Blogger Kya Hai: यदि आपको Blogging में Interest हैं, तो आपने Blogger शब्द को बहुत बार Notice किया होगा। क्योंकि ब्लॉगिंग में अक्सर इस शब्द का इस्तेमाल होता है।
यदि आपको इसका मतलब मालूम है, तो अच्छी बात है, लेकिन अक्सर नये लोगों को ब्लॉगिंग की शुरूआत में इसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं होती है। जिसके कारण वे कंफ्यूजन में रहते हैं।
अक्सर लोग ब्लॉगर को एक ऐसा व्यक्ति समझते हैं, जो ऑनलाइन लिखता है और आसानी से पैसे कमाता है, लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं है।
अगर ऐसा होता तो आज के समय में हर एक इंसान Blogger बन गया होता है। क्योंकि आज के समय में हर कोई घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाना चाहते है।
इस लेख में हम आपको ब्लॉगर क्या है? ब्लॉग क्या है और ब्लॉगिंग क्या है? आदि के बारे में विस्तार से बतायेंगे।
ब्लॉग क्या है?
आप एक Blog को किसी वेबसाइट की तरह समझ सकते हैं। बस इसमें आप जो भी पोस्ट बाद में पब्लिश करते हैं। वह पोस्ट Home Page में सबसे दिखाई है। यानि कि ब्लॉग पर कंटेंट Reverse Chronological Order में Show होता है।
ब्लॉग आमतौर पर किसी व्यक्ति या फिर किसी छोटे समूह के द्वारा आम लोगों के बीच अपनी जानकारी पहुंचाने के लिए बनाया जाता है। अभी के समय में इंटरनेट पर 600 मिलियन से भी अधिक Blogs मौजूद हैं।
हालांकि आज के समय में बहुत से Corporate Blogs हैं। जो बहुत सारी जानकारी और Thought-Leadership कंटेंट को तैयार करते हैं।
अब अगर इसे आसान भाषा में समझें तो जब हम अपनी कोई जानकारी हाँसिल करने के लिए उसे अपने Browser में डालकर सर्च करते हैं, तो आपके सामने डेस्कटॉप की स्क्रीन में कई सारे रिजल्ट दिखाई देने लगते हैं।
ये सारे रिजल्ट ब्लॉग अथवा वेबसाइट होते हैं। जैसे की अभी आप इस लेख को पढ़ रहे हैं यह एक ब्लॉग पोस्ट है और HindiMe Kamaye एक ब्लॉग है।
90 के दशक से पहले लोग अपने ज्ञान, अनुभव और विचारों को एक डायरी में लिखा करते थे, लेकिन Internet आने के बाद से लोगों का ज्ञान, अनुभव और विचार ब्लॉग के माध्यम से दुनिया भर के लाखों लोगों तक पहुंचने लगा। जिसे कोई भी अपनी अवश्यकतानुसार पढ़ सकता है।
पोस्ट के बारे में रीडर्स की राय है इसके लिए Blog में Comment सेक्शन दिया जाता है। जिसे ब्लॉग का मालिक अपनी इच्छानुसार Enable या Disenable कर सकता है।
ब्लॉगर क्या है?
ब्लॉगर का हिंदी मतलब चिट्ठाकार होता है। ज्यादातर लोग इसे हिंदी में ब्लॉगर ही कहते हैं। ब्लॉगर को और सरल भाषा में समझें, तो ब्लॉग पर आर्टिकल लिखने से लेकर उसको पब्लिश करने या ब्लॉग पर कुछ भी गतिविधि करने वाले वाले व्यक्ति को Blogger कहा जाता है।
जैसे HindiMe Kamaye मेरा एक ब्लॉग है और मैं इस पर काम करता हैं, तो मैं इस ब्लॉग का ब्लॉगर हूँ। बैसे ब्लॉगर होना इतना आसान नहीं है।
ब्लॉगर को आसान भाषा में समझ तो वह व्यक्ति जो ब्लॉग पर कंटेंट लिखकर लोगों के बीच शेयर करके उनसे जुड़ता है। जो ब्लॉग को मैनेज करता है उसे ही ब्लॉगर कहा जाता है।
ब्लॉगिंग क्या है?
एक ब्लॉगर, ब्लॉग पर जो भी गतिविधी जैसे कंटेंट लिखना, मीडिया साझा करना, लोगों के प्रश्नों का जवाब देना आदि जो भी करता है। उसे ही ब्लॉगिंग कहा जाता है? चलिए ब्लॉगिंग को अच्छे से समझे नीचे दिए गये उदाहरण को देखते हैं।
उदाहरण: हैकिंग करने वाले को हैकर, कंटेंट लिखने वाले को लेख, डिजाइन करने वाले को डिजाइनर करते हैं, ठीक इसी तरह ब्लॉग पर कार्य करने वाले को ब्लॉगर कहा जाता है।
Blogger.com क्या है?
Blogger.com एक ऐसा CMS प्लेटफॉर्म है। जिस पर आप फ्री में ब्लॉग बनाकर अपना ज्ञान इंटरनेट की मदद से इंटरनेट युजर्स तक पहुंचा सकते हैं तथा इसे गूगल एडसेंस और एफिलिएट मार्केटिंग की मदद से मोनेटाइज करके ढ़ेर सारा ऑनलाइन पैसा कमा सकते हैं।
इस ब्लॉग की मदद से आप Text, Image, Video और Audio शेयर कर सकते हैं। Blogger.com, गूगल का बहुत ही बेहतरीन प्रोडेक्ट है। इस पर आपको अपना ब्लॉग बनाने के लिए सिर्फ एक Gmail ID की जरूरत पड़ेगी।
अब आप Blogger.com पर अपना कैसा ब्लॉग बना चाहते हैं। अगर आप एक फ्री ब्लॉग बनाते हैं, तो आपको blogspot.com के साथ एक Subdomain मिल जायेगा और अगर आप अपना Custom Domain चाहते हैं, तो इसके लिए आपको डोमेन नेम खरीदना होगा।
YouTube Video Guide
ये महत्वपूर्ण लेख भी पढ़ें:
- Blog क्या होता है?
- Event Blogging क्या है?
- Web Hosting क्या है?
- डोमेन नेम क्या है?
- Blogging से पैसे कैसे कमाए?
- Blog पर ट्रैफिक कैसे लायें?
- Blog को वायरल कैसे करें?
- Blog को रैंक कैसे करें?
- Mobile से ब्लॉगिंग करें?
- Blogging कैसे शुरू करें?
- Auto Blogging क्या है?
- Blog डिजाइन कैसे करें?
- Blog को प्रमोट कैसे करें?
- Blogging कैसे सीखें?
- Blogger.com क्या है?
निष्कर्ष – Blogger Kya Hai
आज के इस आर्टिकल में हमने आपको Blogger Kya Hai, ब्लॉग क्या है और ब्लॉगिंग क्या है? के बारे में जानकारी प्रदान की है। यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगी, तो आप इस आर्टिकल को अपने मित्रों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर करें।
इसके अलावा यदि आप A2Z ब्लॉगिंग सीखना चाहते हैं, तो आप हमारे इस Blog पर लगातार आते रहे, क्योंकि हम इस Blog पर ब्लॉगिंग तथा ऑनलाइन पैसे कमाने से संबंधित ही आर्टिकल पब्लिश करते हैं।
यदि आप हमसे संपर्क करना चाहते हैं, तो आप हमारे टेलीग्राम तथा व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन कर सकते हैं, जहां पर हम लगातार आप लोगों के सवालों के जवाब देते रहते हैं।
FAQ – Blogger Kya Hai
ब्लॉगर के बारे में अक्सर लोग गूगल पर निम्नलिखित प्रश्नों को सर्च करते हैं।
Q1 – ब्लॉगर क्या है?
ब्लॉग को चालने के लिए उस कार्य करने वाले व्यक्ति को ब्लॉगर कहा जाता है?
Q2 – ब्लॉगर कितने पैसे कमाते हैं?
ब्लॉग को चालने के लिए उस कार्य करने वाले व्यक्ति को ब्लॉगर कहा जाता है?
Q3 – ब्लॉगर ब्लॉग से कितने दिनों में पैसे कमाता है?
एक ब्लॉगर जब ब्लॉग पर बहुत अच्छे से कार्य करता है, तो वह ब्लॉग से 3 महीने में पैसे कमाना शुरू कर देता है।
Q4 – सफल ब्लॉगर कैसे बनें?
एक सफल ब्लॉगर बनाने के लिए ब्लॉग पर नियमित रूप से SEO फ्रेंडली आर्टिकल पब्लिश करने होते हैं। इसके अलावा भी बहुत सारे कार्य करने होते हैं। जिन्हे आप सफल ब्लॉगर कैसे बनें? आर्टिकल में पढ़ सकते हैं।