Google Adsense Se Paise Kaise Kamaye – नमस्कार दोस्तों! आज की इस बढ़ती महंगाई में जीतना जरूरी Active Income करना है, उतना ही जरूर है अब Passive Income करना भी हो गया है, क्योंकि आज के दौर में कमाई के एक source से गुजारा करना बहुत ही मुश्किल हो गया है।
वैसे आज के समय में Passive Income करने के बहुत सारे तरीके मौजूद हैं इनमें Real Estate, Stock, Bonds, Book Publishing आदि शामिल हैं। लेकिन इसके अलावा भी आज के समय में एक बहुत ही अच्छा तरीका Popular हो रहा है, जिसके जरिए आप Passive Income कमा सकते हैं।
जी हां! दोस्तों इस तरीके का नाम है Google AdSense, अगर आप भी ऑनलाइन पैसा कमाने के तरीकों में दिलचस्पी रखते हैं तो आपने कभी ना कभी इसका नाम जरुर सुना होगा। इसके अलावा अपने लोगों को यह दावा करते भी देखा और सुना होगा कि Google AdSense के जरिए आप हर महीने $1000, $1500 या $2000 तक भी कमा सकते हैं।
आप यह जानकर हैरान होंगे कि ऐसा सच में होता है, आखिर गूगल ऐडसेंस है ही इतना Powerful Platform। आज के समय में 90% ब्लॉग वेबसाइट के मालिक गूगल ऐडसेंस के जरिए ही पैसे कमाते हैं।
अब शायद आपके मन में यह सवाल आ रहा होगा कि आखिर गूगल ऐडसेंस क्या है और Google Adsense Se Paise Kaise Kamaye, अगर ऐसा है तो आप बिल्कुल भी चिंता ना करें, बस इस लेख को अंत तक पढ़ते रहे, क्योंकि इस लेख में हम इसी विषय पर विस्तार पूर्वक चर्चा करने वाले।
Table of Contents
Google AdSense Kya Hai – Google AdSense in Hindi
गूगल ऐडसेंस दुनिया का सबसे बड़ा Ad Network है। जिसके जरिए दुनिया भर की कंपनियां Display, Shopping, Video, Text Ad को अपने बिजनेस का प्रमोशन करने के लिए चलवाते हैं। और जीने भी वेबसाइट और यूट्यूब चैनल पर यह Ad दिखाई देते हैं, गूगल उन्हें Ad Place करने के बदले में पैसे देता है।
इसे आसान भाषा में समझे तो कंपनियां अपना Ad चलाने के लिए गूगल को पैसे देती हैं, और गूगल उसमें से कुछ प्रतिशत पैसा वेबसाइट और यूट्यूब चैनल के Owner को देता है। जिनके वेबसाइट और चैनल पर विज्ञापन दिखाई देते हैं।
गूगल को Advertisement की दृष्टिकोण से दुनिया का सबसे powerful platform माना जाता है Statista की एक रिपोर्ट के मुताबिक साल 2023 में Advertisers ने गूगल को $237 Billion Pay किए थे।
आसान भाषा में समझे तो अगर आप एक content creator हैं, तो गूगल ऐडसेंस आपके content को monetize करता है, जिसकी मदद से आप घर बैठे पैसे कमाते हैं। अगर आप एक blogger है तो आप अपने blog को Google AdSense के जरिए monetize कर सकते हैं, इसके अलावा अगर आप एक YouTuber हैं, तो आप अपने YouTube channel को Google AdSense से monetize करते हैं पैसे कमाने के लिए।
आप शायद आपको अच्छे से समझ में आ गया होगा कि गूगल ऐडसेंस क्या है चलिए अब समझने की कोशिश करते हैं कि गूगल ऐडसेंस कैसे काम करता है।
गूगल ऐडसेंस कैसे काम करता है
गूगल ऐडसेंस दो लोगों के लिए काम करता है, एक तो company या वह लोग जो अपनी service और ya product का प्रचार करने के लिए Ads चलते हैं तथा दूसरे वह लोग जो Google AdSense से पैसे कमाने के लिए अपना content publish करते हैं।
जब कोई कंपनी या व्यक्ति गूगल पर अपना Ads चलता है, तो वह गूगल को Ads चलाने के लिए पैसे देता है, उसके बाद गूगल Ads दिखाने के लिए जब किसी content publisher के blog/websites या यूट्यूब चैनल पर स्थान लेता है, तो उसके बदले में गूगल उन्हें पैसे देता है।
Google AdSense अपने publisher के बीच 68% से लेकर 80% तक का Revenue शेयर करता है। गूगल ऐडसेंस यह पैसा content creator को यह पैसा CPM, CPC, Niche आदि के हिसाब से देता है।
गूगल अकाउंट बनाने के लिए क्राइटेरिया
यदि आप Google AdSense account बनाकर इसके जरिए पैसे कमाना चाहते हैं, तो आपको इसकी कुछ criteria को पूरा करना होगा, गूगल ऐडसेंस पर अकाउंट बनाने से पहले आपको निम्नलिखित शर्तों को ध्यान रखना होगा।
ब्लॉग या वेबसाइट – अगर आप लिखते हैं, तो आपके पास एक active blog या website होना बेहद जरूरी है, इसके अलावा आपने उस पर जो भी content publish किया हो वह पूरी तरीके से copyright free तथा original content होना चाहिए।
यूट्यूब चैनल – वहीं अगर आप वीडियो content creator हैं, तो आपके पास YouTube channel होना चाहिए, जिस पर आपके 1000 subscribers तथा 4000 hours watch time पूरा होना चाहिए वह भी पिछले 365 दिनों के अंदर।
उम्र सीमा – गूगल ऐडसेंस account बनाने के लिए आपकी उम्र कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए, अगर आपकी उम्र 18 वर्ष नहीं है, तो आप Google AdSense अकाउंट बनाने के लिए अपने family में किसी का PAN card इस्तेमाल कर सकते हैं।
कंटेंट पॉलिसी – गूगल ऐडसेंस की content policy है, अगर आपका content उस policy को follow नहीं करेगा. तो गूगल आपका content को monetize नहीं करेगा जैसे अगर आपके blog और YouTube channel पर illegal content, hateful content या अनुचित भाषा का उपयोग किया जाता है, तो गूगल आपका AdSense account disable कर देगा।
Google Adsense Account Kaise Banaye – मात्र 3 मिनट में
Google AdSense अकाउंट बनाना बहुत ही आसान है, आप इसे मात्र 3 मिनट में ही बना सकते हैं। आप Google AdSense account बनाने के लिए मेरे द्वारा बताई गई निम्नलिखित स्टेप को फॉलो करें।
- गूगल ऐडसेंस अकाउंट बनाने के लिए सर्वप्रथम आप Google AdSense की official website पर जाएं।
- इसके बाद आपको यहां पर sign up का button दिखाई देगा, Google AdSense account बनाने के लिए आप sign up पर click करें और अपने Gmail account के जरिए Log in करें या नया account बनाएं।
- इतना करने के बाद अब आपको अपने ब्लॉग वेबसाइट या यूट्यूब चैनल की सारी जानकारी अच्छे से भरनी होगी।
- इसके बाद आपको अपने address और payment की जानकारी देनी होगी, क्योंकि यहां पर आप जो भी payment detail देंगे, उसी में आपका पैसा आएगा। इसके अलावा आप जो भी address डालेंगे इस पर आपका Google के तरफ से Pin आएगा, जिसे आपको verify करना होगा।
- इसके बाद अगर सब कुछ सही रहा तो 24 घंटे या एक सप्ताह के अंदर आपका Google AdSense approval हो जाएगा कुछ कुछ case में इससे ज्यादा भी समय लग सकता है।
- AdSense approval मिलने के बाद आप अपने blog/website पर अच्छे से ads का set up करें। इसके अलावा YouTube channel पर automatic ही विज्ञापन आना शुरू हो जाते हैं।
- अब जब एक बार आपके गूगल ऐडसेंस अकाउंट में $10 पूरे हो जाएंगे, तब आपको गूगल की तरफ से Pin भेजा जाएगा, जिसे आपको verify करना होगा।
- अब जैसे ही आपके गूगल अकाउंट में $100 हो जाते हैं, गूगल automatic ही हर महीने की 21 तारीख से लेकर 25 तारीख के बीच में आपके द्वारा दिए गए bank account में आपका पैसा transfer कर देता है।
😭😭😭महत्वपूर्ण सूचना – अगर आप गूगल ऐडसेंस का approval पाने के लिए बार-बार Try करते हुए परेशान हो चुके हैं तो चिंता बिल्कुल भी ना करें, आप एक बार Blog पर मौजूद Google AdSense का approval कैसे पाएं 24 घंटे में, आर्टिकल को एक बार जरूर पढ़ें, मुझे पूरी उम्मीद है, यदि आप आर्टिकल में बताए गए तरीकों को अगर follow करके दोबारा AdSense के लिए Apply करते हैं, तो आपको गूगल ऐडसेंस का approval 100% मिल जाएगा।
गूगल एडसेंस से पैसे कमाने के लिए जरूरी चीज
आज के समय में Google AdSense ऑनलाइन पैसा कमाने का एक अच्छा तरीका बन चुका है, यदि आप Google AdSense के जरिए घर बैठे लाखों रुपए की कमाई करना चाहते हैं, तो आपके पास कुछ basic चीजों का होना जरूरी है।
- मोबाइल या लैपटॉप
- इंटरनेट कनेक्शन
- रोजाना दो से चार घंटे का समय
- डिजिटल स्केल
- कठिन परिश्रम और धैर्य
यदि आपके पास यह सारी चीज मौजूद हैं तो आप बड़ी आसानी से Google AdSense के जरिए घर बैठे पैसे कमा सकते हैं।
2025 में गूगल एडसेंस से पैसे कैसे कमाए?
दोस्तों गूगल एडसेंस से पैसे कमाने के लिए आपको कई तरीके मिल जाते हैं, अब हम आपको इन तरीकों से पैसे कमाने के बारे में विस्तार पूर्वक बताएंगे।
#1 – Blog बनाकर गूगल एडसेंस से पैसा कमाए
गूगल एडसेंस से पैसा कमाने का सबसे पॉपुलर तरीका है blog बनाकर पैसा कमाना। अगर आपके पास कोई blog हैn तो आप गूगल ऐडसेंस के जरिए अपने content को monetize करके पैसे कमा सकते हैं।
यदि आपको नहीं पता है blog क्या है और blog कैसे बनाएं, तो आप एक बार इन आर्टिकल को जरूर पढ़ें, इनमें आपको ब्लॉग से लेकर ब्लॉगिंग से पैसे कमाने तक की सारी जानकारी दी गई है।
एक बार जब आप अपना ब्लॉग बनाकर इस पर Google AdSense के लिए apply करते हैं और approval मिलने के बाद जब कोई visitor आपके ब्लॉग पर आएगा, तब उसके द्वारा विज्ञापन पर click करने पर आपकी कमाई होगी।
अगर आपके blog पर अच्छा traffic आता है तो आप गूगल ऐडसेंस के जरिए बहुत ही अच्छा पैसा कमाते हैं, Google AdSense के जरिए आपको दो तरीकों से पैसे मिलते हैं, पहले तरीके में CPC यानी की cost per click इसमें जब कोई visitor आपकी वेबसाइट पर दिखने वाले विज्ञापन पर Click करता है, तब आपको payment किया जाता है।
दूसरा तरीका CPM यानि कि cast per thousand impression, इसमें जब आपके ब्लॉग पर 1000 ads impression आते हैं, तब आपको कुछ ना कुछ पैसा दिया जाता है, भले ही उन Ads पर किसी ने click किया हो या ना click किया हो।
#3 – यूट्यूब चैनल बनाकर गूगल एडसेंस से पैसा कमाए
अगर आप एक video content creator है, तो आपके लिए YouTube से पैसा कमाने के लिए गू Google AdSense बहुत ही बेहतरीन विकल्प रहेगा, आप YouTube पर अपना YouTube channel बनाकर अपने video content को monetize करके पैसा कमा सकते हैं।
एक बार जब आपके YouTube channel पर पिछले 365 दिनों में 1000 subscriber तथा 4000 hours watch time पूरा हो जाता है, तब गूगल आपका YouTube channel monetize कर देता है, यदि आपका यूट्यूब चैनल मोनेटाइज policy violation नहीं करता है तो।
यूट्यूब के जरिए आप बहुत ही अधिक कमाई कर सकते हैं, लेकिन आपकी यह कमाई इस बात पर निर्भर करती है कि आपके YouTube channel पर कितने viewers आते हैं, अगर आप अच्छा content create करेंगे, तब आपके YouTube channel पर अधिक traffic आएगा जिससे आपकी अधिक कमाई होगी।
#3 – App बनाकर गूगल एडसेंस से पैसे कमाए
अगर आप एक App developer हैं, तो आप Google AdSense के जरिए काफी अच्छी कमाई कर सकते हैं, क्योंकि गूगल ऐडसेंस App पर मौजूद कंटेंट को monetize के लिए AdMob की सर्विस प्रदान करता है।
गूगल ने AdMob को खास तौर पर मोबाइल ऐप के लिए डिजाइन किया है। जिसकी मदद से आप अपने ऐप पर विज्ञापन दिखाकर पैसे कमा सकते हैं। एक बार जब आपके ऐप पर विज्ञापन दिखाना शुरू हो जाता है, तब उसके बाद जब भी कोई visitor ऐप पर आते हैं, तो उसे आपकी कमाई होती है।
अगर आप कोई अच्छा ऐप बनाते हैं, तो आप उसके जरिए हर महीने लाखों की कमाई बहुत ही आराम से कर सकते हैं, क्योंकि एक फ्री ऐप पर अगर किसी को अच्छी सुविधा मिल जाती हैं, तो वह उस ऐप को लंबे समय तक इस्तेमाल करता रहता है, जब तक की उससे अच्छा App मार्केट में नहीं आ जाता है।
#4 – वेबसाइट बनाकर गूगल ऐडसेंस से पैसे कमाए
आप वेबसाइट बनाकर भी गूगल एडसेंस से पैसे कमा सकते हैं, इन वेबसाइट में आप free tool, form and community, question answer, podcast website आदि वेबसाइट बनाकर Google AdSense के जरिए अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं।
यह वह सारी वेबसाइट है, जिन पर अच्छे खासे visitor आते हैं, आप अपनी इन वेबसाइट को गूगल ऐडसेंस के जरिए मोनेटाइज करके हर महीने लाखों की कमाई आराम से कर सकते हैं।
गूगल एडसेंस से कितना पैसा कमाया जा सकता है
गूगल एडसेंस से आप कितना पैसा कमा सकते हैं, यह इस बात पर निर्भर करता है कि आपका content किस Niche पर है, आपके ब्लॉग या यूट्यूब पर कितना ट्रैफिक आ रहा है, अगर आप अच्छे से काम करते हैं, तो आप गूगल ऐडसेंस के जरिए हर महीने कम से कम 100 डॉलर तथा अधिक से अधिक 10000 डॉलर तक भी कमा सकते हैं, हालांकि आपकी है कमाई आपके काम करने पर निर्भर है।
गूगल ऐडसेंस की महत्वपूर्ण बातें
- गूगल ऐडसेंस वर्तमान में सभी के लिए फ्री है, इसे कोई भी निशुल्क इस्तेमाल करके पैसे कमा सकता है।
- गूगल ऐडसेंस आपके ब्लॉग/वेबसाइट के कंटेंट को scan करके उसके हिसाब से advertisement दिखता है, जिससे आपके ब्लॉग पर आने वाले visitor विज्ञापन पर अधिक क्लिक करते हैं और आपकी कमाई बढ़ जाती है।
- आपके Blog पर आने वाले visitor को गूगल अपने अनुसार advertisement दिखता है, जिस visitor का जिस विषय में interest होता है, गूगल उसी से संबंधित ही उसको विज्ञापन दिखता है।
- गूगल हर महीने की 21 तारीख को automatic ही content creator के bank account में transfer कर देता है।
Google AdSense से पैसे कैसे मिलते हैं?
आपके ब्लॉग/वेबसाइट या यूट्यूब चैनल पर Daily के जो भी click आते हैं, उनके पैसे आपके Google AdSense के wallet में add होते रहते हैं, और जब आपके Google AdSense account के wallet में $100 या उससे अधिक हो जाते हैं, तो गूगल वह पैसे हर महीने की 21 तारीख को आपके दिए गए bank account में transfer कर देता है।
आपको गूगल को सिर्फ एक बार अपने bank account की जानकारी देनी होती है, फिर गूगल हर महीने उसी bank account में automatic पैसे transfer करता रहता है, आपको अब सिर्फ अपने ब्लॉग या वेबसाइट पर traffic लाने की जरूरत होती है, आप अपने ब्लॉग पर जितना अधिक traffic लेंगे, गूगल ऐडसेंस के जरिए आप उतना अधिक पैसा बनाएंगे।
निष्कर्ष
हमने आज आपको गूगल ऐडसेंस क्या है और Google Adsense Se Paise Kaise Kamaye के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी है, ताकि आप गूगल ऐडसेंस के जरिए घर बैठे आसानी से ऑनलाइन पैसे कमा सकें।
आप अपने गूगल ऐडसेंस अकाउंट को अपने मोबाइल के द्वारा भी मैनेज कर सकते हैं, मुझे पूरी उम्मीद है आज की यह जानकारी आपको बेहद पसंद आई होगी, यदि ऐसा है, तो आप इसे सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें।
इसके अलावा यदि आप किसी और विषय पर जानकारी पाना चाहते हैं, तो आप मुझे कमेंट करके बता सकते हैं हम आपको जल्द से जल्द उस विषय पर जानकारी देने की कोशिश करेंगे।
Google Adsense Se Paise Kaise Kamaye (FAQ)
चलिए अब कुछ प्रश्नों को देख लेते हैं जिन्हें अक्सर लोग गूगल में सर्च करते हैं।
गूगल ऐडसेंस के लिए न्यूनतम भुगतान सीमा क्या है?
जब आपके Google AdSense account में कम से कम 100 डॉलर होंगे, तभी गूगल आपको payment करेगा, गूगल आपको कई तरीकों से payment करता है, लेकिन अभी के समय में bank account में transfer करना बहुत ही सही विकल्प है।
गूगल ऐडसेंस कितनी तारीख को पैसा रिलीज करता है?
गूगल ऐडसेंस हर महीने की 21 तारीख को content creator के द्वारा दिए गए bank account में पैसे रिलीज करता है।
गूगल एडसेंस से पैसे कैसे कमाए जाते हैं?
गूगल एडसेंस से पैसे कमाने के लिए आपके पास blog, वेबसाइट यूट्यूब चैनल कुछ भी होना चाहिए, इसके बाद आप अपने content को Google AdSense के जरिए मोनेटाइज करके पैसे कमा सकते हैं।
गूगल ऐडसेंस प्रति 1000 व्यूज पर कितना पैसा देता है?
गूगल ऐडसेंस प्रति 1000 व्यूज पर $2 से लेकर $6 तक देता है, हालांकि यह कमाई अलग-अलग Niche और ट्रैफिक पर अलग-अलग हो सकती है।
Disclaimer – दोस्तों इस लेख में उल्लेखित कमाई अनुमानित हैं, आपकी कमाई इससे कम या ज्यादा भी सकती है, क्योंकि यह कमाई आपके Hard Work, Time, Investment और अन्य कारकों के आधार पर भिन्न हो सकती है। इसलिए आपको सलाह दी जाती है कि आप इस बिषय पर खुद Research करें और पूरी तरह से इस जानकारी पर निर्भर न रहें।