2025 में MobiKwik App से पैसे कैसे कमाए – रोजाना ₹328 तक कमाए

MobiKwik App Se Paise Kaise Kamaye – आज हम आप लोगों को एक ऐसे App के बारे में बताने वाले हैं, जिस पर आप Part Time में थोड़ा बहुत काम करके रोजाना के ₹300 से लेकर ₹500 तक की कमाई कर सकते हैं। 

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

और जहां तक मुझे लगता है, अगर आप Online Payment करते हैं, तो शायद आपने इस ऐप का इस्तेमाल जरूर किया होगा, जी हां! दोस्तों हम जिस App के बारे में बात करने वाले हैं, उसका नाम है MobiKwik एप। 

दोस्तों यह एक रियल पैसा कमाने वाला ऐप है, जिस पर आप ना के बराबर काम करके पैसे कमा सकते हैं, यूं समझिए, अगर आप इस ऐप पर रोजाना 30 मिनट से लेकर 1 घंटे तक का समय देते हैं, तो भी आप इस ऐप से Earning कर सकते हैं। 

मैंने भी इस ऐप का इस्तेमाल पिछले 3 महीने से ही शुरू किया है और जिसके जरिए मैं रोजाना ₹400 तक की कमाई बिना मेहनत के कर रहा हूं।

तो अगर आप भी MobiKwik ऐप के जरिए रोजाना घर बैठे मोबाइल की मदद से बिना मेहनत के पैसे कमाना चाहते हैं, तो आज के इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें, क्योंकि इस लेख में हम आपको MobiKwik एप से पैसे कैसे कमाए के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी देने वाले हैं। 

तो चलिए ज्यादा समय न लेते हुए सीधा चलते हैं लेख पर और विस्तार पूर्वक जानने की कोशिश करते हैं, की MobiKwik App से पैसे कैसे कमाए, लेकिन इससे पहले आपको यह जान लेना जरूरी है की MobiKwik App Kya Hai?

Table of Contents

MobiKwik एप क्या है?

2025 में MobiKwik App से पैसे कैसे कमाए - रोजाना ₹328 तक कमाए, MobiKwik App Se Paise Kaise Kamaye
2025 में MobiKwik App से पैसे कैसे कमाए – रोजाना ₹328 तक कमाए

MobiKwik, गूगल पे, फोनपे, पेटीएम आदि की तरह एक Online Payment और पैसा कमाने वाल ऐप है, जिसके जरिए आप मोबाइल रिचार्ज, डिश रिचार्ज, सभी प्रकार के बिल पेमेंट तथा UPI के जरिए मनी ट्रांसफर कर सकते हैं, इस ऐप की मदद से आप बहुत ही आसानी से लोन भी प्राप्त कर सकते हैं। 

मोबिक्विक App यूजर को लगाने के लिए समय-समय पर आकर्षक ऑफर लांच करता रहता है, इस ऐप को अभी तक गूगल प्ले स्टोर के द्वारा 50 मिलियन से अधिक लोग डाउनलोड कर चुके हैं।

इस ऐप को साल 2009 में विपिन प्रीत सिंह और उपासना टाकू के द्वारा लांच किया गया था, वर्तमान में यह भारत का फ्री में पैसे कमाने वाला ऐप बन चुका है। 

इस ऐप से पैसे कमाने के लिए आपको बहुत सारे तरीके मिल जाते हैं, जिनमें Online Payment करना, रेफर एंड अर्न, शेयर मार्केट में निवेश, FD में निवेश, MobiKwik xtra में निवेश करके पैसे कमाना आदि सारे विकल्प शामिल है। 

इस लेख में हम आपको इन सभी तरीकों के द्वारा पैसे कमाने के बारे में विस्तार पूर्वक बताएंगे, लेकिन उससे पहले आपको यह जान लेना चाहिए की MobiKwik एप कैसे डाउनलोड करें?

Quick Overview – MobiKwik Se Paise Kaise Kamaye

महत्वपूर्ण बिंदूजानकारी
पैसा कमाने वाला ऐप का नामMobiKwik : Bhim UPI & Wallet
एप का साइज34MB
एप की कैटगरीOnline Payment & Recharge
कुल डाउनलोड50 मिलियन से अधिक
प्ले स्टोर पर रेटिंग4.5 ⭐
पैसे कमाने के तरीके5 से भी अधिक
डाउनलोड लिंकयहाँ से डाउनलोड करें

मोबिक्विक एप डाउनलोड कैसे करें? 

मोबिक्विक एप को डाउनलोड करना बहुत ही आसान है, आप इसे Google Play Store के जरिए बड़ी आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं, इसके लिए आप Google Play Store को Open करके उसमें MobiKwik एप लिखकर सर्च करें, इसके बाद आपके सामने यह ऐप आ जाएगा, जिसमें आप Install की बटन पर Click करके इस ऐप को बड़ी आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं। 

इसके अलावा आप नीचे दी गई बटन MobiKwik App Download पर Click करके भी इस ऐप को आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं। 

मोबिक्विक एप पर अकाउंट कैसे बनाएं? 

जितना आसान इस ऐप को डाउनलोड करना है. उतना ही आसान इस ऐप पर अकाउंट बनाना भी है, इस ऐप पर अकाउंट बनाने के लिए आप App में मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी और पैन कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं, आप इन सभी चीजों के जरिए बहुत ही आसानी से इस ऐप पर अपना अकाउंट बना सकते हैं। 

अगर आपको MobiKwik पर अकाउंट बनाने में समस्या आ रही है, तो आप नीचे दिए प्रक्रिया को फॉलो कर सकते हैं। 

  • सबसे पहले आप मोबिक्विक एप को Open करें। 
  • उसके बाद आपके सामने Get Started का Option आएगा, जिस पर आपको Click करना है। 
  • अब आपको अपना मोबाइल नंबर Enter करके सेंड OTP के Option पर Tap करना है। 
  • इतना करने के बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगी, जिसे दर्ज करके Proceed के विकल्प पर Click करें। 
  • अब आपके सामने KYC का एक पेज खुलेगा, जिसमें आपको अपनी KYC complete करनी है, एक बार जब आप KYC complete कर ले तब आप continue के Option पर Click करें। 
  • अब आपसे App के द्वारा कुछ परमिशन मांगी जाएंगी, जिन्हें आपको Allow करना है। 
  • अब आपको अपना आधार नंबर वेरीफाई करना होगा, इसके लिए आप अपना आधार नंबर Enter करके Next पर Click करें। 
  • अब आपके मोबाइल नंबर पर OTP आएगी, जिसे आपको Enter करके सबमिट OTP पर Click करना है। 
  • इसके बाद आपको अपना पैन कार्ड नंबर दर्ज करके उसे वेरीफाई करना है, एक बार जब आपका पैन कार्ड वेरीफाई हो जाए तब आप सेल्फी पर Click करके continue पर Click करें। 
  • अब कुछ सेकेंड के लिए आपके सभी डॉक्यूमेंट वेरीफाई किया जाएंगे, एक बार जब आपके डॉक्यूमेंट वेरीफाई हो जाएंगे, तब MobiKwik पर आपका अकाउंट बनाकर तैयार हो जाएगा, इसके बाद आपको continue के Option पर Click करना है। 
  • इतना करने के बाद आपके सामने नया पेज खुलेगा, जिसमें आपके पिता का नाम लिखा होगा, इसमें आपको अपनी ईमेल आईडी Enter करके बॉक्स टिक करने के बाद continue पर Click करना है। 
  • अब आपके ईमेल आईडी पर एक OTP आएगी, जिसे आपको Enter करके अपनी ईमेल आईडी भी वेरीफाई कर लेनी है। 

एक बार जब आप यह प्रक्रिया पूरी कर लेते हैं, वैसे ही आपका MobiKwik पर अकाउंट बन जाता है। 

इसे भी पढ़ें ‌- URL Shortner से पैसे कैसे कमाए?

MobiKwik App से पैसे कैसे कमाए?

वैसे तो MobiKwik से पैसे कमाने के लिए आपको बहुत सारे तरीके मिल जाएंगे, लेकिन हम आपको उन तरीकों के बारे में बताएंगे, जिनकी मदद से आप आसानी से पैसे कमा सकते हैं, चलिए तो उनके बारे में विस्तार पूर्वक जानते हैं। 

#1 – MobiKwik xtra में अपने पैसे निवेश करके पैसा कमाए 

यदि आपके पास पैसा है और आप उसे Invest करके पैसे कमाना चाहते हैं, तो आपके लिए MobiKwik xtra फीचर्स एक अच्छा विकल्प साबित होगा, क्योंकि इसमें आप जब भी पैसे निवेश करते हैं, तो आपको उस पर 10% से लेकर 14% तक का सालाना ब्याज मिलता है।

यदि आप FD करने की planning कर रहे हैं, तो आप आज ही MobiKwik xtra में पैसे Invest करके अपनी कमाई शुरू कर सकते हैं।

MobiKwik आपको सालाना इतना ब्याज देता है, इतना अभी तक कोई बड़ी सी बड़ी बैंक FD करने पर भी नहीं देती है, इसलिए यह पैसा कमाने का तरीका आपके लिए एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है।

आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि कुछ समय पहले तक MobiKwik xtra पर Invest करने पर आपको 12% तक का सालाना ब्याज मिलता था, जिसमें कोई भी लॉकिंग पीरियड नहीं होती थी, यानी कि आपको डेली बेसिस पर ब्याज दिया जाता था।

MobiKwik xtra फीचर से पैसे कमाने के लिए आपको कुल मिलाकर 4 प्लान देखने को मिलते हैं। 

locking PeriodInterest Rate
1 महीना10%
3 महीना12%
12 महीना (1 साल)13%
24 महीना ( 2 साल)14 %

MobiKwik xtra पर आपको रोजाना इतना ब्याज मिल जाता है, जितना कि आप डेली बेसिस पर खर्च करते हैं, तो यदि आपके पास निवेश करने के लिए पैसे हैं, तो आप एक बार अपने पैसे MobiKwik xtra में निवेश करके देखें।

#2 – MobiKwik पर FD करके पैसे कमाए

यदि आप अपने पैसे की FD करना चाहते हैं, तो आप MobiKwik ऐप के जरिए भी FD करके पैसे कमा सकते हैं, जी हां! दोस्तों मोबिक्विक ने यह फीचर अभी जल्द में ही लॉन्च किया है।

इसके अंतर्गत आपको FD करने पर 9.2% का ब्याज मिलता है। वहीं अगर आप किसी अन्य बैंक में FD करते हैं, तो आपको 7% से लेकर अधिकतम 8% तक का ही ब्याज मिलेगा। 

हालांकि आपको मोबिक्विक App की तरफ से यह ब्याज दर 5 साल तक FD करने पर ही मिलेगा MobiKwik एप पर FD करने पर आपको नीचे दी गई सारणी के हिसाब से ब्याज दर मिलती है। 

Interest RateTime Period
7.59%1 Year
7.75%1 Year 3 Months
8.05%2 Year 6 Months
8.38%3 Years
8.42%3 Years 6 Months
8.47%4 Years 2 Months

आप अपने हिसाब से मोबिक्विक एप पर FD करके पैसे कमा सकते हैं। 

#3 – मोबिक्विक एप को रेफर करके पैसे कमाए 

आप MobiKwik एप को रेफर करके भी पैसे कमा सकते हैं, दोस्तों यहां पर आपको दो तरीके से रेफर करके पैसे कमाने का मौका मिलता है, चलिए अब इसके बारे में जानते हैं। 

पहले तरीके में आप MobiKwik एप को रेफर करके पैसे कमा सकते हैं, आपको यह Option होम पेज पर ही मिल जाता है, जब कोई भी व्यक्ति आपके द्वारा शेयर किए गए इस लिंक के द्वारा MobiKwik एप को डाउनलोड करके अपना अकाउंट बनाने के बाद, इस पर पहली बार ट्रांजैक्शन करता है, तब आपको ₹20 से लेकर ₹25 तक का referral bonus मिलता है। 

वहीं दूसरे तरीके में आप मोबिक्विक xtra को रेफर करके पैसे कमा सकते हैं, इस तरीके से पैसे कमाने के लिए जब भी कोई व्यक्ति आपके द्वारा शेयर किए गए लिंक से MobiKwik एप को डाउनलोड करके उसके MobiKwik xtra फीचर में ₹5000 तक Investment करता है, तो उसके बदले में आपको ₹100 से लेकर ₹500 तक का referral bonus मिलता है, इसके अलावा आपको रेफरल से 10% तक का कमीशन भी मिलता रहता है, जितना वह ब्याज के द्वारा कमाता है। 

#4 – बिल पेमेंट करके MobiKwik एप से पैसे कमाए 

आज के समय में बहुत सारे ऑनलाइन बिल पेमेंट किए जाते हैं और आप अपने सभी ऑनलाइन बिल पेमेंट MobiKwik एप की मदद से करके अच्छा खासा Cashback कमा सकते हैं।

क्योंकि आज के समय में MobiKwik एक बहुत ही बेहतरीन पैसे कमाने वाला ऐप है, जो कि हर एक बिल पेमेंट करने के बदले में Cashback प्रदान करता है। 

इस ऐप की मदद से आप जब भी कोई बिल पेमेंट करते हैं, तब आपको ₹10 से लेकर ₹50 तक का Cashback दिया जाता है, जिसे आप बड़ी आसानी से अपने बैंक खाते में Transfer भी कर सकते हैं। 

#5 – म्युचुअल फंड और डिजिटल गोल्ड में निवेश करके पैसे कमाए 

MobiKwik App से पैसे कमाने का पांचवा तरीका म्युचुअल फंड और डिजिटल गोल्ड में निवेश करके पैसे कमाना है। मोबिक्विक एप पर आपको अलग-अलग म्युचुअल फंड मिल जाते हैं, जिनमें निवेश करके आप पैसे कमा सकते हैं। 

इसके अलावा अगर आप किसी ऐसी चीज में निवेश करना चाहते हैं, जिसमें आपको कभी जोखिम न उठाना पड़े, तो आप डिजिटल गोल्ड में भी निवेश कर सकते हैं।

क्योंकि आपको यह फीचर MobiKwik ऐप पर मिल जाता है। आप मोबिक्विक एप पर जो भी डिजिटल गोल्ड खरीदेंगे, उसे आप ऑनलाइन अपने घर भी मंगवा सकते हैं। 

#6 – स्पिन करके पैसे कमाए 

मोबिक्विक एप पर आपको लकी स्पिन का फीचर मिल जाता है, जिसमें पर आपको फ्री में स्पिन करके पैसे कमाने का मौका मिलता है।

जब आप इस Wheel को स्पिन करते हैं, तब आपको बहुत सारे Cashback, Offers और Prize मिलते हैं, आप रोजाना इस ऐप पर स्पिन करके पैसे कमा सकते हैं। 

अगर आप MobiKwik एप पर स्पिन करके पैसे कमाना चाहते हैं, तो इसके लिए आप को होम पेज पर ट्रॉफी के आइकॉन पर Click करना है।

इसके बाद आपको Get Started का Option मिलेगा, जिस पर आपको Click करने के बाद Wheel स्पिन होने लग जाएंगे, अब जिस भी विकल्प के सामने आपके Wheel रुकेगा आपको उसके आधार पर इनाम मिल जाएगा।

मोबिक्विक से लोन कैसे लें? 

मोबिक्विक एप की मदद से आप लोन भी ले सकते हैं, यहां पर आपके 2.75% प्रति महीने इंटरेस्ट रेट पर ₹10000 से लेकर ₹200000 तक का लोन बहुत ही आसानी से मिल जाता है। 

मोबिक्विक एप की मदद से लोन लेने के लिए आपके पास निम्नलिखित दस्तावेजों का होना जरूरी है। 

  • आधार कार्ड 
  • पैन कार्ड
  • मोबाइल नंबर 
  • पासपोर्ट साइज फोटो 

अब अगर आप मोबिक्विक एप की मदद से लोन लेना चाहते हैं, तो आप मेरे द्वारा बताए गए निम्नलिखित प्रक्रिया को Follow करें। 

  • सबसे पहले आप मूवी को एक पर अपना अकाउंट बनाकर आधार कार्ड तथा पैन कार्ड की मदद से अपनी KYC पूरी कर लें। 
  • उसके बाद आप ऐप को Open करके Personal Loan With Easy Me के Option पर Click करें। 
  • अब आप Get Started पर Click करके अपनी कुछ व्यक्तिगत जानकारी Enter करें, जैसे आपका एम्पलाई प्रकार, मैरिटल स्टेटस, जेंडर, पिता का नाम आदि।
  • इतना करने के बाद अब आपका क्रेडिट स्कोर चेक किया जाएगा, आपके क्रेडिट स्कोर के अनुसार ही आपको लोन Offer किया जाएगा, यदि आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा हुआ, तभी आपको लोन प्रदान किया जाएगा। 
  • अब आपको मोबिक्विक एप पर अपना बैंक अकाउंट Link करना होगा, जिसमें आप अपने बैंक अकाउंट का नंबर तथा आईएफएससी कोड को सही से Enter करें। 
  • इसके बाद आप अपनी EMI किस मेथड से Pay करेंगे उसका Select करना होगा, इसमें आप नेट बैंकिंग तथा डेबिट कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं, इसके अलावा आप इसी में उसे तारीख को भी Select कर सकते हैं, जिसमें आप EMI Pay करेंगे। 
  • सारी प्रक्रिया को सही से करने के बाद आप अपने लोन एप्लीकेशन को सबमिट कर दें। 

Mobikwik team के द्वारा आपका लोन एप्लीकेशन चेक किया जाएगा, यदि सब कुछ सही रहता है, तो आपका लोन अप्रूवल हो जाएगा और लोन का अमाउंट आपके बैंक खाते में ट्रांसफर कर दिया जाएगा। 

क्या मोबिक्विक Investment के लिए सेफ है?

आपकी जानकारी के लिए बता दूं की MobiKwik ऐप को RBI ने Approval दिया है, यानी कि यह ऐप जो भी गतिविधि करता है, उस पर आरबीआई की पूरी नजर रहती है, लेकिन इसके बावजूद यह एक P@P लैंडिंग प्लेटफार्म भी है।

मेरी नजर में MobiKwik Invest के लिए एक सेफ एप्लीकेशन है, लेकिन फिर भी आप इसमें अपना पैसा निवेश करने से पहले इसके नियम और शर्तों को अच्छे से पढ़ें, इसके अलावा आप Google Play Store पर इस एप्लीकेशन के रिव्यू भी देख लें, जब आप पूरी तरीके से संतुष्ट हो जाए, तभी आप इस ऐप पर पैसे निवेश करें। 

इन्हे भी पढ़ें :

निष्कर्ष 

आज के डिजिटल युग में आपको Internet पर रोजाना नए-नए तरीके पैसे कमाने के मिलते रहते हैं और इन्हीं तरीकों में MobiKwik से पैसे कमाना भी शामिल है, आज हमने आपको MobiKwik से पैसे कैसे कमाए के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी देने की कोशिश की है। 

यदि आप मोबिक्विक xtra फीचर का इस्तेमाल करके पैसे कमाते हैं, तो आप इसके जरिए अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं मूवी को एक पार्ट टाइम में पैसे कमाने का आपके लिए एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है। 

मेरे द्वारा आपको दी गई जानकारी कैसी लगी, हमें कमेंट करके जरूर बताएं, इसके अलावा आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें, ताकि वह भी MobiKwik ऐप के जरिए पैसे कमाना शुरू करें। 

FAQ – MobiKwik App Se Paise Kaise Kamaye

मोबिक्विक से पैसे कमाने से संबंधित अक्सर लोग निम्नलिखित सवालों को पूछते हैं। 

मोबिक्विक से पैसे कैसे कमाए? 

मोबिक्विक के पैसे कमाने के लिए आपको बहुत सारे विकल्प जैसे इसमें Invest करके पैसे कमाना, ऐप को रेफर करके पैसे कमाना, बिल पेमेंट करके पैसे कमाना आदि। 

MobiKwik xtra में अधिकतम कितना रुपया निवेश कर सकते हैं?

MobiKwik xtra में अधिकतम ₹1000000 रुपया निवेश कर सकते है।

मोबिक्विक से कितना कमा सकते हैं? 

मोबिक्विक से पैसे कमाने के लिए आपको बहुत सारे तरीके मिल जाते हैं, अगर आप सभी तरीकों की मदद से MobiKwik से पैसे कमाते हैं ,तो आप इसके जरिए हर महीने ₹8000 से लेकर ₹25000 तक की कमाई कर सकते हैं। 

मोबिक्विक पर कितने रुपए तक का लोन मिलता है? 

मोबिक्विक एप पर आपको ₹10000 से लेकर 200000 रुपए तक का लोन मिल जाता है।

Disclaimer – दोस्तों इस लेख में बताई गई कमाई अनुमानित हैं, आपकी कमाई इससे कम या ज्यादा भी सकती है, क्योंकि यह कमाई आपके Hard Work, Time, Investment और अन्य कारकों के आधार पर अलग-अलग हो सकती है। इसलिए आपको सलाह दी जाती है कि आप इस बिषय पर खुद Research करें और पूरी तरह से इस जानकारी पर निर्भर न रहें।

Ashish Kumar एक Professional Blogger हैं, जिन्होंने पिछले 3 वर्षों से ब्लॉगिंग और ऑनलाइन पैसे कमाने के क्षेत्र में गहन अनुभव प्राप्त किया है। इस ब्लॉग पर आपको Blogging और पैसे कमाने से संबंधित सारी जानकारी मिलेगी।

Leave a Comment

WhatsApp Channel