Reels Editing Work From Home Job – रील्स एडिटिंग जॉब के बारे में आपने कभी ना कभी जरुर सुना होगा अनेक व्यक्ति इन दिनों इस जॉब को करके नॉर्मल जॉब की तुलना में बहुत ही ज्यादा इनकम कर रहे हैं ऐसे में अगर आप भी जॉब की तलाश में है तो आपको जरूर Reels Editing Job की जानकारी को जानना चाहिए।
बढ़ते सोशल मीडिया के उपयोग के चलते तथा और भी अन्य कारण है जिसकी वजह से रील्स को एडिट करने वाले अनेक व्यक्तियों को जॉब प्रदान की जाती है। अगर आपको एडिटिंग आती है आप वीडियो एडिटिंग करना जानते हैं तो आप इस जॉब के लिए अप्लाई करके इस जॉब को ले सकते हैं।
घर बैठे ही इस जॉब को किया जा सकता है और कोई भी इस जॉब को कर सकते हैं महिला या पुरुष सभी को यह जॉब दी की जाती है। जॉब से जुड़ी संपूर्ण जानकारी इस लेख में बिल्कुल ही आसान शब्दों में आज आपको बताई जाएगी तो इस लेख को आप जरूर ध्यान से पढ़े।
इसे भी पढ़ें: – Online Form Filling Work From Home: मोबाइल या लैपटॉप किसी से भी करें, कमाई ₹20,000 से ज्यादा, जानिए कहाँ मिलेगा काम
Table of Contents
Reels Editing Work From Home Job
Reels Editing Work From Home Job में छोटे-छोटे वीडियो क्लिप को एडिट करना होता है। वीडियो क्लिप में टेक्स्ट को ऐड करना होता है, ग्राफिक्स लगाना होता है, बैकग्राउंड म्यूजिक को हटाना होता है, डालना होता है, बैकग्राउंड को चेंज करना होता है, एनिमेशन को ऐड करना होता है। Reels Editing की जॉब में इस प्रकार का काम किया जाता है।
ऐसे में यदि आप भी इस जॉब के लिए अप्लाई करते हैं तो आपको भी यह सभी काम करने होंगे। सोशल मीडिया पर आपने अनेक छोटी-छोटी क्लिप वाले वीडियो देखें होंगे उन्हें ही Reels कहा जाता है।
आपने उन छोटे-छोटे क्लिप वाले वीडियो में लोगों को अट्रैक्टिव करने वाले इफेक्ट को देखा होगा टेक्स्ट को देखा होगा बैकग्राउंड को देखा होगा और यही सब कुछ इस जॉब में आपको करना होगा।
इसे भी पढ़ें: Online Work From Home Job No Experience – ऑनलाइन बिना अनुभव के करें काम, हर महीने मिलेगी ₹10,000 सैलरी
Reels Editing की जॉब के लिए जरूरी स्किल्स
Reels Editing का काम करने के लिए कुछ जरूरी स्किल्स भी है। जो आपमें होनी चाहिए तभी आप इस काम को आसानी से कर सकेंगे।
सॉफ्टवेयर की जानकारी : Reels Editing करने के लिए जो सबसे जरूरी है वह सॉफ्टवेयर की जानकारी है क्योंकि आपको सॉफ्टवेयर की जानकारी रहेगी तभी आप सॉफ्टवेयर को उपयोग में लेकर Reels Editing कर सकेंगे। सॉफ्टवेयर में Adobe Premiere Pro, CapCut, VN आदि सॉफ्टवेयर की जानकारी होनी चाहिए। इन्हें उपयोग में लेना आना चाहिए।
क्रिएटिविटी और ट्रेड की समझ : Reels Editing कि जॉब प्रदान करने वाले व्यक्तियों के द्वारा एक अच्छी क्रिएटिविटी दिखाकर तैयार किए जाने वाले वीडियो को और ट्रेंडिंग टॉपिक के अनुसार बनाए जाने वाले वीडियो को ज्यादा पसंद किया जाता है। इस तरीके के छोटे क्लिप वाले वीडियो आपको बनाने आने चाहिए।
इसे भी पढ़ें: Best Ghar Baithe Job For Female – घर बैठे मिलेगा जॉब, सिर्फ 4 घंटे करें काम, हर महीने मिलेगी ₹30,000 सैलरी
Reels Editing Work From Home कैसे शुरू करें
- Reels Editing Work From Home के काम की शुरुआत करने के लिए सबसे पहले आप स्मार्टफोन या कंप्यूटर, लैपटॉप का चुनाव करें।
- अब यूट्यूब पर Reels Editing कैसे की जाती है इसे लेकर वीडियो को सर्च करें और ट्यूटोरियल वीडियो को देखें।
- अब एडिटिंग के महत्वपूर्ण सॉफ्टवेयर या ऐप्स को अपने डिवाइस में इंस्टॉल करें।
- अब पहले खुद से वीडियो क्लिप को एडिट करना शुरू करें और अच्छे से प्रेक्टिस करें।
- इतना करने के बाद में आपको अपना पोर्टफोलियो तैयार करना है और उसमें खुद के द्वारा तैयार किए जाने वाले वीडियो क्लिप वाले वीडियो को शामिल कर लेना है।
- अब रिल्स एडिटिंग जॉब के लिए अप्लाई करना है।
- इस तरीके से आप इस जॉब के लिए अप्लाई करके इस काम को करना शुरू कर सकेंगे।
इसे भी पढ़ें: Online Earning Zero Investment – घर बैठे मोबाइल से काम करके डेली ₹1650 कमाए, नहीं खर्च होगा एक भी पैसा
Reels Editing Work From Home के चलते होने वाली कमाई
चलिए अब हम Reels Editing के काम से होने वाली कमाई की जानकारी को भी जान लेते हैं। क्योंकि कहीं ना कहीं यह सवाल भी आपके मन में जरूर उठ रहा होगा तो आपकी जानकारी के लिए बता दे की शुरुआती समय में इस काम के जरिए आप ₹15000 से ₹20000 तक कमा सकते हैं।
आपकी क्वालिटी के अनुसार और बड़े प्रोजेक्ट के लिए काम करके आप ज्यादा पैसे भी कमा सकते हैं। वही एक साथ ज्यादा क्लाइंट्स के लिए काम करके ₹40000 से ₹50000 भी प्रत्येक महीने कमा सकते हैं। लेकिन ध्यान रहे आपके लिए होने वाली सैलरी कुछ कम ज्यादा भी हो सकती है क्योंकि यह अनेक बातों पर निर्भर करती है।
इसे भी पढ़ें: GlowRoad Work From Home – मोबाइल से सिर्फ 2 घंटे करें यह काम, डेली होगी ₹2250 की कमाई
Reels Editing Work From Home Job ढूंढने के तरीके
इस जॉब को ढूंढने के लिए विभिन्न अलग-अलग तरीके मौजूद है जिनमें से किसी भी तरीके को आपको उपयोग में लेना होगा फिर आप आसानी से जॉब के लिए अप्लाई करके रिल्स एडिटिंग का काम करना शुरू कर सकेंगे।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म
Instagram, LinkedIn, Facebook, इन प्लेटफार्म के जरिए आप व्यक्तियों से कांटेक्ट करके जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
फ्रीलांसिंग प्लेटफार्म
फ्रीलांसिंग प्लेटफार्म में Upwork Fiverr Freelancer जैसे प्लेटफार्म पर आप अपनी प्रोफाइल बना सकते हैं ऐसा करने पर क्लाइंट आपसे खुद संपर्क करेंगे और आपको काम देंगे।
Job Portals
इन दिनों अनेक जॉब पोर्टल वेबसाइट्स मौजूद है जहां पर जॉब्स के विज्ञापन समय-समय पर लगाए जाते हैं। और अभी भी होंगे ऐसे में आप छोटे वीडियो एडिटिंग जॉब्स के विज्ञापन को देखकर संपूर्ण जानकारी को जानकर जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं। जॉब पोर्टल में Indeed, Linkdin, simplyhired, naukri आदि है।
इसे भी पढ़ें – Photo Editing Work From Home Job – घर बैठे करें फोटो एडिट, हर महीने मिलेगी ₹25,000 तक सैलरी, जानिए कैसे
Reels Editing Work From Home को लेकर कुछ महत्वपूर्ण जानकारी
- ज्यादातर रिल्स इंस्टाग्राम और यूट्यूब के लिए तैयार करवाई जाती है ऐसे में आप उन पर चलने वाले ट्रेंडिंग टॉपिक को समझने की कोशिश करें इस उसी प्रकार क्लाइंट्स के लिए काम करें।
- क्लाइंट का काम करने के बाद में फीडबैक जरूर ले और फीडबैक को देखते हुए काम में सुधार करें।
- एडवांस सॉफ्टवेयर की जानकारी को जाने और नए-नए ट्रेंड्स पर नजर रखें कि किसी प्रकार के रिल्स वाले वीडियो ज्यादा वायरल हो रहे हैं।
निष्कर्ष
यदि आपको सही तरीके से वीडियो एडिटिंग आती है या आप सीख सकते हैं तो आप जरूर इस काम को कर सकते हैं। और इसमें अपना एक अच्छा करियर भी बना सकते हैं। क्योंकि अनेक व्यक्तियों ने इस क्षेत्र में अपना करियर बनाया हुआ है। आज की यह जानकारी आपके लिए जरूर महत्वपूर्ण रही होगी।
Reels Editing Work From Home Job को लेकर अगर अभी भी आपके मन में कोई सवाल है तो हमें कमेंट करके जरूर पूछे।
Vn editing video
Vn editing
Jis dost ko video editing kar karvani Hai To bataiye