आज के इस आर्टिकल के जरिए हम जानेंगे कि TeraBox Se Paise Kaise Kamaye? दोस्तों अगर आप सोशल मीडिया एप्स का प्रयोग करते हैं तो आपने बहुत सारे यूजर्स को वायरल कंटेंट का TeraBox Link शेयर करते हुए देखा होगा।
लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि इंस्टाग्राम, फेसबुक, टेलीग्राम आदि पर लोग वायरल कंटेंट को TeraBox के माध्यम से ही क्यों शेयर करते हैं?
इसके पीछे का सबसे बड़ा कारण है कि सोशल मीडिया पर शेयर किए गए TeraBox Links के माध्यम से जितने अधिक यूजर्स उस कंटेंट को डाउनलोड या शेयर करते हैं उस यूजर को उतनी ही अधिक कमाई होती है।
कहने का तात्पर्य है कि TeraBox के माध्यम से आप लाखों रुपए की कमाई कर सकते हैं बशर्ते आपको TeraBox से पैसे कमाने के तरीके पता होने चाहिए।
ऐसे में अगर आपको पैसों की सख्त आवश्यकता है तो यह आर्टिकल आपके लिए काफी फायदेमंद साबित होने वाला है, क्योंकि यहां पर हम आपको TeraBox के बारे में सम्पूर्ण जानकारी देने वाले हैं।
अगर आपने यह आर्टिकल आखिर तक ध्यान से पढ़ा तो आपको टेराबॉक्स से पैसे कैसे कमाए के बारे में जानने के लिए किसी अन्य आर्टिकल में नहीं जाना पड़ेगा।
Table of Contents
TeraBox क्या है?
TeraBox एक बहुत ही लोकप्रिय Cloud Storage App के साथ-साथ एक पैसा कमाने वाला ऐप भी है जहां आप किसी भी तरह के कंटेंट को सेव करके रख सकते हैं, यहां पर आपको 1024 GB यानी 1TB तक की फ्री स्टोरेज मिलती है, जी हां दोस्तों आपने बिलकुल सही सुना, इतनी ज्यादा फ्री स्टोरेज आपको किसी अन्य एप में देखने को नहीं मिलेगी।
TeraBox खासतौर पर उन लोगों के लिए काफी फायदेमंद एप है जिनके पास कम स्टोरेज वाला फोन है, अगर आपके पास भी अधिक स्टोरेज वाला फोन नहीं है तो आप TeraBox पर फाइल्स को जब चाहें तब सेव कर सकते हैं, हालांकि यहां पर फाइल्स सेव करने के लिए आपको इंटरनेट की जरूरत पड़ेगी।
कहने का तात्पर्य है कि आप Terabox पर जितनी बड़ी फाइल स्टोर करेंगे आपको उतना ही अधिक इंटरनेट चाहिए होगा, यूजर्स के लिए TeraBox एक तरह से डिजिलॉकर ही है जहां जरूरी डेटा को सेफ रखा जा सकता है, हालांकि अगर आपको 1TB से भी अधिक स्टोरेज की जरूरत है तो आप TeraBox का प्रीमियम प्लान खरीद सकते हैं।
अगर आप TeraBox का प्रीमियम प्लान 1 महीने के लिए खरीदना चाहते हैं तो आपको ₹320 खर्च करने पड़ेंगे, वहीं 1 साल के लिए आपको ₹849 खर्च करने होंगे।
TeraBox के प्रीमियम प्लान में आप 128 GB की फाइल्स स्टोर कर सकते हैं, यह एक जेनुइन एप है जो कि काफी लंबे समय से अपनी सेवाएं दे रहा है, गूगल प्ले स्टोर पर इसके 100 मिलियन से अधिक यूजर्स हैं।
TeraBox Overview In Hindi
App Name | TeraBox: Cloud Storage Space |
Offered By | Flextech Inc. |
App Size | 78 MB |
Total Downloads | 100M+ |
Rating | 4.2 |
TeraBox से पैसे कैसे कमाए?

आज के समय में TeraBox से पैसे कमाने के लिए बहुत सारे तरीके उपलब्ध हैं, लेकिन यहां पर हम आपको TeraBox से पैसे कमाने के प्रमुख तरीकों के बारे में ही बताएंगे, TeraBox से पैसे कमाने के लिए आप निम्नलिखित तरीकों का प्रयोग कर सकते हैं-
#1 – TeraBox पर Videos अपलोड करके पैसे कमाए
आज के समय में आप TeraBox पर Videos Upload करके भी अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं, इस तरीके से आप केवल पैसे ही नहीं कमाएंगे बल्कि ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंच भी बना लेंगे।
अब रही बात विडियोज अपलोड करके पैसे कमाने की प्रक्रिया की तो इसके लिए आपको TeraBox पर ज्यादा से ज्यादा Videos Upload करनी होगी।
उसके बाद आपको इन Videos को अपने सोशल मीडिया, ब्लॉग या यूट्यूब चैनल के माध्यम से प्रमोट करना होगा, आपकी इन Videos पर जितनी अधिक मात्रा में Views आएंगे आपकी कमाई भी उतनी ही अधिक होगी।
अगर आपकी Videos पर 1000 व्यूज आ जाते हैं तो आपको टेराबॉक्स की तरफ से $2 दिए जाएंगे, इसका मतलब यह कि आप यहां पर 1000 व्यूज के बदले में ₹170 कमा सकते हैं।
हो सकता है कि शुरुआत में आपकी Videos पर कम व्यूज आए लेकिन जैसे जैसे आप अपना कंटेंट सुधारेंगे वैसे वैसे आपकी कमाई में इजाफा होता जाएगा, आज के समय में TeraBox पर Videos Upload करके पैसे कमाना बहुत ही आसान कार्य है, चूंकि टेराबॉक्स हर यूजर को 1TB की स्टोरेज बिल्कुल फ्री में उपलब्ध कराता है ऐसे में आपको यहां पर विडियोज अपलोड करने के चलते स्टोरेज की भी परेशानी नहीं आएगी।
#2 – Affiliate Marketing करके TeraBox से पैसे कमाए
TeraBox से पैसे कमाने के लिए आप एफिलिएट मार्केटिंग का तरीका भी अपना सकते हैं, हालांकि इस तरीके से पैसे कमाने के लिए आपके पास अच्छे खासे फॉलोअर्स का होना आवश्यक है, ऐसे में अगर आपके पास पहले से ही एक बड़ा यूजरबेस है तो आप TeraBox अपलोड किए जा रहे कंटेंट के साथ Affiliate Link जोड़ सकते हैं, इससे आपके कंटेंट पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा और आपकी कमाई भी कई गुना बढ़ जाएगी।
उसके बाद आपके द्वारा शेयर किए गए लिंक से जितने अधिक लोग TeraBox को डाउनलोड करेंगे आपको एप की तरफ से उतना ही अधिक कमीशन मिलेगा, इस प्रकार आप बिना किसी अतिरिक्त मेहनत के घर बैठे बैठे अच्छे खासे पैसे कमा लेंगे।
इस तरीके से आप लाखों रुपए भी आसानी से कमा हैं बशर्ते आपके पास अच्छे खासे फॉलोअर्स उपलब्ध हो, आज के समय में एफिलिएट मार्केटिंग कमाई का प्रमुख जरिया बनता जा रहा है।
इसे भी पढ़ें – Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाए?
#3 – TeraBox पर Ads दिखाकर पैसे कमाए
TeraBox एक बहुत ही लोकप्रिय क्लाउड स्टोरेज एप है, ऐसे में आप यहां पर अपने कंटेंट के साथ Ads लगाकर अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं, जब भी कोई आपका कंटेंट देखेगा तो उसे पहले स्क्रीन पर दिखाई जा रही Ad को पूरा देखना होगा।
अगर कोई यूजर आपकी एड को बीच में छोड़ देगा तो वह आपका कंटेंट नहीं देख पाएगा, कई बार यूजर्स से स्क्रीन पर दिखाई जा रही एड गलती से कट हो जाती है।
ऐसे में जाहिर सी बात है कि यूजर को फिर से Ad दिखाई जाएगी, यूजर्स जितनी अधिक बार Ads देखेंगे आपकी कमाई भी उतनी ही अधिक होगी।
पैसे कमाने के लिए इस तरीके का प्रयोग खासतौर पर उन लोगों के द्वारा किया जाता है जो Viral कंटेंट शेयर करते रहते हैं, उदहारण के तौर पर किसी सेलिब्रिटी की वीडियो वायरल हो गई हो तो वह सोशल मीडिया एप्स से तुरंत हटा दी जाती है।
लेकिन उस वीडियो का लिंक TeraBox पर शेयर किया जाता है, अगर आप लोगों को किसी बड़े सेलिब्रिटी की वीडियो या कोई खास कंटेंट उपलब्ध कराएंगे तो आपके कंटेंट को देखने के लिए लोग अधिक मात्रा में Ads देखेंगे।
इससे आपकी वीडियो पर Views में निरंतर इजाफा होता रहेगा, ऐसे में अगर आप दिमाग लगाकर अपना कंटेंट प्रमोट करते हैं तो आप निश्चित तौर पर अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।
इसे भी पढ़ें – Ads देखकर पैसे कैसे कमाए?
#4 – Data Management Services देकर पैसे कमाए
अगर आप TeraBox से पैसे कमाना चाहते हैं तो आपके Data Management Services देना भी एक अच्छा विकल्प है, इस तरीके से पैसे कमाने के लिए आपके पास टेक्नोलॉजी के बारे में संपूर्ण जानकारी होनी चाहिए।
आज के समय में ऐसे बहुत सारे लोग हैं जो अपने डेटा को सही से मैनेज करने में असमर्थ हैं, ऐसे में आप उन्हें डेटा मैनेजमेंट स्किल्स सिखाने के बदले में अच्छे खासे पैसे चार्ज कर सकते हैं।
इस तरीके में आपको यूजर्स को फाइल्स के बैकअप का महत्व, उन्हें ऑर्गनाइज करना, पुरानी फाइल्स को डिलीट आदि मैनेज करना सिखा सकते हैं।
इस प्रकार आप एक प्रोफेशनल Service Provider बनकर अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं, अगर आपको पैसों की सख्त आवश्यकता है तो आपको एक बार डेटा मैनेजमेंट सर्विस देने का कार्य अवश्य शुरू करना चाहिए।
इसे भी पढ़ें – Data Entry से पैसे कैसे कमाए?
#5 – Premium Plans प्रमोट करके पैसे कमाए
TeraBox एक बहुत ही शानदार एप है जहां आप 1TB तक की फाइल्स को बिल्कुल फ्री में स्टोर कर सकते हैं, हालांकि अगर आपको 1TB से अधिक स्पेस की आवश्यकता है तो आप TeraBox का प्रीमियम प्लान खरीद सकते हैं, इसके अलावा आप टेराबॉक्स के प्रीमियम प्लान को प्रमोट करके भी अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।
इस तरीके से पैसे कमाने के लिए आपको अपना प्रमोशन लिंक ज्यादा से ज्यादा यूजर्स के साथ शेयर करना होगा, जब कोई व्यक्ति आपके प्रमोशन लिंक से TeraBox का प्रीमियम प्लान खरीदेगा तो आपको कमीशन के तौर पर पैसे मिलते रहेंगे।
प्रीमियम प्लान प्रमोशन को आप कमाई का मुख्य सोर्स भी बना हैं, लेकिन इसके लिए आपके पास एक बड़ा यूजरबेस होना चाहिए।
#6 – Content बनाकर TeraBox से पैसे कमाए
जैसा कि हमने आपको बताया TeraBox एक बहुत ही लोकप्रिय क्लाउड स्टोरेज एप है, आज के समय में करोड़ों लोग इस एप का प्रयोग कर रहे हैं।
ऐसे में अगर आपके पास अपना एक यूट्यूब चैनल या ब्लॉग है तो आप TeraBox से संबंधित कंटेंट बनाकर अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं, अपने कंटेंट में आप TeraBox की वर्किंग प्रोसेस, फीचर्स, फायदे, नुकसान आदि का जिक्र कर सकते हैं।
अगर आप TeraBox का नियमित इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपको पता होगा कि आजकल लोगों के बीच क्लाउड स्टोरेज और टेक्नोलॉजी के प्रति रुचि बढ़ती जा रही है।
ऐसे में अगर आप लोगों को अपने यूट्यूब चैनल या ब्लॉग के माध्यम से TeraBox के बारे में जानकारी प्रदान करते हैं तो इससे आपका यूज़रबेस और तेजी से ग्रो होगा, साथ ही में आप स्पॉन्सरशिप और टेराबॉक्स एफिलिएट के माध्यम से अच्छे खासे पैसे भी कमा पाएंगे।
#7 – TeraBox को रेफर करके पैसे कमाए
TeraBox से पैसे कमाने के मामले में Refer And Earn भी एक शानदार तरीका है, इस तरीके से पैसे कमाने के लिए आपको TeraBox एप ओपन कर लेना है।
उसके बाद आपको होम पेज पर दिखाई दे रह Three Dots पर क्लिक कर देना है, उसके बाद आपको WebMaster के सेक्शन में जाकर अपना रेफरल लिंक कॉपी कर लेना है।
उसके बाद इसे अपने ब्लॉग, सोशल मीडिया या यूट्यूब चैनल पर शेयर कर देना है, आपके रेफरल लिंक से जितने अधिक यूजर्स TeraBox पर साइन अप करेंगे आपकी कमाई भी उतनी ही अधिक होगी।
यहां पर आपको प्रति रेफर के $1 से $2 तक मिल सकते हैं, इसके अलावा आपको रेफर्ड यूजर की कमाई का 10% कमीशन लाइफटाइम मिलता रहेगा, इस प्रकार आप TeraBox Refer करके अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।
इन्हे भी पढ़ें –
TeraBox पर अकाउंट कैसे बनाए?
अगर आप TeraBox से पैसे कमाना चाहते हैं तो जाहिर सी बात है कि इसके लिए आपको पहले TeraBox पर अकाउंट बनाना होगा, हालांकि आपको चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है क्योंकि आप निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करके बड़ी ही आसानी से TeraBox Registration Process पूरी कर सकते हैं-
- सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर पर जाकर TeraBox Download कर लेना है।
- उसके बाद आपको TeraBox Open करके टर्म्स एंड कंडीशंस को स्वीकार कर लेना है, इसके लिए आपको स्क्रीन पर दिखाई दे रहे Agree के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आप अपने फेसबुक अकाउंट, गूगल अकाउंट या मोबाइल नंबर के माध्यम से अकाउंट बना सकते हैं, ज्यादातर यूजर्स यहां पर अपनी Email ID के जरिए अकाउंट बनाना पसंद करते हैं।
- हालांकि अगर आप मोबाइल नंबर से साइन अप प्रक्रिया पूरी करना चाहते हैं तो आपको मोबाइल नंबर का ऑप्शन सेलेक्ट कर लेना है, मोबाइल नंबर दर्ज करके Send the verification code पर क्लिक करें।
- उसके बाद आपको OTP दर्ज करना है, इसके तुरंत बाद ही टेराबॉक्स पर आपका अकाउंट बनकर तैयार हो जाएगा।
TeraBox के फीचर्स
- TeraBox का सबसे बड़ा फायदा है कि यहां पर यूजर्स को 1TB की स्टोरेज बिल्कुल फ्री में मिलती है, इसका मतलब यह हुआ कि यहां पर आप 1024 GB की फाइल्स को मुफ्त में स्टोर करके रख सकते हैं, हालांकि यहां पर आप जितनी बड़ी फाइल स्टोर करेंगे आपको उतना ही इंटरनेट चाहिए होगा।
- TeraBox का एक फीचर यह भी है कि यहां पर यूजर्स के डेटा का पूरा ध्यान रखा जाता है, यहां पर आपको मल्टी लेवल सिक्योरिटी देखने को मिलती है, इसका मतलब यह हुआ कि यहां पर आपके द्वारा स्टोर किए गए डेटा को कोई अन्य व्यक्ति एक्सेस नहीं कर सकता है।
- अगर आप अपनी जरूरी फाइल्स को TeraBox पर स्टोर करते हैं तो आप उन्हें कहीं भी कभी भी एक्सेस कर पाएंगे, इसके लिए आपको सिर्फ इंटरनेट कनेक्श की जरूरत पड़ेगी, यह फीचर खासतौर पर इमरजेंसी की परिस्थिति में अधिक उपयोगी साबित होता है।
- TeraBox पर आपको बैकअप का फीचर भी देखने को मिल जाता है, इस फीचर का प्रयोग करके आप अपनी जरूरी फाइल्स को क्लाउड पर ऑटोमेटिकली स्टोर कर सकते हैं, कहने का मतलब है कि आपको यहां पर अपनी फाइल्स को बार बात मैन्युअली स्टोर नहीं करना पड़ेगा।
- अगर आप TeraBox पर फ्री में उपलब्ध 1TB स्टोरेज को भर देते हैं तो आप मंथली या ईयरली के हिसाब से प्रीमियम प्लान भी खरीद सकते हैं।
- लोगों के बीच TeraBox के लोकप्रियता के पीछे एक कारण यह भी है कि इस ऐप का यूजर इंटरफेस काफी सरल है, इस एप को हर तरह की ऑडियंस के लिए डिजाइन किया गया है, यही कारण है कि गूगल प्ले स्टोर पर इसे 100 मिलियन से भी अधिक यूजर्स हैं।
इन्हे भी पढ़ें –
- Gromo App से पैसे कैसे कमाए?
- मोबाइल से पैसे कैसे कमाए?
- Telegram से पैसे कैसे कमाए?
- WhatsApp चैनल से पैसे कैसे कमाए?
- WhatsApp से पैसे कैसे कमाए?
- महिलाएं घर बैठे पैसे कैसे कमाए?
- स्टूडेंट पैसे कैसे कमाए?
- गांव में पैसे कैसे कमाए?
- Navi App से पैसे कैसे कमाए?
- रोज 100 रुपए कैसे कमाए?
- रोज 200 रुपए कैसे कमाए?
- 2025 में रोज 500 रुपए कैसे कमाए?
- 2025 में रोज 1000 रुपए कैसे कमाए?
- रोज 2000 रुपए कैसे कमाए?
- 31 Best Paisa Kamane Wala Game – गेम खेलकर डेली ₹3000 रियल Cash कमाए
- 35 Best Paisa Kamane Wala Apps – रियल पैसा कमाने वाला ऐप (डेली ₹1500 कमाए)
- फ्री में पैसा कमाने वाला ऐप
- पैसा कमाने वाला लूडो गेम
- पैसा जीतने वाला गेम
- गेम खेलकर पैसे कैसे कमाए?
- Ads देखकर पैसा कमाने वाला ऐप
- Video देखकर पैसा कमाने वाला ऐप
निष्कर्ष – TeraBox Se Paise Kaise Kamaye
तो दोस्तों कैसा लगा आपको हमारा यह आर्टिकल, इस आर्टिकल में हमने आपको टेराबॉक्स से पैसे कैसे कमाए के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की है, अगर आप TeraBox का सही इस्तेमाल करते हैं तो यह आपके लिए सिर्फ Cloud Storage App की तरह नहीं बल्कि पैसे कमाने का जरिया भी बन सकता है, पैसे कमाने के लिए आपको बस आवश्यकता है तो ऊपर बताए गए तरीकों का इस्तेमाल करने की।
हालांकि अगर आपको यहां पर TeraBox से संबंधित कुछ समझ नहीं आया है या आपका कोई प्रश्न बाकी रह गया है तो कॉमेंट करके पूछ सकते हैं, हम आपके कॉमेंट का उत्तर जल्द से जल्द देंगे।
अंत में अगर आपको हर यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे अपने सोशल मीडिया पर और दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें, इससे जरूरतमंद व्यक्ति भी घर बैठे बैठे पैसे कमा पाएगा।
FAQ – TeraBox Se Paise Kaise Kamaye
TeraBox App से पैसे कैसे कमाए जा सकते हैं?
TeraBox App से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आप इसमें किसी वायरल कंटेंट को अपलोड करें, उसके बाद आप उस कंटेंट के लिंक को सोशल मीडिया पर शेयर करें, जब भी कोई व्यक्ति उस लिंक पर क्लिक करके कंटेंट को देखेगा, तो उसके बदले में आपकी TeraBox App से कमाई होगी।
TeraBox App में Referral Program कैसे काम करता है?
जब भी आपके TeraBox App के Referral Link से कोई भी व्यक्ति इस ऐप को Join करता है, उसके बाद वह व्यक्ति जो भी कमाई करता है, आपको उसकी कमाई का कुछ प्रतिशत Commission Lifetime तक मिलता है।
क्या सच में TeraBox से पैसा कमाया जा सकता है?
जी हां! 100% आप TeraBox से पैसे कमा सकते हैं, यदि आप इस लेख में बताए गए तरीकों का प्रयोग करते हैं, तो ऐसा करना संभव है।
TeraBox पर 1000 Views पर कितना पैसा मिलता है?
TeraBox पर आपको 1000 Views पर $1 पर लेकर $5 तक मिलते हैं, इसके अलावा आपकी यह काम आए आपकी Country पर भी निर्भर करती है।
TeraBox से कम से कम कितना पैसा Withdrawal कर सकते हैं?
TeraBox से आप कम से कम 20 डॉलर यानी की ₹1700 तक कमा लेते हैं, तो आप उन्हें Withdrawal कर पाएंगे।
क्या TeraBox Safe है?
अब तक TeraBox इस्तेमाल करने वाले लोगों के साथ किसी भी प्रकार का कोई Scam नही हुआ है, इसके अलावा यह Cloud System पर चलता है। इसलिए यह पूरी तरह से सुरक्षित है। इसके अलावा आप इसका इस्तेमाल करने से पहले इसके बारे में और अच्छे से रिसर्च कर लें।
TeraBox से कितना कमाया जा सकता है?
यदि आप TeraBox का इस्तेमाल अच्छे से करते हैं तो आप इसकी मदद से रोजाना ₹500 से लेकर ₹1000 तक की कमाई कर सकते हैं, हालांकि आपकी है कमाई आपके काम करने पर निर्भर करती है।