Part Time Jobs For Students: अगर आप एक Student है और आप भी अपनी पढ़ाई के साथ कुछ कमाई करना चाहते हैं तो ऐसे में आप पार्ट टाइम वाली Job को करके कमाई कर सकते हैं।
और आपकी जानकारी के लिए बता दे कि अभी के समय में अलग-अलग प्रकार की बहुत सारी पार्ट टाइम की Job मौजूद है तो आप किसी भी प्रकार की Part Time Job का चयन करके उसे कर सकते है लेकिन इसके लिए आपको पहले पूरी जानकारी जाननी होगी।
जानकारी नहीं होने की वजह से ही Student Part Time Job को स्टार्ट नहीं कर पाते है लेकिन आज आपको इस लेख के माध्यम से जानकारी हासिल हो जाएगी।
जिसकी वजह से आप जरूर किसी न किसी प्रकार की Part Time Job का चयन करके उसके माध्यम से अन्य Student की तरह ही पैसे कमाना शुरू कर सकेंगे यदि आप पढ़ाई के साथ ही पैसे कमाना चाहते हैं तो जरूर इस लेख को ध्यान से पढ़े।
Table of Contents
Part Time Jobs For Students
यदि आप एक Student है तो आप Part Time Job में Online Tuition, Content Writing, Customer Service, Data Entry और Social Media Manager आदि की Job कर सकते है। इन Job को आपको करने के लिए कहीं नहीं जाना है।
बल्कि आप घर से ही इन सभी Job को कर सकते हैं और अगर आप कहीं हॉस्टल में पढ़ाई कर रहे है तो वहां से भी आप इन Job को कर सकते हैं बस आपके पास कंप्यूटर या लैपटॉप जरूर होना चाहिए और इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए।
इसी के साथ में आपको इन काम से जुड़ी बेसिक जानकारी पता होनी चाहिए कि आखिर में इन काम को किस प्रकार किया जाता है Job कहां मिलती है किस Job से कितने रुपए तक कमाए जा सकते हैं।
तो चलिए अब हम बताई जाने वाली Job को लेकर विस्तार से जानकारी को जानते हैं ताकि आपको सभी सवालों के जवाब मिल जाए और आप भी अन्य Student की तरफ पैसे कमाने शुरू कर सके।
#1 – Online tuition Part Time Job
Online Tuition की Job में विद्यार्थियों को पढ़ाने का काम करना होता है। आप अपनी पढ़ाई के साथ ही इस Job को कर सकते हैं। अभी के समय में बहुत सारे प्लेटफार्म मौजूद हैं जो की ऑनलाइन पढ़ाने का मौका देते हैं जिसमें Vedantu unacademy byju’s जैसे आदि प्लेटफार्म मौजूद है इन प्लेटफार्म पर आप अपनी जानकारी के अनुसार विद्यार्थियों को पढ़ा सकते हैं।
आप चाहे तो छोटी कक्षाओ में अध्ययन करने वाले विद्यार्थियों को भी पढ़ा सकते हैं या फिर उच्च स्तर की शिक्षा जो हासिल करते हैं ऐसे अभ्यर्थियों को भी पढ़ा सकते हैं। Online Tuition की Job में आपको रोजाना दो से तीन घंटे तक विद्यार्थियों को पढ़ाना होगा।
Online Tuition का काम करके आप ₹10000 तक महीने के कमा सकते हैं इसके अलावा ज्यादा भी कमा सकते हैं यह इस बात पर निर्भर करेगा कि आखिर में आप कितने Student को पढ़ा रहे हैं और आप किसी प्लेटफार्म पर डायरेक्ट ही अपना कोर्स बनाकर Student को पढ़ा रहे हैं या फिर Job करके पढ़ा रहे हैं। लेकिन हां बताई जाने वाली सैलरी कुछ भी नहीं है इससे भी ज्यादा कमाई आप कर सकते हैं।
#2 – Content Writing Part Time Job
सभी Student के लिए Content Writing का भी एक बहुत ही बढ़िया काम है Content Writing के काम में आर्टिकल को लिखना होता है न्यूज़ को लिखना होता है किसी टॉपिक के ऊपर जानकारी लिखनी होती है।
इस प्रकार का काम करना होता है। विभिन्न कंपनियों और एजेंसियां तथा ब्लॉगर और न्यूज वेबसाइट चलाने वाले व्यक्तियो के द्वारा आर्टिकल राइटिंग की Job दी जाती है।
ऐसे में आप कहीं पर भी Content Writing की Job के लिए आवेदन कर सकते हैं लेकिन इसके लिए आपको लिखना आना चाहिए और जैसा कि आप एक Student है तो आपको लिखना जरूर आता होगा तो आप आसानी से Job को कर सकते हैं।
इस Job को करके ₹15 हज़ार से ₹20 हज़ार तक की कमाई शुरुआती समय में की जा सकती है। वही आप इस Job को करने के लिए अपने अनुसार टाइम को चुन सकते हैं।
#3 – Customer Service Part Time Job
सभी Student के लिए Customer Service की भी Job अच्छी है Customer Service की Job पार्ट टाइम में भी मिलती है जिसकी वजह से आप Customer Service Job के लिए अप्लाई करके इस Job को लेकर Customer Service की Job को भी कर सकते हैं।
इन दिनों मार्केट में बहुत सारी कंपनियां आ चुकी है जिसकी वजह से किसी भी कंपनी में Customer Service की Job की जा सकती है।
सबसे खास बात तो यह है कि कंपनियां इन दिनों घर बैठे ही Customer Service की Job करने का मौका देती है जिसकी वजह से आपको कहीं नहीं जाना है बल्कि आप घर से ही Customer Service की Job को कर सकते हैं।
Customer Service की Job में आपको कस्टमर की सहायता करनी होगी उनकी समस्याओं को समाधान करना होगा उन्हें जानकारी प्रदान करनी होगी इस प्रकार का काम करना होगा।
यदि आप Customer Service की Job करते हैं तो इस Job में आपकी होने वाली कमाई पार्ट टाइम में ₹8000 से लेकर ₹10000 तक हो सकती है। वही आपकी जानकारी के लिए बता दे की अलग-अलग कंपनियों Customer Service Job के लिए अलग-अलग प्रकार की सैलरी देती हैं।
#4 – Data Entry Part Time Job
Student के लिए Data Entry का काम भी बहुत ही अच्छा है और इसे पार्ट टाइम में किया जा सकता है। Data Entry के काम में जानकारी को दर्ज करके सही तरीके से सेव करके रखना होता है इसके अलावा फॉर्म को भरना होता है इस प्रकार का काम करना होता है Data Entry का काम आसान काम की गिनती में आता है जिसकी वजह से सभी Student इसे कर सकते हैं।
अस्पताल स्कूल और विभिन्न कंपनियां Data Entry का काम देती है ऐसे में आप कहीं पर भी Data Entry की Job के लिए आवेदन कर सकते हैं और Job को लेकर Data Entry का काम करना शुरू कर सकते है।
देश में अभी बहुत सारे ऐसे Student मौजूद है जो की पढ़ाई के साथ ही Data Entry का काम कर रहे हैं तो ऐसे में आपके पास भी यह एक अच्छा मौका है कि आप भी काम कर सकते हैं।
#5 – Social Media Manager Part Time Job
सोशल मीडिया का उपयोग इन दिनों बहुत ही ज्यादा बढ़ चुका है हर कोई सोशल मीडिया का उपयोग कर रहा है जिसकी वजह से अलग-अलग कंपनियों का ध्यान ज्यादा सोशल मीडिया पर भी है।
ऐसे में उन कंपनियों ने सोशल मीडिया के अकाउंट बनाए हुए हैं और उन्हें हैंडल करने के लिए लोगों को रखा हुआ है तो ऐसे में आप सोशल मीडिया अकाउंट को हैंडल करने के लिए Social Media Manager Job के लिए भी अप्लाई कर सकते हैं।
Social Media Manager की Job को भी आप पार्ट टाइम में कर सकते हैं और इस Job से भी पैसे कमा सकते हैं। Social Media Manager की Job में आपको कंपनी के सोशल मीडिया अकाउंट को हैंडल करना होगा।
और उस पर जानकारी अपलोड करनी होगी पोस्ट अपलोड करनी होगी कमेंट्स का रिप्लाई देना होगा इस प्रकार का काम करना होगा। Social Media Manager की Job करके आप महीने की 15 हज़ार रूपये से ₹20 हज़ार तक की कमाई कर सकते हैं।
Part Time Job के लिए अप्लाई कैसे करें?
- सबसे पहले तो आपको किसी भी प्रकार की Part Time Job का चयन कर लेना है।
- चयन कर लेने के बाद में सबसे पहले गूगल में Job पोर्टल वेबसाइट को ओपन कर लेना है।
- अब जिस भी प्रकार की पार्ट टाइम में आप Job करना चाहते हैं उस प्रकार की Job को लेकर आपको सर्च कर लेनी है।
- इतना करने के बाद में Job की जानकारी आपके सामने आ जाएगी तो संपूर्ण जानकारी को आपको जान लेना है।
- अब अप्लाई से संबंधित ऑप्शन पर क्लिक कर देना है और रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया वेबसाइट पर पूरी कर देनी है।
- इतना करने के बाद में अब आवेदन फार्म को भर देना है और डॉक्यूमेंट को भी अपलोड करके आवेदन फार्म को सबमिट कर देना है।
- उसके बाद आगे से आपसे संपर्क किया जाएगा और आपका इंटरव्यू लेकर आपको Job दे दी जाएगी।
- इस प्रकार आप Part Time Job के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
तो दोस्तों हमने कुछ Part Time Job आपको बता दी है जिन्हें सभी Student कर सकते हैं इसके अलावा हमने Job के लिए अप्लाई करने का तरीका भी आपको बता दिया है अगर आप Student है तो जरूर इन Job के बारे में अच्छे से सोच विचार करें और हो सके तो Part Time Job करें ताकि आपकी कमाई हो सके।