Unique Business idea: बिना डिग्री शुरू करें यह यूनिक बिजनेस, हर 10 कस्टमर से कमाएं ₹2.5 लाख, आज ही बदलें अपनी जिंदगी

दोस्तों आज हम आपको Unique Business idea बताएंगे जिसे करने के लिए आपको किसी प्रकार का अत्यधिक investment नहीं करना है नाही किसी प्रकार की बड़ी डिग्री आपको चाहिए और ना ही ज्यादा कठिन Business है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

वही ऑनलाइन तरीके से आपको काम करना होगा आप अपनी सुविधा के अनुसार घर बैठे ही इस लेख में जो Business हम बताएंगे उसे करके आसानी से पैसे कमा सकेंगे।

Unique Business idea में हमारा आज का idea Youtube का है लेकिन Youtube का आज हम आपको अलग तरीका बताएंगे जिसे बहुत ही कम लोग जानते हैं जिसकी वजह से बहुत ही ज्यादा संभावना है कि आपका Business चल जाएगा।

और आपको अच्छा खासा प्रॉफिट भी देखने को मिलेगा हालांकि आपको इसके लिए अच्छे से मेहनत करनी होगी तो चलिए इस Unique Business idea से जुड़ी पूरी जानकारी को जानते हैं।

इसे भी पढ़ें – Business Idea For Women 2025: महिलाओं के लिए 12 शानदार बिजनेस आइडियाज, घर बैठे शुरू करें और कमाएं बढ़िया मुनाफा

Unique Business idea

YouTube पर आज अलग-अलग प्रकार के कई चैनल मौजूद है और उन पर Video भी अपलोड किए जाते हैं जिसमें Podcast के चैनल भी शामिल है ऐसे में आप Podcast के Long Video को Short में बदलने का काम कर सकते है।

क्योंकि Short Video अभी के समय में बहुत ही ज्यादा चलते है। Short Video के चलते Podcast चैनल वालों को बहुत ही ज्यादा फायदा मिलता है जिसकी वजह से वह Short Video अपने Long Video से Edit करवाते हैं।

ऐसे में आप यह सर्विस दे सकते हैं कि उनके लिए Podcast के Long Video को Short Video करके अच्छे से Edit करके तैयार कर सकते हैं।

इस Unique idea को बिल्कुल ही आसान शब्दों में समझे तो आपको Podcast के Long Video को देखना होगा और उसके बाद में उसमें से जहां पर भी अच्छी बात की जा रही है उसकी स्लिप निकालना होगा और उसे Edit करना होगा और फिर सामने वाले Client को देना होगा।

इसे भी पढ़ें – Village Business Idea: मामूली पढ़ाई में शुरू करें ये बिजनेस, गांव में रहकर हर महीने ₹70,000 कमाएं

इस प्रकार होगा यह Unique Business

इस Business को करने के लिए आपको Video Editing आनी चाहिए अगर आपको Video Editing नहीं आती है तो आप Youtube पर Video देखकर या फिर कोई कोर्स खरीदकर Video Editing को सीख भी सकते हैं।

जब आपको Video Editing आ जाएगी तो उसके बाद में आपको Podcast चलाने वाले Youtube पर से संपर्क करना होगा जिसके बाद में आपको वहां से काम मिल जाएगा और उसके बाद में आप इस Business को कर सकेंगे।

अभी के समय में कुछ व्यक्ति है जो कि इस Business को कर रहे हैं ठीक उसी प्रकार आप भी कर सकते हैं। आपने इंस्टाग्राम प्लेटफार्म पर तथा Youtube Short में अनेक Podcast के Short Video वायरल होते हुए देखे होंगे ठीक उसी प्रकार आपको भी Long Video में से Video क्लिप निकालकर Short Video में Edit करने हैं।

इसे भी पढ़ें – Business idea: लोगों की जरूरत से बनाएं कमाई का जरिया, गांव या शहर से शुरू करें बंपर कमाई वाला बिजनेस

इस Unique Business को बड़े लेवल पर करने का तरीका

आप चाहे तो स्वयं इस काम को कर सकते हैं वहीं अगर आप बड़े लेवल पर इस Business को करना चाहते हैं तो बड़े लेवल पर भी कर सकते हैं बड़े लेवल में आपको सबसे पहले Video क्लिप Editing की एजेंसी बना लेनी है।

अब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Email आदि के जरिए अलग-अलग Youtube पर से संपर्क करना है और ज्यादा से ज्यादा Client का काम ले लेना है।

इतना करने के बाद में अब आपको Video Editing करने वाले लोगों को ढूंढना है जो की Short Video को अच्छे से Edit कर सके। और उन्हें अपनी टीम में शामिल कर लेना है।

इतना करने के बाद में जैसे-जैसे Client का काम आता जाए आपको टीम से काम करवाते जाना है और समय-समय पर काम पूरा करके Client को दे देना है।

इस काम को सफल बनाने में आपको कुछ समय लग सकता है लेकिन एक बार सफल हो जाने के बाद में आप अच्छी खासी कमाई कर सकेंगे।

इसे भी पढ़ें – Business Idea: सिर्फ 1 कमरे से शुरू करें और दूसरों के सामान से कमाएं ₹1-2 लाख, जानें यह हिडन बिजनेस

Client ढूंढने के तरीके

Client को आप सोशल मीडिया के माध्यम से ढूंढ सकते हैं इसके अलावा Youtube पर के Video के डिस्क्रिप्शन में Email रहती है या अबाउट वाले ऑप्शन में भी Email रहती है।

तो ऐसे में वहां से आप उनकी Email को निकालकर Email कर सकते हैं Email के माध्यम से आप उन्हें बता सकते हैं कि आप Podcast Video को Short फॉर्म में करके Edit करने का काम करते हैं।

ऐसा करने पर जब आप अलग-अलग Youtube पर को Email भेजेंगे तो आपको कहीं ना कहीं से काम अवश्य मिल जाएगा फिर आपको धीरे-धीरे इसी प्रकार Email भेजने रहना है और सोशल मीडिया के माध्यम से भी संपर्क करना है।

इस प्रकार आपको Client मिल जाएंगे। वही आप सोशल मीडिया पर भी अपने द्वारा Edit किए गए Video को पोस्ट कर सकते हैं और डिस्क्रिप्शन में अपना नंबर तथा Email दे सकते हैं ऐसा करने पर लोग आपसे स्वयं संपर्क करेंगे।

इसे भी पढ़ें – Mini Business idea: आज के दौर के 5 छोटे लेकिन धमाकेदार बिजनेस, रोज़ाना बंपर कमाई, ग्राहक खुद चले आते हैं खींचे!

प्रत्येक महीने होगी इतनी कमाई

अगर आप अकेले इस Business को करते हैं तो ऐसे में आपकी कमाई इंडियन क्लाइंट्स ₹20000 महीने तक हो सकती है। वहीं अगर आप अमेरिका देश के Client के लिए काम करते हैं।

तो आपकी कमाई ₹40 हज़ार से लेकर 80 हज़ार रुपए तक प्रत्येक महीने हो सकती है। अगर आप अपनी एजेंसी शुरू करते हैं और आपको अच्छे ज्यादा Client मिल जाते हैं तो ऐसे में आपकी कमाई लाखों में भी हो सकती है।

इस काम में आप पर Video के हिसाब से भी चार्ज कर सकते हैं इसके अलावा आप चाहे तो पूरे महीने काम करने के पैसे भी चार्ज कर सकते हैं दोनों ही तरीके से अभी के समय में लोग काम कर रहे हैं ठीक उसी प्रकार आपको भी जो तरीका अच्छा लगे उस तरीके से आप काम कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें – Business idea: सिर्फ ₹15,000 निवेश में 2 मशीन से रोज कमाएं ₹3,500, जानें कैसे शुरू करें अपना बिज़नेस

इस Unique Business को करने के लिए महत्वपूर्ण काम

  • इस Unique Business को करने के लिए सबसे पहले आप अगर Video Editing नहीं आती है तो Video Editing को सीख ले।
  • यह काम करने के बाद में अलग-अलग सॉफ्टवेयर से जुड़ी पूरी जानकारी को जाने।
  • खुद से अच्छे से जरूर प्रेक्टिस करें और जो भी Long Video के पार्ट को कट करके आप Edit करें उसे अपने Portfolio में जरूर शामिल करें।
  • Portfolio में शामिल करने के बाद में जब भी जॉब के लिए अप्लाई करें वहां अपना Portfolio जरूर दिखाएं।
  • ऐसा करने पर बहुत ही ज्यादा संभावना रहेगी कि आपको यह काम मिल जाएगा और उसके बाद में आप आसानी से Business को कर सकेंगे।

इसे भी पढ़ें – Mineral Water Business Idea: कम पैसों में शुरू होना वाला यह बिजनेस, हर महीने करेगा ₹50,000 तक की कमाई

तो यह था हमारा कुछ Unique Business idea जरूर यह idea आपको अच्छा लगा होगा और अब आप इस पर काम भी कर सकेंगे क्योंकि आपने पूरी जानकारी को भी जान लिया है। जरूर आपको इस idea के बारे में सोचना चाहिए और इस पर काम करना चाहिए।

मेरा नाम Vishal Kumar है और मैं पिछले 3 सालों से Content Writing का काम कर रहा हूँ। HindiMeKamaye ब्लॉग पर मैं आपको बिजनेस आईडिया, वर्क फ्रोम होम, पैसे कैसे कमाए आदि बिषयों पर जानकारी प्रदान करुंगा।

Leave a Comment

WhatsApp Channel