Indmoney App Se Paise Kaise Kamaye – दोस्तों आज एक ऑनलाइन घर बैठे पैसे कमाने के दौर में बहुत से पैसा कमाने वाला ऐप है जिसके माध्यम से आप घर बैठे ऑनलाइन मोबाइल से पैसा कमा सकते हैं। उसी में Indmoney App भी शामिल है जिससे आप पैसा कमा सकते हैं।
लेकिन सभी लोगों को Indmoney App से पैसे कैसे कमाएं इसके बारे में नहीं पता होता है अगर आपको भी नहीं पता है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है।
आज आप इस पोस्ट के माध्यम से Indmoney App से पैसा कमाना सिख जायेंगे, क्योंकि इसमें मैं Indmoney App से पैसे कमाने के कुछ बेहतरीन तरीकों के बारे में बताया हूँ।
अगर आप इस पोस्ट को पूरा पढ़ते हैं तो Indmoney App से पैसा कमाना सिख जायेंगे, तो चलिए अब बिना देर किये इस पोस्ट को शुरू करते हैं और Indmoney App Se Paise Kaise Kamaye इसके बारे में जानते हैं।
Table of Contents
Indmoney App क्या है?
Indmoney एक Investment Application है जिसके जरिये आप पैसा निवेश करके पैसा कमा सकते हैं इसमें पैसा निवेश करने के लिए आपको Stock Market, US Stocks, FD (Fixed Deposit), Real Estate, Mutual Funds, Cryptocurrency आदि बहुत से ऑप्शन मिलते हैं।
जिसमे आप किसी भी ऑप्शन के जरिये पैसा निवेश करके आप Indmoney App से पैसा कमा सकते हैं इसको खाश करके पैसा निवेश करके पैसा कमाने के लिए बनाया गया है।
Indmoney App को 2019 में Ashish Kashyap द्वारा INDWealth नाम से लांच किया गया था अब यह ऐप SEBI से Certifide है। इस कंपनी का नाम Finzoom Investment Advisor Private LTD है।
इसकी सबसे खाश बात यह है की इसमें अगर आप US Stock में पैसा निवेश करते हैं तो उसके लिए आपको किसी भी प्रकार चार्ज है नहीं देना होता है।
Indmoney App को डाउनलोड कैसे करें?
Indmoney App से पैसे कमाने के तरीके बारे में जानने से पहले चलिए इसको डाउनलोड करना सिखाता है क्योंकि जब आप इसको डाउनलोड नहीं करेंगे इससे पैसे नहीं कमा पाएंगे इसके लिए निचे आप इन स्टेप को फॉलो करें:

- सबसे पहले आप गूगल प्ले स्टोर को खोलें।
- अब उसमे आप Indmoney लिखकर सर्च करें फिर सबसे ऊपर ही आपको Indomeny App दिख जायेगा।
- उसमे आप इनस्टॉल बटन पर क्लिक करें जिसके बाद Indmoney App आपके फोन में डाउनलोड हो जायेगा।
Indmoney App में अकाउंट कैसे बनायें?
Indmoney App को डाउनलोड कर लेने के बाद इसमें अकाउंट बनाने की बारी आती है अकाउंट बना लेने के बाद ही इसके सभी फीचर दिखते हैं जिसके माध्यम से पैसा कमा सकते हैं। Indmoney App में पैसा कमाने के लिए निचे आप इन प्रोसेस को देखें।
- सबसे पहले आप Indmoney App को खोलें।
- अब आपको मोबाइल नंबर डालने का ऑप्शन दिखाई देगा उसमे आप अपना मोबाइल नंबर डालें।
- फिर आपके मोबाइल नंबर पर OTP जायेगा उसको डालकर Submit बटन पर क्लिक करें।
- अब आपसे आपकी कुछ जानकारी जैसे नाम और ईमेल पूछी जाएगी उसको सही से भरें।
- अब आपको रेफर कोड डालने का ऑप्शन दिखाई देगा अगर आपके पास रेफर कोड हो डाल सकते हैं या तो स्किप भी कर सकते हैं।
- अब निचे एक Create Account का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें क्लिक करते ही Indmoney में आपका अकाउंट बन जायेगा।
Indmoney App में KYC कैसे करें?
अब तक केवल आपने Indmoney में अकाउंट बनाया है अब इसमें KYC कैसे करने की जरूरत भी पड़ती है क्योंकि यह Investment Application है। तो किसी भी ऑप्शन के जरिये पैसा निवेश करने के लिए इसमें आपको KYC करने की जरूरत होती है।
जिसके बाद आप Share Market, FD, Mutual Funds, IPO किसी भी ऑप्शन के जरिये पैसा निवेश करके पैसा कमा सकते हैं तो Indmoney में पैसा KYC करने के लिए निचे इस स्टेप को फॉलो करें।
सबसे पहले आप Indmoney App को खोलें।
- अब उसमे आप My Account या Profile वाले ऑप्शन पर क्लिक करें फिर आपको Proceed To KYC का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।
- फिर आपको जेंडर और जन्मतिथि डालने का ऑप्शन दिखाई देगा उसको भरें।
- अब आपको Nominee का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें फिर जिस भी ब्यक्ति को आप Nominee में डालना चाहते हैं उसकी Details को भरें।
- अब आपसे आपकी आय पूछी जाएगी तो एक साल में जीतनी भी आपकी कमाई है उसको भरें।
- अब आपको ईमेल डालने का ऑप्शन दिखाई देगा जिसमे आप ईमेल डालें फिर उस ईमेल पर OTP जायेगा उसको डालकर Verify करें।
- अब आपको अपनी एक वीडियो सेल्फी बनानी होगी उसके लिए कुछ कंडीशन होगी उसको सही से पढ़ें फिर उसी के अनुसार वीडियो सेल्फी वीडियो बनायें।
- Investment में आपको कितनी जानकारी है उसके बारे में पूछा जायेगा उसको भरें।
- अब आपको Digital Signature करना होगा उसमे आप अपनी signature करें।
- अब आपको इसमें अपना बैंक खाता जोड़ने के लिए बैंक की सभी जानकारी भरनी होगी उसमे आप बैंक की जानकारी भरें।
- अब आपको अपना Account Verify करना होगा तो उसमे आप अपना आधार नंबर डालें फिर आपके आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर एक OTP जायेगा उसको डालकर वेरीफाई करें।
- वेरीफाई करते ही Indmoney में आपकी KYC हो जाएगी अब इसमें आप किसी भी प्रकार का निवेश करके पैसा कमा सकते हैं।
Indmoney App से पैसे कैसे कमाएं?
जैसा की मैं आपको पहले ही बता दिया हूँ की Indmoney App में आप Share Market, Mutual Funds, FD (Fixed Deposit), IPO आदि बहुत से तरीकों से पैसा कमा सकते हैं।
तो चलिए अब इन सभी तरीकों के बारे में विस्तार से जानते हैं और INDmoney App से पैसे कैसे कमाए जाते हैं इसके बारे में सीखते हैं।
#1 – Stock Market में निवेश करके पैसे कमाएं
सबसे पहले आप इसमें Stock Market में पैसा निवेश करके पैसा कमा सकते हैं जिसको Share Market कहा जाता है। इसमें आपको किसी भी कंपनी के शेयर को खरीदना होता है फिर उस शेयर की कीमत बढ़ जाती है तो उसको बेच देना होता है।
जितना भी उस शेयर की कीमत बढ़ी होती है उतना प्रॉफिट होता है जैसे मन लीजिये आप कोई शेयर ख़रीदे जिसकी कीमत 2000 थी फिर उस शेयर की कीमत बढ़कर 4000 हो गयी तब उसको आप बेचते हैं तो 2000 आपका मुनाफा होता है।
तो Indmoney app के जरिये शेयर मार्केट में पैसा निवेश करके पैसा कमाने के लिए आप Indmoney App को खोलें फिर आपको बहुत सी कंपनी के शेयर दिखाई देंगे जिसमे आप पैसा निवेश करना चाहते हैं उसमे पैसा निवेश करें।
और उस शेयर की कीमत बढ़ जाने पर उसको बेचें लेकिन ध्यान रहे ही इसके लिए आपको शेयर मार्केट या स्टॉक मार्केट के बारे में गहरी जानकारी होनी चाहिए नहीं तो आपका पैसा दुब भी सकता है।
क्योंकि इसमें शेयर की कीमत बढ़ने की बजाय कम भी हो सकती है अगर शेयर की कीमत कम होती है तो आपका नुकसान भी हो सकता है।
इसे भी पढ़े – Share Market से पैसे कैसे कमाए?
#2 – US Stocks में निवेश करके पैसे कमाएं
जिस प्रकार से शेयर मार्केट में आप किसी भी शेयर में पैसा निवेश करके अपना मुनाफा कमा सकते हैं उसी प्रकार से इसमें आपको US Stocks का ऑप्शन दिखता है। जिसमे आपको अमेरिका की कंपनी जैसे गूगल, Meta, Microshoft आदि किसी के शेयर में पैसा निवेश करके पैसा कमा सकते हैं।
इसके लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं करना है जिस प्रकार से इंडियन शेयर खरीदते हैं उसी प्रकार से आपको US Share खरीदना है और उसकी कीमत बढ़ जाने पर उसको बेच देना है।
Indmoney app के जरिये Us Stocks में पैसा निवेश करने के लिए आप Indmoney App को खोलें फिर ऊपर आपको US Stocks का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें जिसके बाद आपको बहुत से अमेरिकी कंपनी के शेयर दिखेंगे।
उसमे से किसी भी शेयर में पैसा निवेश करके आप पैसा कमा सकते हैं।
#3 – Refer And Earn से पैसे कैसे कमाएं
जिस प्रकार से Groww, Upstox, Angel One, Mstock आदि सभी ऐप में रेफर करके पैसे कमाने का ऑप्शन मिलता है उसी प्रकार से आप Indmoney App में भी आप रेफर करके पैसा कमा सकते हैं। यह तरीका उन लोगों के लिए बेहतर साबित हो सकता है जिनके पास निवेश करने के लिए पैसे नहीं है।
इसके लिए आपको अपने दोस्तों को Indmoney app का रेफरल लिंक भेजना है जब कोई आपके रेफरल लिंक से Indmoney App को डाउनलोड करता है और उसमे अकाउंट बनाता है तो आपको पैसे मिलते हैं।
उस पैसे आप Withdraw कर सकते हैं या चाहे तो किसी शेयर में निवेश करके और भी पैसा कमा सकते हैं इसमें प्रति रेफर के 500 रुपये तक मिल सकते हैं।
लेकिन यह पैसा आपको तुरंत नहीं बल्कि मिलेगा बल्कि जिसको भी आप रेफर किये हैं अगर वो ब्यक्ति Indmoney में जरिये पैसा निवेश करके पैसा कमाता है तब आपको पैसे मिलते हैं।
इन्हे भी पढ़ें –
#4 – Cashback से पैसे कमाएं
आपको तो पता ही है की Indmoney App एक प्रकार का Investment Application है तो अगर आप इसमें किसी भी प्रकार निवेश करते हैं तो उसके लिए आपको पैसे की जरूरत होती है। जो आपके Indmoney Account में होना चाहिए।
तो इसके लिए इसमें पैसे Deposit करने पड़ते हैं इसमें आप जितना बार पैसे deposit करते हैं उतनी बार कैशबैक मिलते हैं।
जिससे आपकी कुछ पैसे की बचत हो जाती है तो इस प्रकार से INDmoney App में आप कैशबैक के जरिये भी पैसा कमा सकते हैं।
#5 – Mutual Funds में निवेश करके पैसे कमाएं
दोस्तों अगर आप एक निवेशक होंगे और पैसे निवेश करके पैसे कमाने में रूचि रखते होंगे तो आपने Mutual Fund का नाम जरूर सुना होगा। Indmoney App में Mutual Funds का भी ऑप्शन मिलता है जिसके लिए पैसा निवेश करके पैसा कमा सकते हैं।
Mutual Fund में शेयर मार्केट की तुलना में बहुत कम रिस्क होता है इसमें जब म्यूच्यूअल फण्ड में पैसा निवेश करते हैं तो उसको ट्रैक भी कर सकते हैं।
इसके लिए आप Indmoney App को खोलें फिर आपको बहुत सी Mutual Funds स्कीम मिल जाएगी जिसमे आप पैसा निवेश कर सकते हैं।
#6 – IPO में निवेश करके पैसे कमाएं
IPO में पैसा निवेश करके भी पैसा कमा सकते हैं यह भी एक प्रकार का निवेश होता है जिसमे किसी भी कंपनी में IPO के जरिये पैसा निवेश करके पैसा कमा सकते हैं। नयी नयी कंपनी के जितने भी IPO आते हैं वो आपको Indmoney App में दिखते हैं।
जिसमे आप किसी भी कंपनी के IPO में पैसा निवेश करके पैसा कमा सकते हैं।
#7 – FD (Fixed Deposit) में पैसे निवेश करके पैसे कमाएं
दोस्तों आपने FD का नाम तो जरूर सुना होगा जिसका पूरा नाम Fixed Deposit होता है इसमें आपको किसी जहाँ पर अपना पैसा एक निश्चित समय के लिए निवेश करना पड़ता जिसका ब्याज आपको हमेशा मिलता रहता है।
इसके लिए आप Indmoney App को खोलें और FD के सेक्शन में जायें फिर आपको बहुत से बैंक दिखाई देंगी जिसमे आप FD में पैसा निवेश कर सकते हैं।
#8 – ETF में निवेश करके पैसे कमाएं
दोस्तों क्या आप ETF के बारे में जानते है यह भी एक शेयर मार्केट की तरह ही होता है जिसमे पैसा निवेश करके उसकी Performance देख सकते हैं। जब उसकी कीमत बढ़ जाये तो उसको बेचकर पैसा कमा सकते हैं।
#9 – YouTube चैनल खोलकर पैसे कमाएं
दोस्तों बहुत लोग ऐसे होते हैं जिनको Indmoney App में पैसा निवेश करके पैसे कमाने के बारे में जानकरी नहीं होती है तो ऐसे आप अपना यूट्यूब चैनल खोलकर उसके माध्यम से लोगों को Indmoney App से पैसे कमाने के बारे में गाइड कर सकते हैं।
और जब आपके यूट्यूब चैनल पर 1k Subscriber और 4k Hours Watch टाइम पूरा हो जाता है आपके यूट्यूब चैनल का Monetization On हो जाता है जिसके बाद यूट्यूब के जरिये पैसा कमा सकते हैं।
इन्हे भी पढ़ें –
- YouTube से पैसे कैसे कमाए?
- YouTube Shorts से पैसे कैसे कमाए?
- YouTube Video को वायरल कैसे करें?
- YouTube पर Views कैसे बढ़ाएं?
- YouTube पर सब्सक्राइबर कैसे बढ़ाएं?
#10 – Telegram चैनल खोलकर पैसे कमाएं
बहुत लोग जिनको शेयर मार्केट के बारे में गहरी जानकारी होती है वो टेलीग्राम पर चैनल बनाकर अपने अनुभव को शेयर करते हैं और पैसे कमा कमाते हैं।
तो अगर आपको शेयर मार्केट के बारे में गहरी जानकारी है और लोगों शेयर मार्केट के बारे में सीखा सकते हैं। टेलीग्राम चैनल के माध्यम से लोगों को सिखाएं और प्रीमियम मेम्बरशिप के माध्यम से पैसा कमाएं।
इसे भी पढ़ें – Telegram से पैसे कैसे कमाए?
Indmoney App में US Stocks कैसे खरीदें?
अब तक तो आपने Indmoney app से पैसे कमाने के सभी तरीकों के बारे में विस्तारपूर्वक जान लिया है तो चलिए अब Indmoney App के माध्यम से US Stocks कैसे खरीदते हैं या उसमे पैसे कैसे निवेश कैसे करते हैं उसके बारे में जानते हैं इसके लिए निचे इस स्टेप को फॉलो करें।
- सबसे पहले आप Indmoney App को खोलें।
- अब आपको ऊपर US Stocks का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।
- फिर जीतनी भी अमेरिकी कंपनी रहेंगी उसके सभी शेयर दिखाई देंगे तो जिस भी शेयर में पैसा निवेश करना चाहते हैं उस पर क्लिक करें।
- अब आप उस शेयर की पूरी जानकारी दिख जाएगी उसमे आप Buy वाले ऑप्शन पर क्लिक करें और पेमेंट करें।
- फिर वो शेयर आपके अकाउंट में जुड़ जायेगा इस प्रकार से Indmoney App के जरिये आप US Stock में पैसा निवेश करके पैसा कमा सकते हैं।
Indmoney App में पैसे कैसे जोड़ें?
Indmoney App के में इतना कुछ जानने के बाद अब इसमें पैसे जोड़ने या Deposit करने की बारी आती है क्योंकि जब इसमें आप पैसा Deposit करेंगे तभी किसी प्रकार की Investment करके पैसा कमा सकते हैं तो indmoney app में पैसा Deposit करने के लिए आप इस स्टेप को फॉलो करें।
- सबसे पहले आप Indmoney App को खोलें।
- उसमे आप Profile वाले ऑप्शन पर क्लिक करें जिसके बाद आपको Wallet का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करें।
- जितना पैसा आपके वॉलेट में रहेगा दिख जायेगा उसमे आप निचे Deposit वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अब जिस भी Method से पैसा Deposit करना चाहते हैं उसको सेलेक्ट करें।
- जिस भी Method को आप चुने हैं उसकी सभी Details को भरें और अमाउंट डालकर Deposit के ऑप्शन पर क्लिक करें।
Indmoney App की विशेषताएं:
चलिए अब Indmoney की कुछ विशेषताओं के बारे में जानते हैं जो निचे इस प्रकार हैं।
- यह SEBI से Registerd है जिसके कारण आपका पैसे फसने की संभावना नहीं होती है।
- इसमें आप Indian Stocks के साथ साथ US Stocks में भी पैसा निवेश कर सकते हैं।
- इसमें आपको Refer & Earn का ऑप्शन मिलता है जिससे आप अपने दोस्तों को Refer करके पैसे कमा सकते हैं।
- Indmoney में आपको Mutual Funds, Cryptocurrency, Real Estate, ETF आदि बहुत बहुत से तरीके मिलते हैं जिसमे किसी तरीके से पैसा निवेश करके पैसा कमा सकते हैं।
- इसमें आपको एक ज्यादा बैंक अकाउंट जोड़ने का ऑप्शन मिलता है।
- Us Stocks में पैसा निवेश करने के लिए आपको किसी भी प्रकार का चार्ज नहीं देना होता है।
Indmoney App कस्टमर केयर नंबर कौन सा है?
अगर आपको Indmoney App में पैसा निवेश करते समय आपको किसी भी प्रकार की परेशानी होती है तो इनका कस्टमर केयर नंबर होता है। जिससे कस्टमर से बात करके अपनी प्रॉब्लम को ठीक कर सकते हैं support@indwealth.in और support@indmoney.com इनकी ईमेल है। जिसके माध्यम से आप कस्टमर केयर से बात कर सकते हैं।
निष्कर्ष – Indmoney App Se Paise Kaise Kamaye
तो दोस्तों आपको Indomoney App से पैसे कैसे कमाएं इसके बारे में जानकर कैसा लगा इसमें मैं आपको Indmoney से पैसा कमाने के साथ साथ Indmoney क्या है, Indmoney में अकाउंट कैसे बनायें और उसमे पैसा deposit कैसे करें आदि सभी के बारे में बताया हूँ।
अगर आपको इस पोस्ट से रिलेटेड कुछ पूछना हो तो कमेंट में पूछ सकते हैं हम आपके कमेंट का जवाब जल्द से जल्द देने की कोशिश करेंगे।
अगर आपको Indmoney App Se Paise Kaise Kamaye इसके बारे में कुछ नया सीखने को मिला हो तो इसको अपने सभी दोस्तों को शेयर जरूर करें।
FAQ – Indmoney App Se Paise Kaise Kamaye
indmoney app क्या है?
Indmoney App एक Investment Application है जिसके जरिये आप शेयर मार्केट, Mutual Funds, FD (Fixed Deposit), IPO आदि किसी भी तरीके से पैसा निवेश करके पैसा कमा सकते हैं।
indmoney app से पैसे कैसे कमा सकते हैं?
Indmoney App में पैसा कमाने के लिए निवेश के साथ साथ Refer And Earn का भी ऑप्शन मिलता है जिसके जरिये आप अपने दोस्तों को रेफर करके पैसा कमा सकते हैं।
indmoney app से कितना पैसा कमा सकते हैं?
Indmoney App से आप कितना पैसा कमा सकते हैं इसके बारे में कोई सटीक जवाब नहीं दे सकता है क्योंकि इसमें आप अपनी मेहनत और निवेश के अनुसार कम या ज्यादा कमाई कर सकते हैं।
indmoney app के मालिक कौन हैं?
Indmoney App मालिक Ashish Kashyap जी हैं जिन्होंने 2019 Indmoney App को बनाया था।