Business idea: नमस्कार दोस्तों स्वागत है आज का हमारे इस लेख में आज हम आपको एक नए Business idea के बारे में जानकारी बताएंगे अगर आप कम लागत में अपना कोई Business शुरू करना चाहते हैं।
तो आज की जानकारी को आपको जरूर जानना चाहिए इससे आपको Business idea से जुड़ी पूरी जानकारी हासिल हो जाएगी और आप भी अन्य व्यक्तियों की तरह अपना खुद का Business शुरू कर सकेंगे।
आज जिस Business को लेकर हम आपको जानकारी बताएंगे उसकी सबसे खास बात यह है कि इस Business को करने के लिए आपको कहीं जाने की आवश्यकता नहीं है बल्कि आप अपने घर से ही इस Business को कर सकेंगे।
Business की शुरुआत करने के लिए संपूर्ण जानकारी होनी बहुत ही जरूरी है ताकि किसी प्रकार की कोई दिक्कत ना आए और आसानी से Business को सफल बनाया जा सके तो चलिए पूरी जानकारी को विस्तार से जानकारी को जानते हैं।
इसे भी पढ़ें – Mineral Water Business Idea: कम पैसों में शुरू होना वाला यह बिजनेस, हर महीने करेगा ₹50,000 तक की कमाई
Table of Contents
Business idea
सबसे पहले हम Business idea की जानकारी आपको बता देते हैं तो Business idea केले के Powder का है। केले के Powder से विभिन्न अलग-अलग प्रकार की समस्याओं का समाधान होता है।
तथा वहीं दूसरी तरफ डॉक्टर भी केले के Powder को लेने की सलाह देते हैं ऐसे में मार्केट में केले के Powder की मांग अच्छी है।
केले का Powder बहुत उपयोगी होने की वजह से यह Business अच्छा चलने वाला Business है ऐसे में केवल आपको इस Business से जुड़ी पूरी जानकारी को हासिल करना होगा।
और फिर आप भी अन्य व्यक्तियों की तरह इस Business को कर सकेंगे। बाजार में केले का Powder मौजूद है ठीक उसी प्रकार आप भी अपना केले का Powder बनाकर बाजार में बेच सकते हैं।
इसे भी पढ़ें – Ghar Baithe Business Idea: घर बैठे शुरू करें यह बिजनेस, हर महीने ₹80 हजार तक कमाए
केले के Powder के लिए दो Machine की आवश्यकता
केले का Powder बनाने के लिए आपको दो Machine की आवश्यकता पड़ेगी और इन्हीं के जरिए ही आपको केले का Powder बनाना होगा पहली Machine ड्रायर Machine है।
यह Machine केले के टुकड़ों को सुखाने के लिए उपयोग में ली जाती है वहीं दूसरी तरफ दूसरी Machine मिक्सर Machine है इस Machine से Powder तैयार किया जाता है। ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से आप इन Machine को खरीद सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: Evergreen Business Idea: साल भर होगी छप्पर फाड़ कमाई, बस शुरू करें ये सबसे Best बिजनेस
केले के Powder के Business में लागत
केले के Powder का Business यदि आप करते हैं तो इस Business को करने के लिए आपको ₹15000 तक का investment करना पड़ सकता है और इतने investment के साथ में आप छोटे स्तर से अपने इस Business की शुरुआत कर सकते हैं।
वही एक बार Business चल जाने के बाद में आप अपने Business को बड़ा भी कर सकते हैं हालांकि बड़े Business के लिए अत्यधिक लागत आती है।
इसे भी पढ़ें: 7 Best Future Business Ideas: फ्यूचर में चलने वाले बिजनेस, होगी हर महीने ₹50000 कमाई, अभी शुरू करें
केले के Powder के Business में मुनाफा
केले के Powder के Business में एक अच्छा मुनाफा है इस Business से मुनाफा आपकी बिक्री पर निर्भर करेगा जितनी ज्यादा बिक्री करेंगे उतना ही ज्यादा आपका मुनाफा होगा।
यदि 10 किलो Powder आप बेच देते हैं और अभी ₹800 किलो Powder बिक रहा है तो ऐसे में आपकी ₹8000 की कमाई होगी इसमें कच्चे माल और बिजली का खर्च निकाल कर भी आराम से आप ₹5000 तक की कमाई कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: 10+ Best Manufacturing Business Ideas: कम पैसों में शुरू होंगे टिकाऊ मैन्युफैक्चर बिजनेस, होगी ताबड़तोड़ कमाई
केले के Powder के फायदे
केले के Powder के फायदे होने की वजह से ही केले का Powder बिकता है इसके फायदे अगर हम जाने तो कुछ फायदे इस प्रकार हैं: –
- केले का Powder बीपी को नियंत्रित करने का काम करता है।
- बच्चों के लिए भी केले का Powder काफी अच्छा माना जाता है।
- पाचन शक्ति को मजबूत बनाने के लिए केले के Powder को उपयोग में लिया जाता है।
- स्क्रीन से जुड़ी समस्याओं के लिए भी केले का Powder अच्छा माना जाता है।
- विभिन्न प्रकार की अलग-अलग बीमारियों में डॉक्टर केले के Powder को लेने की सलाह देते हैं।
इसे भी पढ़ें: Online Earning Zero Investment – घर बैठे मोबाइल से काम करके डेली ₹1650 कमाए, नहीं खर्च होगा एक भी पैसा
केले का Powder को बनाने की पूरी प्रक्रिया
- केले का Powder बनाने की पूरी प्रक्रिया में सबसे पहले आपको अपने घर पर केलो को लेकर आना होगा।
- इसके बाद में उन्हें सोडियम हाइपोक्लोराइट से अच्छी तरह से धोना होगा।
- अब केलो को छीलना होगा और उनके छोटे-छोटे टुकड़े करने होंगे।
- इतना काम कर लेने के बाद में छोटे कटे हुए केलो के टुकड़ों को Citric Acid में डाल कर रखना होगा।
- अब ड्रायर Machine की जरूरत आपको पड़ेगी तो ड्रायर Machine में 60 डिग्री सेल्सियस तापमान सेट करके कटे हुए केलों को सुखाना है।
- जब केले सुख जाए तो उसके बाद में आपको दूसरी Machine जो की मिक्सर Machine है इसे उपयोग में लेना होगा मिक्सर Machine में आपको सभी सूखे हुए केलो के टुकड़ों को डालना होगा। अब मिक्सर Machine को चालू कर देना है और कुछ देर Machine को चालू रख देना है जिसकी वजह से केले का Powder बनाकर तैयार हो जाएगा।
इसे भी पढ़ें: Book Stationery Business idea – हर शहर में चलेगा जमकर ये धंधा, ₹5 की लागत पर ₹50 की कमाई, घर बैठे मिलेगा ऑर्डर
केले का Powder बनाने के बाद में जरूरी काम
जब केले का Powder बनाकर तैयार हो जाएगा तो उसके बाद में आपको इसे पैक करना होगा केले के Powder को आप पॉलिथीन में या इसके अलावा बोतल में पैक कर सकते हैं।
वही थैली या बोटल के ऊपर आपको अच्छी डिज़ाइन देनी है। ताकि लोग आपके Product को उस नाम से जान सके। यह एक जरुरी काम है तो इस काम को भी आपको पूरा करना होगा।
इसे भी पढ़ें – Business Idea – 100% कमाई की गारंटी, बिना पैसे के शुरू होने वाला बिजनेस, होने लगेगी ₹65,000 हर महीने कमाई
केले के Powder की Marketing और बिक्री करने का तरीका
केले का Powder आप बना लेंगे लेकिन इसके अलावा आपको Marketing करने का तरीका और बिक्री करने का तरीका भी पता होना चाहिए इनके जरिए ही आप अपने केले के Powder को ज्यादा से ज्यादा डीबो में पैक करके बेच सकेंगे।
तो Marketing के लिए आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से Marketing कर सकते है ऑनलाइन में ऐड चला सकते हैं और ऑफलाइन में पोस्टर चिपका सकते है।
इसके अलावा लोकल में उपलब्ध दुकानों पर पहुंचे और वहां पर अपने Product की विशेषताएं बताएं इसके अलावा होलसेलर से संपर्क करें और उन्हें भी अपने Product बेचें।
अपने Product की क्वालिटी अच्छी रखें जिससे कि एक बार उपयोग में लेने वाले व्यक्ति दूसरी बार भी Product को उपयोग में लेंगे इस प्रकार आप केले के Powder की Marketing करके बिक्री कर सकते है इसके अलावा भी अनेक तरीके अभी मौजूद हैं।
केले के Powder को ऑनलाइन बेचने का तरीका
ऑफलाइन के अलावा आप ऑनलाइन तरीके से भी केले के Powder को बेच सकेंगे ऑनलाइन तरीके से किले के Powder को बेचने के निम्नलिखित स्टेप्स कुछ इस प्रकार है: –
- सबसे पहले ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजॉन फ्लिपकार्ट पर अपना रजिस्ट्रेशन करें।
- रजिस्ट्रेशन होने के बाद में अपने केले के Powder के Product की लिस्टिंग करें।
- इतना काम करने के बाद में प्रमोशन टूल को उपयोग में ले।
- अब जब भी कोई ई-कॉमर्स प्लेटफार्म पर केले की Powder को सर्च करेंगे वहां पर आपका Product दिखेगा और वह आसानी से आर्डर कर सकेंगे।
- इस प्रकार आपको ऑफलाइन के अलावा ऑनलाइन तरीके से भी आर्डर मिल सकते हैं तो जरूर आप इस तरीके को भी अपनाए इससे आपके ऑर्डर बढ़ेंगे।
तो दोस्तों केले के Powder को बनाने से लेकर लगभग बेचने तक की संपूर्ण जानकारी हमने आपको बता दी है अब आपको इस Business की जानकारी पता चल चुकी है अब आप सोच विचार कर सकते हैं कि आपको यह Business करना चाहिए या नहीं।