White Hat SEO Kya Hai और White Hat SEO कैसे करें? जाने 10 Best तरीके

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

White Hat SEO Kya Hai: यदि आप एक Blogger हैं या फिर Blog बनाने के बारे में सोच रहे हैं , तो आपको White Hat SEO के बारे में पता होना बहुत जरूरी है।

क्योंकि किसी भी ब्लॉग को गूगल सर्च रिजल्ट पेज में रैंक करवाने के लिए यह बहुत जरूरी होता है। यदि आपको इसके बारे में पहले से ही जानकारी है तो बहुत अच्छी बात है यदि नहीं तो आपको इस आर्टिकल में पूरी जानकारी मिल जाएगी।

इसलिए आपको चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है। अगर आप बिना किसी समस्या के अपने Brand को बड़ा बनाना चाहते हैं और इससे Passive Income करना चाहते हैं।

तो आप अपने Blog में हमेशा White Hat SEO का ही उपयोग करें। यह एक ऐसी तकनीक आती है जो Google Policy को फॉलो करती है। 

इस तकनीक की मदद से आपका ब्लॉग भले स्लो ग्रो करें लेकिन जब एक बार ग्रो कर जाता है तो उस पर बहुत ही अधिक ट्रैफिक आने लगता है। तो इस तकनीक के बारे में आपको विस्तार से जानने के लिए इस लेख White Hat SEO Kya Hai को अंत तक पढ़ना है।

White Hat SEO क्या है?

White Hat SEO Kya Hai और White Hat SEO कैसे करें
White Hat SEO Kya Hai और White Hat SEO कैसे करें

गूगल के नियमों का पालन करते हुए अपने ब्लॉग या वेबसाइट को सर्च इंजन रिजल्ट पेज में रैंक करवाने के लिए जिन SEO Technique का उपयोग किया जाता है। उन्हें White Hat SEO कहा जाता है।

Black Hat SEO की तुलना में आपको इस में रिजल्ट थोड़े समय बाद मिलता है, लेकिन जब यह रिजल्ट मिलता है, तो यह लंबे समय के लिए आपकी वेबसाइट के लिए फायदेमंद साबित होता है। जब तक गूगल Algorithm का कोई Update नहीं आता है। 

आसान भाषा में समझा जब आप अपने ब्लॉग को रैंक करने के लिए इस तकनीक का इस्तेमाल करते हैं तो सर्च इंजन रिजल्ट पेज में आपके ब्लॉग की रैंकिंग इंप्रूव होती है जिससे आपके ब्लॉग का ऑर्गेनिक ट्रैफिक बढ़ता है।

जितने भी सफल ब्लॉगर हैं। White Hat SEO करने की सलाह देते हैं क्योंकि Black Hat SEO में आपकी वेबसाइट के बैन होने का खतरा बना रहता है क्योंकि गूगल ऐसी वेबसाइटों को कम करने के लिए समय-समय पर एल्गोरिथम अपडेट लाता रहता है।

मुझे लगता है कि अब आपको White Hat SEO Kya Hai? समझ में आ गया होगा। चलिए अब जाने की कोशिश करते हैं कि यह तकनीकी ब्लॉग के लिए क्यों जरूरी है। 

ब्लॉग के लिए White Hat SEO क्यों जरूरी है?

यदि आपके मन में सवाल आ रहा है कि ब्लॉग के लिए White Hat SEO क्यों जरूरी है? तो चलिए उसके बारे में आपको बताता हूं।

किसी भी ब्लॉग/ रैंक करवाने के लिए SEO तकनीक का उपयोग किया जाता है। ब्लॉग में SEO के लिए लोग दो  प्रकार तकनीक White Hat SEO और Black Hat SEO का उपयोग करते हैं।

ब्लैक हैट एसईओ में आपके ब्लॉग/वेबसाइट की रैंकिंग बहुत तेजी से Improve होती है और उतनी से तेजी से रैंकिंग डाउन भी हो जाती है। 

वहीं इस तकनीक में ब्लॉग/वेबसाइट की रैंकिंग धीरे-धीरे Improve होती है, लेकिन उसका फायदा आपको हमेशा मिलेगा। क्योंकि यह तकनीकी गूगल के नियमों को फॉलो करके की जाती है।

जिसके कारण ये हमेशा Safe रहती है। यदि आप ब्लॉगिंग में अपना करियर बनाना चाहते हैं, तो आपके ब्लॉग के लिए White Hat SEO बहुत जरुरी है।

White Hat SEO कैसे करें? (White Hat SEO Techniques in Hindi)

White Hat SEO में गूगल Algorithm को फॉलो करते हुए On Page SEO, Off Page SEO और Technical SEO तीनों पर काम करना होता है।

हम आपको नीचे में कुछ महत्वपूर्ण White Hat SEO Techniques के बारे में बताने वाले हैं। जिन्हें पढ़कर अपने ब्लॉग में एक बार जरूर फॉलो करें।

#1 – High Quality Content बनायें

यदि आप ब्लॉगिंग करते हैं, यह बात तो आपने बहुत से Bloggers से कई बार सुनी होगी कि “Content is King” होता है। यह बात हर जगह एकदम बिल्कुल फिट बैठती है। फिर चाहे आप ब्लॉगिंग कर रहे हो या फिर यूट्यूब के लिए कंटेंट क्रिएट करना हो।

इसके पीछे का कारण है कि सर्च इंजन Unique और High Quality Content को ही ज्यादा पसंद करते हैं क्योंकि गूगल ने इस प्रकार Algorithm को बनाया है कि वे Unique और High Quality Content को ही रैंक करें।

यदि आपकी Blog Post में हाई क्वालिटी कंटेंट और यूनीक कंटेंट होगा तो वह आसानी से सर्च इंजन रिजल्ट पेज में रैंक कर जायेगी। लेकिन पोस्ट में ऐसा कुछ नहीं होगा, तो कितना ही अच्छा White Hat SEO क्यों न कर लें आपकी पोस्ट कभी भी रैंक नहीं करेंगी।

High Quality Content बहुत ही बड़ा रैंकिंग फैक्टर है। जब तक आप अच्छा कंटेंट नहीं पब्लिश करेंगे तब तक आपके आर्टिकल सर्च इंजन में रैंक नहीं करेंगे, इसलिए आपको अपने कंटेंट को यूनिक और वैल्युएबल बनाना होगा।

#2 – Blog की Speed Fast रखें

Blog की Loading स्पीड बहुत ही बड़ा रैंकिंग फैक्टर होता है, क्योंकि जब कोई भी युजर्स आपके Blog को Open होने के लिए ज्यादा समय का इंतजार नहीं कर सकता है।

यदि पेज 2 से 3 सेकंड में Open हो जाता है, तो इस Loading Speed को सही माना जाता है। वहीं पेज 5 सेकंड में Open होता है, तो यह लोड़िंग स्पीड खराब होती है और इतने समय के लिए कोई भी यूजर नहीं रुकता है।

इसलिए आपको अपने ब्लॉग की लोडिंग स्पीड को फास्ट बनाए रखना होगा। वहीं जिन ब्लॉग की लोडिंग स्पीड फास्ट होती है वह गूगल सर्च रिजल्ट पेज पर टॉप पर रैंक करते हैं। तथा जिसकी स्पीड उससे कम होती है, तो वह उस ब्लॉग से नीचे रैंक करता है। 

इसलिए आपको अपने ब्लॉग की स्पीड को बनाए रखना है। स्पीड को Fast रखने के लिए आप कम से कम प्लगइन, Lightweight और Fast Theme का उपयोग करें।

#3 – Keyword Research करें

किसी भी ब्लॉग या वेबसाइट पर Traffic उसके द्वारा Target की गई Keyword पर आता है। इसलिए आप जब भी आर्टिकल लिखें तो सबसे पहले अच्छे से Keyword Research जरूर करें, क्योंकि आर्टिकल को सर्च इंजन में रैंक करवाने में Keyword बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।

आप White Hat SEO की मदद से अपनी वेबसाइट के लिए Top Keyword को सेलेक्ट कर सकते हैं। यदि आप एक Beginner हैं तो आप शुरूआत में Long Tail Keyword को ही टारगेट करें। क्योंकि इस प्रकार के Keyword में काम Competition  होता है और रैंक होने के Chance ज्यादा होते हैं।

#4 – Title और Meta Description को Attractive बनायें

आप जब भी कोई ब्लॉग पोस्ट लिखें तो उसके Title और Meta Description को Attractive बनायें। उसके बाद यूजर आपकी पोस्ट को सर्च इंजन रिजल्ट पेज में देखते ही उसको पढ़ने के लिए उस पर क्लिक कर देता है।

पोस्ट की टाइटल और मेटा डिस्क्रिप्शन में अपनी पोस्ट का फोकस कीवर्ड को जरूर ऐड करें।

#5 – Keyword Density और Placement 

आप जब भी कोई Blog Post लिखते हैं, तो सीधी सी बात है आप पोस्ट को रैंक करवाने के लिए किसी Keyword को Target करते हैं। आप समझना यह है कि Blog Post में Keyword Density और Keyword Placement कैसे करना है।

Blog Post में 1% से 2% के बीच Keyword Density रख सकते हैं। यह Keyword Density सभी प्रकार के ब्लॉग पोस्ट के लिए सही है।

Blog Post में आपको निम्नलिखित स्थानों पर Keyword को जरूर रखा है।

  • Post Title
  • Meta Description
  • Post URL
  • Heading and subheading
  • First paragraph of the post
  • Image alt tag
  • Text of the Post

यदि हम मेरे द्वारा बताया गया तरीके से अपने ब्लॉग पोस्ट में कीवर्ड डेंसिटी और प्लेसमेंट रखते हैं तो आपकी पोस्ट गूगल सर्च इंजन में रैंक करने के मौके पड़ जाते हैं।

#6 – Competitor को Analysis करें

White Hat SEO तकनीक का उपयोग करके आप अपने Competitor को Analysis कर सकते हैं और यह आपको जरूर करना चाहिए।

क्योंकि अपने Competitor को Analysis करेंगे, तो जान पायेंगे कि वे अपने ब्लॉग को Rank करवाने के लिए क्या कर रहे हैं।

इसके बाद आप उनसे आगे निकलने के लिए अपने ब्लॉग पर क्या कर सकते हैं। जब आप उनसे आगे निकलेंगे तभी आप अपने ब्लॉग पर ज्यादा ट्रैफिक ला पाएंगे।

आज के समय में इंटरनेट पर बहुत से ऐसे टूल्स जैसे – Quick Search , SEMrush , Ahrefs  आदि मौजूद हैं। अपने Competitor से आगे निकलने के लिए आप इन SEO टूल की मदद से उनके ब्लॉग को एनालाइज कर सकते हैं।

#7 – Content Strategy बनायें

आप अपने ब्लॉग में Post Publish करने से पहले Content Strategy बनायें, क्योंकि किसी भी ब्लॉग को सफल बनाने में Content Strategy बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। इसमें आप पहले प्लान बनाते हैं किस प्रकार का Content किस तरीके से अपने यूजर्स के सामने प्रस्तुत करेंगे।

ब्लॉग में दो प्रकार से Content प्रस्तुत किया जाता है। पहले Pillar Content दूसरा Supported Content।

Pillar Content में मान लीजिए SEO क्या है? तो On Page SEO, Image SEO, Off Page SEO आदि इसके सपोर्टेड कंटेंट होंगे।

White Hat SEO तकनीक में आप अपने ब्लॉग के लिए High Quality Backlinks बन सकते हैं। Backlink में जब कोई अन्य Blogger आपके ब्लॉग या Blog Post के लिंक को अपनी Blog Post में Add करता है तो उससे आपको बैक लिंक मिलता है।

 जब आपके ब्लॉग को हाई डोमेन अथॉरिटी और पेज अथॉरिटी वाले ब्लॉग से बैकलिंक मिलती है, तो वह आपके ब्लॉग के लिए बहुत ही अच्छी होती है।

क्योंकि एक बैकलिंक से Link Juice पास होता है। जो आपके ब्लॉग को रैंक करने में मदद करती है इसलिए आप हमेशा High Quality Backlinks ही बनायें।

#9 – SEO Friendly URL बनायें

किसी भी Blog Post को रैंक करने में SEO Friendly URL बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। इसलिए आप जब भी कोई पोस्ट पब्लिश करें तो उससे पहले अपने ब्लॉग के URL को ऑप्टिमाइज जरूर करें।

जब आप यूआरएल को कस्टमाइज करते हैं तो उसे समय आपको नीचे दी गई बातों का ध्यान रखना है।

  • जितना हो सके उतना URL को छोटा बनाएं। बड़े URL से हमेशा बचें।
  • URL में Target Keyword का उपयोग जरूर करें।
  • URL को हमेशा Lowercase Letters में ही लिखें।
  • URL में कीवर्ड स्टफिंग ना करें।
  • URL में स्पेशल करैक्टर का उपयोग न करें।

#10 – Image SEO करें

आप अपनी Blog पोस्ट में जितनी भी Image Add करते हैं। उनका SEO करना बहुत जरूरी है। Image SEO एक बहुत ही महत्वपूर्ण रैंकिंग फैक्टर है, क्योंकि बहुत से लोग पढ़ने से ज्यादा इमेज देखना पसंद करते हैं।

अगर आप सही से Image SEO करते हैं, तो वह Google Image में आपकी Image रैंक हो जायेगी। जिसके कारण आपको वहां से भी ट्रैफिक मिल सकता है।

Image SEO करने के लिए आप निम्नलिखित तरीकों का उपयोग कर सकते हैं।

  • इमेज में Alt Tag का प्रयोग करें। जिसमें में आप अपने फोकस कीवर्ड को डालें।
  • ब्लॉग पोस्ट की इमेज का टाइटल हमेशा फोकस कीवर्ड ही रखें।
  • इमेज का Sitemap बनाएं।
  • इमेज़ को Compress करें जिससे उसका साइज कम हो जाए।
  • ब्लॉग पोस्ट में आप JPEG, PNG, GIF, Webp फॉर्मेट की ही इमेज का उपयोग करें।

White Hat SEO की यूट्यूब वीडियो गाइड

ये महत्वपूर्ण लेख भी पढ़ें:

निष्कर्ष – White Hat SEO Kya Hai

आज के इस आर्टिकल White Hat SEO Kya Hai को पढ़ने के बाद आपके मन में White Hat SEO से संबंधित जितने भी प्रश्न आ रहे हैं उनके सारे जवाब मिल गया।

यदि इस तकनीकी से संबंधित आपके मन में और भी कोई सवाल है तो आप मुझे कमेंट करके पूछ सकते हैं हम हर संभव आपकी मदद करेंगे।

मुझे पूरी उम्मीद है कि आज का यह आर्टिकल White Hat SEO Kya Hai आपको बेहद पसंद आया होगा अगर ऐसा है तो आप इस आर्टिकल को अपने मित्रों के साथ सोशल मीडिया पर अवश्य करें।

FAQ – White Hat SEO Kya Hai

इस तकनीक के बारे में अक्सर लोग गूगल पर निम्नलिखित प्रश्न सर्च करते हैं।

Q1 – वाइट हैट SEO और ब्लैक हैट SEO में कौन सी SEO तकनीक बेहतर है?

White Hat SEO  सबसे बेहतर SEO तकनीक है। जिसमें आपको रिजल्ट देर में मिलता है, लेकिन टिकता लम्बे समय के लिए।

Q2 – क्या White Hat SEO illegal है?

जी नही! White Hat SEO गूगल के Algorithm को Follow करता है। इसलिए यह illegal नही है।

Q3 – क्या White Hat SEO बहुत आसान है?

यदि यह आपको एक बार अच्छे से समझ में आ जाता है, तो White Hat SEO बहुत आसान बन जाता है।

Ashish Kumar एक Professional Blogger हैं, जिन्होंने पिछले 3 वर्षों से ब्लॉगिंग और ऑनलाइन पैसे कमाने के क्षेत्र में गहन अनुभव प्राप्त किया है। उनके पास ब्लॉगिंग से लेकर एफिलिएट मार्केटिंग, ई-कॉमर्स, और अन्य ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीकों का गहरा ज्ञान है। इस ब्लॉग पर आपको Blogging और पैसे कमाने से संबंधित सारी जानकारी मिलेगी।

Leave a Comment

WhatsApp Channel Telegram Channel