Backlink Kya Hai और ब्लॉग के लिए बैकलिंक कैसे बनाए – पूरी जानकारी

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

अगर आप इस पोस्ट पर आए हैं तो इसका मतलब यह है कि आप जानना चाहते हैं की Backlink Kya Hai और High Quality Backlink Kaise Banaye। Google के 200+ रैंकिग फैक्टर में से ही एक Backlink है।

लेकिन यह काफी महत्वपूर्ण रैंकिंग सिग्नल है। जब भी आप Off Page SEO करते हैं। उसमें सबसे पहले नंबर पर बैकलिंक ही आता है। 

यहां पर मैं एक बात साफ कर देता हूं कि Off Page SEO सिर्फ बैकलिंक तक ही सीमित नहीं है। बैक लिंक इसका एक छोटा सा हिस्सा है।

इस आर्टिकल में मैं आपको सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन में यह क्या महत्वपूर्ण रोल निभाता है। उसके बारे में बताने वाला हूँ। इसके अलावा इस पोस्ट में आपको Backlink Kya Hai, Backlink Kaise Banaye भी बताने वाला हूँ।

जो आपके blog को Google page पर high ranking पर लाने के लिए मदद करेगा। तो अंत तक इस पोस्ट में बने रहें।

Backlink Kya Hai
Backlink Kya Hai

ऐसा लिंक जो किन्हीं दो वेबसाइट को आपस में जोड़ता है। Backlink कहलाता है। जैसे कोई वेबसाइट A किसी दूसरी वेबसाइट B का लिंक अपनी वेबसाइट पर लगाता है। तो यहां पर B वेबसाइट को A वेबसाइट से एक Backlink मिलता है।

इसे और आसान भाषा में समझें तो आप किसी प्राइवेट कंपनी में इंटरव्यू देने जाते हैं। उस कंपनी में आपका दोस्त या कोई रिश्तेदार पहले ही कम्पनी के HR से आपकी सिफारिश करता है।

आपके दोस्त की बात मानकर HR आपको जॉब पर रख लेता है। कंपनी का हर आपको अन्य कैंडिडेट से पहले प्राथमिकता देता है क्योंकि आपके दोस्त ने आपके लिए रेफरेंस दिया था।

इसी तरह Backlink भी आपकी वेबसाइट के लिए Reference  का काम करते हैं।

  • आप वेबसाइट हैं।
  • दोस्त या रिश्तेदार आपके लिए बैकलिंक हैं।
  • और यहां पर सर्च इंजन कंपनी है।

यहाँ तक आपको अच्छे से समझ में आ गया होगा की Backlink Kya Hai। अब मैं आपको बताने वाला हूँ की Backlink कितने प्रकार के होते हैं।

2021 से पहले ज्यादातर  लोगों को सिर्फ दो प्रकार के बैकलिंक्स के बारे में पता था। Do Follow और No Follow। यह लोग इन्हीं Backlink को ज्यादा प्राथमिकता देते थे।

लेकिन सन 2021 के बाद Google की नए लिंक स्पैम अपडेट आने के बाद से अन्य प्रकार की भी Backlink काफी महत्वपूर्ण हो गई है। जिनके जानकारी मैं आपको नीचे देने वाला हूँ, तो इन्हें आप सही तरीके से पढ़ें।

बैकलिंक 4 प्रकार के होते हैं –

  • DO-Follow-Backlink
  • No-Follow-Backlink
  • Sponsored Backlink
  • UGC Backlink

जब किसी Website का Link किसी दूसरी Website पर होता है, और उस Website का मालिक Search Engine को संकेत देता है कि इस Website को Follow करो यह एक भरोसेमंद Website है तो उसे DO-Follow-Backlink कहते हैं।

इस प्रकार की बैकलिंक में कभी भी No Follow का टैग नहीं होता है। सर्च इंजन रिजल्ट पेज में Top में आने के लिए DO-Follow-Backlink बहुत महत्वपूर्ण होता है। जिसका मुख्य कारण होता है इससे आपकी Website की गूगल रैंकिंग में सुधार होता है।

DO-Follow attribute 

<a href= “https://xyz।com”>Anchor text</a>

अगर किसी Website का मालिक सर्च इंजन को यह संकेत देता है कि मेरी वेबसाइट लिंक इनके वेबसाइट पर किसी कारणवश उपलब्ध है। इस Website को Follow न करें। तो इस तरह की बैकलिंक को No-Follow-Backlink कहते हैं।

ऐसी बैकलिंक में हमेशा No-Follow टैग का इस्तेमाल होता है। इस तरह की बैकलिंक के इस्तेमाल से आपकी वेबसाइट की सर्च इंजन रैंकिंग में कोई फायदा नहीं होता है।

हालाकि  इससे आपकी वेबसाइट की Link Profile मजबूत होती है। इसलिए आपको DO-Follow-Backlink के साथ-साथ No-Follow-Backlink  को भी बनाना चाहिए।

No Follow attribute

<a href=”http://www।xyz।com/” rel=”nofollow”>Anchor text</a>

जैसा की इसके नाम से ही पता चल रहा है की इस प्रकार की बैकलिंक में Sponsored का टैग लगा होता है। Sponsored Backlink कहलाती हैं।

इसी प्रकार की बैकलिंक को बनाने के लिए आपको Paid Link का इस्तेमाल करना होगा। जैसे Guest Post, एफिलिएट लिंक या स्पोंसर लिंक आदि।

इसका पूरा नाम User Generated Content है। जैसा का इसके नाम से पता चल रहा है की इस तरह की Backlink कमेन्ट के द्वारा बनायी जाती हैं। से जब भी कोई यूजर कमेंट करता है तो उसमें UGC attribute लग जाता है।

UGC attribute

<a href=”http://www।xyz।com/” rel=”ugc”>Anchor Text</a>

बैकलिंक की अधिक जानकारी पाने के लिए नीचे दिया गया वीडियो देखें

Internet पर बहुत से ऐसे तरीके हैं जिनके द्वारा आप बैकलिंक बना सकते हैं लेकिन यहाँ मैं आपको कुछ ऐसे सरल तरीकों के बारे में बताने जा रहा हूँ जिनसे आप आसानी से बैकलिंक बना सकते हैं।

#1 – Guest Post के द्वारा

इसके द्वारा आप एक  High Quality का Do Follow Backlink बना सकते हैं। इसके लिए आपको अपने Niche से संबंधित किसी दुसरे ब्लॉग को खोजना होगा।

इसके बाद आपको उस ब्लॉग के मालिक से संपर्क करना होगा और उससे कहना होगा की मैं आपके ब्लॉग पर (Backlink Kya Hai ) टॉपिक पर Guest Post लिखना चाहता हूँ।

यदि वे आपकी गेस्ट पोस्ट की रिक्वेस्ट को एक्सेप्ट कर लेते हैं तो आप वहां से एक हाई क्वालिटी बैकलिंक प्राप्त कर सकते हैं इसके अलावा आपके वहां से ट्रैफिक भी मिल सकता है।

#2 – Quality Content लिखें

किसी भी वेबसाइट या ब्लॉग पर बैकलिंक पाने का यह सबसे बेहतरीन और आसान तरीका है। बस इसके लिए आपको आपने ब्लॉग पर Quality Content वाली Post लिखनी हैं।

जिससे की आपके ब्लॉग पर जो visitors आये वह कुछ सीखकर जाए। इसके अलावा अगर आप अच्छा कंटेंट लिखते हैं तो गूगल आपके ब्लॉग को जल्दी से रैंक करता हैं।

#3 – Comment करें

इसमें आप अपने ब्लॉग से रिलेटेड कुछ बहुत ही High Authority वाले ब्लॉग को सेलेक्ट कर ले। अब आप उन ब्लॉग की पोस्ट पर Comment करना शुरू कर दें।

ध्यान  दें इन Comment में आप अपने ब्लॉग का url अवश्य डाले। इससे होगा यह की वहां से आपको No Follow Backlink मिल जायेगा। जो आपके लिंक प्रोफाइल को मजबूत करेंगा। 

#4 – Question Answer वेबसाइट से 

आपको अपने Niche से संबंधित कुछ फोरम वेबसाइट की खोज करना है। जिस पर ज्यादा से ज्यादा लोग सक्रिय रहते हों। यहाँ पर आप लोगो के सवालों के जवाब देंगे। इन जवाब में आप अपने ब्लॉग के लिंक को Add करना ना भूलें। 

इसके लिए आप Quora या Google Question Hub जैसी Forum वेबसाइट का इस्तेमाल कर सकते हैं। यहाँ से आपको बैकलिंक के साथ-साथ काफी सारा ट्रैफिक भी मिलेगा। 

आज के समय में Internet पर बहुत से ऐसे Tools मौजूद हैं जिनकी मदद से आप किसी भी वेबसाइट के बैकलिंक चैक कर सकते हैं।

इसके लिए बस आपको गूगल में  Backlink Checker डालकर सर्च करना होगा। नीचे मैं आपको कुछ Backlink Checker के नाम दे रहा हूँ। जहां से भी आप वेबसाइट के बैकलिंक चैक कर सकते हैं।

  • ahref backlink checker 
  • Neil Patel Backlink Checker
  • SEMrush Backlink Checker आदि।

SEO से संबंधित ये लेख भी पढ़ें:

आज की इस पोस्ट में आपने सीखा की Backlink क्या है और बैकलिंक कैसे बनायें। अगर यह पोस्ट आपको अच्छी लगी हो या इससे आपको कुछ सिखाने को मिला हो तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मिडिया पर अवश्य शेयर करें। 

बैकलिंक के बारे में आपके मन कोई सवाल हो आप हमसे कमेन्ट करके पूछ सकते हैं। हम आपके सवाल का जवाब शीघ्र देने के कोशिश करंगे। आप हमें सोशल मिडिया पर फॉलो कर सकते हैं। इसके लिए आप बायो में दिए हुए लिक पर क्लिक करें। 

बैकलिंक बनाने से संबंधित अक्सर लोग गूगल पर निम्नलिखिर प्रश्नों को सर्च करते हैं।

Q1 – Backlink, SEO के लिए क्यों महत्वपूर्ण हैं?

बैकलिंक की मदद से आपकी वेबसाइट की Ranking और Authority में सुधार होता है। इनकी मदद से गूगल आपके नये वेबपेजों को आसानी से खोज लेता है। जिसके कारण ये आपकी वेबसाइट पर Referral Traffic को भेजता है।

Q2 – Backlink क्या हैं?

जब कोई आपके वेबपेज या वेबसाइट का लिंक अपनी वेबसाइट में किसी वेबपेज में लगाता है, तो ऐसी स्थित में आपको उस वेबसाइट से एक बैकलिंक मिलता है।

Q3 – नयें Blogger, Backlink कैसे प्राप्त करें?

जो लोग एसईओ में नए हैं और अभी-अभी अपनी वेबसाइट का बैकलिंक प्रोफाइल बनाना शुरू कर रहे हैं, तो आपके बैकलिंक लिंक प्राप्त करने के लिए ज्यादा से ज्यादा कमेंट और फर्म वेबसाइटों पर लोगों के सवालों के उत्तर देने हैं। वहाँ से आपको कम मेहनत में बैकलिंक मिल जायेंगे।

Q4 – Link Juice क्या है?

जब किसी वेबसाइट से Do-Follow Backlink मिलता है, तो उससे आपकी वेबसाइट को अथॉरिटी प्राप्त होती है। जिसे SEO की भाषा में Link Juice कहा जाता है।

Q5 – Anchor Text होता है?

ऐसा Clickable टेक्स्ट जिस पर क्लिक करने से युजर्स किसी दूसरे वेबपेज या वेबसाइट पर पहुच जाता है। इस Clickable टेक्स्ट को ही Anchor Text कहा जाता है। 

Q6- Backlink और External Link क्या अंतर होता है?

Backlink वो होते हैं, जो दूसरी वेबसाइट से आपकी वेबसाइट की ओर इशारा करते हैं। वहीं External Link वो होते हैं जो आपकी वेबसाइट से दूसरी वेबसाइट की ओर इशारा करते हैं।
इसमें जो आपकी वेबसाइट के लिए बैकलिंक होता है वह दूसरी वेबसाइट के लिए External Link तथा जो आपकी वेबसाइट लिए External Link होता है वह दूसरी वेबसाइट के लिए Backlink होता है।

Q7 – Internal Linking क्या होती है?

जब आप लेख लिखते समय उसमें अपनी वेबसाइट के दूसरे वेबपेजों को लिंक करते हैं, तो इसे ही Internal Linking कहा जाता है।

Q8 – Backlink क्यों महत्वपूर्ण होते हैं?

बैकलिंक्स SEO के लिए विशेष रूप से बहुत महत्वपूर्ण होते हैं क्योंकि वे एक साइट से दूसरी साइट पर Link Juice पास करते हैं।

Ashish Kumar एक Professional Blogger हैं, जिन्होंने पिछले 3 वर्षों से ब्लॉगिंग और ऑनलाइन पैसे कमाने के क्षेत्र में गहन अनुभव प्राप्त किया है। उनके पास ब्लॉगिंग से लेकर एफिलिएट मार्केटिंग, ई-कॉमर्स, और अन्य ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीकों का गहरा ज्ञान है। इस ब्लॉग पर आपको Blogging और पैसे कमाने से संबंधित सारी जानकारी मिलेगी।

Leave a Comment

WhatsApp Channel Telegram Channel