Low Budget Business Idea – कम पैसे में शुरू करें 17 Best बिजनेस, हर महीने होगी लाखों में कमाई

Low Budget Business Idea: जरूरी नहीं है कि ज्यादा लागत के साथ ही बिजनेस को शुरू किया जाए। अनेक बिजनेस आइडिया ऐसे भी है जिन्हें कम लागत के साथ में शुरू किया जा सकता है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

चलने वाले अधिकतम बिजनेस कम लागत के साथ ही शुरू किए जाते हैं जो कि बाद में चलकर बड़े बिजनेस बन जाते हैं।

हमारे भारत देश में वर्तमान समय में बिजनेस आइडिया की कमी नहीं है अनेक आईडिया है तथा वर्तमान समय में और भी अलग-अलग प्रकार के नए-नए आईडिया निकलकर आ रहे हैं जिन पर कम निवेश के साथ में काम किया जा सकता है।

वही अत्यधिक निवेश वाले अनेक ऐसे बिजनेस भी है जिन्हे की कम निवेश के साथ में शुरू किया जा सकता है। Low Budget Business Idea से जुड़ी संपूर्ण जानकारी जानने के लिए इस लेख को अंतिम शब्द तक जरूर पढ़ें।

इसे भी पढ़ें: Business Idea: कम पैसे में ये बिजनेस दिवाली तक करा देंगे लाखों की कमाई, जल्दी करें शुरू

Low Budget Business Idea

कम बजट में शुरू किए जाने वाले बिजनेस आइडिया में ऑनलाइन बिजनेस, सेवा आधारित बिजनेस तथा छोटे स्तर पर शुरू किए जाने वाले अनेक बिजनेस है।

जैसे कि ऑनलाइन में अपना खुद का कोई ऑनलाइन स्टोर ओपन करना या फिर ऑनलाइन कोई प्रोडक्ट सेल करना वही सेवा आधारित बिजनेस में घरेलू सेवाएं देना। छोटे स्तर पर शुरू किए जाने वाले बिजनेस में हाथ से बनने वाले प्रोडक्ट या फिर पापड़ अचार आदि का बिजनेस करना।

इसे भी पढ़ें: 10+ Best Manufacturing Business Ideas: कम पैसों में शुरू होंगे टिकाऊ मैन्युफैक्चर बिजनेस, होगी ताबड़तोड़ कमाई

17 Low Budget Business Idea

  • अचार का बिजनेस
  • पापड़ का बिजनेस
  • कोचिंग क्लासेस बिजनेस
  • टिफिन बिजनेस
  • साबुन बनाने का बिजनेस
  • दूध का बिजनेस
  • मोमबत्ती बनाने का बिजनेस
  • मोबाइल रिपेयरिंग बिजनेस
  • फास्ट फूड बिजनेस
  • पानी पतासे का बिजनेस
  • फोटोग्राफी का बिजनेस
  • वीडियो शूटिंग का बिजनेस
  • कैटरिंग का बिजनेस
  • कंसल्टेंसी का बिजनेस
  • वेडिंग प्लानर बिजनेस
  • किराना स्टोर का बिजनेस
  • ग्राहक सेवा केंद्र का बिजनेस, आदि

अचार का बिजनेस

अचार का बिजनेस एक चलने वाला बिजनेस है क्योंकि अचार का सेवन लगभग हमारे भारत देश के सभी घरों में किया जाता है और अचार का बिजनेस पूरे साल चलने वाला बिजनेस है।

इस बिजनेस को कम लागत के साथ में शुरू किया जा सकता है और इस बिजनेस के चलने की संभावना अत्यधिक होती है। अपने किचन से ही इस बिजनेस को शुरू किया जा सकता है।

इस बिजनेस में आपको स्वाद पर फोकस करना होगा अगर आपका अचार ग्राहकों को पसंद आता है तो बार-बार वह आपसे अचार खरीदेंगे जिससे कि आपको कम समय में अच्छा खासा प्रॉफिट होगा।

वही आप अपने अचार के बिजनेस को एक ब्रांड का रूप भी दे सकेंगे। 20 हज़ार रुपए से लेकर ₹40 हज़ार रुपए या फिर उससे भी कम की लागत में इस बिजनेस को घर से ही शुरू किया जा सकता है।

इसे भी पढ़ें: Side Business Idea in Hindi: बिना पैसे के शुरू करें ये साइड बिजनेस, डेली होगी ₹5000 की कमाई

पापड़ का बिजनेस

पापड़ बनाने का बिजनेस भी कम बजट के साथ में शुरू किया जा सकता है क्योंकि वर्तमान समय में पापड़ बनाने वाली अलग-अलग प्रकार की अनेक मशीने मौजूद है जिनकी कीमत ₹10000 से लेकर 10 लाख रुपए तक है। कम ज्यादा कीमत वाली और भी अनेक मशीने आपको देखने को मिल जाएगी।

आप कम कीमत वाली मशीन को खरीदकर अपने पापड़ के  बिजनेस को शुरू कर सकते हैं। अनेक व्यक्तियों के द्वारा वर्तमान समय में इस बिजनेस को किया जा रहा है।

इस बिजनेस में 30 से लेकर 40% तक का मुनाफा देखने को मिलता है। पापड़ बनाकर आप पापड़ की बिक्री के लिए रिटेल दुकानों पर थोक मार्केट, सुपर मार्केट आदि में संपर्क कर सकते है।

इसे भी पढ़ें: Business Idea: 100% प्रोफिट देने वाला बिजनेस, बिना पैसे के शुरू हो जायेगा, कुछ महीने बाद होगी ₹50000 तक की कमाई

कोचिंग क्लासेस बिजनेस 

इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपके पास शिक्षा होनी चाहिए जो की उच्च लेवल की हो चाहे वह किसी भी क्षेत्र से क्यों ना हो।

आप उसे क्षेत्र से संबंधित कोचिंग क्लासेस शुरू कर सकते हैं जैसे कि अगर आप उच्च स्तर की पढ़ाई कर रहे हैं तो ऐसे में आप छोटे स्तर की शिक्षा को हासिल करने वाले विद्यार्थियों के लिए कोचिंग क्लासेस खोल सकते हैं। अगर आप योग के क्षेत्र में उच्च स्तर पर है तो ऐसे में योगा क्लासेस खोल सकते हैं। 

जरूरी नहीं है कि केवल आप पढ़ाई से ही संबंधित कोचिंग क्लासेस चालू करें आप अन्य शहर से संबंधित भी अपनी जानकारी के अनुसार अपनी शिक्षा के अनुसार कोचिंग क्लासेस बिजनेस खोल सकते हैं।

यह बिजनेस भी एक कम इन्वेस्टमेंट वाला बिजनेस है। वही इस बिजनेस को शुरू करने के लिए जगह अगर आपके पास है तो ऐसी स्थिति में आप बहुत ही कम पैसों में इस बिजनेस को शुरू कर सकेंगे।

इसे भी पढ़ें: Part Time Business Ideas: थोड़ा पैसा और थोड़ा समय करें निवेश, घर बैठे लाखों में होगी कमाई

पानी पूरी का बिजनेस

पानी पूरी का बिजनेस भी बताए जाने वाले दूसरे बिजनेस की तरह ही कम बजट के साथ शुरू किया जा सकता है। लगभग पूरे भारत देश में इस बिजनेस को वर्तमान समय में किया जा रहा है।

और अभी भी अनेक व्यक्ति इस बिजनेस को शुरू करते है। पानी पूरी को अलग-अलग क्षेत्रों में अलग-अलग नाम से जाना जाता है जैसे गोलगप्पे, फुलकी फुचका, पानी पुरी आदि।

पानी पूरी की दुकानों पर अक्सर भीड़ ही देखने को मिलती है इससे पता लगाया जा सकता है कि यह एक कितना चलने वाला बिजनेस है। ₹20000 तक के निवेश से भी आप इस बिजनेस की शुरुआत कर सकते हैं।

इस बिजनेस में आप खुद का शॉप खोल सकते हैं इसके अलावा होलसेल बिजनेस कर सकते हैं वही कच्चा पानी पुरी बेच सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: Small Business Idea: कम पैसे में शुरू करें स्माल बिजनेस, महीने में होगी ₹50000 तक की कमाई

किराना स्टोर का बिजनेस

किराना स्टोर का बिजनेस ₹30 हज़ार रुपए के निवेश के साथ शुरू किया जा सकता है वही आप चाहे तो इससे कम या ज्यादा का निवेश भी कर सकते हैं यह आप पर निर्भर करता है।

और इस बात पर निर्भर करता है कि आखिर में आप कितने बड़े स्तर पर किराना स्टोर की दुकान को खोलना चाहते है तथा किस-किस प्रकार के समान को रखना चाहते है।

लगभग सभी गांव तथा शहरों में आज किराना स्टोर की दुकान जरूर मौजूद है। जहां से गांव के शहर के अनेक व्यक्ति अपनी आवश्यकता के अनुसार सामग्री को खरीदने हैं ऐसे में आप सोच विचार करके डिमांड को देखते हुए किराना स्टोर का बिजनेस भी शुरू कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: Best Online Business idea in Hindi: शुरू करें ये ऑनलाइन बिजनेस, रोज घर बैठे हजारों में होगी कमाई

निष्कर्ष

Low Budget Business Idea उन सभी व्यक्तियों के लिए अच्छे हैं जो कम बजट से अपने व्यवसाय को शुरू करना चाहते हैं या फिर जिनके पास बजट कम है।

लेकिन ध्यान रहे बिजनेस को शुरू करने से पहले पूरी प्लानिंग जरूर करें। वही जिस भी प्रकार का बिजनेस आप करें उसमें क्वालिटी पर जरूर फोकस करें इससे आपके अधिक चांस रहेंगे कि आपको सफलता मिल जाएगी।

मेरा नाम Vishal Kumar है और मैं पिछले 3 सालों से Content Writing का काम कर रहा हूँ। HindiMeKamaye ब्लॉग पर मैं आपको बिजनेस आईडिया, वर्क फ्रोम होम, पैसे कैसे कमाए आदि बिषयों पर जानकारी प्रदान करुंगा।

Leave a Comment

WhatsApp Channel