Email Writing Work From Home Job: घर बैठे सिर्फ 4 घंटे करें ईमेल लिखने का काम, हर महीने होगी ₹25,500 की कमाई

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Email Writing Work From Home Job बहुत सारे व्यक्तियों के द्वारा इन दिनों की जा रही है। क्योंकि बहुत सारी कंपनियां ईमेल राइटिंग की जॉब देते है। ऐसे में अगर आप Email Writing का काम कर सकते हैं तो आप भी इस जॉब के लिए Apply करके इस काम को करना शुरू कर सकते हैं। ईमेल राइटिंग में आसान काम के साथ ही आपको अच्छी सैलरी भी प्रदान की जाएगी।

जैसे-जैसे internet से अधिक से अधिक व्यक्ति जुड़ रहे हैं और बहुत सारी नई-नई कंपनियां आ रही है उतना ही ज्यादा ईमेल राइटिंग का काम बढ़ता ही जा रहा है। ऐसे में यदि आप Job की तलाश में है तो जरूर आपको इस जॉब को करने के बारे में सोचना चाहिए। वही सबसे बढ़िया बात तो यह है कि इस काम को आप घर बैठे ही कर सकते हैं आपको कहीं जाने की आवश्यकता भी नहीं है।

Email Writing Work में क्या करना होता है ईमेल राइटिंग वर्क कैसे मिलता है और ईमेल राइटिंग पर कैसे सीखे तथा ईमेल राइटिंग वर्क से कितनी कमाई होती है इन सभी सवालों के जवाब आज आपको इस लेख में बताए जाएंगे। ऐसे में यदि आप इस जॉब को करने की सोच रहे हैं, तो जरूर इस लेख को अंत तक पढ़े।

इसे भी पढ़ें – Data Entry Work From Home Job Online: घर बैठे सिर्फ 5 घंटे करें काम सैलरी ₹15,560 से शुरू, जाने पूरी जानकारी

Email Writing Work From Home Job 

Email Writing Work From Home Job में आपको ईमेल को तैयार करने का काम दिया जायेगा। वही आपको  Email Marketing, inbox Management का काम भी साथ में दिया जा सकता है। यदि आप इस Job को करते हैं तो ऐसे में आपको कंपनी या Clint के लिए अच्छे से अच्छे Email को तैयार करना होगा।

Offer के चलते New Product के लिए बहुत बार कंपनिया तथा Clint Email लिखवाते हैं इसके अलावा भी ग्राहक को Target करने के लिए ईमेल राइटिंग करवाई जाती है और उन ईमेल को ग्राहकों तक भेजा जाता है तो आपको Email Writing में Product, Service या फिर जिस भी  लिए ईमेल लिखवाया गया जाता है उससे संबंधित जानकारी के लिए ईमेल बनानी होगी। और इस काम के बदले में ही आपको पैसा दिया जाएगा।

इसे भी पढ़ें – Tata TCS Work From Home Job Online – ऑनलाइन घर बैठे ₹32,960 कमाने का मौका, 12th पास अभी करें अप्लाई

Email Writing Work From Home Job के लिए ज़रूरी स्किल्स

  • Email Writing Work के लिए आपको ईमेल लिखना आना चाहिए।
  • आपकी लिखावट इस प्रकार की होनी चाहिए कि व्यक्तियों को समझ में आ सके।
  • जिस भी भाषा में आप ईमेल राइटिंग करेंगे उस भाषा की आपके पास अच्छी जानकारी होनी चाहिए। अधिकतम Email English भाषा में लिखे जाते हैं तो इंग्लिश का आपको अच्छा Knowledge होना चाहिए।
  • कंपनी आपको स्वयं Offer के चलते या फिर किसी त्योहार के समय ईमेल राइटिंग करने का काम दे सकती है तो ऐसे में आपको खुद से रिसर्च करनी आनी चाहिए।

इसे भी पढ़ें : – Easiest Work From Home Online Job – आज तक सबसे आसान वर्क फ्रोम होम, मोबाइल से काम करके डेली ₹765 कमाए

Email Writing Work From Home Job में होने वाली कमाई

Email Writing Job में होने वाली कमाई बहुत बातों पर निर्भर करती है जिसमें आपका अनुभव Clint तथा और भी बहुत बातें हैं शुरुआती समय में आप ईमेल मार्केटिंग के जरिए ₹10 हज़ार तक की Income हर महीने कर सकते हैं। वहीं इससे ज्यादा इनकम भी की जा सकती है क्योंकि बहुत व्यक्ति इससे ज्यादा इनकम भी वर्तमान समय में कर रहे हैं।

बहुत ऐसे व्यक्ति भी है जो की Email Marketing के जरिए ₹32,500 रुपए तक भी कमा रहे हैं तो ऐसे में आप समझ सकते हैं कि आखिर में ईमेल मार्केटिंग से कितनी कमाई की जा सकती है। अलग-अलग कंपनियां अपनी आवश्यकता के अनुसार व्यक्ति को Here करके Email Writing का काम करवाकर सैलरी प्रदान करती है।

इसे भी पढ़ें – Paytm Work From Home Job – पेटीएम के लिए घर बैठे करें काम, हर महीने मिलेगी ₹25,500 सैलरी, जानिए काम पाने का तरीका

Email Writing Work कैसे सीखे

Email Writing Work सीखने के लिए YouTube Platform पर Video देखें Google में Blog Search करें और Blog को पढ़ें। सामान्य जानकारी हासिल हो जाने के बाद में Email Writing Work की Practice करना शुरू करें और कुछ दिनों अच्छे से प्रेक्टिस करें। स्पष्ट भाषा का उपयोग करके सटीक और अच्छे से ईमेल को लिखने का Try करें।

शुरुआती समय में आपको समस्याआ सकती है लेकिन कुछ समय प्रेक्टिस करने के बाद आपको ईमेल राइटिंग वर्क आ जाएगा और फिर आप आसानी से Email Writing Work की जॉब के लिए Apply कर सकेंगे ध्यान रहे बिना सीखे आपको जॉब के लिए अप्लाई नहीं करना है क्योंकि ऐसा करने पर आपको जॉब प्रदान नहीं की जाएगी।

इसे भी पढ़ें: – Reels Editing Work From Home Job – घर बैठे कमाना है ₹25,000, ऐसे पाएं रील्स एडिटिंग जॉब, पैसों से भरी रहेगी जेब

Email Writing Work From Home Job कहां मिलेगी

इस जॉब को ढूंढने के लिए अलग-अलग बहुत सारे प्लेटफार्म मौजूद है आप किसी भी प्लेटफार्म का चयन करके उसके जरिए Email Writing Work From Home Job के लिए Apply कर सकते हैं कुछ ईमेल राइटिंग की जॉब के लिए अप्लाई करने वाले प्लेटफार्म इस प्रकार है :-

Indeed

ईमेल राइटिंग वर्क ढूंढने के लिए सबसे बढ़िया प्लेटफार्म Indeed है। ईमेल राइटिंग जॉब के लिए अलग-अलग कंपनियों ने इस प्लेटफार्म पर विज्ञापन लगाया हुआ है ऐसे में आप इस प्लेटफार्म के जरिए ईमेल राइटिंग का वर्क ढूंढकर अप्लाई कर सकते हैं।

Naukri

यह भी एक अच्छा प्लेटफार्म है जो अलग-अलग प्रकार की जॉब के लिए इस प्लेटफार्म के जरिए आवेदन किए जाते है जिसमें ईमेल राइटिंग जॉब भी शामिल है ऐसे में आप ईमेल राइटिंग जॉब से जुड़ी जानकारी को जानकारी इस प्लेटफार्म से आवेदन कर सकते हैं।

Simplyhired

इस प्लेटफार्म के जरिए भी आपको ईमेल राइटिंग वर्क की जॉब मिल सकती है अनेक व्यक्तियों ने इस प्लेटफार्म पर ईमेल राइटिंग वर्क के लिए अप्लाई करके जॉब को प्राप्त किया है ऐसे में आप भी कर सकते हैं। इसे आप गूगल में सर्च करें और फिर ईमेल राइटिंग जॉब सर्च करके अप्लाई करें।

Ziprecruiter

इस प्लेटफार्म पर आपको केवल और केवल Email Writing Work लिखकर लोकेशन को सिलेक्ट करके सर्च करना है इसके बाद में ईमेल राइटिंग वर्क के विज्ञापन आपके सामने आ जाएंगे। तो आपके संपूर्ण जानकारी को जान लेना है और योग्यता को चेक करने के बाद में आवेदन कर देना है।

इसे भी पढ़ें: – Online Form Filling Work From Home: मोबाइल या लैपटॉप किसी से भी करें, कमाई ₹20,000 से ज्यादा, जानिए कहाँ मिलेगा काम

निष्कर्ष

Email Writing Work From Home Job के लिए Apply करने से पहले Job Description से संपूर्ण जानकारी को जरूर पढ़ें। Email Writing Work Full Time और Part Time किसी में भी किया जा सकता है। दोनों तरीके से वर्तमान समय में व्यक्ति इस जॉब को कर रहे हैं। वही ईमेल राइटिंग सीखने के बाद आप ईमेल से संबंधित अन्य काम भी सीखकर उन्हें भी कर सकते हैं ‌

Ashish Kumar एक Professional Blogger हैं, जिन्होंने पिछले 3 वर्षों से ब्लॉगिंग और ऑनलाइन पैसे कमाने के क्षेत्र में गहन अनुभव प्राप्त किया है। उनके पास ब्लॉगिंग से लेकर एफिलिएट मार्केटिंग, ई-कॉमर्स, और अन्य ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीकों का गहरा ज्ञान है। इस ब्लॉग पर आपको Blogging और पैसे कमाने से संबंधित सारी जानकारी मिलेगी।

Leave a Comment