Photo Editing Work From Home Job – आज के समय में बहुत सारे लोग फोटो एडिटिंग की जॉब करके अच्छी कमाई कर रहे हैं। कोई व्यक्ति ऑफिस में जाकर वहां से फोटो एडिटिंग का कार्य कर रहे है, तो वहीं दूसरी तरफ बहुत लोग Work From Home Job के जरिए फोटो एडिटिंग का काम करके कमाई कर रहे हैं।
यदि आपको भी फोटो एडिटिंग का काम आता है और इस काम के जरिए आप पैसे कमाना चाहते हैं, तो आप Photo Editing Work From Home Job के लिए Apply करके फोटो एडिटिंग का काम करना शुरू कर सकते है। बहुत सारे लोग लोगों के द्वारा फोटो एडिटिंग का काम दिया जाता है तथा अनेक कंपनियों के द्वारा भी फोटो एडिटिंग का काम दिया जाता है।
ऐसे में इस जॉब को करने के लिए आपको संपूर्ण जानकारी को हासिल करना है और फिर जॉब के लिए Apply करना है, कहीं ना कहीं आपको photo editing की जॉब जरूर मिल जाएगी और आप जॉब को करके अच्छी खासी कमाई घर बैठ कर सकेंगे। आखिर में photo editing की जॉब कैसे मिलेगी और इसके लिए क्या करना होगा, इससे जुड़ी संपूर्ण जानकारी आज इस लेख में बताई जाएगी।
इसे भी पढ़ें: Online Work From Home Job No Experience – ऑनलाइन बिना अनुभव के करें काम, हर महीने मिलेगी ₹10,000 सैलरी
Table of Contents
Photo Editing Work From Home Job
सोशल मीडिया के बढ़ते उपयोग के चलते डिजिटल मार्केटिंग, ई-कॉमर्स आदि की वजह से फोटो एडिटिंग जॉब की demand बहुत ज्यादा हो गई है और बहुत सारे वर्तमान में फोटो एडिटिंग का काम कर रहे हैं। वही इन सभी की वजह से फोटो एडिटिंग का काम मिलना बहुत ही आसान हो चुका है क्योंकि बहुत सारे व्यक्ति अब फोटो एडिटिंग का काम देते है।
फोटो एडिटिंग का काम देने वाले व्यक्तियों के द्वारा आज के समय में सबसे ज्यादा work from home job के तहत फोटो एडिटिंग का काम करवाया जा रहा है। ऐसे में Photo Editing Work From Home Job की जानकारी को हासिल करके केवल आपको जॉब के लिए Apply करना है।
ऐसा करने पर कहीं ना कहीं आपको फोटो एडिटिंग की जॉब जरूर मिल जाएगी। लेकिन आपको फोटो एडिटिंग की संपूर्ण जानकारी जरूर पता होनी चाहिए, तभी आप इस काम को कर सकेंगे। क्योंकि इस काम में अपनी creativity भी दिखानी होती है।
इसे भी पढ़ें: Best Ghar Baithe Job For Female – घर बैठे मिलेगा जॉब, सिर्फ 4 घंटे करें काम, हर महीने मिलेगी ₹30,000 सैलरी
Photo Editing Work From Home Job ढूंढने के तरीके
Photo editing work from home job पाने के लिए आज के समय में प्लेटफार्म मौजूद है, जहां से फोटो एडिटिंग कि जॉब को ढूंढा जा सकता है। इसके अलावा अलग-अलग बहुत सारे तरीके भी मौजूद है जिनके जरिए भी आप फोटो एडिटिंग की जॉब को तलाश सकते हैं और apply करके घर बैठे फोटो एडिटिंग का काम लेकर पैसे कमा सकते है।
Freelancing platform – फ्रीलांसिंग प्लेटफार्म में Upwork, Fiverr, Freelancer जैसे आदि प्लेटफार्म पर अपनी प्रोफाइल बनाकर यहां से फोटो एडिटिंग के लिए client ढूंढ सकते हैं और उनके लिए फोटो एडिटिंग का काम कर सकते हैं।
Social media – आज के समय में सोशल मीडिया से भी photo editing की जॉब ढूंढकर उसके लिए apply किया जा सकता है, सोशल मीडिया में LinkedIn, Instagram, Facebook Group Community आदि पर अपनी profile बनाकर और अपने से edit किए गए फोटो को डालकर या उनकी email, mobile number आदि को collect करके उन्हें अच्छा सा मैसेज भेजकर जॉब के लिए apply कर सकते है।
Recruitment Websites – आप चाहे तो Indeed और Noukri जैसी वेबसाइट के जरिए भी अपने मोबाइस से Photo Editing Job को तलाश सकते है। इन requirement website पर जाकर केवल आपको keyword को search करना है, जिसके बाद में विभिन्न अलग-अलग photo editing की जॉब की जानकारी आपके सामने आ जाएगी।
जिसमें apply करने की भी पूरी जानकारी रहेगी तथा और भी अन्य जानकारियां मौजूद रहेगी तो आपको उन्हें हासिल करके जॉब के लिए आवेदन कर देना है। इस तरह भी photo editing की remote job के लिए आवेदन किया जा सकता है।
इसे भी पढ़ें: Online Earning Zero Investment – घर बैठे मोबाइल से काम करके डेली ₹1650 कमाए, नहीं खर्च होगा एक भी पैसा
Photo Editing Work From Home Salary
Photo editing की जॉब मिलने पर आप घर बैठे काम तो कर ही सकेंगे, इसकी अलावा आपको अच्छी सैलरी भी प्रदान की जाएगी, लेकिन यह आपकी skill और experience के ऊपर निर्भर करेगा, वही आपके client पर निर्भर करेगा कि आखिर में आपका client कितना बड़ा है।
यदि आप छोटे clients के लिए काम करेंगे, तो ऐसी स्थिति में आपको कम पैसे मिलेंगे, वही बड़े clients के लिए काम करने पर आपको ज्यादा पैसे मिलेंगे। यदि आपने हाल ही में photo editing सीखी है तो ऐसे में आप फोटो एडिटिंग करके ₹15000 से लेकर ₹30000 तक महीने के कमा सकते है।
फोटो एडिटिंग में quality बहुत ही ज्यादा matter करती है, तो जितनी अच्छी क्वालिटी होगी और जितना आपका experience होता जाएगा, उस हिसाब से आपको ₹50 हज़ार रूपये महीना तक photo editing में मिल सकता है और वर्तमान समय में बहुत सारे व्यक्तियों को photo editing में इतनी salary प्रदान की जाती है।
इसे भी पढ़ें: GlowRoad Work From Home – मोबाइल से सिर्फ 2 घंटे करें यह काम, डेली होगी ₹2250 की कमाई
Photo Editing Work From Home Job Tips
- अपने आप से बनाए जाने वाले फोटो को social media के अलग-अलग platform पर अपनी profile बनाकर upload करना शुरू करें।
- Recruitment वेबसाइट से data collect करके photo editing की job प्रदान करने वाले व्यक्तियों से contact करें।
- Photo editing को लेकर मौजूद Facebook group को join करें, वहां पर जॉब के लेकर post upload करें।
- शुरुआती समय में जिन व्यक्तियों से photo editing को लेकर बात हो जाए, उनके लिए कम पैसों में काम करें।
- एक brand की तरह काम करें इससे photo editing करवाने के लिए अनेक व्यक्ति आपसे direct contact करेंगे लेकिन इसमें आपको कुछ समय अच्छे से मेहनत करनी होगी।
- जितना हो सके अपने clients को अच्छे से अच्छे quality के photo edit करके दे, इससे उनके reference से भी आपको photo editing का काम मिलना शुरू हो जाएगा।
Photo Editing करते समय इन बातों का जरूर ध्यान रखें
- शुरुआती समय में आपको बहुत सारी बातों को ध्यान में रखना होगा और उसमें जितना हो सके गलती से बचाना है, ताकि आपको लंबे समय तक काम मिलता रहे और किसी प्रकार की कोई भी समस्या देखने को ना मिले।
- Quality से बिल्कुल भी समझौता नहीं करना है, हमेशा clients अच्छे से अच्छे quality से काम करने वाले व्यक्तियो को ही ढूंढते हैं, तो आप अच्छे से अच्छा quality का काम करें।
- समय का जरूर ध्यान रखें photo editing का काम मिल जाने पर समय पर आपको काम करके दे देना है। इससे आपको लंबे समय तक काम मिलता रहेगा।
- बिना planning के काम शुरू न करें, पहले अच्छे से planning करें और उसके बाद ही photo editing का काम शुरू करें इसमें आप अपना time table बना सकते हैं।
Photo Editing की शुरुआत कैसे करें?
घर से photo editing का काम शुरू आसानी से किया जा सकता है, लेकिन लंबे समय तक इस field में काम करने के लिए आपको अच्छे से शुरुआत करके photo editing के काम को करना होगा।
Basic photo editing को लेकर Practice करें
YouTube से फ्री में photo editing सीखकर इस काम की practice करके इस काम की शुरुआत की जा सकती है, इसके अलावा विभिन्न Platform पर photo editing के course भी मौजूद है, जिन्हें join करके भी photo editing सीखकर अच्छे से practice की जा सकती है। तो जितनी हो सके ज्यादा से ज्यादा practice करें, जितनी ज्यादा practice करेंगे आपका काम उतना ही quality का रहेगा।
Professional Portfolio तैयार करें
Practice के दौरान जो भी आप अच्छे photo editing करें, उन्हें अपना एक Professional Portfolio तैयार करके उनमें शामिल करें। इससे होगा यह कि जब भी आप job के लिए आवेदन करेंगे, तो वहां पर जब Portfolio मांगा जाएगा, तो आप अपनी practice के photo को दिखा सकेंगे और सामने वाले व्यक्ति को तुरंत पता चल जाएगा कि आखिर में आपको किस प्रकार की editing आती है।
Certificate वाला course करें
यदि संभव हो तो आप Certificate वाला कोई course कर ले, इससे आप client को अपना Certificate भी दिखा सकेंगे वैसे आज के समय में बिना Certificate के भी अनेक व्यक्ति photo editing का काम कर रहे हैं, लेकिन अगर Certificate रहता है तो इससे और भी ज्यादा Change रहते हैं कि job जल्दी मिल जाए। लेकिन अगर आपके पास Certificate नहीं है, तो आपको चिंता नहीं करनी है। आपको बिना Certificate के भी job मिल जाएगी।
Photo Editing job के लिए जरूरी skill
बिना skill के इस field में job नहीं मिल सकती है ऐसे में कुछ जरूरी skill आपके पास जरूर होनी चाहिए।
सॉफ्टवेयर या ऐप की संपूर्ण जानकारी – photo editing हमेशा software या app के द्वारा की जाती है, ऐसे में आपको software और app की पूरी जानकारी जरूर पता होनी चाहिए। जैसे की पॉपुलर फोटो एडिटिंग software Adobe Photoshop इसके अलावा भी और भी बहुत software और ऐप हो सकते हैं।
शुरुआती समय में आप Canva को भी उपयोग में ले सकते हैं क्योंकि इसे चलाना आसान है, और इससे भी फोटो एडिटिंग की जा सकती है।
क्रिएटिविटी और जानकारी – software को उपयोग में लेने के अलावा आपका दिमाग creative टाइप का होना चाहिए। कि आखिर में एक फोटो किस प्रकार बेहतर दिखाया जा सकता है किस प्रकार से उसे बढ़िया edit किया जा सकता है। इसके अलावा software के किस option से क्या होता है, यह जानकारी आपको मालूम होनी चाहिए।
निष्कर्ष
आज इस लेख में हमने Photo Editing Work From Home Job के बारे में लगभग पूरी जानकारी बताई है और जरूर आपको इस लेख के माध्यम से जानकारी को जानने के बाद में पता चल गया होगा कि आखिर में किस प्रकार से जॉब के लिए आवेदन करना है और कहां से आपको जॉब मिल सकती है।
इसके अलावा भी बहुत सारी जानकारियां आपको जानने को मिली होगी, यदि आपको हमारा यह लेख अच्छा लगा हो तो इस लेख को शेयर जरूर करें ताकि अन्य व्यक्ति भी photo editing की job कर सके।