Book Stationery Business idea – हर शहर में चलेगा जमकर ये धंधा, ₹5 की लागत पर ₹50 की कमाई, घर बैठे मिलेगा ऑर्डर

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Book Stationery Business idea: बुक स्टेशनरी बिजनेस शिक्षा से जुड़ा हुआ बिजनेस है और यह भारत में ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में चलता है। बड़ी मात्रा में विद्यार्थी आज के समय में पढ़ाई कर रहे हैं ऐसे में वह अपनी आवश्यकता के अनुसार सामग्री खरीदते हैं अलग-अलग प्रकार की आवश्यक अनुसार किताबों को खरीदते हैं। कॉपियों को खरीदते हैं। और इन्हें खरीदने के लिए वह कहीं नजदीक में ही बुक स्टेशनरी शॉप पर जाते है।

ऐसे में आप कर यह सकते हैं कि Book Stationery Shop खोलकर इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं। क्योंकि जिस प्रकार से अनेक अन्य बिजनेस चलते है ठीक उसी प्रकार यह बिजनेस भी एक चलने वाला बिजनेस है। ‌

स्कूल से लेकर कॉलेज यूनिवर्सिटियों तथा कंपनियों और कार्यालयों आदि के नजदीक में यह बिजनेस अच्छा चल सकता है। इस बिजनेस को शुरू कैसे किया जा सकता है और आपकी कितनी कमाई हो सकती है चलिए इन सभी सवालों से जुड़ी हुई जानकारी को जानते हैं।

इसे भी पढ़ें: Business Idea: कम पैसे में ये बिजनेस दिवाली तक करा देंगे लाखों की कमाई, जल्दी करें शुरू

Book Stationery Business idea

Book Stationery Shop आपने अनेक अलग-अलग स्थानो पर जरूर देखी होगी और उस पर लगी भीड़ भी आपने देखी होगी। ठीक उसी प्रकार अन्य व्यक्ति Book Stationery Business की शुरुआत कर सकते हैं क्योंकि इस बिजनेस के अनेक लाभ है तथा कम लागत के साथ में इस बिजनेस को शुरू किया जा सकता है। और गांव तथा बड़े शहरों में सभी जगह पर इस बिजनेस को किया जा सकता है।

अगर इस बिजनेस में आप एक सही लोकेशन का चुनाव कर लेते है तो ऐसे में आपको बहुत ही कम समय में अच्छा मुनाफा होगा। बुक स्टेशनरी के बिजनेस को शुरू करने पर आपको अच्छे से मार्केटिंग करनी होगी जिससे कि अधिक से अधिक व्यक्तियों को आपकी दुकान के बारे में पता चलेगा और वह वहां पर आवश्यकता अनुसार किताबें कॉपियों आदि को खरीदने के लिए आ सकेंगे।

इसे भी पढ़ें: 10+ Best Manufacturing Business Ideas: कम पैसों में शुरू होंगे टिकाऊ मैन्युफैक्चर बिजनेस, होगी ताबड़तोड़ कमाई

Book Stationery Business की डिमांड

किताबें, कॉपियां, पेन, पेंसिल, ग्राफ, पासबुक तथा इसके अलावा भी और भी अनेक आवश्यक समान Stationery Shop पर मिलता है। सबसे ज्यादा पढ़ाई के क्षेत्र में इन्हें उपयोग में लिया जा रहा है तथा पढ़ाई के अलावा भी अनेक स्थानों पर इन्हें उपयोग में लिया जा रहा है। ऐसे में इस बिजनेस की शुरुआत करके इन आवश्यक सामानों को दुकान पर रखा जा सकता है और बेचा जा सकता है।

कहीं भी किराए पर दुकान लेकर या फिर खुद की दुकान अगर आपके पास मौजूद है तो आप वहां पर भी इस बिजनेस की शुरुआत कर सकते है और सबसे अच्छी बात यह है कि इसमें आपको अधिक निवेश करने की भी आवश्यकता नहीं पड़ती है बल्कि आप कम निवेश के साथ इस बिजनेस की शुरुआत कर सकते है।

अनेक स्थानों पर आज भी स्टेशनरी की शॉप मौजूद नहीं है जिसके चलते वह दूर जाकर वहां से आवश्यकता के अनुसार किताबें कॉपियां पेन पेंसिल आदि को खरीदकर लाते हैं।

ऐसे में अगर आप ऐसी ही किसी जगह पर स्टेशनरी की शॉप ओपन करते हैं तो आपका बिजनेस कुछ ही दिनों में अच्छा चलना शुरू हो जाएगा क्योंकि इन चीजों की आवश्यकता अनेक विद्यार्थियों को तथा नौकरी के लिए तैयारी करने वाले युवाओं को होती है।

इसे भी पढ़ें: Side Business Idea in Hindi: बिना पैसे के शुरू करें ये साइड बिजनेस, डेली होगी ₹5000 की कमाई

Book Stationery Business के फ़ायदे

  • आज अनेक गांव तथा शहरों में स्कूल कॉलेज यूनिवर्सिटी आदि मौजूद है जिसके चलते उनके नजदीक में बुक स्टेशनरी की शॉप ओपन की जा सकती है।
  • शुरुआती समय में आप आवश्यकता के अनुसार कम सामान भी ला सकते हैं और बाद में आप स्टेशनरी की शॉप में जरूरी सभी सामान रख सकते हैं।
  • शिक्षा का क्षेत्र कभी भी समाप्त होने वाला नहीं है ऐसे में आपको किसी प्रकार का नुकसान इस बिजनेस में देखने को नहीं मिलेगा आपका सामान खराब नहीं होगा और आप लंबे समय तक इस बिजनेस को कर सकेंगे।
  • स्टेशनरी की शॉप चलाने के लिए आपको कोई एडवांस लेवल की जानकारी नहीं रखनी होती है आप सामान्य जानकारी के साथ ही शॉप को चला सकते हैं।
  • थोक में खरीदकर आप वस्तुओं को उचित मॉल में बेच सकते हैं।
  • आप डायरेक्ट पेन पेंसिल और कॉपियां बनाने वाली कंपनियों से संपर्क करके वहां से भी माल को खरीद सकते हैं।
  • इस बिजनेस में आपको कहीं जाने की आवश्यकता नहीं होती है बल्कि ग्राहक खुद आपके पास चलकर आते हैं।

इसे भी पढ़ें: Business Idea: 100% प्रोफिट देने वाला बिजनेस, बिना पैसे के शुरू हो जायेगा, कुछ महीने बाद होगी ₹50000 तक की कमाई

Book Stationery Business शुरू करने की स्टेप बाय स्टेप जानकारी

  • इस बिजनेस को शुरू करने के लिए सबसे पहले आप प्लानिंग करें। कि आखिर में आप कितने निवेश के साथ में इस बिजनेस की शुरुआत करेंगे कौन-कौन से सामान अपनी शॉप पर रखेंगे और दुकान की मार्केटिंग कैसे करेंगे।
  • दुकान की लोकेशन क्या रहेगी इस प्रकार की पूरी प्लानिंग बना लेनी है।
  • जो भी लोकेशन आप स्टेशनरी दुकान को ओपन करने के लिए रखें वहां पर यह जरूर चेक करें कि वहां नजदीक में कोई स्कूल कॉलेज या फिर कोचिंग सेंटर है या नहीं। होने पर ही शॉप ओपन करें।
  • थोक व्यापारी का पता लगाए और वहां से थोक में किताबें और जरूरी अन्य सामान खरीदे।
  • दुकान ओपन कर लेने के बाद में ऑनलाइन तरीके से या ऑफलाइन तरीके से मार्केटिंग जरूर करें। मार्केटिंग करने की वजह से अधिक से अधिक व्यक्तियों तक स्टेशनरी शॉप की जानकारी पहुंचेगी और वह आपसे जरूरी किताबें या फिर अन्य सामग्री खरीदने के लिए आपकी स्टेशनरी शॉप पर आएंगे।

इसे भी पढ़ें: Part Time Business Ideas: थोड़ा पैसा और थोड़ा समय करें निवेश, घर बैठे लाखों में होगी कमाई

Book Stationery Business से कमाई

इस बिजनेस की शुरुआत करने पर 20% से लेकर 30% तक मुनाफा आप कमा सकते हैं और यह कम ज्यादा भी हो सकता है। क्योंकि मुनाफा अनेक बातों पर निर्भर करता है।

यदि मान लीजिए आप ₹100000 की लागत से दुकान को ओपन करते हैं तो उसके बाद में आप ₹40000 तक की कमाई कर सकेंगे जितनी अच्छी आपकी दुकान चलेगी उसी हिसाब से आपकी कमाई होगी तो लोकेशन का विशेष तौर पर ध्यान रखे और सही लोकेशन पर ही अपनी दुकान ओपन करें।  

इसे भी पढ़ें: Small Business Idea: कम पैसे में शुरू करें स्माल बिजनेस, महीने में होगी ₹50000 तक की कमाई

निष्कर्ष

Book Stationery Business idea पर आपको अच्छे से सोच विचार जरूर करना चाहिए और यदि आप बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो इस बिजनेस को भी शुरू कर सकते है। यह बिजनेस लंबे समय तक चलने वाला बिजनेस है।

अगर आप एक सही प्लानिंग करके सही लोकेशन का चुनाव करके और ग्राहक की आवश्यकता को ध्यान में रखकर इस बिजनेस की शुरुआत करते हैं तो ऐसे में आपको जरूर अच्छा मुनाफा देखने को मिलेगा।

Ashish Kumar एक Professional Blogger हैं, जिन्होंने पिछले 3 वर्षों से ब्लॉगिंग और ऑनलाइन पैसे कमाने के क्षेत्र में गहन अनुभव प्राप्त किया है। उनके पास ब्लॉगिंग से लेकर एफिलिएट मार्केटिंग, ई-कॉमर्स, और अन्य ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीकों का गहरा ज्ञान है। इस ब्लॉग पर आपको Blogging और पैसे कमाने से संबंधित सारी जानकारी मिलेगी।

Leave a Comment