Online Work From Home Job No Experience – ऑनलाइन बिना अनुभव के करें काम, हर महीने मिलेगी ₹10,000 सैलरी

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Online Work From Home Job No Experience: अगर आप घर बैठे बिना किसी अनुभव के पैसे कमाना चाहते हैं, तो आपको घबराने की जरूरत नहीं है। क्योंकि आज के डिजिटल युग में ऐसे बहुत सारे Online Work From Home विकल्प मौजूद हैं। जिन्हे आप बिना अनुभव के करके भी आसानी से कमाई कर सकते हैं।

फिर चाहे आप एक स्टूडेंट हों, जो अपनी पॉकेट मनी बढ़ाना चाहता हो, या एक हाउसवाइफ, जो घर बैठे खुद का पैसा कमाना चाहती हो, आज का यह लेख सिर्फ और सिर्फ आपके लिए होने है। क्योंकि इस लेख में हम आपको कुछ Top Online Work From Home के बारे में बताएंगे, जिन्हें आप बिना किसी अनुभव के भी कर सकते हैं और महीने के ₹8000 या उससे ज्यादा कमा सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: Top 10 Work From Home Jobs For Students: घर बैठे रोजाना ₹1000 से ₹1500 कमाए, स्टूडेंट के लिए Best Work, जल्दी जानिए!

Top Online Work From Home Job No Experience

आज हम आपको कुछ ऐसे बहुत ही बेहतरीन ऑनलाइन कामों के बारे में बताने वाले हैं। जिन्हे आप बिना अनुभव के अपने मोबाइल तथा लैपटॉप की मदद से घर बैठे करके पैसे कमा सकते हैं। तो चलिए इनके बारे में विस्तार से जानते हैं।

#1 –  Collegedunia पर Review लिखकर पैसे कमाए

Collegedunia एक ऐसी वेबसाइट है, जो देशभर के कॉलेजों की जानकारी और Honest Review Update करती है। इस वेबसाइट पर आपको अलग-अलग कॉलेज की जानकारी बड़ी आसानी से मिल जायेगी।

इस वेबसाइट ने अभी हाल ही में एक अनोखा कॉन्टेस्ट Online Work From Home Job No Experience Contest शुरू किया है, जिसमें आप अपने कॉलेज के बारे में Review लिख सकते हैं। अगर आपका Review पास हो जाता है, तो आपको Points के रूप में पैसे मिलते हैं।

एक Review के लिए आपको ₹200 तक मिल सकते हैं, और अगर आप किसी को Refer करते हैं, तो ₹20 भी मिलते हैं।

यह Contest अक्टूबर महीने के लिए चल रहा है, जिसमें टॉप 10 में आने पर आप ₹100,000 तक का इनाम जीत सकते हैं। इसमें यदि आप पहले नंबर पर आते हैं, तो आपको ₹100,000, दूसरे नंबर पर आते हो तो आपको ₹50000, तीसरे नंबर पर आते हो तो आपको ₹30000 तथा 4 से 10 नंबर तक आने पर आपको ₹10000 मिलेंगे।

आप इस वेबसाइट पर अपनी Writing Skill का इस्तेमाल करके घर बैठे पैसे कमा सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: Copy Paste Work From Home Job: कॉपी पेस्ट करके ₹500 डेली कमाए, मिस मत करें मौका!

#2 – Medical Transcriptionist बनें

Medical Transcriptionist का काम होता है Specialist Doctor या Nurse द्वारा दी गई सलाह या निर्देशों को सुनकर Type करना। इस काम में यह जरूरी नहीं होता है कि आपको Live सुनना हो, ज्यादातर मामलों में आपको रिकॉर्डेड वीडियो या ऑडियो से ही काम करना होता है। यानि वीडियो तथा ऑडियो में आपको जो बताया जायेगा आपको उसे Type करना होता है।

इस काम के लिए आप 12वीं पास होने के साथ-साथ आपके पास एक मेडिकल ट्रांसक्रिप्शन कोर्स का डिप्लोमा होना जरूरी है।

आप यह काम घर बैठे कर सकते हैं और शुरू में ₹8000 से ₹10,000 तक कमा सकते हैं।

Medical Transcriptionist की जॉब आपको प्राइवेट और सरकारी दोनों सेक्टर में मिल सकती है। इसके साथ-साथ आप नर्सिंग होम, हेल्थ केयर सेंटर्स, या लैब्स के लिए भी Online Work From Home Job No Experience काम कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: Best 10 Work From Home Jobs For Housewives: अब घरेलू महिलाएं कमाएंगी ₹15000 से ₹25000 प्रतिमाह, जल्दी करें!

#3 – Proofreading और Editing का काम

अगर आपकी English अच्छी है और आप Grammar Mistakes को आसानी से पकड़ लेते हैं, तो Proofreading बनकर घर बैठे आसानी से पैसे कमा सकते हैं। आपके बता दें कि एक Proofreading का काम किसी भी Content को चेक करना और उसमें हुई गलतियों को सुधारना होता है।

जिसमें आपको Full Stop, Comma आदि Grammar से जुड़ी गलतियों को सही करना होता है। आप Counseling of Science Editor, National Association, Chartered Institute Of Editing And Proofreading जैसे Profitable Organisation के साथ Proofreading और Editing का काम करके पैसे कमा सकते हैं।

शुरूआत में आपको इसमें ₹5000 से ₹8000 तक की सैलरी मिलेगी, लेकिन जैसे-जैसे आपका अनुभव बढ़ेगा आपकी सैलरी भी बढ़ेंगी इसके अलावा आप बड़ी-बड़ी कंपनियों के साथ भी काम कर सकते हैं। आप इसे ऑनलाइन कोर्स के जरिए भी सीख सकते हैं और फिर फ्रीलांसर के तौर पर काम शुरू कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: Captcha Typing Work From Home Job: घर बैठे डेली ₹500 कमाए, मोबाइल से कैप्चा कोड डालें

#4 – Freelance Journalist बनें

आज के समय में, Social Media और Online Platform के जरिए Stories और News को बहुत तेजी से वायरल किया जा सकता है। अगर आपके पास किसी खास खबर या स्टोरी को खोजने की Skill है, तो आप एक Freelance Journalist के तौर पर काम कर सकते हैं।

इसके लिए आपको किसी खास डिग्री की जरूरत नहीं है, बस आपके पास कम्युनिकेशन स्किल्स और स्टोरी टेलिंग की कला होनी चाहिए। आप अपनी खबर को लोकल न्यूज़पेपर या ऑनलाइन न्यूज़ वेबसाइट्स पर भेज सकते हैं और इसके बदले आपको पैसे मिलेंगे।

लोकल न्यूजपेपर अच्छी स्टोरीज़ की तलाश में रहते हैं और Freelance Journalist को इसके लिए अच्छा खासा पैसा भी देते हैं।

इसे भी पढ़ें – Book Stationery Business idea – हर शहर में चलेगा जमकर ये धंधा, ₹5 की लागत पर ₹50 की कमाई, घर बैठे मिलेगा ऑर्डर

निष्कर्ष – Online Work From Home Job

इन सभी Online Work From Home Job No Experience को आप घर बैठे बिना किसी अनुभव के शुरू कर सकते हैं। ये सभी काम न केवल आपको कमाई का मौका देते हैं, बल्कि आपकी स्किल्स को भी बढ़ाते हैं। तो अगर आप बिना किसी खास अनुभव के पैसे कमाना चाहते हैं, तो इन Online Work From Home Job No Experience को एक बार जरूर Try करें।

Ashish Kumar एक Professional Blogger हैं, जिन्होंने पिछले 3 वर्षों से ब्लॉगिंग और ऑनलाइन पैसे कमाने के क्षेत्र में गहन अनुभव प्राप्त किया है। उनके पास ब्लॉगिंग से लेकर एफिलिएट मार्केटिंग, ई-कॉमर्स, और अन्य ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीकों का गहरा ज्ञान है। इस ब्लॉग पर आपको Blogging और पैसे कमाने से संबंधित सारी जानकारी मिलेगी।

Leave a Comment

WhatsApp Channel Telegram Channel