Top Part Time Work From Home Job : work from home में बहुत सारे full time job को कर रहे है, तो वहीं दूसरी तरफ बहुत सारे लोग part time job को कर रहे हैं। पार्ट टाइम जॉब करके Extra income की जा सकती है। वही सबसे खास बात तो यह है कि Part Time में बहुत प्रकार की Job मौजूद है।
वर्तमान समय में जो सबसे अधिक पार्ट टाइम जॉब की जाती है वह Skills के आधार पर की जाती है। यानी कि जिस प्रकार की स्किल्स व्यक्ति के पास मौजूद है वह उसी प्रकार की Part Time Job को लेकर उसे करते हैं।
अगर आपके पास समय बचता है और आप उस समय में आप पार्ट टाइम जॉब को करने की सोच रहे हैं तो यह Extra Income का बहुत ही शानदार आपके लिए ऑप्शन हो सकता है।
इसे भी पढ़ें: – Freelance Writing Work From Home – घर बैठे लिखने का करें जॉब, हर महीने होगी ₹36,500 की कमाई, यहाँ से मिलेगा काम
Table of Contents
Top Part Time Work From Home Job
Part Time में Job करने के लिए अनेक जॉब उपलब्ध है जिनमें से कुछ Top Part Time Work From Home Job इस प्रकार हैं: –
#1 – Content Writing
Content Writing, Part Time Job में Blog, Articles, Website के लिए Content , Social Media के लिए कंटेंट, Copywriting आदि को लिखने का काम करना होता है इस काम को करने के लिए आपको लिखना आना चाहिए और आपका interest लिखने में जरूर होना चाहिए।
#2 – Data Entry Job
Data Entry, Part Time Job में आपको फॉर्म भरना ग्राहक की जानकारी को दर्ज करना Record को Maintain करके रखना इस प्रकार का काम करना होगा यह भी एक अच्छी Part Time Job है जिसे कि वर्तमान समय में अनेक व्यक्ति कर रहे हैं। अलग-अलग अनेक कंपनियों तथा अस्पताल समय-समय पर इस पार्ट टाइम जॉब करने के लिए मौका देते हैं।
इसे भी पढ़ें – Paytm Work From Home Job – पेटीएम के लिए घर बैठे करें काम, हर महीने मिलेगी ₹25,500 सैलरी, जानिए काम पाने का तरीका
#3 – Social Media Management
Social Media Management, Top Part Time Job में बड़े-बड़े Brand और Influencer के Social Media Post को तैयार करना होता है उन्हें Upload करना होता है। Account को Manage करना होता है। इस काम को करने के लिए Social Media Trends की समझ होनी चाहिए तथा वहीं दूसरी तरफ जिस प्रकार का सोशल मीडिया अकाउंट है उससे Related ही Post बनाकर Upload करनी आनी चाहिए।
#4 – Video Editing
Video Editing Part Time Job में वीडियो को Edit करना होता है। वीडियो में Effect सेट करने होते हैं, Cut लगाने होते हैं, Text Add करना होता है। Background को Change करना होता है इस प्रकार का सारा काम Video Editing में करना होता है। यदि आपको वीडियो एडिटिंग आती है या फिर आप Video Editing सीख सकते हैं तो पार्ट टाइम में आप इस काम को भी कर सकते हैं।
लेकिन इस काम को करने के लिए आपके पास लैपटॉप या कंप्यूटर जरूर होना चाहिए। वही आपको अच्छे से Video Editing Software की भी जानकारी होनी चाहिए।
इसे भी पढ़ें: – Reels Editing Work From Home Job – घर बैठे कमाना है ₹25,000, ऐसे पाएं रील्स एडिटिंग जॉब, पैसों से भरी रहेगी जेब
#5 – Translation Job
Translation Top Part Time Work From Home Job में Video Audio तथा Document को दूसरी भाषा में बदलना होता है। जैसे की कोई वीडियो अंग्रेजी भाषा में है तो उसे हिंदी भाषा में करना होता है। या फिर संबंधित कोई भी कार्य हो सकता है लेकिन एक भाषा से दूसरी भाषा में बदलने का काम इसमें करना होता है।
Translation Job के लिए आपको भाषाओं का ज्ञान होना चाहिए। बिना इसके आप इस Job को नहीं कर सकते हैं। तो Part Time में करने के लिए आपके लिए यह Job भी एक अच्छी जॉब साबित हो सकती है।
#6 – Graphic Designing
Graphic Designing Part Time Job में Poster Design करना होता है, Logo बनाना होता है, Banner बनाना होता है। Social Media का उपयोग करने वाले अनेक व्यक्ति Graphic Designing का काम देते हैं यदि ग्राफिक डिजाइनिंग का काम आता है तो ऐसे में इस काम को भी किया जा सकता है वही आप इस काम को सीख भी सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: – Online Form Filling Work From Home: मोबाइल या लैपटॉप किसी से भी करें, कमाई ₹20,000 से ज्यादा, जानिए कहाँ मिलेगा काम
#7 – Website Development
अनेक व्यक्तियों के द्वारा वेबसाइटबनवाई जाती है। कोई स्कूल के लिए वेबसाइट बनवाते हैं तो कोई Hospital या फिर Restaurant आदि के लिए Website बनवाते है। Website Development का काम पार्ट टाइम और फुल टाइम दोनों में किया जा सकता है।
Part Time में यह Job भी आपके लिए अच्छी साबित हो सकती है लेकिन इसके लिए आपको Coding आनी चाहिए। आपको वेबसाइट बनाने का पूरा ज्ञान होना चाहिए या फिर आप सीखकर भी इस काम को पार्ट टाइम में कर सकते हैं।
#8 – Online Tutor
अगर आपको किसी विषय के बारे में अच्छी जानकारी है और आप विद्यार्थियों को सिखा सकते हैं तो ऐसे में आप Online Tutor भी बन सकते है। वर्तमान समय में अनेक ऐसे Platform मौजूद है जहां पर अनेक प्रकार की Classes चलती है।
और वहां पर Online Tutor की जरूरत रहती है ऐसे में आप Job के लिए Apply करके इस जॉब को भी कर सकते हैं। इसमें आपको प्रत्येक दिन केवल कुछ घंटे ही घंटे पढ़ाने का काम करना होता है।
इसे भी पढ़ें: Best Ghar Baithe Job For Female – घर बैठे मिलेगा जॉब, सिर्फ 4 घंटे करें काम, हर महीने मिलेगी ₹30,000 सैलरी
Top Part Time Work From Home Job से कमाई
Part Time Job में Article Writing, Graphic Designing, Social Media Management, Data Entry, इस प्रकार की जॉब्स से ₹20000 तक प्रत्येक महीने की कमाई की जा सकती है।
वही Advance level की जॉब को करके ज्यादा कमाई भी की जा सकती है और अनुभव के अनुसार तथा ज्यादा Clint के लिए काम करके पार्ट टाइम में भी अच्छी Income की जा सकती है।
इसे भी पढ़ें: GlowRoad Work From Home – मोबाइल से सिर्फ 2 घंटे करें यह काम, डेली होगी ₹2250 की कमाई
Top Part Time Work From Home Job कैसे मिलेगी
- Part Time Job लेने के लिए सबसे पहले आपको अलग-अलग प्रकार की पार्ट टाइम जॉब में से किसी एक प्रकार की Part Time Job का चयन कर लेना है।
- अब उसे लेकर अच्छे से Practice कर लेनी है और फिर पूरी तैयारी के साथ में क्लाइंट को ढूंढना शुरू करना है।
- Clint को आप Job Portal Website के माध्यम से सोशल मीडिया के माध्यम से या फिर अन्य तरीकों भी ढूंढ सकते हैं।
- जब क्लाइंट मिल जाए तो उनके Project पर आप काम करना शुरू करें।
- इस प्रकार आप पार्ट टाइम जॉब को ढूंढकर काम करके पैसे कमा सकते है।
इसे भी पढ़ें: Online Earning Zero Investment – घर बैठे मोबाइल से काम करके डेली ₹1650 कमाए, नहीं खर्च होगा एक भी पैसा
निष्कर्ष
Top Part Time Work From Home Job के इस लेख में आपको अलग-अलग अनेक प्रकार की पार्ट टाइम जॉब बताई गई है और इन्हीं के जरिए अनेक व्यक्ति वर्तमान समय में अच्छी खासी Earning कर रहे हैं।
Work From Home होने की वजह से आप घर बैठे ही बताए जाने वाले इन कामों को कर सकते हैं वही आप चाहे तो एक साथ अधिक काम भी कर सकते हैं लेकिन आपको Time Management करके काम को करना होगा।