Vanilla Cake Making Work From Home Job: घर बैठे मोटा पैसा कमाना है, तो आज ही शुरू करें बिना अंडे वाला केक बिजनेस

Vanilla Cake Making Work From Home Job: अभी के समय में Cake बनाकर भी पैसे कमाए जा रहे हैं क्योंकि जन्मदिन के अवसर पर आजकल लगभग सभी Cake को खरीद कर लाते हैं।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

और जन्मदिन को मानते हैं ऐसे में आपके पास अगर समय है तो आप Cake बनाने का काम कर सकते हैं। Cake बनाने के लिए आपको क्या करना होगा और कैसे आपकी कमाई होगी यह पूरी जानकारी इस लेख में हम आपको आसान शब्दों में बताएंगे।

वैसे तो यह Cake बनाने का काम सभी कर सकते हैं लेकिन खासकर यह काम महिलाओं के लिए अच्छा है। बहुत ही कम लागत में इसमें आप अच्छी कमाई कर सकते हैं।

वही इस काम में आप खुद का Business और Job दोनों ही कर सकते हैं। Vanilla Cake की मांग Market में तेजी से बढ़ रही है ऐसे में जरूर इसके बारे में आपको जानकारी को जान लेना चाहिए ताकि आप भी घर बैठे Vanilla Cake बनाने का काम कर सके।

इसे भी पढ़ें – Typing Jobs Work From Home: अब कमाए ₹30,000 घर बैठे ऑनलाइन टाइपिंग का काम करके, यहाँ मिलेगा काम

Vanilla Cake Making Work From Home Job

कहा जाता है कि अनेक Cake की तुलना में Vanilla Cake का स्वाद अच्छा होता है और इसी वजह से बहुत सारे व्यक्ति इस Cake की मांग करते हैं। Cake बेचने की स्पेशल दुकान पर अलग-अलग प्रकार के अनेक एक उपलब्ध रहते हैं।

जिसमें Vanilla Cake भी शामिल रहता है ऐसे में आप Cake बेचने वाली दुकान पर संपर्क करके Vanilla Cake को लेकर बातचीत कर सकते हैं और उन्हें बोल सकते हैं कि हम आपके लिए Vanilla Cake बना सकते हैं।

Vanilla Cake बनाने को लेकर वहां से आप Order ले सकते हैं और उनकी आवश्यकता के अनुसार Vanilla Cake बना सकते हैं।

अलग-अलग Cake की दुकान पर संपर्क करके इसी प्रकार आप Vanilla Cake बनाने का बड़ा Business भी कर सकते हैं। वही आप चाहे तो किसी Cake के दुकानदार से संपर्क करके उनके लिए Job भी कर सकते हैं l

क्योंकि Cake बेचने वाले दुकानदार दो प्रकार के हैं एक तो आगे से Cake खरीदकर लाकर बेचते है वहीं कुछ दुकानदार स्वयं ही Cake बनाने का काम करते हैं।

ऐसे में Vanilla Cake बनाने का काम करने के लिए सबसे पहले आपको यह देखना होगा कि आप खुद का Business करना चाहते हैं या फिर कहीं पर Job करना चाहते हैं और फिर उस हिसाब से Cake बनाने का काम शुरू कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें – Work From Home Packing Jobs: सिर्फ 2 घंटे करें काम, कोई पैसा नहीं देना फ्री जॉब, हर महीने ₹23,560 तक कमाए

Vanilla Cake बनाने के लिए सामग्रियां

Vanilla Cake बनाने के लिए आपको कुछ जरूरी सामग्रियों की जरूरत होगी और उन्हें उपयोग में लेकर ही आपको Vanilla Cake बनाना होगा तो सामग्रीया कुछ इस प्रकार हैं।

  • 4 बड़ी चम्मच दही 1 चम्मच पानी
  • 1 बड़ी चम्मच सिरका
  • 1 छोटा चम्मच वनीला एसेंस
  • 1/2 छोटा चम्मच ब्रेकिंग सोडा
  • 2 बड़ी चम्मच सूगर सिरप
  • 2 कप व्हिप्पड क्रीम
  • व्हाइट चोको चिप आवश्यकता के अनुसार
  • ग्लेड करौंदे आवश्यकता के अनुसार

इनके अलावा भी कुछ अन्य सामग्रीया और मिलाई जा सकती है क्योंकि Vanilla Cake बनाने के लिए अलग-अलग तरीके मौजूद है।

इसे भी पढ़ें – Silai Work From Home Job: घर बैठे करें सिलाई का काम, यहाँ पर आसानी से मिलेगा काम, जल्दी करें

Vanilla Cake बनाने की पूरी जानकारी

Vanilla Cake बनाने के लिए Step By Step संपूर्ण जानकारी नीचे बताई गई है इस जानकारी को Follow करें आप आसानी से जरूर Vanilla Cake बना सकेंगे।

अब Vanilla Cake बनाने की प्रक्रिया में सबसे पहले मैदा ब्रेकिंग पाउडर नमक को सीव करें। यह काम आपको थ्री टाइम करना है इसके बाद में मिक्स चीनी ऑयल मिक्स वेल टिल को मिला लेना है।‌

इतना काम करने के बाद में दही में पानी डालकर अच्छे से मिक्स कर लेना है। अब इसमें ब्रेकिंग सोडा और विनेगर डाल देना है। अब व्हिस्की करना है और ठंडा पानी डालना है तथा बीट करना है।

अब आपको लिक्विड सामग्री और ड्राई सामग्री को मिक्स कर देना है वही आपको वैनिला एसेंस को भी मिक्स कर देना है लेकिन ध्यान रहे लुम्प्स ना रहे इसके लिए अच्छे से बीट करना है।

इतनी प्रक्रिया को कंप्लीट करने के बाद में बटर को कैक किन में डाल देना है। और फिर प्रेशर कुकर को गर्म करें ध्यान रहे बिना सिटी लगाएं तेज आंच पर  3 से 4 मिनट तक गर्म करें।

अब इसमें Cake के टीन को रख देना है इतना काम करने के बाद में कुकर को बिना सिटी लगाए बंद कर देना है। अब Cake को कम से कम 30 मिनट तक पकाना है।

अब Cake को ठंडा कर लेना है इस प्रकार आपका Vanilla Cake बनाकर तैयार हो जाएगा।

इसे भी पढ़ें – Tiffin Packing Service Work From Home Job: घर बैठे शुरू करें टिफिन पैकिंग का काम, हर महीने होगी ₹23,850 तक की कमाई

Vanilla Cake बनाने से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी

अक्सर ऐसा होता है कि बहुत सारे लोग Cake बनाने की प्रक्रिया को देखने के बाद में भी Cake नहीं बना पाते हैं तो ऐसे में आप यूट्यूब को ओपन करें।

और Vanilla Cake कैसे बनाते हैं इसे लेकर जानकारी को सर्च करें इसके बाद में आपके सामने जानकारी आ जाएगी और फिर आप आसानी से जानकारी को देखकर Vanilla Cake बना सकेंगे।

वही आपके आसपास यदि कोई Cake बनाना सीखता है तो आप उनके पास जाकर वहां से भी Vanilla Cake को बनाना सीख सकते हैं। इससे आप एक अच्छा Vanilla Cake बना पाएंगे और आपको Vanilla Cake के बारे में और भी अच्छे से जानकारी हासिल हो जाएगी।

इसे भी पढ़ें – Sabun Packing Job Work From Home: घर बैठे साबुन पैकिंग का करके हर महीने ₹18,560 तक कमाए, जाने कैसे मिलेगा काम

Vanilla Cake Making से कमाई

Market में Vanilla Cake की कीमत अलग-अलग डिजाइन और अलग-अलग स्वाद के कारण अलग-अलग है कोई Vanilla Cake ₹300 का है तो वहीं दूसरी तरफ कोई 500 तो कोई ₹600 तक का है।

और इन Cake को बनाने में आने वाला खर्च ₹100 से लेकर 150 रुपए तक का होता है। वही ज्यादा से ज्यादा ₹200 तक का आ सकता है। इसमें आप अपना मार्जिन जोड़कर घर बैठे ही Cake बनाकर पैसे कमा सकते हैं।

यदि आप खुद का Business करते हैं तो ऐसे में आपको एक साथ ज्यादा Order मिल सकते हैं जिसकी वजह से आपकी कमाई ज्यादा होगी जैसे कि अगर आपको 20 Cake के Order मिलते है।

और एक Cake को बनाने में आपका खर्चा ₹150 का होता है तो 20 Cake के आपको ₹3000 खर्च करने होंगे और अगर आप एक Cake ₹300 में बेचते हैं तो आपके ₹6000 बनेंगे यानी की ₹3000 का आपका मुनाफा होगा।

जितने ज्यादा Order आप लेंगे उसी हिसाब से आपकी कमाई ज्यादा से ज्यादा होगी ज्यादा Order लाने के लिए आप Market में लोकल में मौजूद दुकान वालों से भी संपर्क कर सकते हैं इसके अलावा रेस्टोरेंट होटल वालों से भी संपर्क कर सकते हैं। तो जरूर आप इस Business के बारे में अच्छे से सोच विचार करें। यह भी आपकी कमाई का एक अच्छा साधन बन सकता है। 

इसे भी पढ़ें: Papad Packing Work From Home: घर बैठे मिलेगा काम, मात्र 4 घंटे करें काम, हर महीने होगी ₹25000 कमाई

Disclaimer – दोस्तों इस लेख में बताई गई कमाई अनुमानित हैं, आपकी कमाई इससे कम या ज्यादा भी सकती है, क्योंकि यह कमाई आपके Hard Work, Time, Investment और अन्य कारकों के आधार पर अलग-अलग हो सकती है। इसलिए आपको सलाह दी जाती है कि आप इस बिषय पर खुद Research करें और पूरी तरह से इस जानकारी पर निर्भर न रहें, हमारा मकसद आपको सही जानकारी प्रदान करने का है।

Ashish Kumar एक Professional Blogger हैं, जिन्होंने पिछले 3 वर्षों से ब्लॉगिंग और ऑनलाइन पैसे कमाने के क्षेत्र में गहन अनुभव प्राप्त किया है। इस ब्लॉग पर आपको Blogging और पैसे कमाने से संबंधित सारी जानकारी मिलेगी।

Leave a Comment

WhatsApp Channel