Tata TCS Work From Home Job Online : जब भी भारत की बड़ी आईटी कंपनियों की बात की जाती है तो उनमें TCS का नाम जरुर लिया जाता है। क्योंकि यह भारत की एक बड़ी IT Company है। यह कंपनी देश के लिए तथा देश के बाहर के ग्राहकों के लिए भी Service देती है।
TCS कंपनी ने बहुत सारे बेरोजगार व्यक्तियों को जॉब दी हुई है जिसमें Office Job और Work From Home वाली Job दोनों ही शामिल है। वही अभी भी समय-समय पर बहुत बार TCS कंपनी के द्वारा आवश्यकता के अनुसार जॉब दी जाती है। ऐसे में यदि आपका सपना TCS Company में जॉब करने का है तो जरूर आज की जानकारी को आपको जानना चाहिए।
इसे भी पढ़ें : – Easiest Work From Home Online Job – आज तक सबसे आसान वर्क फ्रोम होम, मोबाइल से काम करके डेली ₹765 कमाए
Table of Contents
Tata TCS Work From Home Job Online
Tata TCS Work From Home Job Online में विभिन्न अलग-अलग प्रकार की जॉब मिलती है जिसमें Software Development, ग्राहक सेवा, Digital Marketing, Data Entry जैसी आदि जॉब है। यानी कि यह कंपनी कठिन और आसान दोनों ही तरह की जॉब उपलब्ध करवाती है।
ऐसे में आप अपनी स्किल्स के अनुसार कठिन या सरल किसी भी प्रकार की जॉब के लिए Apply करके जॉब को कर सकते हैं। अलग-अलग प्रकार की जॉब के लिए यह कंपनी अलग-अलग सैलरी प्रदान करती है और अलग-अलग प्रकार की जॉब में व्यक्तियों को अलग-अलग तरह का काम करना होता है।
आप जिस तरह की जॉब के लिए इस कंपनी में Apply करेंगे आपको उसी तरह का काम करना होगा जैसे कि अगर आप ग्राहक सेवा जॉब के लिए अप्लाई करते हैं तो आपको ग्राहक सेवा से संबंधित कार्य करने होंगे। जैसे कि ग्राहकों की समस्या का समाधान करना उन्हें संपूर्ण जानकारी को बताना आदि।
इसे भी पढ़ें – Paytm Work From Home Job – पेटीएम के लिए घर बैठे करें काम, हर महीने मिलेगी ₹25,500 सैलरी, जानिए काम पाने का तरीका
Tata TCS Work From Home Job Online के लिए योग्यता
बिना योग्यता के इस बड़ी IT Company में काम प्राप्त नहीं किया जा सकता है। जो भी योग्यता जॉब को लेकर रखी जाती है उस योग्यता को पूरा करना जरूरी है। अलग-अलग प्रकार के काम के लिए यह कंपनी व्यक्तियों को जॉब देती है और सभी के लिए अलग-अलग योग्यताएं निर्धारित की हुई है।
योग्यता में Education Qualification तथा अन्य स्किल की मांग की जाती है। योग्यता की जानकारी Tata TCS के द्वारा अपनी ऑफिशल वेबसाइट पर उपलब्ध करवाई जाती है जहां से उस जानकारी को सबसे पहले जानना होता है और उसके बाद में योग्य होने पर Job के लिए Apply करना होता है। तो जब आप जॉब के लिए अप्लाई करें योग्यता जरूर चेक करें।
इसे भी पढ़ें: – Reels Editing Work From Home Job – घर बैठे कमाना है ₹25,000, ऐसे पाएं रील्स एडिटिंग जॉब, पैसों से भरी रहेगी जेब
इसके अलावा ज्यादातर Tata TCS Work में निम्नलिखित योग्यताएं मांगी जाती हैं।
- आवेदन करने वाला व्यक्ति भारतीय होना चाहिए।
- आवेदक कम से कम दसवीं या 12वीं कक्षा पास होना चाहिए।
- 18 वर्ष से लेकर 21 वर्ष तक के व्यक्ति इसमें आवेदन कर सकते हैं।
- हिंदी और अंग्रेजी भाषा की जानकारी अच्छे से होनी चाहिए।
- Basic Computer की जानकारी जैसे एमएस वर्ड, एक्सल, इंटरनेट ब्राउजिंग, ईमेल आदि की भी knowledge होनी चाहिए।
इसे भी पढ़ें: – Online Form Filling Work From Home: मोबाइल या लैपटॉप किसी से भी करें, कमाई ₹20,000 से ज्यादा, जानिए कहाँ मिलेगा काम
Tata TCS Work From Home Job Online में करने होने ये काम
इस कंपनी में जिस प्रकार की जॉब के लिए आप अप्लाई करेंगे उसी प्रकार का काम आपको करना होगा। जैसे कि अगर आप Data Entry के काम के लिए अप्लाई करते हैं तो आपको डाटा एंट्री का काम करना होगा, Customer Support की जॉब के लिए अप्लाई करते हैं तो आपको कस्टमर सपोर्ट का काम करना होगा।
Digital Marketing की जॉब के लिए अप्लाई करते हैं तो आपको डिजिटल मार्केटिंग का काम करना होगा Software Development Programming इस प्रकार की जॉब के लिए आवेदन करते हैं तो आपको यह Advance Level का काम करना होगा।
इसे भी पढ़ें: Best Ghar Baithe Job For Female – घर बैठे मिलेगा जॉब, सिर्फ 4 घंटे करें काम, हर महीने मिलेगी ₹30,000 सैलरी
Tata TCS Work From Home Job Online के फ़ायदे
- सबसे बड़ा फायदा तो यह है कि आप घर बैठे काम कर सकते हैं। वही ऑफलाइन काम करने की भी सुविधा है आप चाहे तो ऑफलाइन तरीके से भी काम कर सकते हैं।
- यह एक बड़ी कंपनी है जिसमें काम करने पर आपको अच्छा अनुभव भी मिलेगा।
- काम के लिए आपको ट्रेनिंग की प्रदान की जा सकती है क्योंकि यह एक बड़ी कंपनी है।
- अलग-अलग प्रकार काम के साथ ही सैलरी भी अच्छी प्रदान की जाती है।
इसे भी पढ़ें: GlowRoad Work From Home – मोबाइल से सिर्फ 2 घंटे करें यह काम, डेली होगी ₹2250 की कमाई
Tata TCS Work From Home Job Online सैलरी
इस कंपनी में कमाई अपने काम के अनुसार अलग-अलग मिलती है आसन काम को करने पर सैलरी ₹32,960 तक प्रदान की जा सकती है जिसमें डाटा एंट्री की जॉब ग्राहक सेवा की जॉब इस प्रकार की जॉब शामिल है।
वही बड़ी जॉब जैसे कि Software Developer तथा Data Analyst, Digital Marketing इस प्रकार की जॉब के लिए ₹50,000 तक की महीने की सैलरी या इससे ज्यादा भी प्रदान की जा सकती है।
इसे भी पढ़ें: Online Earning Zero Investment – घर बैठे मोबाइल से काम करके डेली ₹1650 कमाए, नहीं खर्च होगा एक भी पैसा
Tata TCS Work From Home Job Online के लिए आवेदन कैसे करें
- Tata TCS Work From Home Job Online के आवेदन के लिए सबसे पहले ibegin.tcs.com ऑफिशल वेबसाइट को ओपन करें।
- अब ऑफिशल वेबसाइट से जानकारी को हासिल करें और फिर Job keyword को दर्ज करके Location को दर्ज करके और अन्य जानकारीयो का चयन करके जॉब को Search करें।
- इतना करने के बाद में अलग-अलग प्रकार की जॉब आपके सामने आ जाएगी।
- जिस भी जॉब के लिए आप अप्लाई करना चाहते हैं उसके ऊपर क्लिक करें।
- अब Job Meta Description को ध्यान से पढ़ ले।
- इतना करने के बाद में Apply वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है और Website पर Registration कर लेना है।
- अब फॉर्म भरकर सबमिट कर देना है इस प्रकार आपका आवेदन हो जाएगा।
इसे भी पढ़ें: Top Part Time Work From Home Job – बिना पैसे के शुरू करें ये पार्ट टाइम वर्क, घर बैठे हर महीने होगी ₹26,500 की कमाई
Tata TCS Work From Home Job Online सिलेक्शन प्रक्रिया
जब आप जॉब के लिए Apply कर देंगे तो उसके बाद में selection process के जरिए आपका सिलेक्शन किया जाएगा। इसमें आपको interview के लिए बुलाया जाएगा तो आपको अपना इंटरव्यू देना होगा तथा आपके document को भी वेरीफाई किया जाएगा।
जो भी education qualification मांगी जाएगी उसे भी वेरीफाई किया जाएगा। और उसके बाद में यदि आप योग्य होंगे तो आपका सलेक्शन करके आपको सूचना दी जाएगी। ध्यान रहे selection process में आपको अवश्य शामिल होना है।
निष्कर्ष
Tata TCS Work From Home Job Online में आपको किस प्रकार का काम मिलेगा और आवेदन की प्रक्रिया क्या है यह पूरी जानकारी हमने इस लेख में विस्तार से बताई है ताकि आपको अपने सभी सवालों के जवाब मिल जाए। बहुत सारे व्यक्तियों ने इस कंपनी में जॉब के लिए Apply करके जॉब को प्राप्त किया है। ठीक उसी प्रकार आप भी कर सकते हैं।