Mini Business idea: आज के दौर के 5 छोटे लेकिन धमाकेदार बिजनेस, रोज़ाना बंपर कमाई, ग्राहक खुद चले आते हैं खींचे!

Mini Business idea: दोस्तों अभी के समय में सभी लोग अलग-अलग तरीके के Business को करके पैसे कमा रहे हैं। कोई छोटे Business से पैसे कमा रहे हैं तो कोई बड़े Business से पैसे कमा रहे हैं।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

ऐसे में अगर आप छोटा Business शुरू करने की सोच रहे हैं तो आज इस लेख में हम आपको कुछ बढ़िया Business इस लेख में बताएंगे और उनसे जुड़ी हुई पूरी जानकारी भी बताएंगे इससे आपको पूरी जानकारी मालूम हो जाएगी।

जानकारी मालूम हो जाने की वजह से आप भी दुसरे व्यक्तियों की तरह अपना खुद का छोटा Business शुरू कर सकेंगे। सबसे बढ़िया बात यह होने वाली है कि आप कम investment के साथ ही अपने Business की शुरुआत कर सकेंगे।

और हम जो इस लेख में Business Idea बताएंगे उनमें से किसी भी Business को शुरू करने पर बहुत ही ज्यादा चांस रहेंगे की अगर आप अच्छे से काम को करते हैं तो जरूर आप Business में सफल हो जाएंगे।

इसे भी पढ़ें – Business idea: सिर्फ ₹15,000 निवेश में 2 मशीन से रोज कमाएं ₹3,500, जानें कैसे शुरू करें अपना बिज़नेस

Mini Business idea 

अभी के समय में मिनी Business Idea में भी बहुत सारे अलग-अलग प्रकार के Business Idea मौजूद है जिनमें से कुछ पॉपुलर Business की बारे में बात करें तो वह चाय का Business, ब्रेक फास्ट शॉप का Business, मोमोस का Business कचोरी समोसे का Business, पानी पतासे का Business है। यह ऐसे Business है जो की 12 ही महीने चलते हैं।

वही जो भी इन Business को करते हैं अधिकतम की दुकान पर भीड़ जरूर देखने को मिलती है। यानी कि लोगों को यह चीजे बहुत ही ज्यादा स्वादिष्ट लगती है और इसी की वजह से यह Business अच्छे चलते हैं।

लंबे समय से यह Business चल रहा है और भविष्य में भी इसी प्रकार चलते रहेंगे इसी वजह से आप इन Business को करने के बारे में सोच सकते हैं। चलिए हम एक-एक करके इन सभी के बारे में विस्तार से जानकारी को जानते हैं।

इसे भी पढ़ें – Mineral Water Business Idea: कम पैसों में शुरू होना वाला यह बिजनेस, हर महीने करेगा ₹50,000 तक की कमाई

#1 – चाय का Business

चाय का Business किसी भी जगह पर चल सकता है क्योंकि सभी जगह पर चाय का सेवन किया जाता है। और चाय के Business को लेकर सबसे बढ़िया बात यह है कि इसमें ज्यादा इनवेस्टमेंट भी नहीं आती है।

और आप आसानी से चाय के Business को कर सकते हैं। वही चाय को बनाना भी आसान है कोई भी चाय को बना सकते हैं।

चाय की दुकान पर सुबह से लेकर शाम तक चाय की बिक्री होती है एक कप चाय की कीमत ₹10 से लेकर 20 रुपए तक होती है। चाय का Business अगर आप करते हैं तो जितने ज्यादा कप आप बेचेंगे उसी हिसाब से आपकी कमाई होगी।

यदि आप चाय का Business करके 200 कप रोजाना बेच देते हैं तो ऐसे में आपकी कमाई ₹2000 से लेकर ₹4000 के बीच में होगी।

इसे भी पढ़ें – Ghar Baithe Business Idea: घर बैठे शुरू करें यह बिजनेस, हर महीने ₹80 हजार तक कमाए

#2 – कचोरी समोसे का Business

कचोरी समोसे का Business भी अच्छा चलने वाला Business है। बहुत सारे लोग सुबह नाश्ते में कचोरी समोसे का सेवन करते हैं। ऐसे में इस Business से भी अच्छी खासी कमाई की जा सकती है।

अगर आप सोच विचार करके इस Business को करने की सोचेंगे तो ज्यादा से ज्यादा 15 हज़ार से ₹20 हज़ार रुपए तक की investment के साथ में आप इस Business की शुरुआत कर सकेंगे।

इस Business को करने के लिए आपको सही Location का चुनाव करना होगा। छोटे गांव से लेकर बड़े शहरों सभी में कचोरी समोसे का Business अच्छा चलता है हालांकि जहां पर ज्यादा पब्लिक होती है वहां पर और भी अच्छा चलता है।

आपको भी ऐसी ही जगह इस Business को करना होगा इससे आपकी कमाई ज्यादा होगी। इस Business से 25 हजार रुपए से ₹30 हजार रुपए तक की इनकम की जा सकती है। और यह ज्यादा भी हो सकती है।

इसे भी पढ़ें: Evergreen Business Idea: साल भर होगी छप्पर फाड़ कमाई, बस शुरू करें ये सबसे Best बिजनेस

#3 – Momos का Business

जब भी कहीं पर बाहर खाने की बात आती है तो Momos का नाम जरुर लिया जाता है क्योंकि Momos अभी के समय में Popular Street Food बन चुका है।

और Popular Food होने की वजह से ही यह आपके पास एक अच्छा मौका है कि आप Momos का Business भी कर सकते हैं। Momos के Business को 10 हज़ार से ₹15000 की लागत में शुरू किया जा सकता है।

Momos की एक Plate ₹30 से लेकर ₹50 के बीच में बिकती है। ऐसे में दिन भर में जितनी भी ज्यादा Plate आप बेचेंगे उतनी ही ज्यादा आपकी कमाई होगी।

Momos को आपको अच्छे से अच्छा बनाना है ताकि वह स्वादिष्ट लगे और लोग बार-बार आपके Momos को खाने के लिए आए। अगर आप Momos बनाना नहीं जानते हैं तो Youtube से वीडियो देखकर आसानी से सीख सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: 7 Best Future Business Ideas: फ्यूचर में चलने वाले बिजनेस, होगी हर महीने ₹50000 कमाई, अभी शुरू करें

#4 – पानी पुरी का Business

पानी पुरी का Business हर मौसम में चलने वाला Business है भीड भाड़ वाले इलाके में इस Business से अच्छी कमाई की जा सकती है। इस Business को करने के लिए आपको आलू, मसाले, इमली, धनिया, पुदीना जैसी सामग्री की आवश्यकता पड़ती है।

आपने कहीं ना कहीं पर पानी पुरी का Business करते हुए दूसरे व्यक्तियों को जरूर देखा होगा ठीक उसी प्रकार आप भी इस Business को कर सकते हैं।

वहीं अगर आपको पानी पुरी बनाना नहीं आती है तो आप Youtube से देखकर सीख सकते हैं। पानी पुरी का नाम सुनते ही बहुत से लोगों के मुंह में पानी आ जाता है।

ऐसे में जरूर अगर आप कम लागत के साथ में अच्छा Business करना चाहते हैं तो आपको इस Business को करने की सोचनी चाहिए।

इसे भी पढ़ें: 10+ Best Manufacturing Business Ideas: कम पैसों में शुरू होंगे टिकाऊ मैन्युफैक्चर बिजनेस, होगी ताबड़तोड़ कमाई

#5 – Breakfast का Business

सुबह चलने वाला Business  Breakfast का Business है। बहुत सारे लोग इटली, सांभर, पराठा, पोहा जैसे नाश्ते को सुबह-सुबह खाते है ऐसे में ऐसे लोगों के लिए आप यह Business कर सकते हैं।

बहुत सारे शहर में अभी यह Business किया जाता है जो लोग जल्दबाजी में होते हैं या जो लोग देर से भोजन करते हैं वह सुबह  Breakfast कर लेते हैं तो ऐसे लोगों के लिए आप इस Business को शुरू कर सकते हैं।

इस Business को करने पर आपको क्वालिटी का सबसे ज्यादा ध्यान रखना होगा जितना अच्छा नाश्ता आप देंगे ऐसा करने पर बार-बार लोग आपकी दुकान पर जाकर नाश्ता करेंगे जिससे आपकी अच्छी कमाई होगी।

किसी भी चौराहे के पास आप इस Business को कर सकते हैं क्योंकि वहां पर यह Business अच्छे से चल सकता है। इस Business को करके ₹5000 तक की कमाई प्रतिदिन की जा सकती है।

इसे भी पढ़ें: Online Earning Zero Investment – घर बैठे मोबाइल से काम करके डेली ₹1650 कमाए, नहीं खर्च होगा एक भी पैसा

तो दोस्तों यह थे वह कुछ पांच Business जिनके बारे में हमने आपको पूरी जानकारी बता दी है अब आप किसी भी प्रकार के Business को चुनकर उसके बारे में पूरी जानकारी को हासिल करने के बाद में Business की शुरुआत कर सकते हैं। अगर आप Business की तलाश में है तो जरूर आपको इन Business को करने की सोचनी चाहिए।

Ashish Kumar एक Professional Blogger हैं, जिन्होंने पिछले 3 वर्षों से ब्लॉगिंग और ऑनलाइन पैसे कमाने के क्षेत्र में गहन अनुभव प्राप्त किया है। इस ब्लॉग पर आपको Blogging और पैसे कमाने से संबंधित सारी जानकारी मिलेगी।

Leave a Comment

WhatsApp Channel