Online Paisa Kamane Wala Game – आज के समय में पैसा हम इंसानों के लिए एक महत्वपूर्ण आवश्यकता बन चुका है। चुंकि बिना पैसे के हम अपनी कोई भी इच्छा पूरी नहीं कर सकते है। इस कारण आजकल हर कोई इंटरनेट पर “ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए” लिखकर सर्च कर रहा है।
अगर आप भी इनकी तरह पैसा कमाने के तरीके खोज रहे है, तो Online Paisa Kamane Wala Game आपके लिए एक सुनहरा अवसर है। चाहे आप पढ़ने में अच्छे हो, या खेलकूद में या रणनीति बनाने में, आपके लिए पैसा कमाने वाले गेम में अवसर की कोई कमी नहीं है।
इसलिए आज मैं आपके लिए टॉप 7 Paisa Kamane Wala Game लेकर आया हूं, जहां पर आप गेम खेलकर मनोरंजन भी कर सकते है और साथ में पैसा सकते है।
तो चलिए ज्यादा समय ना लेते हुए सीधा चलते हैं, अपने लेख पर और घर बैठे पैसे कमाने वाला गेम के बारे में
Table of Contents
Paisa Kamane Wala Game 2025 के प्रकार
आजकल इंटरनेट पर काफी सारे ऑनलाइन पैसा कमाने वाला गेम आ चुके है। इसमें लुडो, केरम, रमी, तीन पत्ती, पॉकर आदि शामिल हैं। इनको हम कुछ केटेगिरी में बांट सकते हैं। जैसे कि
#1 – Casual Games
कैजुअल गेम्स ऐसे गेम्स होते है, जिन्हे खेलने के लिए ज्यादा समय, स्पेशल स्किल्स, या प्लानिंग की आवश्यकता नहीं होती है। इन गेम्स को खेलना और समझना काफी आसान होता है। इस केटेगिरी में Candy Crush, Fruit Ninja, Call Break, Ludo, Carrom जैसे गेम्स आते हैं। आप Rush, Paytm First Games, Swagbucks जैसे गेमिंग प्लेटफॉर्म पर कैजुअल गेम्स खेलकर पैसे भी कमा सकते हैं।
#2 – Card Games
ऐसे गेम्स जिन्हे खेलने के लिए कार्ड का उपयोग किया जाता है, उन्हे कार्ड गेम्स कहते है।जैसे कि तीन पत्ती, रमी, पोकर, ब्रिज आदि। मैं आपको बता दूं कि कार्ड गेम्स सबसे ज्यादा पैसा कमाने वाले गेम में से एक है। आप इन गेम्स को खेलकर ढ़ेर सारा पैसा कमा सकते है।
#3 – Fantasy Sports
फैंटेसी स्पोर्ट काफी लोकप्रिय ऑनलाइन गेम है। इसमें आप क्रिकेट, फुटबॉल या अन्य खेल के लिए आगामी वास्तविक मैच के लिए काल्पनिक टीम बनाते है। अगर आपके द्वारा बनाई गई टीम के खिलाड़ी मैच में अच्छा खेलते है, तो आपको कुछ अंक मिलते है। जिसके आधार पर आपको रैंक मिलती है। उसी रैंक के आधार पर आपको ईनाम मिलता है। MPL, Dream11, My11Cricle जैसे प्लेटफॉर्म आपको फैंटेसी टीम बनाकर पैसे कमाने का मौका देती है।
#4 – Arcade And Puzzle Game
आर्कड और पज़ल गेम्स काफी मजेदार और दिमाग तेज करने वाले होते है। जैसे कि बबल शूटर, फ्रूट शूटर, बॉल रेस आदि। आप इन गेम्स को काफी आसानी से सीख और खेल सकते है। इसके नियम भी काफी सिंपल होते है। आपMPL, Winzo, Zupee जैसे पैसा कमाने वाले गेमिंग प्लेटफॉर्म Arcade And Puzzle Games खेलकर पैसे भी कमा सकते है।
#5 – Board Games
ऐसे गेम्स जिन्हे बोर्ड पर खेला जाता है, उन्हे बोर्ड गेम्स कहा जाता है। जैसे कि शतरंज, लूडो, केरम, सांप-सीढ़ी आदि। बचपन हम इन गेम्स को मनोरंजन करने के लिए खेलते थे, किंतु अब आप इन गेम्स को खेलकर अच्छे खासे पैसे भी कमा सकते है।
Top 7 Online Paisa Kamane Wala Game
आज मैं आपको इस लेख में 7 सबसे ज्यादा पैसा कमाने वाला गेम के बारे में बताने वाला हूं, जहां पर ऑनलाइन पैसा कमाने वाला गेम खेलकर घर बैठे रियल पैसे कमाने वाला ऐप से कमा सकते है।
#1 – MPL से रियल पैसे कमाए
MPL काफी लोकप्रिय पैसा कमाने वाला गेम ऐप है। इस शानदार गेमिंग प्लेटफॉर्म को 2018 में श्रीनिवास किरण और शुभम मल्होत्रा ने मिलकर लॉन्च किया था। अब तक इस एप्लीकेशन को 80 मिलियन से भी ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है।
MPL में आपको ढेर सारे Paisa Wala Game कार्ड गेम्स, फेंटेसी क्रिकेट, कैजुअल गेम्स, बोर्ड गेम्स मिलते है, जिन्हे आप कुछ एंट्री फीस देकर खेल सकते है। और पैसे कमा सकते है। आपको जानकर खुशी होगी कि एंट्री फीस शुरुआत 1 रुपये या 2 रुपये से हो जाती है।
इसके अलावा आप MPL पर फ्री में भी गेम्स खेल सकते है, जिसके बदले में आपको कुछ कॉइन्स मिलते हैं। ये कॉइन्स आपके MPL वॉलेट में जमा हो जाते है।
MPL से रियल पैसे कमाने के तरीके
गेम्स खेलकर: जैसा कि मैने आपको बताया कि MPL पर ढ़ेर सारे Paisa Kamane Wala Game मौजुद है। इसमें Rummy, Poker, Call Break, Winpatti, Ludo, Draw4, Fruit Chop, Fruit Dirt, Snak & Ladders आदि गेम शामिल हैं।आप इन गेम्स को खेलकर आसानी से पैसे कमा सकते है।
फेंटेसी टीम बनाकर: आप MPL पर अपकमिंग क्रिकेट मैच के लिए फैंटेसी टीम बनाकर भी पैसे कमा सकते है। इसके लिए आपको एंट्री फीस देकर एक फैंटेसी टीम बनानी होगी। अगर आपकी टीम अच्छा खेलती है, तो आप इससे 1 लाख रुपये इससे ज्यादा भी कमा सकते हैं।
रेफर करके: MPL अपना रेफरल प्रोग्राम भी चलाता है। इसके अंतर्गत आप इस ऐप को अपने दोस्तों या रिश्तेदारों या परिवार वालों के साथ शेयर करके प्रति रेफर 5 MPL कॉइन और रेफरल की डिपॉजिट राशि का 1% कैशबैक मिलता है।
MPL ऑपिनियन से: इसमें आपको फैंटेसी खेल से संबधित सवाल पूंछे जाते है। जैसे कि भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच में भारत 10 ऑवर में 60 रन बना सकता है या नहीं? आपको जवाब हां या ना में देना होता है। अगर आपका अंदाजा सही निकलता है, तो आपको पैसे मिलते है। हालांकि इन सवालों का जवाब देने से पहले आपको कुछ पैसे इनवेस्ट करने पड़ते है।
#2 – Zupee Ludo से रियल पैसे कमाए
आपने अपने बचपन में मनोरंजन करने के लिए लूडो जरुर खेला होगा। किंतु अब लूडो काफी पॉपुलर ऑनलाइन पैसा कमाने वाला गेम बन चुका है। यानि कि अब आप ऑनलाइन लूडो खेलकर रियल पैसे कमा सकते है।
अगर आपको लूडो गेम खेलना अच्छा लगता है, और लूडो खेलकर पैसा कमाना चाहते है, तो Zupee App को डाउनलोड करें। इसमें आप एंट्री फीस देकर अलग अलग प्रकार लूडो गेम्स खेल सकते है, जैसे कि Ludo Supreme, Ludo Ninja, Ludo Turbo, Ludo Supreme League आदि।
इतना ही नहीं आप Zupee पर Ludo के अलावा Snakes & Ladders Plus, Trump Cards Mania जैसे गेम्स खेलकर भी पैसे कमा सकते है। Zupee पर गेम खेलकर कमाए हुए पैसों को आप तुरंत Google Pay, Phone Pe, Paytm, Bank के माध्यम से Withdraw कर सकते है।
Zupee से रियल पैसे कमाने के तरीके
Zupee में साइन अप करके: Zupee में नए नंबर से पहली बार साइन अप करने पर आपको 10 रुपये से लेकर 15 रुपये तक का साइन अप बोनस मिलता है।
लूडो गेम खेलकर: Zupee में आप अलग अलग प्रकार के लूडो गेम खेलकर रोजाना 100 से 200 रुपये तक कमा सकते है। इसकी सबसे मजेदार बात यह है कि Zupee Ludo में आपको 5 मिनट के अंदर अपने अपोनेंट को हराना होता है। इसके बदले में आपको 3 से 10 रुपये तक मिलते है।
डेली क्विज गेम खेलकर: आप Zupee पर डेली क्विज गेम्स खेलकर भी पैसे कमा सकते है। इस गेम में आपको सामान्य ज्ञान के सवाल पूछे जाते है। इसके लिए आपको 10 से 30 सेकेंड का समय मिलता है। इन सवालों का सही जवाब देकर आप 5 रुपये से 15 रुपये तक कमा सकते है।
रेफर एंड अर्न: आप Zupee ऐप को अपने परिवार के सदस्यों, रिश्तेदारों या दोस्तों को रेफर करके प्रति रेफर 5 रुपये से लेकर 10 रुपये तक कमा सकते है।
#3 – Winzo Gold से रियल पैसे कमाए
Winzo भी काफी पॉपुलर गेमिंग प्लेटफॉर्म है, जहां पर आपको 100 से भी ज्यादा घर बैठे पैसे कमाने वाला गेम मिल जाएंगे। जैसे कि लूडो, बबल शूटर, कैरम, सांप सीढ़ी, बास्केट बॉल, मिस्टर रेसर, फैंटेसी क्रिकेट, फैंटेसी फुटबॉल आदि।
हालांकि इन गेम्स को खेलकर पैसे कमाने के लिए आपको कुछ एंट्री फीस देनी पड़ती है। यह एंट्री फीस ₹1 या ₹2 से शुरु हो जाती है। लेकिन अगर आपके आप एंट्री फीस के पैसे नहीं है, तो आप Winzo पर फ्री में गेम्स खेलकर भी पैसे कमा सकते है।
अगर आपकी गेमिंग स्किल और किस्मत अच्छी है, तो आप Winzo से एक ही दिन में लाखों रुपये भी कमा सकते हैं। विंजो से कमाए हुए पैसो को आप Paytm, PhonePe, UPI के माध्यम से आसानी से Withdraw कर सकते है।
इसे भी पढ़ें – Winzo से पैसे कैसे कमाए?
Winzo से रियल पैसे कमाने के तरीके
Winzo पर गेम खेलकर: जैसा कि मैने आपको बताया कि विंजो पर 100 से भी ज्यादा फ्री में पैसा कमाने वाला गेम मौजुद है। आप एंट्री फीस देकर इन गेम्स को खेल सकते है और पैसे कमा सकते है।
फैंटेसी टीम बनाकर: MPL की तरह Winzo में भी आप क्रिकेट और फुटबॉल मैच के लिए फैंटेसी टीम बनाकर पैसे कमा सकते है।
डेली स्पिन करके: Wizo आपको डेली स्पिन करके पैसे कमाने का मौका भी देता है। इसमें आपको एक व्हील को घुमाना पड़ता है और व्हील की सुई जिस चीज पर रुकती है, वह चीज आपको मिल जाती है। इस तरह आप डेली स्पिन करके मोबाइल, बाइक, कार, लैपटॉप या कैश भी जीत सकते है।
डेली पज़ल सॉल्व करके: अगर आप एक स्टूडेंट है, तो आप Winzo पर पज़ल हल करके भी पैसे कमा सकते है। इसमें आपसे कुछ सवाल पूछे जाते है, जिनका सही जवाब देकर रोजाना ₹10 से ₹1300 रुपये तक आसानी से कमा सकते है।
विंजो वर्ल्ड वॉर में शामिल होकर: विंजो ऐप पर Worldwar चलते है। इसमें आप अपनी टीम बनाकर गेम खेलते है। अगर आप गेम हार जाते है, लेकिन आपकी टीम जीत जाती है, तब भी आपको पैसे मिलते है। आप मात्र 5 रुपये की एंट्री फीस देकर Worldwar में भाग ले सकते है और रियल पैसे कमा सकते है।
साइन अप करके: विंजो ऐप में पहली बार साइन अप करने पर आपको 50 रुपये तक का साइन अप बॉनस मिलता है। हालांकि आप इस बॉनस को अपने बैंक अकाउंट Withdraw नहीं कर सकते है, लेकिन आप इसका इस्तेमाल Winzo पर पैसा कमाने वाला गेम्स खेलने के लिए कर सकते है।
#4 – Gamezop से रियल पैसा कमाए
अगर आप Paisa Kamane Wala Game की तलाश कर रहे है, तो आप Gamezop App को डाउनलोड कर सकते है। क्योंकि यह एक लोकप्रिय गेम खेलकर पैसा कमाने वाला ऐप है। इसमें आपको ढ़ेर सारे Action Games, Adventure Games, Arcade Games, Puzzle & Logic Games, Sports & Racing Games देखने को मिल जाएंगे।
Gamezop की सबसे मजेदार बात यह है कि इन गेम्स खेलने के लिए आपको उन गेम्स को डाउनलोड करने की आवश्यकता नहीं है। आप इन गेम्स कोब्राउज़र में भी खेल सकते है।
इसके अलावा इसके ज्यादातार गेम्स फ्री है। यानि कि इन गेम्स को खेलने के लिए कोई फीस देने की आवश्यकता नहीं है। तथा इससे जीते हुए पैसों को सीधे बैंक अकाउंट में Withdraw कर सकते है।
Gamezop से रियल पैसे कमाने के तरीके
गेम्स खेलकर: Gamezop पर कैजुअल गेम्स से लेकर स्किल बेस्ड पैसा कमाने वाले गेम मौजुद है, जिन्हे खेलकर आप कैश रिवॉर्ड जीत सकते है।
टूर्नामेंट में भाग लेकर: Gamezop पर भी रेग्यूलर टूर्नामेंट चलते रहते है, जिनमें भाग लेकर बड़े नकद पुरस्कार जीच सकते है।
ऐप रेफर करके: Gamezop आपको रेफरल प्रोग्राम से भी पैसे कमाने का मौका देता है। इसमें आपको रेफर करने पर बॉनस पॉइंट्स मिलते है।
पार्टनरशिप प्रोग्राम ज्वाइन करके: अगर आप एक ब्लोगर या सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर है, तो आप इसके पार्टनरशिप प्रोग्राम को ज्वाइन करके पैसे कमा सकते है। इसमें Gamezop अपने गेम्स को प्रमोट करने के लिए देता है। इसके बदले में आपको कुछ कमीशन मिलता है।
#5 – Dream 11 से रियल पैसा कमाए
Dream 11 भारत में सबसे ज्यादा पॉपुलर ऑनलाइन paisa jitne wala game है। भारत में फैंटेसी गेम पॉपुलर बनाने में सबसे बड़ा योगदान Dream11 का है। क्योंकि इसकी वजह से ही लोगों को पता चला कि फैंटेसी टीम बनाकर घर बैठे लाखों या करोड़ो रुपये कमाए जा सकते है।
अगर आपको क्रिकेट की नॉलेज है, तो आप भी ड्रीम 11 पर अपनी फैंटेसी टीम बनाकर पैसे कमा सकते है। इसके लिए आपको ड्रीम 11 को डाउनलोड करके अपना अकाउंट बनाना होगा। इसके बाद एंट्री फीस देकर कॉन्टेस्ट में भाग लें। अपने लिए एक फैंटेसी टीम क्रिएट करें।
टीम बनाने के बाद मैच खत्म होने का इंतजार करें। मैच खत्म होने के बाद आपको आपकी रैंक के अनुसार ईनाम मिलता है। Dream 11 पर आप क्रिकेट के अलावा हॉकी, फुटबॉल, कबड्डी, बास्केटबॉल, वालीबॉल, हैंडबॉल जैसे गेम्स के लिए भी फैंटेसी टीम बना सकते है।
इसे भी पढ़ें – Dream11 से पैसे कैसे कमाए?
Dream11 से रियल पैसे कमाने के तरीके
Mega Contest में भाग लेकर: आप मात्र 49 रुपये की एंट्री फीस देकर Mega Contest में भाग ले सकते है और लाखों रुपये के ईनाम जीत सकते है।
Head-to-Head कॉन्टेस्ट में भाग लेकर: मेगा कॉन्टेस्ट में आप हजारों लोगों के बीच अपनी टीम बनाते है, लेकिन Head-to-Head to Head में सिर्फ दो लोगों के बीच टीम बनती है। जो अधिक स्कोर प्राप्त करता है, वह जीत जाता है। हेड टू हेड कॉन्टेस्ट में भाग लेकर आप अपनी एंट्री फीस से दुगुना कमा सकते है।
Dream11 ऐप को रेफर करके: आप Dream11 को रेफर करके भी पैसे कमा सकते है। ड्रीम11 को रेफर करने पर आपको कुछ DreamCoin मिलते है, जिसका इस्तेमाल आप एंट्री फीस में डिस्काउंट पाने के लिए करते है।
Dream Coin से पैसे कमाए: जब आप ड्रीम11 वॉलेट में पैसे जोड़ते है, ऐप रेफर करते है, डेली लॉगिन करते है, प्रेक्टिस टीम बनाते और आपकी टीम अच्छा परफोर्म करती है, तो आपको कुछ DreamCoin मिलते है, जिसका इस्तेमाल आप एंट्री फीस में डिस्काउंट पाने, लाइव फ्री मैच देखने, Amazon Voucher के रुप में रिडीम कर सकते है।
#6 – Paytm First Game से रियल पैसा कमाए
अगर आप पैसा कमाने वाला गेम खेलकर पैसा कमाना चाहते है, तो Paytm First Games आपके फायदेमंद एप्लीकेशन हो सकती है। क्योंकि यह एक पॉपुलर गेमिंग ऐप है।
इसे Paytm द्वारा लॉन्च किया गया है। इसमें आप रमी गेम, आर्कड गेम,पज़ल गेम खेलकर और Fantasy Team बनाकर रियल पैसे कमा सकते है।
Paytm First Game से रियल पैसे कमाने के तरीके
टूर्नामेंट में भाग लेकर: पेटीएम फर्स्ट गेम में डेली काफी सारे टूर्नामेंट होते रहते है, जिनमें भाग लेकर आप रियल में पैसे कमा सकते है। इसके लिए आपको पेटीएम फर्स्ट गेम में अकाउंट बनाकर टूर्नामेंट कैटेगिरी में जाए। एक्टिव टूर्नामेंट सेलेक्ट करें। उसके बाद एंट्री फीस देकर टूर्नामेंट ज्वाइन कर लें।
ऐप रेफर करके: Paytm First Games अपने यूजर्स को रेफरल प्रोग्राम भी देता है। इसके अंतर्गत आप इस ऐप को रेफर करके प्रति रेफर 500 रुपये तक कमा सकते है।
गेम खेलकर: पेटीएम फर्स्ट गेम ऐप में काफी सारे गेम्स मौजुद है, जैसे कि रमी, लूडो, फूडबॉल, बास्केटबॉल आदि। आप छोटी सी एंट्री फीस देकर इन गेम्स को खेल सकते है।
फैंटेसी टीम बनाकर: पेटीएम फर्स्ट गेम में आपको फैंटेसी टीम बनाने का फीचर भी मिलता है। यानि कि आप इस ऐप में क्रिकेट के लिए अपनी फैंटेसी टीम बना सकते है। पेटीएम फर्स्ट गेम्स की कुछ फैंटेसी लीग में आप फ्री में एंट्री भी ले सकते है।
टास्क कंप्लीट करके: आप पेटीएम फर्स्ट गेम में टास्क कंप्लीट करके भी पैसे कमा सकते है। इसके लिए आपको Paytm First Games की Challenges कैटेगिरी में जाए। किसी भी एक्टिव चैलेज को सेलेक्ट करें। फिर उन चैलेज को पूरा करें। ध्यान रखें कि इन चैलेंज को पूरा करने से पहले आपको कुछ पैसे इनवेस्ट करने पड़ेगें।
#7 – Rush से रियल पैसा कमाए
Rush App काफी लोकप्रिय गेमिंग प्लेटफॉर्म है, जहां पर आप Paisa Kamane Wala Game खेलकर पैसे कमा सकते है। इसमें आपको Carrom, Ludo, Snakes & Ladders, Fruit Fight, Knife Master, Brick Smash, Quizzy जैसे बहुत सारे गेम खेलने के लिए मिल जाएंगे।
आप छोटी सी एंट्री जमा करके इन गेम्स को खेल सकते है, और गेम्स जीतने पर आपको पैसे भी मिलते है। इस तरह Rush App से जीते हुए पैसो को आप Paytm, UPI, Bank Account के मदद से डायरेक्ट Withdraw कर सकते है।
इसे भी पढ़ें – Rush App से पैसे कैसे कमाए?
Rush App से रियल पैसे कमाने के तरीके
साइन अप बॉनस से – जब आप किसी नंबर से पहली बार Rush App पर अकाउंट बनाते है, तो आपको 50 रुपये तक का साइन अप बॉनस मिलता है। इसका इस्तेमाल आप Rush App में गेम खेलने के लिए कर सकते है। इसके अलावा जब आप Rush App के Wallet में पैसे जोड़ते है, तब भी आपको कुछ बॉनस मिलता है।
डेली रिवार्ड से – Rush App में पैसे कमाने के लिए “Daily Reward” का ऑप्शन भी मिलता है। इसके अंदर आपको हर 12 घंटो में स्पिनर मिलता है, जिसे स्पिन करके आप डेली वाउचर, गिफ्ट कार्ड या कैश रिवॉर्ड प्राप्त कर सकते है। लेकिन, स्पिन करने पर आपको हर बार रिवॉर्ड मिलें। यह जरुरी नहीं है। कई बार स्पिनर खाली भी निकलते है।
गेम खेलकर – इस ऐप के अंदर आपको काफी सारे Paisa Kamane Wala Game मिलेंगे, जैसे कि लूडो, कैरम, स्नेक एंड लैडर्स,फ्रूट फाइट आदि। आप इन गेम्स को छोटी सी एंट्री फीस देकर खेल सकते है। इन गेम्स को जीतने पर आपको पैसे मिलते है।
टूर्नामेंट में हिस्सा लेकर – Winzo, Zupee की तरह Rush में भी टूर्नामेंट चलते रहते है, जिनमें आप एंट्री फीस देकर शामिल हो सकते है। और टूर्नामेंट जीतकर रियल पैसे कमा सकते है।
मिशन कंप्लीट करके – Rush App में आपको बहुत सारे मिशन भी मिलते है, जिसमें आपको कुछ गेम खेलने होते है। और इसके लिए आपको 1 दिन से 3 दिन तक का समय भी दिया जाता है। अगर आप दिए गए समय में मिशन को कंप्लीट कर लेते है, तो आपको पैसे मिलते है। किंतु इससे पहले आपको कुछ एंट्री फीस भी भरनी होगी।
Rush App को रेफर करके – आप Rush के फ्री वाले ऐप को रेफर करके प्रति सक्सेसफुल रेफर पर 10 रुपये और इसके फुल वर्जन ऐप को रेफर करके प्रति सक्सेसफुल रेफर पर 1015 रुपये तक कमा पाओगे।
निष्कर्ष: Online Paisa Kamane Wala Game
आज मैने आपको इस लेख में टॉप 7 Paisa Kamane Wala Game के बारे में बताया। वास्तव में मुझे ऑनलाइन गेम्स पैसा कमाने का एक शानदार तरीका लगता है। ऑनलाइन गेम्स खेलकर रियल में करोड़पति भी बन सकते है, किंतु इसकी संभावना काफी कम होती है।
इसके साथ ही इसमें वित्तीय जोखिम भी शामिल होता है। इसलिए पैसा कमाने वाला गेम को केवल मनोरंजन के उद्देश्य से खेले और इसमें एक सीमा से ज्यादा पैसे न लगाए।
अंत में, अगर अभी भी आपके मन में Online Paisa Kamane Wala Game से संबधित कोई सवाल रह गया है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स के माध्यम से पूछ सकते है। हम जल्द से जल्द आपके सवाल का जवाब देने की कोशिश करेंगे।