Rooter App Se Paise Kaise Kamaye 2025: रोजाना ₹700+ कमाए

Rooter App Se Paise Kaise Kamaye: दोस्तों क्या आप रियल पैसे कमाने वाला ऐप की खोज कर रहे हैं तो आज हम इस पोस्ट में Rooter App के बारे में जानेंगे जो भी बहुत बेहतरीन पैसा कमाने वाला ऐप है इसमें पैसे कमाने के लिए Spin & Win, Daily Streak, Offer Rewards, Refer & Earn, Live Broadcast आदि।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

बहुत से ऑप्शन मिलते हैं, जिसके जरिये आप इसमें पैसा कमा सकते हैं इस पोस्ट को पूरा पढ़ने के बाद आप Rooter App से ऑनलाइन पैसा कमाना सीख जायेंगे

तो चलिए अब बिना देर किये इस पोस्ट को शुरू करते हैं और Rooter App से पैसे कैसे कमाएं के बारे में जानते हैं।

Rooter App Kya Hai?

Rooter App Kya Hai

Rooter App एक Earning Application है जिसमे आप Spin & Win, Daily Streak, Offer Rewards, Refer & Earn, Live Broadcast आदि बहुत से तरीकों से पैसे कमा सकते हैं। इसमें जितना भी पैसा आप कमाते हैं वो आपके वॉलेट में जुड़ जाते हैं।

Rooter App को पियूष कुमार द्वारा 2016 में बनाया गया था इसमें जितनी भी कमाई होती है, वो कॉइन में होती है। फिर बात उसको आप पैसे में बदलकर अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं।

हालांकि इसके यूजर बहुत कम हैं क्योंकि इसमें कॉइन Redeem करने में बहुत परेशानी होती है कुछ लोग रूटर ऐप को अपने फोन में डाउनलोड करके इसके कुछ टास्क को पूरा करके कॉइन कमाते हैं लेकिन जब उनका कॉइन redeem नहीं होता है तो इसको डिलीट कर देते हैं।

इसमें Live Streaming करने का मौका मिलता हैं जिससे आप इसमें Live Stream करके भी पैसे कमा सकते हैं और इसके लिए आपको कोई भी एक्स्ट्रा पैसा नहीं देना होता है।

Rooter App कैसे डाउनलोड करें?

रूटर ऐप क्या है इसके बारे में तो आपने जान लिया तो चलिए अब रूटर ऐप को डाउनलोड कैसे करते हैं, इसके बारे में जानते हैं, क्योंकि जब इसको अपने फोन में डाउनलोड करके रजिस्टर करेंगे तभी पैसा कमा पाएंगे।

तो इसलिए रूटर ऐप से पैसे कमाने के तरीके के बारे में जानने से पहले चलिए रूटर ऐप को डाउनलोड करना सीख लेते हैं, जिसके लिए इन स्टेप को फॉलो करें।

Rooter App कैसे डाउनलोड करें
  • सबसे पहले अपने फोन में आप गूगल प्ले स्टोर को खोलें।
  • अब उसमे आप रूटर ऐप लिखकर सर्च करें।
  • फिर सबसे ऊपर ही आपको रूटर ऐप दिख जायेगा, उसमे इनस्टॉल बटन पर क्लिक करें।
  • क्लिक करते ही रूटर ऐप आपके फोन में डाउनलोड हो जायेगा।

Rooter App में रजिस्टर कैसे करें?

Rooter App को डाउनलोड करना तो आपने सिख लिया तो चलिए इसमें रजिस्टर करना सिखाते हैं क्योंकि जब इसमें आप रजिस्टर करेंगे तभी इसके सभी फीचर दिखेंगे तो इसके लिए आप इन स्टेप को फॉलो करें।

  • सबसे पहले रूटर ऐप को खोलें।
  • फिर आपको भाषा चुनने का ऑप्शन दिखेगा जिस भी भाषा में इसका इस्तेमाल आप करना चाहते हैं उस भाषा को चुने।
  • अब आपको Sign Up करने का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करें अब उसमे आप अपना मोबाइल नंबर डालें।
  • फिर आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP जायेगा उसको डालकर वेरीफाई करें।
  • वेरीफाई करते ही रूटर ऐप में आपका अकाउंट बन जायेगा।

Rooter App से पैसे कैसे कमाएं?

Rooter App Se Paise Kaise Kamaye 2025 रोजाना ₹700+ कमाए
Rooter App Se Paise Kaise Kamaye 2025: रोजाना ₹700+ कमाए

चलिए अब इस पोस्ट के मुख्य पॉइंट पर चलते हैं और रूटर ऐप से पैसे कैसे कमाएं के बारे में जानते हैं इसके बारे में जानते हैं जैसा की मैं आपको ऊपर ही बता चूका हूँ की रूटर ऐप में आप एक नहीं बल्कि कई तरीकों से पैसा कमा सकते हैं।

तो उन सभी तरीकों के बारे में नीचे मैं पूरा विस्तार से बताया हूँ जिसके माध्यम से आप  भी रूटर ऐप से पैसा कमा सकते हैं।

#1 – Spin & Win से पैसे कमाएं

रूटर ऐप में पैसा कमाने के लिए सबसे पहले इसमें Spin & Win का ऑप्शन मिलता है जिससे आप इसमें स्पिन करके कॉइन कमा सकते हैं। इसमें जब आप स्पिन करते हैं अलग अलग तरह के इनाम मिलते हैं प्रति 10 मिनट पर आप इसमें स्पिन कर सकते हैं।

और अलग अलग इमाम जित सकते हैं इसके लिए सबसे रूटर ऐप को खोलें अब My Account के सेक्शन में जायें फिर आपको Spin &Win का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करें।

अब आपको स्पिन बॉक्स दिख जायेगा उस पर टैब करें जिसके बाद स्पिन बॉक्स घूमने लगेगा जहां भी चाकरी रुकती हैं वही इनाम आपको मिलता है। और अगर वो इनाम कॉइन होता है तो अपने वॉलेट में जुड़ जाता है।

#2 – Daily Streak से पैसे कमाएं

Daily Streak का भी एक ऑप्शन मिलता है जिसके जरिये आप इसमें पैसा कमा सकते हैं। इसमें आपको एक छोटा टास्क दिया जाता है जिसमे 6 Reels को देखना होता है जिसको अगर आप पूरा देखते हैं तो 25 कॉइन मिलते हैं जो आपके वॉलेट में जुड़ जाते हैं।

रूटर ऐप में Daily Streak से पैसा कमाने के लिए रूटर ऐप को खोलें फिर Spin & Win के बगल में ही आपको Daily Streak का ऑप्शन दिख जायेगा उस पर क्लिक करें।

जितने भी टास्क होंगे वो आपको दिख जायेंगे उन टास्क को पूरा करने पर कॉइन मिलता है जो ऑटोमॅटिक आपके वॉलेट में जुड़ जाता है।

#3 – Offer Rewards से पैसे कमाएं

अब रूटर ऐप में पैसा कमाने के लिए Offer Rewards का भी ऑप्शन मिलता है जब आपको Offer Rewards के सेक्शन में जाते हैं। तो आपको बहुत सी वेबसाइट दिखती हैं, जिसमे रजिस्टर करने आपको कुछ कॉइन मिलते हैं।

जिस भी वेबसाइट पर जितना भी कॉइन तय होता है वो स्क्रीन पर दिख जाता है रजिस्टर करके उस कॉइन को कमा सकते हैं।

इसके लिए रूटर ऐप को खोलें और My Account के ऑप्शन पर क्लिक करें फिर आपको Offer Rewards का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करें जिसके बाद जितने भी ऑफर आपके लिए रहेंगे दिख जायेंगे उसको पूरा करके कॉइन कमा सकते हैं।

#4 – Refer & Earn से पैसे कमाएं

जितने भी पैसे कमाने वाले ऐप होते हैं उन सभी ऐप में रेफर करके पैसे कमाने का ऑप्शन मिलता है उसी प्रकार से इसमें भी रेफर करके पैस कमाने का ऑप्शन मिलता है। जिसके जरिये आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को रेफेर करके कॉइन कमा सकते हैं।

इसमें प्रति रेफर के आपको 25 रुपये मिलते हैं इसके लिए रूटर ऐप के Refer & Earn सेक्शन में जायें में फिर आपको आपका रेफरल लिंक मिलेगा जिसको आप शेयर करना चाहते हैं उसको शेयर करें।

जब कोई ब्यक्ति आपके रेफरल लिंक के माध्यम से रूटर ऐप को डाउनलोड करेगा और उसमे अकाउंट बनाएगा तो 25 रुपये आपको मिल जायेंगे।

#5 – Live Broadcast से पैसे कमाएं

Live Broadcast से पैसा कमा सकते हैं जैस की मैं आपको पहले ही बता दिया हूँ इसमें आप Live Stream करके पैसे कमा सकते हैं। हालांकि इसके वीडियो देखने के भी पैसे मिलते हैं अगर किसी दूसरे ब्यक्ति का लाइव स्ट्रीम वीडियो देखते हैं तो भी आपको पैसे मिलते हैं।

तो इसमें Live Broadcast का ऑप्शन मिलता है जिसके जरिये आप अपना live stream वीडियो बना सकते हैं फिर आपकी वीडियो के व्यूज और लाइक के हिसाब से पैसे मिलते हैं।

#6 – Videos देकर पैसे कमाएं

इसमें वीडियो देखकर भी पैसे कमाने का ऑप्शन का ऑप्शन मिलता है इसके लिए इसमें आपको बहुत सी वीडियो देखने को मिलती है उन वीडियो आप देखते हैं तो आपको कॉइन मिलते हैं जो आपके वॉलेट में जुड़ जाते हैं।

#7 – Task पूरा करके पैसे कमाएं

इसमें प्रतिदिन अलग अलग प्रकार के टास्क दिए जाते हैं जिसके पूरा करके पैसे कमा सकते हैं जितना बड़ा टास्क होगा उतना ही ज्यादा पैसा मिलेगा यानि बड़ा टास्क होगा तो ज्यादा पैसा मिलेगा छोटा टास्क होगा तो कम पैसा मिलेगा।

तो इसके लिए आप रूटर ऐप को खोलें और टास्क के सेक्शन में जायें फिर आपको बहुत से टास्क दिखेंगे उसको पूरा करके और पैसे कमाएं।

Rooter App से पैसे कैसे निकालें?

Rooter App से पैसे कैसे कमाए जाते हैं इसके बारे में तो आपने जान लिया तो चलिए अब रूटर ऐप में अपने कमाए हुए पैसे को कैसे निकालते हैं इसके बारे में जानते हैं तो इसके लिए निचे इन स्टेप को फॉलो करें।

  • सबसे पहले रूटर ऐप को खोलें।
  • अब उसमे आप My Account के सेक्शन में जायें।
  • फिर जितने भी कॉइन आपके वॉलेट में होंगे दिख जायेंगे उसमे आप Redeem के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब जी मेथड से पैसे को विथड्रॉ करना चाहते हैं उसकी जानकारी को भरें जैसे Paytm में पैसा लेना चाहते हैं तो Paytm No डालें।
  • फिर अमाउंट डालकर Withdraw के ऑप्शन पर क्लिक करें जिसके बाद कॉइन Redeem हो जायेगा।

Rooter App की विशेषताएं:

रूटर ऐप की कुछ विशेषताएं हैं चलिए उनके बारे में जान लेते हैं तो जो निचे इस प्रकार हैं –

  • High Quality Live Stream Features – इसमें आपको High Quality में लाइव स्ट्रीम करना ऑप्शन मिलता है जिसके लिए आपको कोई चार्ज भी नहीं देना होता है। लाइव स्ट्रीम करके आप ज्यादा पैसा कमा सकते हैं।
  • Low Lantency Features – इसकी सबसे काश बात ये है की जब इसमें आप लाइव स्ट्राम करते हैं Low Latency Feature देखने मिलता है।
  • ज्यादा गेम – इसमें आपको एक अधिक गेम जैसे BGMI, Free Fire, COD आदि पॉपुलर गेम मिलते हैं जो भी गेम आपको अच्छा लगता उस गेम को खेल सकते हैं।
  • E -Sports Turnament – इसमें टूर्नामेंट चलाया जाता है जिसमे आप बड़े बड़े खिलाड़ियों के साथ भाग ले सकते हैं और Winning Zone में आकर अच्छा पैसा जित सकते हैं।

Rooter App के फायदें –

रूटर ऐप के बारे में अब तो आपने बहुत जान लिया है तो चलिए अब इसके कुछ फायदे के बारे में भी जान लेते हैं जो निचे इस प्रकार हैं।

  • मन पसंद गेम खेलकर लाइव स्ट्रीम कर सकते हैं – जैसा की आपको पहले ही बता दिया हूँ की इसमें आपको बहुत से गेम मिलते हैं तो भी गेम आपको पसंद आता है उस गेम की लाइव स्ट्रीम देख सकते हैं।
  • मन पसंद लाइव स्ट्रीम गेम देख भी सकते हैं – जो भी गेम आपको खेलने में अच्छा लगता है उस गेम को खेल सकते हैं और लाइव स्ट्रीम भी चालू कर सकते हैं।
  • गेम खेककर और स्ट्रीम करके पैसे जीत सकते हैं – गेम खेलने के दौरान आप टूर्नामेंट में भाग ले सकते हैं अच्छा गेम खेलकर अच्छा पैसा जित सकते हैं।

निष्कर्ष – Rooter App से पैसे कैसे कमाएं

दोस्तों आपको मेरी यह पोस्ट कैसी लगी इसमें मैं आपको Rooter App से पैसे कमाने के बारे में जानकारी आसान भाषा में दिया हूँ। जिसमे रूटर ऐप से पैसे कमाने के सभी तरीकों के बारे में विस्तारपूर्वक बताया हूँ उन सभी तरीकों से आप इसमें पैसा कमा सकते हैं।

मैं आशा करता हूँ आपको मेरी यह पोस्ट जरूर पसंद आयी होगी अगर आपको Rooter App के बारे में और कुछ पूछना हो तो कमेंट में पूछ सकते हैं।

अगर आपको Rooter App से पैसे कैसे कमाए जाते हैं यह जानकारी अच्छी लगी हो तो इसको आप अपने सभी दोस्तों को शेयर जरूर करें।

इन्हे भी पढ़ें –

FAQ – Rooter App Se Paise Kaise Kamaye

रूटर ऐप कितने तरीकों से पैसा कमा सकते हैं?

रूटर ऐप में 7 तरीकों से पैसा कमा सकते हैं और इस पोस्ट मैं रूटर ऐप से पैसे कमाने के सभी तरीकों के बारे में विस्तारपूर्वक बताया हूँ।

रूटर किस देश का ऐप है?

रूटर ऐप भारत देश का ही है।

रूटर ऐप में कितना पैसा कमा सकते हैं?

रूटर ऐप से कितना पैसा कमा सकते हैं इसका कोई सटीक जवाब नहीं है जितना ज्यादा समय देंगे और मेहनत करेंगे उतना ही ज्यादा पैसा कमा पाएंगे।

रूटर ऐप में लाइव स्ट्रीम कैसे करें?

रूटर ऐप में लाइव स्ट्रीम करने के लिए Live Broadcast के ऑप्शन पर क्लिक करें फिर वहां से आप लाइव स्ट्रीम कर सकते हैं।

Ashish Kumar एक Professional Blogger हैं, जिन्होंने पिछले 3 वर्षों से ब्लॉगिंग और ऑनलाइन पैसे कमाने के क्षेत्र में गहन अनुभव प्राप्त किया है। इस ब्लॉग पर आपको Blogging और पैसे कमाने से संबंधित सारी जानकारी मिलेगी।

Leave a Comment

WhatsApp Channel