Profitable Business idea : दोस्तों अगर आप Business की शुरुआत करना चाहते हैं तो आपको ऐसा Business करना चाहिए जिसमें की कम निवेश हो और कम रिस्क वाला Business हो तथा अच्छा मुनाफा हो और ऐसा ही Business आज हम आपको बताने वाले हैं जिसमें निवेश भी कम है रिस्क भी कम है और मुनाफा भी अच्छा है।
तो यदि आप अभी के समय में Business करने का मन बना रहे हैं तो जरूर आपको इस Business Idea के बारे में जानकारी जाननी चाहिए। Business Idea हमारा Car Washing का Business Idea है।
बहुत सारे लोग इस Business Idea को नॉर्मल Business Idea समझते हैं लेकिन यह कितना पावरफुल Business Idea है और इस Business को कैसे किया जा सकता है इससे जुड़ी हुई पूरी जानकारी हम इस लेख में बताएंगे।
इसे भी पढ़ें – Small Business Idea: ऐसा बिजनेस जो कहीं भी शुरू करें, ग्राहकों की लाइन लग जाएगी, लागत नाम मात्र की
Table of Contents
Profitable Business idea
अभी के समय में Car का चलन बहुत ही ज्यादा हो चुका है जिसकी वजह से Car Washing का काम भी पहले की तुलना में बहुत ही ज्यादा बढ़ चुका है।
बहुत सारे लोग जिनके पास Car है उनके पास Car को धोने का समय नहीं होता है जिसके चलते वह नजदीकी किसी भी Car Washing की दुकान पर जाकर वहां पर अपनी Car की धुलाई करवा लेते हैं।
ऐसे में यह आपके पास एक अच्छा मौका है कि आप Car Washing का Business कर सकते है छोटी बड़ी सभी प्रकार की Car समय-समय पर साफ नजर आए इसके लिए Car की धुलाई करवाई जाती है।
इस Business को करने के लिए केवल आपके पास एक सही Location होनी चाहिए जहां पर बहुत ही ज्यादा Car आती जाती रहती हो और पार्किंग की जगह हो ऐसी Location होने पर आपका Business बहुत ही अच्छा चल सकता है।
इसे भी पढ़ें – Unique Business idea: बिना डिग्री शुरू करें यह यूनिक बिजनेस, हर 10 कस्टमर से कमाएं ₹2.5 लाख, आज ही बदलें अपनी जिंदगी
Car Washing के Business से मुनाफा
बड़े शहरों में Car Washing के लिए ₹250 तक चार्ज किए जाते हैं वहीं दूसरी तरफ XUV, Fortuner, BMW जैसी गाड़ियों के लिए तो लगभग ₹500 तक चार्ज किए जाते हैं।
ऐसे में यदि आप इस Business को करते हैं और दिन की 6 से 7 कारो कि भी अगर धुलाई करते हैं तो ऐसे में रोजाना आप ₹250 के हिसाब ₹1500 तक की कमाई कर सकते हैं।
अब यदि आप इस Business को करते हैं तो आपकी जितनी भी कमाई होगी वह इस बात पर निर्भर करेगी कि आखिर में आप कितनी Car की धुलाई रोजाना कर रहे हैं।
जहां पर भी आप रहते हैं या फिर जहां पर भी आप इस Business को करना चाहते हैं वहां की अनुमानित जानकारी निकालकर आप लगभग पता लगा सकते हैं कि रोजाना कितनी Car की धुलाई हो सकती है और कितना पैसा आप कमा सकते हैं।
इसे भी पढ़ें – Business Idea For Women 2025: महिलाओं के लिए 12 शानदार बिजनेस आइडियाज, घर बैठे शुरू करें और कमाएं बढ़िया मुनाफा
Car Washing का Business कैसे शुरू करें?
इस Business की शुरुआत करने के लिए आपको Car धोने की मशीन की जरूरत पड़ेगी और अभी के समय में बाजार में अलग-अलग तरीके की मशीने मौजूद है जिनकी कीमत ₹12000 से लेकर ₹1 लाख तक है।
ऐसे में आप किसी भी प्रकार की मशीन को खरीद सकते हैं। 2 हॉर्स पावर की मशीन आपको ₹15000 तक मिल जाएगी और इससे भी आप अपने इस Business की शुरुआत कर सकते है।
मशीन के साथ ही नोजल और पाइप भी आपको मिलेगा वही आपको वॉल्यूम क्लीनर को खरीदना होगा इसे आप 30 लीटर तक का खरीद सकते हैं।
इसकी कीमत लगभग ₹10000 तक रहेगी। इस सामान के अलावा आपको शैंपू, टायर पॉलिश ,डैशबोर्ड पॉलिश, ग्लब्ज आदि सामान को खरीदना होगा यह सामान आपको लगभग ₹2000 तक का मिल जाएगा।
इन सभी को लेकर आने के बाद में आपको अच्छी Location पर अपनी दुकान की ओपनिंग कर देनी है और अच्छे से दुकान के आगे बैनर लगा देने है जिससे कि लोगो को दूर से ही पता चल जाए कि यहां पर Car Washing का काम चलता है। और फिर आप आसानी से इस Business को कर सकेंगे।
इसे भी पढ़ें – Village Business Idea: मामूली पढ़ाई में शुरू करें ये बिजनेस, गांव में रहकर हर महीने ₹70,000 कमाएं
Car Washing के Business को लेकर महत्वपूर्ण जानकारी
- इस Business में जो सबसे महत्वपूर्ण है वह यह है कि Location और उसके आसपास कुछ जगह खाली जरूर होनी चाहिए तभी आप इस Business को आसानी से कर सकेंगे।
- Car Washing का Business करने से पहले आप मार्केट में अच्छे तरीके से रिसर्च करें और देखें कि आखिर में आपके शहर या गांव में Car Washing का Business किस प्रकार चल रहा है। उसे देखने के बाद में निर्णय ले।
- अनेक अन्य Business की तुलना में इस Business में इन्वेस्टमेंट कम है जिसकी वजह से यह Business करना ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकता है।
- वैसे तो Car Washing का Business 12 ही महीनो चलता है लेकिन शादी के सीजन में और भी ज्यादा चलता है।
इसे भी पढ़ें – Business idea: लोगों की जरूरत से बनाएं कमाई का जरिया, गांव या शहर से शुरू करें बंपर कमाई वाला बिजनेस
Car Washing Business के लिए Marketing
सभी Business के लिए Marketing बहुत ही जरूरी है ऐसे में Car Washing Business के लिए भी Marketing बहुत ही जरूरी है। Marketing में आप अलग-अलग तरीके को अपना सकते हैं।
जैसे कि दुकान के सामने बड़े-बड़े बैनर लगा सकते हैं इसके अलावा बोर्ड छपवाकर उसे भी रख सकते है। इसके अलावा अपने शहर में माइक के द्वारा अलाउंस करवा सकते हैं ताकि लोगों को आपकी दुकान के बारे में पता चल जाए।
वही जो भी ग्राहक आपके पास आए उनकी गाड़ी को अच्छे से अच्छी चमकाना है जिसकी वजह से वह आपके परमानेंट ग्राहक बन जाएंगे और जब भी उन्हें Car धुलवाने की आवश्यकता पड़ेगी वह डायरेक्ट आपके पास ही आएंगे। वही आप उन्हें अपना Business कार्ड भी दे सकते हैं।
इसे भी पढ़ें – Business Idea: सिर्फ 1 कमरे से शुरू करें और दूसरों के सामान से कमाएं ₹1-2 लाख, जानें यह हिडन बिजनेस
बड़े स्तर पर Car Washing का Business
जैसे-जैसे आपसे कस्टमर जुड़ते जाएंगे उसके बाद में आप अपने Car Washing के Business को बाद में बड़ा भी कर सकते हैं और Car Washing के Business के लिए लड़कों को रख सकते हैं।
बड़े स्तर पर भी यह Business किया जाता है और अगर आपकी Location पर यह Business अच्छा चल जाता है तो अन्य व्यक्तियों की तरह आप भी अपने छोटे Business को बड़े Business में कन्वर्ट कर सकेंगे जिससे आपको और भी ज्यादा फायदा होगा।
अभी के समय में ऐसे बहुत सारे लोग हैं जो कि इस प्रकार के Business से लाखों रुपए की कमाई कर रहे हैं ऐसे में आप समझ सकते हैं कि यह Business कितना बड़ा Business है।
इसे भी पढ़े – Latest Business Idea: हर महीने ₹3 लाख कमाने का मौका, गांव और शहर में बढ़ती डिमांड के साथ शुरू करें यह बिजनेस
तो यदि आप इस Business को करने का मन बना ही रहे हैं तो इस Business Idea को लेकर भी सोच विचार कर सकते हैं और अगर आपके पास बजट है तो शुरुआत कर सकते हैं।