Online Form Filling Work From Home: मोबाइल या लैपटॉप किसी से भी करें, कमाई ₹20,000 से ज्यादा, जानिए कहाँ मिलेगा काम

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Online Form Filling Work From Home – आज के समय में अलग-अलग तरीके के बहुत सारे काम आ चुके हैं, जिसमें Online Form Filling Work भी शामिल है। बहुत सारे इन दिनों घर से इस काम को करके अच्छी खासी कमाई कर रहे हैं। ऐसे में जो लोग काम की तलाश में है, उन्हें इस job के बारे में जरूर जानना चाहिए और सीखकर apply करना चाहिए।

इस काम को करने के लिए आपके पास mobile या laptop होना चाहिए और इन्हें चलाना आना चाहिए। कुछ ही घंटे इस काम को करके हर महीने ₹20,000 तक की कमाई की जा सकती है।

कोई भी व्यक्ति इस काम को कर सकता है और इस काम को करने के लिए आपको क्या करना होगा तथा इससे जुड़ी हुई पूरी जानकारी आज इस लेख में बताई जाएगी।

तो ध्यान से इस लेख को पढ़ें ताकि आपको पूरी जानकारी हासिल हो जाए और आप भी अन्य व्यक्तियों की तरह इस काम को करके घर बैठे ही अच्छी खासी कमाई कर सके। स्टूडेंट से लेकर पुरुष और महिलाएं सभी इस काम को कर सकते है।

इसे भी पढ़ें: Online Work From Home Job No Experience – ऑनलाइन बिना अनुभव के करें काम, हर महीने मिलेगी ₹10,000 सैलरी

Online Form Filling Work From Home

Online Form Filling Work From Home में आपको अलग-अलग प्रकार की जानकारी को फॉर्म में भरने का काम घर से ही करना होता है। जैसे ग्राहक की जानकारी को किसी फॉर्म में भरना होता है, इसमें कंपनी के किसी ग्राहक की जानकारी या फिर कंपनी के किसी record को दर्ज करना होता है।

Company या director, client जो आपको इस प्रकार का काम देंगे वह ही आपको data देंगे, उसे ही आपको सही तरीके से form में inter करने का काम करना होगा। इस काम को करने के लिए एक समय बताया जाता है, तो समय पर ही आपको अपने काम को पूरा करना होता है। यह काम बिल्कुल ही आसान है।

Work from home होने की वजह से आपको कहीं जाने की भी आवश्यकता नहीं है। आपको केवल job के लिए apply करना है और client मिलने पर काम को करना शुरू कर देना है। सही तरीके से और समय पर काम करने पर आपको लंबे समय तक काम मिलता रहेगा वही आप अलग-अलग client के लिए भी काम कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: Best Ghar Baithe Job For Female – घर बैठे मिलेगा जॉब, सिर्फ 4 घंटे करें काम, हर महीने मिलेगी ₹30,000 सैलरी

Online Form Filling Work कैसे होता है

जो भी companies या clients आपको यह काम देंगे वह आपको पूरी जानकारी भी बताएंगे कि आखिर में आपको किस प्रकार से farm में जानकारी को दर्ज करना है और कितने समय में दर्ज करना है।

इस काम में सबसे पहले आपको client या company से डाटा लेना होता है यानी की जानकारी को लेना होता है। जानकारी मिल जाने के बाद में उसे farm में या फिर सही तरीके से inter करना शुरू करना होता है और फिर कंपनी या client को सूचना देनी होती है और इतना करने के बाद में आपको काम के बदले पैसे दिए जाएंगे इस तरह इस काम को किया जाता है।

इसे भी पढ़ें: Online Earning Zero Investment – घर बैठे मोबाइल से काम करके डेली ₹1650 कमाए, नहीं खर्च होगा एक भी पैसा

Online Form Filling Work के प्रकार

ऑनलाइन फॉर्म फिलिंग के वर्क कई प्रकार के होते हैं।

Data Entry Form Filling

फॉर्म फीलिंग के इस प्रकार में आपको ग्राहक की जानकारी name, contact, address आदि की जानकारी को फॉर्म में भरना होगा।

Captcha Form Filling

अनेक वेबसाइट पर captcha code भरने का काम करवाया जाता है वह काम capture form filling का काम है। तो form filling के इस प्रकार में captcha code को भरना होगा।

Application form filling

Application form में नौकरी के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के application form को भरना होता है। उनका फॉर्म परीक्षा के लिए एडमिशन के लिए या फिर किसी के लिए भी हो सकता है।

Order form filling

Order form filling में ई-कॉमर्स वेबसाइट पर या फिर ऑनलाइन तरीके से प्रोडक्ट को बेचने वाली किसी वेबसाइट पर जो भी आर्डर प्राप्त होते है उनके record को दर्ज करने का काम करना होता है।

इसे भी पढ़ें: GlowRoad Work From Home – मोबाइल से सिर्फ 2 घंटे करें यह काम, डेली होगी ₹2250 की कमाई

Online Form Filling Work Job के लिए जरूरी स्किल्स

  • आपको typing अच्छे से आनी चाहिए।
  • For में आपको सही जानकारी दर्ज करनी आनी चाहिए यानी की फार्म में छोटी-छोटी गलतियां करने से आपको बचाना है।
  • Information हमेशा सही होनी चाहिए।
  • आपको mobile, laptop या computer में से किसी न किसी device को चलना जरूर आना चाहिए।
  • वही कंप्यूटर, लैपटॉप में MS Word, Google doc जैसे software चलाने आने चाहिए।
  • जिस भी भाषा में आप यह जॉब करना चाहते हैं, उसका पूरा ज्ञान आपको जरूर होना चाहिए।

Online Form Filling Work From Home में कमाई

यदि अच्छे से इस काम को किया जाए तो इस काम से ₹15000 से लेकर ₹20000 तक की कमाई आसानी से की जा सकती है। वही ज्यादा project पर काम करके और ज्यादा कमाई भी की जा सकती है। इस काम को करने के बदले में आप प्रति फॉर्म का पैसा ले सकते हैं या फिर आप monthly income को fix करके पैसे ले सकते हैं।

Part time काम करने की तुलना में यदि full time काम किया जाए तो ऐसे में अनेक offline job की तुलना में ज्यादा कमाई भी इस जॉब के जरिए की जा सकती है और अनेक व्यक्तियों के द्वारा की जा रही है।

इसे भी पढ़ें – Photo Editing Work From Home Job – घर बैठे करें फोटो एडिट, हर महीने मिलेगी ₹25,000 तक सैलरी, जानिए कैसे

Online Form Filling Work From Home Job पाने के तरीक़े

इस job के लिए apply करके आप भी इस काम को करना शुरू कर सकते हैं। विभिन्न अलग-अलग तरीके मौजूद है जिनमें से किसी भी तरीके को उपयोग में लेकर आप client से contact करके form filling work लेकर काम करना शुरू कर सकते हैं।

Jobs Portal

इस काम को करने के लिए सबसे पहले आपको job portal पर Online Form Filling Work From Home लिखकर सर्च करना है, जिसके बाद में अनेक विज्ञापन आपको देखने को मिल जाएंगे अब संपूर्ण जानकारी को हासिल करना है और फिर jobके लिए आवेदन कर देना है।

इस तरीके से आपको यह काम मिल जाएगा ध्यान रखना है आपको बार-बार try करना है ताकि आपको कहीं ना कहीं काम मिल जाए Jobs Portal में naukri, in.indeed, linkedin आदि पोर्टल है आप कहीं पर भी जॉब के लिए आवेदन कर सकते हैं।

Social Media

Social media पर अनेक ऐसे व्यक्ति हैं जो कि इस प्रकार के काम को करते हैं ऐसे में आप उनसे संपर्क कर सकते है। इसके अलावा फेसबुक में आपको अनेक ग्रुप देखने को मिल सकते हैं जहां पर इस प्रकार का काम मिलता है तो आप ग्रुप में पोस्ट लगाकर या फिर लोगों से बातचीत करके उनसे इस प्रकार का काम ले सकते हैं।

निष्कर्ष

Online Form Filling Work From Home एक बढ़िया और आरामदायक वाला काम है, ऐसे में आपको जरूर इस काम को करने के बारे में सोचना चाहिए वहीं इसमें सैलरी भी अच्छी मिल जाती है। लेकिन ध्यान रहे पहली ही बार में आपको Job नहीं मिल जाएगी आपको बार-बार तब तक form को भरते रहना है और लोगों से contact करते रहना है। जब तक की आपको जब ना मिल जाए।

अगर इस काम को लेकर आपका कोई सवाल है या कोशिश करने के बावजूद भी आपको काम ना मिले तो आप हमें comment करके जरूर बताएं हम आपकी पूरी सहायता करने की कोशिश करेंगे वही आपको और भी विस्तार से जानकारी को बताएंगे ताकि आप अच्छे से इस काम को समझ कर आसानी से कर सके।

Ashish Kumar एक Professional Blogger हैं, जिन्होंने पिछले 3 वर्षों से ब्लॉगिंग और ऑनलाइन पैसे कमाने के क्षेत्र में गहन अनुभव प्राप्त किया है। उनके पास ब्लॉगिंग से लेकर एफिलिएट मार्केटिंग, ई-कॉमर्स, और अन्य ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीकों का गहरा ज्ञान है। इस ब्लॉग पर आपको Blogging और पैसे कमाने से संबंधित सारी जानकारी मिलेगी।

Leave a Comment