OLX Se Paise Kaise Kamaye: दोस्तों क्या आप किसी ऐसे प्लेटफॉर्म की तलाश कर रहे हैं, जिसके माध्यम से आप अपनी पुरानी सामानो को बेचकर पैसा कमाना चाहते हैं। तो olx आपके लिए बेहतर ऑप्शन हो सकता है जो किसी भी पुरानी सामान को खरीद और बेच सकते हैं।
और पैसे भी कमा सकते हैं आज इस लेख के माध्यम से आप Olx से पैसे कैसे कमाएं इसके बारे में जानेंगे जिसमे मैं olx के बारे में पूरी जानकारी जैसे olx क्या है, olx में रजिस्टर कैसे करें, olx अपनी कमाई कैसे करता है आदि भी के बारे में बताया हूँ।
इस पोस्ट को पूरा पढ़ने के बाद आप olx से पैसा कमाना सीख जायेंगे, तो चलिए अब बिना देर किये इस पोस्ट को शुरू करते हैं और Olx Se Paise Kaise Kamaye जाते हैं इसके बारे में जानते हैं।
Table of Contents
OLX क्या है?
olx एक Buy & Sale Marketplace हैं जिसमे आप किसी भी पुरानी सामान को खरीद और बेच सकते हैं अगर आपके पास कोई ऐसा सामान है जिसका इस्तेमाल आप बहुत पहले से ही नहीं करते हैं। तो उसकी अच्छी सी फोटो क्लिक करें और उस सामान के बारे में थोड़ा बहुत जानकारी देकर olx पर लिस्ट करके बेच सकते हैं।
इसका इस्तेमाल करना बहुत आसान है इसमें कोई व्यक्ति अपनी परानी सामान को अच्छी कीमत पर बेच सकता है।जब किसी व्यक्ति को कोई सामान खरीदता है तो उसमे Massage का ऑप्शन रहता है जिससे उस सामान के मालिक से बात करके खरीद सकते हैं।
OLX में रजिस्टर कैसे करें?
चलिए अब olx में रजिस्टर कैसे करते हैं इसके बारे में जानते हैं क्योंकि जब इसमें रजिस्टर करेंगे तभी किसी भी सामान को खरीद और बेच पाएंगे।
इसके लिए आप olx की वेबसाइट पर जाये या उसका ऐप डाउनलोड करें।
फिर फिर आपको Sign Up करने का ऑप्शन दिखेगा, अपनी ईमेल मोबाइल नंबर डालकर उसमे आप Sign Up कर सकते हैं।
Olx से पैसे कैसे कमाएं?

चलिए अब इस पोस्ट एक मुख्य पॉइंट पर चलते हैं और Olx से पैसे कैसे कमाएं इसके बारे में जानते हैं जिसके लिए नीचे मैं आपको कुछ तरीकों के बारे में विस्तार से बताया हूँ जिससे आप इस कमाल के तरीके से OLX से हर दिन में ₹800 तक कमाएं।
#1 – पुरानी सामान बेचकर पैसे कमाएं
सबसे पहले तो इसमें आप अपनी पुरानी सामानो को बेचकर पैसे कमा सकते हैं अगर आप कोई ऐसी सामान है जैसे मोबाइल, फंखे, कूलर, फ्रीज़ आदि जिसकी आपको जरूरत नहीं है तो उसको आप olx पर लिस्ट करें। और उसकी सही कीमत लगाएं।
फिर लोग आपकी सामान को देखेंगे अगर उनको उसकी जरूरत रहेगी तो खरीदेंगे इसके लिए आप olx की वेबसाइट में रजिस्टर करें।
और अपनी पुरानी सामान की अच्छी सी फोटो क्लिक करें और साथ में उस सामान की सही जानकारी शेयर करें ताकि यूजर आप पर भरोसा कर सके।
अगर किसी खरीददार को आपकी सामान की जरूरत होगी वो चैट के माध्यम से आप से संपर्क करेगा फिर सामान खरीदेगा।
#2 – सर्विस देकर पैसे कमाएं
अगर आपको कोई स्किल जैसे Tuition Classes, Home Service, Plumbing या Electrician की Services, कंप्यूटर और मोबाइल रिपेयरिंग, ब्यूटी सर्विस, या वेबसाइट और ग्राफिक डिजाइनिंग कोई भी स्किल आती है तो उससे रिलेटेड आप सर्विस बेचकर भी पैसे कमा सकते हैं।
इसके लिए आपको इसमें आपको अपनी प्रोफाइल बनानी है और उसमे अपनी बारे में थोड़ा बहुत जानकारी और अपनी स्किल की सर्टिफिकेट शेयर करनी है।
जब किसी व्यक्ति को आपकी स्किल से रिलेटेड सर्विस की जरूरत होगी तो वो आप से संपर्क करेगा फिर बाद में उसको सर्विस बेचकर पैसे कमा सकते हैं।
इसमें पैसे आपको काम के आधार पर मिलते हैं जितना अच्छा आप काम करेंगे उतना ही ज्यादा आपको काम मिलेगा और सर्विस देकर आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं।
#3 – Flipping करके पैसे कमाएं
Flipping करके भी पैसे कमा सकते हैं Flipping का मतलब है की आपको पुरानी सामान को olx से कम कीमत पर खरीदना है और उस सामान में जो भी गड़बड़ है उसको सही करके बेच देना है। यह किसी स्किल व्यक्ति के लिए बेहतर ऑप्शन हो सकता है।
जैसे मान लीजिये आप कूलर बनाने आता है तो किसी पुराने कूलर को olx से खरीदना है फिर उसको ठीक करके कुछ मार्जिन रखकर बेचना है। जितना भी आप मार्जिन रखे रहेंगे उतना ज्यादा आपकी कमाई होगी।
बहुत लोग इस तरीके से कमा भी रहे हैं आप कमा सकते हैं इसमें आपको ज्यादा मेहनत या ज्यादा निवेश करने की भी जरूरत नहीं है कम पैसे में ही इस काम को शुरू कर सकते हैं।
#4 – किराये पर सामान देकर पैसे कमाएं
किराये पर सामान देकर भी पैसा कमा सकते हैं अगर फर्नीचर, पलम्बर आदि कोई भी काम करते हैं और उस काम में लगाने वाले सभी सामान आप के पास है लेकिन सभी सामने का इस्तेमाल आप जल्दी नहीं करते हैं। तो उन सामने को किराये पर देकर पैसे कमा सकते हैं।
इसके लिए आप अपनी सामान का फोटो खोजें और उसकी जानकारी के साथ olx पर लिस्ट करें साथ किराये की शर्त भी बताये की आप कितना और किस प्रकार से किराया लेना चाहते हैं।
फिर जब किसी व्यक्ति को आपकी सामान को जरूरत होगी तो वो आप से संपर्क करेगा और आपकी सामान को करिये पर लेगा इस प्रकार से आपकी सामान पर पड़ी रहेगी और उससे आपकी कमाई भी हो जाएगी।
#5 – OLX में नौकरी करके पैसे कमाएं
olx से पैसा कमाने के लिए नौकरी भी अच्छा ऑप्शन हो सकता है इसमें आपको Data entry, BPO, Sales Marketing, Part Time, Full Time Jobs आदि सभी प्रकार की नौकरी मिलती है अगर इससे घर बैठे पैसा कमाना चाहते हैं तो Data Entry अच्छा ऑप्शन हो सकता है।
इसमें आपको ज्यादा कुछ नहीं करना होता है आपको कुछ डाटा दिए जाते हैं जिसको Exel Sheet में टाइप करना होता है जिसके बदले आपको पैसे मिलते हैं।
तो जो भी स्किल आपको आती है उससे रिलेटेड नौकरी करने के लिए आप olx में अप्लाई करें अगर कंपनी आपको सेलेक्ट कर लेती है तो नौकरी करके आप पैसा कमा सकते हैं।
#6 – अपनी दुकान की सामान बेचकर पैसे कमाएं
इसमें आप अपनी दुकान की सामान बेचकर भी पैसा कमा सकते हैं अगर आपकी कोई दुकान है और उसमे कुछ सामने जल्दी बिक नहीं रही हैं और अब वो पुरानी हो गयी हैं तो उसको आप olx पर थोड़ा कम कीमत करके बेच सकते हैं।
इससे आपको ज्यादा मेहनत करने की भी जरूरत नहीं होगी और आपकी सामान भी बिक जाएगी तो इस प्रकार से आप Olx से पैसा कमा सकते हैं।
Olx अपनी कमाई कैसे करता है?
olx के बारे में इतना कुछ जानने के बाद आप ये जरूर सोच रहे होंगे की आखिर olx आपकी कमाई कैसे करता है तो मैं बता दू यह एक नहीं बल्कि कई तरीकों से कमाई करता है जो नीचे इस प्रकार हैं।
- Featured Listing – olx पैसा कमाने के लिए Featured Listing का ऑप्शन चालू किया है जिसके माध्यम से कोई व्यक्ति अपनी सामान का प्रचार तेजी कर सकता है। और जब कोई व्यक्ति कोई प्रोडक्ट सर्च करता है तो वह प्रोडक्ट सबसे ऊपर दिखता है जिससे वह प्रोडक्ट बहुत तेजी से बिकता है।
- Premium Advertising – olx अपने यूजर को Preamium Advertising का भी ऑप्शन देता है जिससे यूजर को add updates, search results मिलते हैं जिससे यूजर को प्लेसमेंट करने में और भी आसानी हो जाती है।
- AD Boost – Ad Boost का भी ऑप्शन मिलता है जिसको लेने से आपका प्रोडक्ट ज्यादा लोगों को दिखता है इससे प्रोडक्ट को ज्यादा बिकने की संभावना भी बढ़ जाती है।
- Advertising Package – OLX business और Individual sellers अलग ads pakage देता है जो व्यक्ति इनका लाभ लेना चाहते हैं उनको कुछ पैसे देने होते हैं।
- Subscription Services – इसमें सभी यूजर को Subscription Service लेकिन होती है जिसके लिए उनको प्रति माह या प्रति वर्ष कुछ पैसे देने होते हैं।
- Transaction fee – अगर आप olx पर ज्यादा महँगी चीजे बेचते हैं तो उसके लिए olx Transaction फीस लेता है।
- Special सुविधाएँ – olx अपने यूजर को Ads highlight, bolt text, instant tag option आदि सुविदा देता है जिसके लिए भी कुछ पैसे चार्ज करता है।
निष्कर्ष – Olx से पैसे कैसे कमाए
तो दोस्तों आपको olx से पैसे कमाने के बारे में जानकर कैसा इसमें मैं आपको olx क्या है और इससे पैसे कमाते हैं इसके बारे में पूरी जानकारी आसान भाषा में बताया हूँ। और साथ में olx आपकी कमाई कैसे करता है इसके बारे में भी बताया हूँ।
तो आपको मेरी पोस्ट यह Olx से पैसे कैसे कमाएं कैसी लगी कमेंट में जरूर बताएं और अगर आपको Olx के बारे में कुछ पूछना हो तो पूछ सकते हैं।
अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो और इसमें आपको कुछ नया सीखने क मिला हो तो इसको आप अपने सभी दोस्तों को शेयर जरूर करें।
इन्हे भी पढ़ें –
- फेसबुक रील्स से पैसे कैसे कमाए?
- फ्री में पैसे कैसे कमाए?
- कम्प्यूटर से पैसे कैसे कमाए?
- गूगल से पैसे कैसे कमाए?
- फेसबुक से पैसे कैसे कमाए?
- वेबसाइट से पैसे कैसे कमाए?
- Daily 1000 Rupees Earning Apps
- डेली पैसे कैसे कमाए?
- दुबई में पैसे कैसे कमाए?
- फ्री में पैसा कमाने वाला ऐप
- मोबाइल से पैसे कैसे कमाए?
- Telegram से पैसे कैसे कमाए?
- Quora से पैसे कैसे कमाए?
- WhatsApp चैनल से पैसे कैसे कमाए?
- WhatsApp से पैसे कैसे कमाए?
- महिलाएं घर बैठे पैसे कैसे कमाए?
- स्टूडेंट पैसे कैसे कमाए?
- गांव में पैसे कैसे कमाए?
- Navi App से पैसे कैसे कमाए?
- 2025 में रोज 500 रुपए कैसे कमाए?
- 2025 में रोज 1000 रुपए कैसे कमाए?
- घर बैठे पैसे कैसे कमाए?
- वीडियो देखकर पैसे कैसे कमाए?
- Paisa Kamane Wala Game
- Paisa Kamane Wala Apps
- पैसा जीतने वाला ऐप
- पैसा कमाने वाला लूडो गेम
FAQ – olx se paise kaise kamaye
olx से पैसे कैसे कमाएं?
olx से पैसे कमाने के लिए इस पोस्ट में मैं 6 तरीकों के बारे में बताया हूँ इसके लिए आप इस पोस्ट को पूरा पढ़ें जिसके बाद olx से पैसा कमाना सिख जायेंगे।
olx की शुरुआत कब हुई थी?
olx की शुरुआत 2006 में हुई थी और आज समय में यह सामान खरीदने और बेचने वाला सबसे बड़ा Marketplace बन गया है।
क्या मैं अपनी सामान olx पर बेच सकता हूँ?
जी हाँ! आप अपनी अपनी सामान olx पर बेच सकते हैं इसके लिए आप इसमें रजिस्टर करें फिर अपनी सामान का फोटो क्लिक करें olx पर लिस्ट करें जहाँ से लोग आपकी सामान को खरीदना शुरू कर देंगे।
olx पर सामान बेचने के लिए कितना पैसा देना होता है?
अगर आप अपनी कोई सामान olx पर बेचना चाहते हैं तो इसके लिए आपको इसका Subscription Plan लेना पड़ता है जिसके लिए कुछ पैसे देने होते हैं।
olx का पूरा नाम क्या है?
olx का पूरा नाम On Line eXchange है।
olx किस देश का है?
olx Netherland की कंपनी हैं।