[बेस्ट तरीके] Groww App Se Paise Kaise Kamaye: 2025 में (रोज होगी ₹2500 से ज्यादा की कमाई)

Groww App Se Paise Kaise Kamaye: क्या आप Share Market के ऊपर रुचि रखते है, तो आप Groww App के बारे में तो जानते ही होंगे।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Groww App की बात करें, तो यह भारत का सबसे बड़ा Stock Broker और साथ ही ऑनलाइन इन्वेस्टमेंट प्लेटफॉर्म है। जिसके जरिए Stocks, Mutual Fund आदि में निवेश किया जा सकता है।

आप Groww App का इस्तेमाल करके काफी आसानी से घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमा सकते है। आज के समय में ऐसे कई लोग है।

जो की Groww App का इस्तेमाल करके हर महीने ₹50,000 से भी ज्यादा की कमाई कर रहे है। चलिए Groww App क्या है? और Groww App से पैसे कैसे कमाएं के तरीके के बारे में जानते है।

Groww App Kya Hai

Groww App से पैसे कैसे कमाए के तरीके के बारे में जानने से पहले आपको ग्रो ऐप क्या है इसके बारे में जानना काफी जरूरी है। यदि Groww App की बात करें, तो यह भारत का सबसे बड़ा और लोकप्रिय Stock Broker और साथ ही ऑनलाइन इन्वेस्टमेंट प्लेटफॉर्म है। जिसके जरिए आप घर बैठे ऑनलाइन Stock, Mutual Fund, IPO, फिक्स्ड डिपॉजिट आदि में काफी आसानी से निवेश कर सकते है।

Groww App का यूजर इंटरफेस भी बहुत ही ज्यादा सरल है, कोई भी इस ऐप का इस्तेमाल करके काफी आसानी से स्टॉक मार्केट या फिर म्यूचुअल फंड या IPO में निवेश करना शुरू कर सकते है। या आप चाहे तो इस ऐप से SIP करना भी काफी आसानी से शुरू कर सकते है। इस प्लेटफार्म पर स्टॉक में निवेश करने के लिए कम ब्रोकरेज चार्ज देखने को मिलता है। यह ऐप हमारे सभी ट्रांजेक्शन को एन्क्रिप्ट रखता है।

आज Groww App का इस्तेमाल करके हम सिर्फ Investment ही नहीं बल्कि UPI Lite, Phone Recharge, Electricity Gas Bill Payment, UPI Payment आदि भी काफी आसानी से कर सकते है। Groww App की शुरुआत वर्ष 2017 में 4 दोस्त Lalit Keshre, Neeraj Singh, Harsh Jain और साथ ही Ishan Bansal ने मिलकर किया था। चलिए ग्रे में अकाउंट कैसे बनाएं के बारे में जानते है।

Groww App Download Kaise Kare?

Groww App को Play Store या App Store से डाउनलोड कर सकते है। इसके लिए सबसे पहले Play Store को Open करके Groww लिखकर सर्च करना होगा।

Groww लिख कर सर्च करने के बाद, Groww App देखने को मिल जाएगा। आपको Install के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। उसके बाद Groww App फोन में Install हो जाएगा। 

Groww App Download Kaise Kare
Groww App Download Kaise Kare

तो इस तरीके से आप गूगल प्ले स्टोर से आसानी से Groww App को डाउनलोड कर सकते है।

ऐप का नामGroww App
Groww App TypeStocks, Mutual Fund, IPO, Gold ETF
Groww App Founderईशान बंसल,ललित केशरे, नीरज सिंह और हर्ष जैन
Downloads5Cr+
Groww App Rating4.8 स्टार
Groww App Downloadक्लिक करें

Groww App पर Account बनाने के लिए क्या क्या दस्तावेज जरूरी है?

  • आधार कार्ड
  • PAN कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी
  • बैंक अकाउंट

Groww App पर Account कैसे बनाए (पूरी जानकारी)

Groww App से पैसे कमाने के सभी तरीके के बारे में जानने से पहले आपको Groww App पर एक Demat Account Create करना होगा। यदि आप नहीं जानते कि Groww App Par Account Kaise Banaye तो नीचे बताएं गए स्टेप्स को फॉलो करके Groww App पर आप अकाउंट बना सकते है –

  1. Groww App को प्ले स्टोर से Install करने के बाद, Groww App को Open करना होगा।
  • Groww App को Open करने के बाद, “Continue With Google” के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। फिर आप जिस ईमेल आईडी से Groww App पर अकाउंट Create करना चाहते है, आपको उस जीमेल अकाउंट पर क्लिक करना होगा।
Groww App पर Account कैसे बनाए (पूरी जानकारी)
  • जीमेल अकाउंट पर क्लिक करने के बाद, Mobile Number को दर्ज करना होगा। उसके बाद आपको Continue पर क्लिक करना होगा। फिर मोबाइल पर एक OTP आएगा और नंबर वेरिफाई हो जाएगा।
Groww App पर Account कैसे बनाए 1 (पूरी जानकारी)
  • Mobile Number वेरिफाई हो जाने के बाद, आपको Groww App पर Groww Setup PIN सेटअप करना होगा। आप Groww App पर आपके अनुसार PIN सेट कर सकते है।
  • उसके बाद आपको Phone, SMS और Location के Permission को Allow कर देना होगा। अब आपके मोबाइल नंबर से जो भी बैंक लिंक है, उस बैंक पर क्लिक करना होगा।
  • बैंक पर क्लिक करने के बाद, आपका बैंक अकाउंट Groww App के साथ लिंक हो जाएगा। अब Continue Account Setup पर क्लिक करें।
  • अब आपको आपके PAN Number को दर्ज करना होगा। उसके बाद नीचे Continue पर क्लिक करें। फिर Yes Confirm पर क्लिक करना होगा। 
Groww App पर Account कैसे बनाए 2 (पूरी जानकारी)
  • अब आपको Occupation का ऑप्शन देखने को मिलेगा, आप जो भी काम करते है आपको उस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • Occupation को Select करने के बाद, अब आपको Mother Name, Father Name के ऑप्शन पर आपके माता जी और पिता जी का नाम अच्छे से दर्ज करना होगा।
Groww App पर Account कैसे बनाए 4 (पूरी जानकारी)
  •  Mother, Father Name को दर्ज करने के बाद, आपको Annual Income के ऑप्शन पर आपके साल भर के कमाई के अनुसार आपके सालाना कमाई को चुनना होगा।
  • Annual Income Select करने के बाद Marital Status का ऑप्शन देखने को मिलेगा। यदि Married है तो Married पर क्लिक करें, यदि नहीं तो Single पर क्लिक करें।  
  • Annual Income दर्ज करने के बाद, Trading & Invest Preference के ऑप्शन पर आपको आपके ट्रेडिंग के Experience को Select करना होगा। उसके बाद नीचे Proceed के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • Proceed पर क्लिक करने के बाद, अब आपको Aadhaar OTP के जरिए वेरिफाई करना होगा। जिसके लिए आपको नीचे Proceed For KYC पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपको आपका आधार नंबर और नीचे Captcha को भरकर Next के ऑप्शन कर क्लिक करना होगा। उसके बाद आपके फोन पर एक OTP आएगा उसे दर्ज करके आपको Allow के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
Groww App पर Account कैसे बनाए 5 (पूरी जानकारी)
  • अब आपको KYC को Complete करने के लिए Open Camera पर क्लिक करके आपके Selfie को भी कैप्चर करके Submit पर क्लिक करना होगा। उसके बाद Proceed Signature पर क्लिक करके आपको डिजिटल सिग्नेचर दर्ज करना होगा।
  • डिजिटल Signature दर्ज करने के बाद, आपको I Wish To Receive ECN पर टिक करना है, फिर आपको Proceed To Aadhaar esign के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
Groww App पर Account कैसे बनाए 6  (पूरी जानकारी)
  • Proceed Aadhaar esign पर क्लिक करने के बाद, आपको Sign Now पर क्लिक करें फिर उसके बाद फिर से आपको आपके आधार नंबर को दर्ज करके Send OTP के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

Send OTP के ऑप्शन पर क्लिक करने के बार आपके आधार नंबर के साथ रजिस्टर्ड नंबर पर एक OTP प्राप्त होगा। आपको उस OTP को दर्ज करना होगा। उसके बार Groww ऐप पर आपका Account Open हो जाएगा।

Groww App Se Paise Kaise Kamaye 2025

[बेस्ट तरीके] Groww App Se Paise Kaise Kamaye 2025 में (रोज होगी ₹2500 से ज्यादा की कमाई)
[बेस्ट तरीके] Groww App Se Paise Kaise Kamaye 2025 में (रोज होगी ₹2500 से ज्यादा की कमाई)

Groww App भारत का सबसे बड़ा और लोकप्रिय Stock Broker साथ ही ऑनलाइन इन्वेस्टमेंट प्लेटफॉर्म है। इस Groww App का इस्तेमाल करके लोग काफी अच्छा पैसे कमा रहे है, आप भी चाहे तो इस ऐप से काफी जबरदस्त कमाई कर सकते है। चलिए ग्रो ऐप से पैसे कैसे कमाएं के तरीके के बारे में जानते है –

#1. Share Market में निवेश करके Groww App से पैसे कैसे कमाएं

Share Market में निवेश करके Groww App से पैसे कैसे कमाएं

Groww App एक ऑनलाइन इन्वेस्टमेंट प्लेटफॉर्म है, इस App के जरिए आप काफी आसानी से ऑनलाइन किसी भी Share पर ट्रेडिंग करना शुरू कर सकते है। हमें इस ऐप पर सभी तरह का ट्रेडिंग चार्ट देखने को मिल जाता है। यदि आप ग्रो ऐप से पैसे कमाना चाहते है, तो आप स्टॉक मार्केट में ट्रेडिंग कर सकते है।

अब यदि स्टॉक ट्रेडिंग से कैसे कमाई होती है? की बात करें। तो मान लीजिए कि आपने किसी कंपनी का शेयर (Share) ₹100 प्रति शेयर के अनुसार खरीदा है। लेकिन कुछ समय बाद यदि उस शेयर का प्राइस ₹150 हो जाता है। तो उसमें ₹50 आपका प्रॉफिट है। लेकिन स्टॉक ट्रेडिंग में ब्रोकरेज चार्ज भी देना होता है।

Groww App पर हमें काफी कम ब्रोकरेज चार्ज देना पड़ता है। लगभग सभी तरह का Trading Charts हमें इस प्लेटफार्म पर देखने को मिल जाता है। आप Groww ऐप पर स्टॉक में ट्रेडिंग करके हर महीने ₹1 लाख से भी ज्यादा की कमाई कर सकते है। लेकिन ये आपके शेयर मार्केट के ज्ञान के ऊपर निर्भर करता है।

आपको शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले शेयर मार्केट के बारे में अच्छे से जानना होगा। आप यदि किसी कंपनी के शेयर को काफी लंबे समय तक होल्ड करके रखते है, और उस कंपनी में यदि अच्छा मुनाफा होता है। तो आपको उस कंपनी के तरफ से Dividend भी देखने को मिलता है। स्टॉक मार्केट में शॉर्ट-टर्म ट्रेडिंग के जरिए भी आप अच्छा पैसे कमा सकते है।

Groww App के जरिए आप Positional ट्रेडिंग, Intraday ट्रेडिंग, स्विंग ट्रेडिंग, फ्यूचर एण्ड ऑप्शन, मोमेंटम ट्रेडिंग, शॉर्ट-टर्म ट्रेडिंग आदि काफी आसानी से कर सकते है। स्टॉक मार्केट में ट्रेडिंग में Risk तो काफी देखने को मिलता है। लेकिन यदि आप स्टॉक ट्रेडिंग एक बार अच्छे सिख जाते है, तो आप Groww ऐप पर ट्रेडिंग करके मोती कमाई कर सकते है।

यहां ध्यान दे Stock Market में निवेश करने से पहले स्टॉक मार्केट के बारे में सभी जरूरी जानकारी प्राप्त करें। और जिस भी कंपनी के शेयर में निवेश कर रहे है, उस कंपनी के बारे में काफी अच्छे से रिसर्च जरूर करें। और रिसर्च के बाद ही उस कंपनी के शेयर में निवेश करें।

#2. Mutual Fund में निवेश करके ग्रो ऐप से पैसे कमाएं

Mutual Fund में निवेश करके ग्रो ऐप से पैसे कमाएं

Groww App से यदि आप अच्छा पैसे कमाना चाहते है, लेकिन आप यदि Risk नहीं लेना चाहते है। तो आप Mutual Fund में निवेश शुरू करने के बारे में सोच सकते है। Mutual Fund में हमें Stock Market के तुलना में काफी कम Risk देखने को मिलता है।

म्यूचुअल फंड में Loss होने की संभावना काफी कम है। Groww App के जरिए आप काफी आसानी से कोई भी Mutual Fund में निवेश करना आसानी से शुरू कर सकते है। आप यदि किसी म्यूचुअल फंड को लंबे समय तक होल्ड करते है, तो आपको म्यूचुअल फंड से 30% से 40% के करीब प्रॉफिट देखने को मिलता है।

Groww App पर कई म्यूचुअल फंड देखने को मिल जाता है, आप आपके रिसर्च के अनुसार किसी भी Mutual Fund में SIP के जरिए यानि Monthly एक अमाउंट निवेश करके निवेश कर सकते है। या फिर आप Lump Sum यानी एक साथ कुछ पैसे को Mutual Fund में निवेश कर सकते है। निवेश के ऊपर जो प्रॉफिट प्राप्त होगा वह आपकी कमाई है।

  • SIP:  Systematic Investment Plan यानी SIP एक ऐसा फीचर है, जिसके जरिए आप हर महीने एक निश्चित राशि म्यूचुअल फंड में निवेश करते हैं। Long Term निवेश में हमें अच्छा रिटर्न देखने को मिलता है।
  • Lump Sum: Lump Sum की बात करें, तो यह SIP से काफी अलग है। इस तरह के निवेश में लोग एक ही बार में एकमुश्त कुछ पैसे निवेश करते हैं।

ध्यान देयदि आप Finance के बैकग्राउंड से नहीं है, और आपको यदि म्यूचुअल फंड के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है। तो म्यूचुअल फंड में निवेश करने से पहले एक अच्छे विशेषज्ञों की सलाह लें उसके बाद ही निवेश शुरू करें।

Groww App के जरिए Mutual Fund में निवेश कैसे करें?

  • Groww App को Open करें।
  • Mutual Fund के ऑप्शन क्लिक करें। अब आप जिस म्यूचुअल फंड पर निवेश करना चाहते है, उस म्यूचुअल फंड पर क्लिक करना होगा।
Groww App के जरिए Mutual Fund में निवेश कैसे करें 1
  • अब यदि म्यूचुअल फंड में SIP शुरू करना चाहते है, तो SIP के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। और वहीं यदि आप एकमुश्त Lump Sum अमाउंट निवेश करना चाहते है, तो आपको One Time पर क्लिक करना होगा।
Groww App के जरिए Mutual Fund में निवेश कैसे करें 2
  • अब आपको निवेश राशि दर्ज करके Invest या Start SIP के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। और फिर आपको उस राशि को Paid कर देना होगा।

तो इस तरीके से आप कुछ ही आसान स्टेप्स को फॉलो करके Groww App के जरिए म्यूचुअल फंड में निवेश करना शुरू कर सकते है।

Mutual Fund के फायदे

  • म्यूचुअल फंड में स्टॉक मार्केट के तुलना में काफी कम Risk है।
  • म्यूचुअल फंड में आप SIP के जरिए Monthly निवेश करके कुछ ही सालों में एक बढ़ा फंड बना सकते है।
  • यदि आप म्यूचुअल फंड में आपके निवेश को काफी लंबे समय के लिए होल्ड करके रखते है, तो काफी अच्छा रिटर्न देखने को मिल सकता है।

#3 – इंट्रेडे ट्रेडिंग के जरिए Groww ऐप से पैसे कमाएं

यदि आप Groww App पर निवेश करके काफी कम समय में अच्छा पैसे कमाना चाहते है, तो आप Intraday Trading कर सकते है।

इंट्रेडे ट्रेडिंग में आपको एक ही दिन में शेयर को खरीदकर प्रॉफिट देखकर शेयर बेच देना होता है। इस प्रकार के Trading से आप कम समय में अच्छा कमाई तो कर सकते है। लेकिन इस तरह के निवेश में Risk काफी होता है।

Intraday Trading में सिर्फ उन लोगों को ही निवेश करना चाहिए, जिनके पास शेयर मार्केट का काफी अच्छा ज्ञान है। आपको इस तरह के स्टॉक ट्रेडिंग में ट्रेडिंग चार्ट और साथ ही मार्केट ट्रेंड को अच्छे से फॉलो करना होगा।

और आप जो भी ट्रेड ले उसमें आपके जोखिम को देखते हुए Stop Loss को भी जरूर सेट करें। निवेश के बाद आपको यदि शेयर में प्रॉफिट देखने को मिलता है, तो जल्द प्रॉफिट को बुक करें।

#4 – IPO में निवेश करके ग्रो ऐप से पैसे कैसे कमाएं? 

IPO में निवेश करके ग्रो ऐप से पैसे कैसे कमाएं

आप Groww App के जरिए IPO में निवेश करके भी अच्छा पैसे कमाना शुरू कर सकते है। IPO का पूरा नाम Initial Public Offering होता है। जब कोई प्राइवेट कंपनी पहली बार अपने कंपनी के शेयर को Public को Sell करने के लिए स्टॉक में लिस्ट करते है तब उसे ही स्टॉक मार्केट के भाषा में IPO कहां जाता है।

जब कोई कंपनी अपना IPO जारी करते है, तो उसे काफी कम प्राइस में Issue किया जाता है। और यदि आप तब IPO में निवेश करते है और बाद में लिस्ट होने के बाद यदि उस शेयर का प्राइस बढ़ जाता है। तब आप उस शेयर को बेचकर आपका प्रॉफिट बुक कर सकते है। ऐसे कई IPOs जारी हुए है, जिसमें लिस्टिंग के बाद 200% तक प्रॉफिट देखने को मिला है।

ध्यान दे – जब भी आप किसी कंपनी के IPO में निवेश करें, तो उस कंपनी के बारे में काफी अच्छे से  जांच जरूर करें। यदि आपको रिसर्च के बाद लगे कि कंपनी में निवेश करना सही है, सिर्फ तभी जाकर ही उस IPO में निवेश करें। क्योंकि, कई IPOs में लिस्टिंग के बाद भारी नुकसान भी देखने को मिला है। IPO में निवेश करने से पहले अच्छे से रिसर्च जरूर करें।

Groww App के जरिए किसी भी कंपनी के IPO में निवेश कैसे करें?

  • Groww App को Open करें।
  • Groww App को Open करने के बाद, आपको Stocks के ऑप्शन पर ही नीचे IPO का ऑप्शन देखने को मिलेगा। वहां क्लिक करना होगा।
Groww App के जरिए किसी भी कंपनी के IPO में निवेश कैसे करें
  • IPO के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद, जो भी कंपनी का IPO जारी हुआ है वह देखने को मिल जाएगा।
Groww App के जरिए किसी भी कंपनी के IPO में निवेश कैसे करें 2
  • आप जो भी कंपनी के IPO में निवेश करना चाहते है, इस IPO के Apply ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
Groww App के जरिए किसी भी कंपनी के IPO में निवेश कैसे करें 3
  • अब Share के Lot सलेक्ट करके Continue पर क्लिक करना होगा।
Groww App के जरिए किसी भी कंपनी के IPO में निवेश कैसे करें 4

तो इस तरीके से आप काफी आसानी से कुछ ही आसान स्टेप्स को फॉलो करके Groww App के जरिए किसी भी कंपनी के Open IPOs के ऊपर Invest कर सकते है। और Groww ऐप के जरिए मोटी कमाई कर सकते है।

क्या Groww App सुरक्षित है?

Groww App 100% सुरक्षित है। इस ऐप को करोड़ से भी ज्यादा लोग स्टॉक ट्रेडिंग, म्यूचुअल फंड निवेश के लिए इस्तेमाल करते है। Groww SEBI द्वारा अनुमोदित एक रजिस्टर्ड ऑनलाइन इन्वेस्टमेंट प्लेटफॉर्म है। तो इस निवेश App पर आप आंख बंद करके भरोसा कर सकते है।

निष्कर्षग्रो ऐप से पैसे कैसे कमाएं

ऊपर हमने Groww App Se Paise Kaise Kamaye के कई तरीके के बारे में अच्छे से बताएं हैं। जिसके जरिए Groww App का इस्तेमाल करके आप काफी आसानी घर बैठे पैसे कमाना शुरू कर सकते है।

मुझे पूरी उम्मीद है आपको आज का यह लेख बहुत पसंद आया होगा और मेरे द्वारा बताए गए सभी तरीके भी आपको समझ में आया होगा लेकिन फिर भी यदि आपके मन में किसी प्रकार का कोई सवाल या संदेह है तो आप मुझे कमेंट करके पूछ सकते हैं हम जल्द से जल्द आपके सवाल का जवाब देने की कोशिश करेंगे।

इसके अलावा आप इस लेख को अपने रिश्तेदारों और दोस्तों में जरूर शेयर करें ताकि वह भी ग्रो ऐप का इस्तेमाल करके इसे पैसे कमा सके, चलिए अब कुछ प्रश्न और उत्तर को देख लेते हैं, जिन्हें अक्सर लोग ग्रो ऐप के बारे में गूगल पर सर्च करते हैं।

इन्हे भी पढ़ें –

Groww App से पैसे कैसे कमाएं 2025 (F.A.Qs)

Groww App से पैसे कैसे कमाएं?

Groww App पर म्यूचुअल फंड, स्टॉक ट्रेडिंग, आईपीओ, इंट्रेडे ट्रेडिंग आदि में निवेश करके आप काफी अच्छा पैसे कमा सकते है।

क्या Groww App पर Refer & Earn के जरिए पैसे कमा सकते है?

फिलहाल Groww App पर आप Refer & Earn के जरिए पैसे नहीं कमा सकते है।

Groww App क्या Safe है?

Groww App बिल्कुल Safe है, क्यूंकि SEBI द्वारा Groww एक रजिस्टर्ड ब्रोकर है। इस ऐप पर सभी इन्वेस्टर का डेटा प्रोटेक्टेड रहता है।

Groww App से पैसे कैसे निकाले?

Groww App पर आप Trading से या फिर म्यूचुअल फंड से जो भी पैसे कमाते है, उसे आप सीधे आपके बैंक पर निकाल सकते है।

क्या SIP में अच्छा रिटर्न मिलता है?

SIP यानि Systematic Investment Plan के माध्यम से यदि आप म्यूचुअल फंड में Long Term के लिए निवेश करना शुरू करते है। तो आपको काफी अच्छा रिटर्न देखने को मिलता है। लेकिन किसी भी म्यूचुअल फंड में निवेश करने से पहले अच्छे से रिसर्च जरूर करें।

Intraday Trading क्या होता है?

एक दिन में किसी कंपनी के शेयर को खरीदकर उसी दिन बेचने को ही शेयर मार्केट के भाषा में इंट्रेडे ट्रेडिंग कहां जाता है। इंट्रेडे ट्रेडिंग में Risk काफी होता है, लेकिन इसके जरिए आप काफी कम समय में ज्यादा पैसे कमा सकते है।

Ashish Kumar एक Professional Blogger हैं, जिन्होंने पिछले 3 वर्षों से ब्लॉगिंग और ऑनलाइन पैसे कमाने के क्षेत्र में गहन अनुभव प्राप्त किया है। इस ब्लॉग पर आपको Blogging और पैसे कमाने से संबंधित सारी जानकारी मिलेगी।

Leave a Comment

WhatsApp Channel