Small Business Idea: आज के वक्त में हर कोई खुदका बिजनेस शुरू करना चाहते है, और चाहे भी क्यूं ना बिजनेस में नौकरी से ज्यादा पैसा जो देखने को मिलता है। यदि आप खुदका कोई बिजनेस शुरू करना चाहते है, लेकिन आपके पास यदि निवेश के लिए ज्यादा पैसे नहीं है।
और यदि आप सिर्फ ₹20,000 निवेश करके कोई Small Business शुरू करने के बारे में सोच रहे है। तो आप घर से Cloud Kitchen Business शुरू करने के बारे में सोच सकते है। क्यूंकि Zomato, Swiggy जैसे प्लेटफॉर्म पर आप आपके आउटलेट को लिस्ट करके दिन का ₹1500 से ज्यादा की कमाई कर सकते है।
Cloud Kitchen के बिजनेस को आप तभी शुरू कर सकते है, जब आपको खाना बनाना अच्छे से आता हो। यदि आपको खाना बनाना काफी अच्छे से आता है, तो आप इस Cloud Kitchen के बिजनेस को आसानी से शुरू कर सकते है। तो चलिए इस Small Business Idea के बारे में काफी अच्छे से जानते है।
इसे भी पढ़ें – Unique Business idea: बिना डिग्री शुरू करें यह यूनिक बिजनेस, हर 10 कस्टमर से कमाएं ₹2.5 लाख, आज ही बदलें अपनी जिंदगी
Table of Contents
Small Business Idea: क्लाउड किचेन क्या होता है
क्लाउड किचेन बिजनेस आज के समय में काफी तेजी से ग्रो कर रहा है। यदि आप इस बिजनेस के बारे में नहीं जानते है, तो आप सभी के जानकारी के लिए बता दे कि क्लाउड किचेन बिजनेस का मतलब होता है, एक ऐसा किचेन जहां सिर्फ ऑनलाइन ऑर्डर्स जैसे Zomato, Swiggy के लिए ही खाना बनता है।
इस किचेन में किसी भी तरह का कोई डाइनिंग होता ही नहीं है। यानी यह बिजनेस होटल, रेस्टोरेंट से काफी अलग है। क्लाउड किचेन में आप सिर्फ Zomato, Swiggy या कॉन्टैक्ट से Orders प्राप्त करते है।
फिर Order को तैयार करके उसका पैकेज करके डिलीवर कर देते है। इस बिजनेस को आप आपके घर के किचेन से भी काफी आसानी से ऑपरेट कर सकते है।
इसे भी पढ़ें – Business Idea For Women 2025: महिलाओं के लिए 12 शानदार बिजनेस आइडियाज, घर बैठे शुरू करें और कमाएं बढ़िया मुनाफा
Small Business Idea: इस बिजनेस को शुरू करने में इतने की आएगी लागत
यदि आपको खाना बनाना काफी अच्छे से आता है, और यदि आप एक साथ कई लोगों के लिए खाना बना सकते है। तो आप क्लाउड किचेन के बिजनेस को शुरू करने के बारे में सोच सकते है।
अब यदि Cloud Kitchen Business को शुरू करने में कितने की आएगी लागत के बारे में बात करें, तो इस बिजनेस को शुरुआती समय में आप ₹10 हजार से ₹20 हजार के Capital के साथ काफी आसानी से शुरू कर सकते है।
इसे भी पढ़ें – Village Business Idea: मामूली पढ़ाई में शुरू करें ये बिजनेस, गांव में रहकर हर महीने ₹70,000 कमाएं
Small Business Idea: क्लाउड किचेन बिजनेस में कितना है कंपटीशन?
यदि आपको काफी अच्छे से खाना बनाना आता है, और आपको यदि खाना बनाना काफी पसंद है। तो आप कम Capital निवेश करके क्लाउड किचेन बिजनेस को शुरू करने का प्लान कर सकते है।
लेकिन इस बिजनेस में हमें काफी Completion देखने को मिलता है। लेकिन यदि आप इस बिजनेस को एक Strategy के साथ शुरू करते है, साथ ही आपके क्लाउड किचेन के Marketing पर भी काफी अच्छे से ध्यान देते है तो आप काफी अच्छा पैसे कमा सकते है।
इसे भी पढ़ें – Business idea: लोगों की जरूरत से बनाएं कमाई का जरिया, गांव या शहर से शुरू करें बंपर कमाई वाला बिजनेस
Small Business Idea: क्लाउड किचेन के बिजनेस को कैसे शुरू करें?
क्या आप Cloud Kitchen Business को शुरू करना चाहते है। यदि हां लेकिन बिजनेस में निवेश के लिए यदि आपके पास सिर्फ ₹15 से ₹20 हजार का निवेश ही है। तो भी आप इस बिजनेस को आसानी से शुरू कर सकते है।
इस बिजनेस को आप आपके घर के छोटे से किचेन से भी शुरू कर सकते है। लेकिन इसके लिए आपको सबसे पहले यह तय करना होगा। की आप आपके क्लाउड किचेन के Menu में किन किन Recipes को लिस्ट करेंगे।
इसी के साथ आपको FSSAI License को भी लेना क्योंकि तभी जाकर ही आप आपके Cloud Kitchen के आउटलेट को Zomato या फिर Swiggy जैसे प्लेटफॉर्म में लिस्ट कर पाएंगे। Zomato, Swiggy प्लेटफॉर्म पर लिस्ट हो जाने के बाद, आपको आपके Menu को अच्छे से फोटो के साथ लिस्ट करना होगा।
आपको क्लाउड किचेन के बिजनेस में खाना बनाने के सभी सामग्री को खरीदने के साथ साथ खाने को पैक करने के लिए पैकेजिंग मटेरियल को भी खरीदना होगा। आप शुरुआती समय में आपके खाने के कीमत पर Discount भी दे सकते है, क्यूंकि इससे ज्यादातर लोग काफी जल्दी आपके बिजनेस पर Attract होते है।
आप यदि आपके क्लाउड किचेन के बिजनेस को Profitable बनाना चाहते है, तो आपको आपके Business के Expenses पर भी काफी ध्यान देना होगा। आपको खाना बनाने के Raw Material को भी काफी सस्ते में खरीदने का कोशिश करना होगा। क्यूंकि तभी जाकर ही आप बिजनेस में अच्छा मुनाफा कर पाएंगे।
इसे भी पढ़ें – Business Idea: सिर्फ 1 कमरे से शुरू करें और दूसरों के सामान से कमाएं ₹1-2 लाख, जानें यह हिडन बिजनेस
Small Business Idea: क्लाउड किचेन बिजनेस में हर दिन इतने की होगी कमाई
क्लाउड किचेन के बिजनेस कैसे शुरू करें के तरीके के बारे में तो आप अच्छे से जान ही गए होंगे। लेकिन अब यदि इस बिजनेस से कमाई की बात करें। तो आप यदि आपके क्लाउड किचेन के बिजनेस पर अच्छा डिस्काउंट ऑफर दे रहे है,
और साथ ही मार्केटिंग पर भी ध्यान दे रहे है। तो आप हर दिन इस बिजनेस से ₹1500 से लेकर के ₹4500 या फिर उससे भी ज्यादा की कमाई काफी आसानी से कर सकते है।
शुरुआती समय में आपको Zomato, Swiggy पर अच्छा Discount Offer देना होगा। क्यूंकि तभी जाकर ही New Customer को आसानी से Attract कर पाएंगे।
ऑफर के साथ साथ ही आपको आपके आउटलेट के मार्केटिंग पर भी अच्छे से ध्यान देना होगा खाकर सोशल मीडिया मार्केटिंग। आप आपके बिजनेस को इंस्टाग्राम, फेसबुक आदि जरिए प्रमोट कर सकते है। साथ ही आप आस पास के लोगों को भी आपके क्लाउड किचेन के बारे में बता सकते है।
इसे भी पढ़ें – Mini Business idea: आज के दौर के 5 छोटे लेकिन धमाकेदार बिजनेस, रोज़ाना बंपर कमाई, ग्राहक खुद चले आते हैं खींचे!
निष्कर्ष
आज के इस पोस्ट पर हमने आप सभी को क्लाउड किचेन बिजनेस कैसे शुरू करें साथ ही इस बिजनेस से कितना पैसे कमा सकते है? इसके बारे में अच्छे से बताने का पूरा कोशिश किया है। यदि आपके पास बिजनेस में निवेश करने के लिए सिर्फ ₹15 से ₹20 हजार ही है। तो आप क्लाउड किचेन बिजनेस को शुरू करने का निर्णय ले सकते है, क्यूंकि इस बिजनेस में हमें काफी अच्छा प्रोफेट देखने को मिलता है।
इस पोस्ट को हमने सिर्फ जानकारी के उद्देश्य से लिखा है, इस पोस्ट में बताया गया इनकम सिर्फ एक अनुमान है। यदि आपको काफी अच्छे से खाना बनाना आता है, और यदि आप क्लाउड किचेन बिजनेस शुरू करने के बारे में सोच रहे है। तो इस बिजनेस को शुरू करने से पहले काफी अच्छे से मार्केट रिसर्च करें साथ ही यह भी जांच करें कि आप जिस जगह पर रहते है, वहां लोग क्या खाना काफी पसंद करते है।