Data Entry Freelancer Work From Home Job: कम पढ़े-लिखें लोग भी करते हैं यह जॉब, सैलरी ₹13,500 से शुरू, जाने कैसे करें आवेदन

Data Entry Freelancer Work From Home Job: दोस्तों आज हम आपको एक ऐसी जॉब के बारे में बताने वाले हैं जिसे आप आसानी से कर सकेंगे और इसे करने के लिए आपको किसी प्रकार के ज्यादा नॉलेज की भी जरूरत नहीं है वही काम भी सरल है जिसकी वजह से आपको काम को करने में आसानी भी रहेगी और कोई समस्या भी देखने को नहीं मिलेगी।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

हम जिस जॉब के बारे में आपको बताने वाले हैं उस जॉब का नाम डाटा एंट्री फ्रीलांसर है। आपने कहीं ना कहीं से कभी ना कभी जरूर इस जॉब के बारे में सुना होगा क्योंकि यह जॉब बहुत सारे व्यक्ति करते हैं और किताबों में भी इस जॉब का नाम देखने को मिलता है।

इसके अलावा इंटरनेट से भी जानकारी जानने को मिलती है तथा यूट्यूब पर भी अनेक वीडियो अपलोड है। लेकिन आज आपको पूरी जानकारी मिलेगी ऐसे में इस लेख को ध्यान से जरूर पढ़ें।

इसे भी पढ़ें – Ghar Baithe Job For Female – घर बैठे मिलेगा जॉब, सिर्फ 4 घंटे करें काम, हर महीने मिलेगी ₹30,000 सैलरी

Data Entry Freelancer Work From Home Job

अभी के समय में इंटरनेट की वजह से बहुत ही ज्यादा घर से किए जाने वाले काम मिलने लगे हैं और इसी की वजह से डाटा एंट्री की जॉब भी घर बैठे ही मिल जाती है।

और अलग-अलग कंपनिया तथा व्यक्ति यह जॉब देते है तो जॉब को लेने के लिए आपको पहले काम को समझना होगा कि आखिर में इस जॉब में काम क्या करना होता है।

काम की बात की जाए तो इस जॉब में आपको जानकारी को सही तरीके से भरने का काम करना होता है और उस जानकारी को सेव करके सुरक्षित रखने का काम करना होता है।

वही आपको फॉर्म भरने का काम करना होता है। यह काम बिल्कुल ही आसान है केवल आपको टाइपिंग आनी चाहिए क्योंकि इस काम के लिए टाइपिंग आनी जरूरी है। और इसी के साथ में आपको कंप्यूटर की कुछ बेसिक जानकारी भी जरूर पता होनी चाहिए।

इसे भी पढ़ें: Captcha Typing Work From Home Job: घर बैठे डेली ₹500 कमाए, मोबाइल से कैप्चा कोड डालें

Data Entry Freelancer Work From Home Job के फायदे

  • जो व्यक्ति कठिन काम को नहीं कर पाते हैं और किसी आसान काम की तलाश में उनके लिए यह काम सबसे बढ़िया है।
  • इस काम को घर बैठे ही किया जा सकता है जिसकी वजह से आप अपना बहुत सारा समय आने जाने का बचा सकते हैं इसके अलावा ट्रैफिक में खड़े रहने पर जो समय बर्बाद होता है उसे भी बचा सकते हैं।
  • अपने हिसाब से समय का चयन करके आप इस जॉब को कर सकते हैं और पार्ट टाइम और फुल टाइम दोनों में कर सकते है।
  • बहुत सारे ऐसे व्यक्ति है जिन्होंने इस जॉब में करियर भी बनाया हुआ है और फुल टाइम इस जॉब को करते हैं ऐसे में आपके पास भी एक अच्छी अपॉर्चुनिटी है।
  • घर से काम चलने की वजह से आप काम के साथ ही कुछ समय काम से ब्रेक भी ले सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: Best 10 Work From Home Jobs For Housewives: अब घरेलू महिलाएं कमाएंगी ₹15000 से ₹25000 प्रतिमाह, जल्दी करें!

Data Entry Freelancer Work करना कैसे सीखे

बहुत सारे ऐसे लोग हैं जिन्हें डाटा एंट्री का काम नहीं आता है और उनके मन में यह सवाल जरूर होगा कि आखिर में यह काम कैसे सीखे तो इसके लिए सबसे पहले कंप्यूटर की बेसिक जानकारी को हासिल करें।

और उसके बाद में डाटा एंट्री के लिए जरूरी सॉफ्टवेयर आदि की जानकारी हासिल करें उसके बाद में नंबर, नाम, टेक्स्ट की जानकारी को एक जगह से कॉपी करके दूसरी जगह पर पेस्ट करने को लेकर अच्छे से प्रेक्टिस करें।

कुछ दिन प्रेक्टिस करने से आपकी अच्छे से इस काम में पकड़ बन जाएगी और इसमें आपको कॉपी पेस्ट का ही काम करना होगा साथ ही कुछ संबंधित काम करना हो सकता है।

वही यूट्यूब पर वीडियो देखकर भी डाटा एंट्री का काम सीख सकते है।‌ वैसे यह काम आसान होने की वजह से आप आसानी से सीख जाएंगे और आपको कोई समस्या भी देखने को नहीं मिलेगी।

इसे भी पढ़ें: Copy Paste Work From Home Job: कॉपी पेस्ट करके ₹500 डेली कमाए, मिस मत करें मौका!

Data Entry Freelancer Work From Home Job कैसे मिलेगी

यह जॉब लेने के लिए Indeed, Naukri, WorkIndia, Justjob, Simplyhired, इन आदि जॉब पोर्टल वेबसाइट पर जॉब को सर्च कर सकते हैं और डायरेक्ट यही से जॉब के लिए आवेदन भी कर सकते हैं।

अभी के समय में अधिकतम व्यक्ति इन्हीं जॉब पोर्टल वेबसाइट के माध्यम से  जब भी जॉब की आवश्यकता पड़ती है जॉब के लिए आवेदन करते हैं।

ऐसे में आप भी कर सकते हैं और आगे आपको स्टेप बाय स्टेप जानकारी भी बताई जाएगी ताकि आपको आवेदन करने में किसी प्रकार की कोई समस्या ना हो और आप आसानी से जॉब के लिए आवेदन करके जॉब लेकर काम को करना शुरू सके।

जॉब पोर्टल वेबसाइट के अलावा सोशल मीडिया पर आप ऐसे व्यक्तियों से संपर्क कर सकते हैं जो की डाटा एंट्री का काम करते हैं वहां से भी आपको यह काम मिल जाएगा।

इसके अलावा आप चाहे तो जो वर्तमान समय में डाटा एंट्री की कंपनियां है उन डाटा एंट्री की कंपनियों में भी आप जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं इसके लिए आपको उनकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा और वहां से जॉब के लिए आवेदन करना होगा।

इसे भी पढ़ें: Top 10 Work From Home Jobs For Students: घर बैठे रोजाना ₹1000 से ₹1500 कमाए, स्टूडेंट के लिए Best Work, जल्दी जानिए!

Data Entry Freelancer Work From Home Job सैलरी

डाटा एंट्री फ्रीलांसर बनकर आप ₹10 हज़ार रूपये से लेकर ₹20 हज़ार रूपये तक की कमाई कर सकते हैं वही कमाई ज्यादा भी हो सकती है।

आप डाटा एंट्री की जॉब भी कर सकते हैं इसके अलावा डायरेक्ट क्लाइंट का काम उठाकर उसके लिए भी काम कर सकते हैं। एक्स्ट्रा समय देकर आप ज्यादा कमाई भी कर सकते हैं। यानी की कमाई के ज्यादा विकल्प होने की वजह से आप ज्यादा कमाई भी कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें – Telecaller Work From Home Job: महिलाएं घर बैठे पाएं जॉब, सैलरी ₹15,600 से शुरू, जल्दी करें आवेदन

Data Entry Freelancer Work From Home Job के लिए आवेदन कैसे करें?

  • इस जॉब को करने के लिए आपको सबसे पहले यह चयन कर लेना है कि किस जॉब पोर्टल से आप इस जॉब के लिए आवेदन करना चाहते हैं।
  • अब उस जॉब पोर्टल को ओपन कर लेना है और डाटा एंट्री की जॉब उस पोर्टल पर सर्च कर लेनी है।
  • इतना करके स्क्रीन पर दिखने वाली जानकारी पर क्लिक करके किस कंपनी में जॉब मिल रही है यह जानकारी तथा जॉब डिस्क्रिप्शन के माध्यम से पूरी जानकारी एक-एक करके ध्यान पूर्वक पढ़ लेनी है।
  • अब आवेदन के ऑप्शन पर क्लिक करके आवेदन फॉर्म भरकर सबमिट कर देना है।

इसे भी पढ़ें – Hindi Content Writer Work From Home Job: सिर्फ 4 घंटे लिखें और हर महीने कमाएं ₹23,560, पाएं आज़ादी से काम करने का मौका

इतना काम पूरा करने के बाद में अब कुछ समय या कुछ दिन आपको इंतजार करना होगा जिसके बाद में आपसे संपर्क किया जाएगा और आप का इंटरव्यू लेकर आपको जॉब दे दी जाएगी तो कुछ इस प्रकार आप यह जॉब ले सकते हैं

मेरा नाम Vishal Kumar है और मैं पिछले 3 सालों से Content Writing का काम कर रहा हूँ। HindiMeKamaye ब्लॉग पर मैं आपको बिजनेस आईडिया, वर्क फ्रोम होम, पैसे कैसे कमाए आदि बिषयों पर जानकारी प्रदान करुंगा।

Leave a Comment

WhatsApp Channel