाता है तो उसके परिवार को पांच लाख तक मिलता है।
- इसमें आपको क्लाइंट बहुत आसानी से मिल जाते हैं जिससे आप अधिक सर्विस देकर अधिक पैसा कमा सकते हैं।
- इसमें से पैसे लेना बहुत आसान होता है जिससे इसमें बहुत आसानी से अपने कमाए हुए पैसे बैंक में ट्रांसफर कर सकते हैं।
- इसके लिए आपको रोजगार खोजने की जरूरत नहीं होती है रपिडो से कमाई करके अपने परिवार को चला सकते हैं।
Rapido में कितना पैसा मिलता है?
मैं आपको इसका सटीक सवाब नहीं दे सकता हूँ क्योंकि ये कई फैक्टर पर निर्भर करते हैं जैसे ट्रैफिक, लोकेशन, और समय आदि। वैसे तो इसमें प्रति किमी का 10 से 15 रुपये लगता है लेकिन अगर आप सबह या सैम के समय सर्विस देते हैं।
तो इसका आप ज्यादा चार्ज कर सकते हैं क्योंकि इस समय बहुत ज्यादा पैसा मिलता है रपिडो में सब कुछ ट्रांसपेरेंट होता है जिससे यात्री को पता चलता को पता चलता है की आपको सर्विस के लिए उसको कितना पैसे देना होगा।
निष्कर्ष – Rapido से पैसे कैसे कमाएं
तो दोस्तों आपको Rapido से पैसे कैसे कमाएं इसके बारे में जानकारी कैसी लगी इसमें मैं रपिडो ऐप के बारे में पूरी जानकारी एकदम आसान भाषा में बताया हूँ। इसलिए मुझे उम्मीद है की यह यह लेख आपको जरूर पसंद आया होगा।
अगर आपको रपिडो के बारे में कुछ पूछना हो तो कमेंट में पूछ सकते हैं हम आपके कमेंट का रिप्लाई जल्दी ही देने की कोशिश करेंगे।
और आपको यह पोस्ट अच्छी हो या इसके माध्यम से कुछ नया सीखने को मिला हो तो इसको आप अपने सभी दोस्तों को शेयर जरूर करें।
इन्हे भी पढ़ें –
- MPL से पैसे कैसे कमाए?
- Rush App से पैसे कैसे कमाए?
- Dream11 से पैसे कैसे कमाए?
- Winzo App से पैसे कैसे कमाए?
- Zupee Ludo से पैसे कैसे कमाए?
- Gromo App से पैसे कैसे कमाए?
- Meesho से पैसे कैसे कमाए?
- Flipkart से पैसे कैसे कमाए?
- Amazon से पैसे कैसे कमाए?
- Telegram से पैसे कैसे कमाए?
FAQ – Rapido App Se Paise Kaise Kamaye
Rapido से पैसा कैसे कमाया जाता है?
रपिडो में पैसे कमाने के लिए आपको तीन ऑप्शन मिलते हैं बाइक सर्विस, ऑटो सर्विस, रेफरल प्रोग्राम तो इसमें से जो ऑप्शन आपको अच्छा लगता है उस ऑप्शन के जरिये पैसा कमा सकते हैं।
Rapido से कितना पैसा कमा सकते हैं?
रपिडो ऐप से आप कितना पैसा कमा सकते हैं वो आपके समय और मेहनत के ऊपर निर्भर करता है जितना ज्यादा आप सर्विस देंगे उतना ही ज्यादा आपकी कमाई होगी।
Rapido पर रजिस्ट्रेशन करें?
रपिडो में रेजिस्ट्रेस्शन करने के लिए इसको आप डाउनलोड करें फिर Captain Account बनायें जिसके बाद सर्विस देकर पैसा कमाना शुरू कर सकते हैं।
Rapido में बाइक चलाने वाले महीने का कितना कमाते हैं?
रपिडो में जो पूरा दिन सर्विस देते हैं उनकी कमाई 15 से 20 प्रति माह होती है।