Amazon Me Job Kaise Paye: दुनिया की सबसे बड़ी Online Shopping वेबसाइट में से एक Amazon में एक रिपोर्ट के मुताबिक 15 लाख से अधिक लोग Job करके पैसे कमाते हैं।
Amazon कंपनी में काम करने वाले Employee को Term Life Insurance, High Salary, Paid Time Off, Long And Short Term Disability Insurance आदि सारी सुविधाएं प्रदान करती है।
जिसके कारण भारतीय Amazon में नौकरी पाने के लिए गूगल में अक्सर Amazon में जॉब कैसे पाए? के बारे में सर्च करके हैं। यदि आप भी ऐसा करते हैं, तो आपको इस लेख को अंत तक अवश्य पढ़ना चाहिए।
क्योंकि इस आर्टिकल में हम आपको Amazon में High Level Job के साथ Low Level Job को भी किसी प्रकार पा सकते हैं।
आपको कितनी सैलरी मिलेगी और उसमें क्या-क्या फायदे मिलेंगे आदि के बारे में सारी जानकारी विस्तार से बताएंगे।
Amazon में कौन कौन सी जॉब होती है?
दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी अमेजन में हर कोई जॉब पाना चाहता है। हाँलाकि सबकी यह चाहत पूरी नहीं होती है। यदि आपके पास एक अच्छी डिग्री है, तो आप इसमें जॉब पा सकते हैं।
Amazon में आपको तीन प्रकार के जॉब करने के मिल सकते हैं। आप किस जॉब के लिए काबिल हैं यह आपकी डिग्री पर निर्भर करती है।
#1 – Full Time Jobs At Office
जब आप कहीं पर जॉब के लिए Apply करते हैं, तो आपको यह उम्मीद होती है कि आपको Full Time Job मिले। इसलिए हम आपको अमेजन में फुल टाइम जॉब के बारे में बताने वाले हैं।
अमेजन पर इस प्रकार के जॉब में अच्छी खासी सैलरी मिलती है। हाँलाकि Amazon में फुल टाइम जॉब आसानी से नहीं मिलता है। इसके लिए आपके स्पेशल कोर्स में डिग्री होना बहुत जरूरी है।
यदि आपको अमेजन में Full Time ऑफिस जॉब मिल जाता है, तो उसमें आपको ₹2 लाख से ₹2 करोड़ हर महीने की सैलरी मिलती है। इस Category में आपको निम्नलिखित Jobs देखने को मिलते हैं।
- Software Development Engineer
- Data Scientist
- Machine Learning Engineer
- Senior Product Manager
- Business Development Manager
- Senior Finance Manager
इन Jobs के बारे में अधिक जानकारी पाने के लिए आप Google या YouTube में इसके बारे में सर्च करते हैं। जिसमें आपको पता चल जायेगा कि इन जॉब को पाने के लिए आपको किस डिग्री या डिप्लोमा की आवश्यकता होगी।
#2 – Contract Based Job
Amazon लोगों को Contract Based Job भी प्रोवाइड करता है। इन Jobs को पाना बहुत ही आसान होता है। जिन्हें कम पढ़े लिखे लोग भी बड़े आराम से पा सकते हैं।
हालांकि इस प्रकार के जॉब में आपको Full Time Job की तरह अच्छी सुख सुविधा नहीं मिलते हैं। अमेजन पर आपको निम्नलिखित Contract Based Job मिलते हैं।
- Warehouse Associate
- Data Analyst
- Content Writer
- Account Executive
- Sales Operations Specialist
- HR Recruiter
- Project Manager
यदि आप इस तरीके के Job अमेजॉन पर करने के लिए इच्छुक है, तो आप इसके लिए Apply कर सकते हैं। जिसकी प्रक्रिया हम आपको नीचे विस्तार से बताएंगे।
#3 – Freelancing Jobs
शायद Freelancing के बारे में आपको पता होगा। जब आप घर बैठे किसी के लिए काम करते हैं और उसके बदले में आपको पैसे मिलते हैं, तो उसे Freelancing जॉब कहा जाता है।
अमेजॉन पर आपको इस प्रकार के भी जब मिलते हैं जिन्हें आप अपने घर पर रहकर कर सकते हैं।
- Video Editing
- Content Writer
- Software developer
- Customer Associate Job
आप Amazon पर Delivery Boy का भी Job कर सकते हैं। इसके लिए आपका ज्यादा पढ़ा लिखा होना भी जरूरी नहीं है। यदि आप 10वीं पास हैं तो भी आपको Amazon में Delivery Boy का Job मिल सकता है।
Amazon में जॉब कौन ले सकता है?
अब सवाल आता है कि Amazon में जॉब कौन ले सकता है, तो मैं आपको बता दूं कि अमेजॉन दुनिया के सबसे बड़ी ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट है, तो इस में जॉब पाने के लिए आपके पास अच्छी खासी डिग्री और नॉलेज होना बहुत जरूरी है। मैं Full Time Jobs At Office की बात कर रहा हूं।
हालांकि की ऐसा नहीं है कि आप पढ़े लिखे हैं, तभी आपको Amazon में जॉब मिलेगा। अगर आप 10वीं क्लास भी पास है, तो भी आपको अमेजॉन में जॉब मिल सकता है। बस आपको उसकी सही जानकारी होना चाहिए।
अगर आपके पास कोई डिजिटल Skill जैसे Web Developer, Content Writing, Technology आदि की अच्छी खासी जानकारी है, तो आपको Amazon में अच्छी सैलरी वाली जॉब मिल सकती है।
आपको अमेजन पर Work From Home Amazon Jobs और Online Jobs In Amazon में बहुत तरह के जॉब्स मिल जाएंगे। बस आपके पास उसको करने की Skill होना चाहिए।
यदि आपको ज्यादा कुछ जानकारी नहीं है, तो आप अमेजॉन में Delivery Boy या अमेजॉन पर ट्रांसफर विभाग में भी काम कर सकते हैं। अमेजॉन में आपको बहुत तरीके के जॉब मिल जाएंगे बस आप उसको कर सकें।
Amazon में जॉब पाने के लिए जरूरी योग्यता
Amazon पर आपको Technical, Non Technical तथा और भी कई प्रकार के छोटे बड़े जॉब मिलते हैंहैं। जब जॉब अलग-अलग प्रकार के होते हैं, तो उनकी क्वालिफिकेशन और योग्यता भी अलग-अलग होती है।
यदि आप अमेजॉन में जॉब के लिए Apply करना चाहते हैं, तो आप नीचे दी गई क्वालिफिकेशन और योग्यता की List को एक बार जरूर देख लें। आपको अमेजॉन में जॉब पाने में आसानी हो जाएगी।
- Amazon में सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनाने के लिए आपके पास JAVA, Python, जैसे प्रोग्रामिंग लैंग्वेज का अनुभव होना चाहिए।
- आपके पास English भाषा की अच्छी खासी Knowledge होनी चाहिए।
- अगर आप अमेज़न में HR बनाना चाहते हैं, तो आपके पास MBA की Degree होना जरूरी है।
- अमेज़न में जॉब पाने के लिए आपकी उम्र कम से कम 18 बर्ष होनी चाहिए।
- आपकी Commutation Skill अच्छी होनी चाहिए।
- आपको Computer का ज्ञान होना भी जरूरी है।
यदि आपके पास सभी चीजें पहले से मौजूद हैं, तो आप अमेज़न में जॉब करने के लिए अप्लाई कर सकते हैं। तो चलिए अब जानते हैं Amazon में Online Apply कर सकते हैं।
2024 में Amazon Me Job Kaise Paye – अमेज़न में जॉब कैसे पाए
अमेज़न में जॉब पाने के लिए आपको इसकी जॉब वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा जहाँ पर आप अपनी Qualification के अनुसार आवेदन कर सकते हैं।
इसके बाद आपको इंटरव्यू के लिए Invite किया जायेगा। जिसको क्लियर करके आप नौकरी पास सकते हैं। आपको यह सब कैसे करना है। जिसके बारे में हम आपको नीचे बतायेंगे।
Step#1 – यदि आप अमेज़न में जॉब पाने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो आपको इसकी साइट www.amazon.jobs/ पर जाना होगा। यह Amazon Company के Official Website हैं।
जहाँ से आप अमेज़न में जॉब करने के लिए बिभिन्न पद के लिए आवेदन कर सकते हैं ” तो Amazon में Jobs पाने के लिए आपको सबसे पहले www.amazon.jobs/ के वेबसाइट पर जाना होगा।
Step#2 – अब आप अमेजन में किस जॉब के लिए अप्लाई करना चाहते हैं यहाँ से उसको Select करें। यहाँ आप अपने देश या शहर में भी अमेज़न कंपनी में जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं, इसके लिए आपको जॉब खोजते समय Filter का उपयोग करते हुए अपने देश और शहर को चुनना होगा।
आगे बढ़ने से पहले मैं Amazon Company में जॉब के विषय में 5 बातें बताना चाहता हूँ।
- यहाँ पर आप सिर्फ High Profile के लिए ही ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।
- यहाँ पर आप अमेज़न में Customer Care की जॉब के लिए भी ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।
- जब आप Job के लिए Apply करते हैं तो वहां पर ही आपको बता दिया जाता हैं कि इस जॉब के लिए आपके पास कौन कौन सी योग्यता हीनी चाहिए।
- अगर आप ज्यादा पढ़े लिखे नहीं हैं तो आप यहाँ पर Customer Care, और Amazon Virtual Customer Service के जॉब के लिए Online Apply कर सकते हैं।
Step#3 – यहाँ पर आप जिस भी Job को चुनेंगे जैसे उदाहरण के लिए हम Amazon में Customer KYC Support के जॉब के लिए ऑनलाइन अप्लाई करने वाले हैं। उसके सामने आपको Apply Now के आप्शन मिल जायेगा। जिस पर आपको Click कर देना है।
Step#4 – इसके बाद आपको अपना Amazon Account बनाना होगा। यदि आपके पास पहले से अमेजन अकाउंट है, तो आप उसे Log In कर सकते हैं। आप उसकी माध्यम से भी Amazon में Job के लिए online आवेदन कर सकते हैं।
यदि आपके पास पहले से अमजेन अकाउंट नहीं है, तो Create one के आप्शन पर क्लिक करके, एक नया अमेज़न जॉब अकाउंट बना सकते हैं, अकाउंट बनाते समय आपको अपना Email ID देना होता हैं तथा 8 अंको का एक पासवर्ड चुनना होता हैं।
Step#5 – अब आपको अपना Resume अपलोड करना होगा। लेकिन अगर आप Resume Upload करना नहीं चाहते तो आप अपना LinkedIn Profile भी लिंक कर सकते हैं।
आप निम्नलिखित चार तरीकों से अपनी जानकारी प्रदान कए सकते हैं।
- Browse File
- Use One drive
- Use Google Drive
- Use Drop box
आप इनमे से किसी एक तरीके का इस्तेमाल करके अपना Resume Upload कर सकता हैं।
Step#6 – इसके बाद आपसे आपकी Contact Information जैसे अपना नाम, लास्ट नाम, E mail ID, फोन नंबर, एड्रेस, पिन कोड, इत्यादि जानकारी मांगी जायेगी।
जिसे आपको अच्छे से सही-सही भरना होगा। सभी जानकारियों को भरने के बाद आप Save & Next के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे।
Step#7 – अब आपको SMS Notification के ऑप्शन पर आकर Enable SMS Update को चालू करना होगा। इससे आपको पता चलता रहेगा की आपका एप्लिकेशन अमेज़न कंपनी में लिए पोजिशन तक पहुंचा है।
इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर अमेज़न कि तरफ से एक ओटीपी आएगा, आप ओटीपी डालकर वेरिफाई के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो आपका एसएमएस अपडेट्स चालू हो जाएगा।
लेकिन अगर आप अपने एसएमएस अपडेट को बंद रखना चाहते हैं तो आप नीचे Skip & Save के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे।
Step#8 – SMS Updates के बाद अब आपसे अमेज़न की तरफ से कुछ जनरल प्रश्न पूछे जाते हैं, इसमें आपको आपकी जगह के बारे में पूछा जाता है।
इस फील्ड में आ रही सभी जानकारियों को आप अच्छे से भरेंगे इसके बाद आप फिर से Continue के ऑप्शन पर क्लिक कर देंगे। इससे आपका डाटा सेव हो जाएगा और आप आगे बढ़ जाएंगे।
Step#9 – इसके बाद आपको अपने Work History & Skill के बारे में बताना होगा। इस फील्ड के जानकारी को भरकर Continue के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे।
Step#10 – अब आपको अपनी एजुकेशन के बारे में बताना होगा। जो कि आपको सही-सही प्रदान करनी है, क्योंकि अमेज़न कंपनी आपके एजुकेशन क्वालिफिकेशन के आधार पर ही आपको चुनती हैं कि आपको जॉब देना हैं या नहीं।
यदि आपके पास एक से अधिक Qualification तो आप Add Second Highest Education के ऑप्शन पर क्लिक करके वो भी जानकारी Add कर सकते हैं।
Step#11 – इसके बाद आपको अपनी Work Eligibility के बारे में बताना होगा, इसमें आपको तरह तरह के सवाल पूछे जाते हैं। आपको सभी सवालों का जवाब सही रूप से देना चाहिए।
Step#12 – अब आपको अपने द्वारा प्रदान की जानकारी को एक बाद जांच लेना है यदि आपके द्वारा प्रदान की गई सारा जानकारी सही है, तो आप नीचे Submit में क्लिक कर सकते हैं।
लेकिन यदि आपको लगता है कि आपके द्वारा प्रदान की गई जानकारी सही नही है, तो आप Edit पर क्लिक करके उसी करके सबमिट कर दें।
मैंने आपको अमेज़न कंपनी में जॉब के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें के बारे में पूरी जानकारी दे दी है। आप ऊपर दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके Amazon Company मे Jobs के लिए Online Apply कर सकते हैं।
YouTube Video Guide
भारत में अमेज़न जॉब कितने प्रकार के होते हैं?
मुख्य रूप से भारत में Amazon Company में दो Category के Job उपलब्ध हैं। पहला IIT Field जिसमे Software Engineer, Data Analytics, Graphic Designer जैसे High Profile Job आते हैं जिसे BCA , MCA, B-TECH करने के बाद ही किया जा सकता हैं।
तो वही दूसरा Job कैटेगरी हैं Non IIT इस जॉब केटेगरी में अमेज़न कंपनी में मार्केटिंग का काम, मैनेजमेंट का काम, समान पैकिंग, अमेज़न डिलीवरी बॉय, इत्यादी जैसे पड़ आते है,
इसके अलावा भी अमेज़न कंपनी में बहुत सारे पद आते हैं, हम निचे उन पदों के बारे में एक एक करके बात किया हैं, जिसपर आप रहकर काम कर सकते हैं.
Amazon Company में कौन कौन से पद होते हैं?
जैसा की मैंने आपको बताया है की अमेज़न एक काफी बड़ी कंपनी हैं, जिसे चलाने के लिए बहुत सारे लोग काम करते है. वैसे तो अमेज़न कंपनी में आपको बहुत सारे पद मिल जाते हैं।
जिनपर आप काम आर सकते है लेकिन हम कुछ महत्वपूर्ण पद के बारे में ही जानेंगे जिनपर आप नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं.
#1 – कस्टमर सर्विस जॉब
जब भी हमे कोई भी कंपनी के प्रोडक्ट से सम्बंधित कोई भी समस्या आती है तो हम सीधे उनके कस्टमर केयर को संपर्क करते हैं, और उनसे कोई भी सवाल पूछकर उस समस्या का समाधान निकालते है।
इसलिए अगर आप अमेज़न में जॉब करने के बारे में सोच रहे है तो आप अमेज़न के कस्टमर केयर सर्विस के रूप में काम कर सकते हैं।
इस प्रकार के जॉब को पाने के लिए आपको Amazon के Job वेबसाइट पर जाकर “Customer Service” के Category को चुनकर इस प्रकार के जॉब को पा सकते हैं।
#2 – डिजाइनिंग जॉब
आपने अक्सर देखा होगा की हम जब भी अमेज़न पर कोई भी सामान खरीदने जाते है तो हमे अक्सर उस प्रोडक्ट के बहुत सारे Photo और Video दिखाई देते हैं, और वही फोटो और विडियो के आधार पर ही हम सामान को चुनकर उसे आर्डर करते हैं।
ऐसे में अगर आप भी डिजाइनिंग में एक्सपर्ट है तो अमेज़न में मिलने वाली इस काम को कर सकते हैं, इसके लिए आपको कंप्यूटर के बारे में तो जानकारी तो होनी ही चाहिए साथ में ही आपको कुछ डिजाइनिंग सॉफ्टवेर के बारे में भी पता होना चाहिए, जिसके मदद से आप सुन्दर Image और Video को Design कर सकते हैं।
अमेज़न में डिजाइनिंग से सम्बंधित जॉब पाने के लिए आपको Job Category में “Design” को चुनना हैं, जिसके बाद आपको जितने भी डिजाइनिंग से सम्बंधित काम होंगे वह आपको दिखाई देने लगेंगे।
#3 – सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट
अमेजॉन कंपनी में आपको सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट का भी काम मिल जाता है, जिसमे आपको सॉफ्टवेयर बनाने और उसकी टेस्टिंग करने से संबंधित काम को करना होता हैं।
इसके अलावा अगर सॉफ्टवेयर में किसी भी प्रकार की कमी पाई जाती है तो उसे दुबारा सुधारा जाता है, अगर आप भी अमेजन कंपनी में सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट का काम करना चाहते है तो इसके लिए आपको कंप्यूटर के बारे में जानकारी होना जरूरी हैं।
इसके लिए आप कोई Computer से संबंधित B Tech Course को कर सकते है, तो यह थे कुछ पॉपुलर जॉब जो की आपको अमेजन कंपनी में मिल जाती हैं।
इसके अलावा भी आपको Amazon jobs के वेबसाइट पर आपको बहुत से अलग अलग Category के हिसाब से जॉब देखने को मिल जाता हैं।
Amazon में Packing का काम कैसे करें?
Amazon में Packing के काम के लिए आपको अपने नजदीकी Amazon Store पर जाकर बात करनी चाहिए। लेकिन आप घर बैठे Amazon में Packing के काम के लिए Online Apply करना चाहते हैं।
तो इसके लिए सबसे पहले गूगल को खोलकर Amazon Packing Jobs लिखना होगा। इसके बाद आपको Amazon Packing के का जॉब दिख जायेगा।
इसके बाद आप उस जॉब पर क्लिक करंगे। अब यहाँ पर आपको Online Apply का आप्शन मिलेगा आप उस आप्शन पर क्लिक करके Amazon में Packing के काम के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।
इन्हे भी पढ़ें:
निष्कर्ष – Amazon Me Job Kaise Paye
आज के इस लेख में हमने आपको Amazon में जॉब कैसे पाए के बारे में सारी जानकारी विस्तार से बताई है। मैं आशा करता हूं कि आज का लेख आपको पसंद आया होगा।
यदि आज की इस पोस्ट से आपको कुछ भी नया सीखने को मिला हो तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर अवश्य शेयर करें।
अमेजॉन में जॉब पाने से संबंधित यदि आपका कोई सवाल है तो आप मुझसे कमेंट करके पूछ सकते हैं। हम जल्द से जल्द आपके सवाल का जवाब देने की कोशिश करेंगे।
FAQ – Amazon Me Job Kaise Paye
Amazon में जॉब पाने के लिए अक्सर लोग गूगल पर निम्नलिखित प्रश्नों को सर्च करते रहते हैं।
Amazon में जॉब कैसे पाए?
Amazon में आप 5 तरीकों से जब पा सकते हैं Online Apply, Hiring Event, LinkedIn, Campus Placement, Employee Referral।
Amazon Delivery Boy की कितनी सैलरी होती है?
Amazon Delivery Boy को प्रति प्रोडक्ट डिलीवरी के हिसाब से पैसे मिलते हैं।
क्या 10वीं पास अमेज़न जॉब के अप्लाई कर सकता है?
जी हाँ! 10वीं पास भी अमेज़न जॉब के अप्लाई कर सकता है।
Amazon jobs for 12th pass work from home
अगर आप आप 12Th Pass हैं और Amazon Company में Work From Home Job करना चाहते हैं तो आप Amazon में Virtual Customer Service Job के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं, इसमें आपको घर बैठे लोगो की Chatting के माध्यम से मदद करना होता हैं।
Amazon में कितनी सैलरी मिलती है?
अमेज़न में अलग अलग पद में अलग अलग सैलरी होती हैं। लेकिन अमेज़न में काम करने वाले कर्मचारियों के मुताबिक अमेज़न अपने कर्मचारियों को 5 लाख से लेकर 50 लाख सालाना सैलरी देता है।