Home Based Business idea : दोस्तों अगर आप घर से ही Business करने की सोच रहे हैं तो आपकी जानकारी के लिए बता दे कि अभी के समय में बहुत सारे घर बैठे ही काम करने के Business idea है।
जिन्हें करने के लिए आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं होती है बल्कि आप घर बैठे ही Business को कर सकते है। आज हम विस्तार पूर्वक घर से किए जाने वाले Business को लेकर आपको पूरी जानकारी बताएंगे।
इससे आपको पूरी जानकारी मालूम हो जाने की वजह से आप खुद के घर से Business को शुरू कर सकेंगे। दोस्तों हम इस लेख में LED Bulb बनाने के Business को लेकर जानकारी को बताएंगे की किस प्रकार LED Bulb को बनाकर Business किया जा सकता है।
और LED Bulb के Business में किस प्रकार से आप सक्सेस हो सकते हैं वही LED Bulb के Business से आप कितनी कमाई कर सकते हैं यह पूरी जानकारी जानने के लिए इस लेख को पूरा पढ़ें।
इसे भी पढ़ें – Small Business Idea: कम निवेश में शुरू करें ये बिजनेस, रोज़ कमाएं ₹1500 से ज्यादा, जल्दी करें
Table of Contents
Home Based Business idea
अभी के समय में लगभग हर घर में LED Bulb को उपयोग में लिया जा रहा है ऐसे में मार्केट में अभी के समय में LED Bulb की मांग बहुत ही ज्यादा है तो आपके पास मौका है कि आप LED Bulb को बनाने का Business कर सकते हैं।
आपके लिए LED Bulb बनाने का Business अच्छा साबित हो सकता है वही आपकी जानकारी के लिए बता दे कि इस Business को शुरू करने के लिए आपको ज्यादा इन्वेस्टमेंट भी नही करनी होगी।
आपके घर में भी LED Bulb जरूर मौजूद होगा वैसा ही LED Bulb आप LED Bulb के Business में बना सकते है लेकिन इस Business को करने के लिए आपको LED Bulb बनाने को लेकर पूरी Training लेनी होगी।
क्योंकि Bulb बनाना आपको नहीं आता होगा अगर नहीं आता है तो पहले आपको पूरी Training लेनी है उसके बाद में आप आसानी से Business की शुरुआत कर सकेंगे।
इसे भी पढ़ें – Unique Business idea: बिना डिग्री शुरू करें यह यूनिक बिजनेस, हर 10 कस्टमर से कमाएं ₹2.5 लाख, आज ही बदलें अपनी जिंदगी
LED Bulb का Business कैसे शुरू करें
LED Bulb का Business करने के लिए सबसे पहले तो Training ले। Training लेने के बाद में आपको कच्चे माल की आवश्यकता पड़ेगी जिसमें एलइडी चिप, सर्किट बोर्ड, हीट सिंक, प्लास्टिक Bulb होल्डर, एल्युमिनियम बेस शामिल है। तो मार्केट में अभी यह माल आसानी से मिल जाता है तो आप कहीं से भी इसे खरीद सकते है।
कच्चा माल खरीदने के बाद में आपको उपकरण और मशीनरी की आवश्यकता होगी जिसमें मल्टीमीटर, पावर सप्लाई यूनिट, असेंबली मशीन आदि शामिल है।
जब आप Training प्राप्त करेंगे वहां पर आपको पूरी जानकारी बताई जाएगी कि आखिर में किस मशीन की आवश्यकता पड़ेगी और किस प्रकार आपको मशीन को उपयोग में लेना है।
Training में जो भी जानकारी आपको बताई जाएगी उस जानकारी के अनुसार आप आसानी से Bulb को तैयार कर सकेंगे और एक बार Bulb तैयार हो जाने के बाद में आपको बार-बार तरीके से Bulb तैयार करने होंगे।
और पैक करने होगे पैक करने के बाद में आपका Bulb बिकने के लिए तैयार हो जाएगा। अब आप अलग-अलग दुकानों पर अपने Bulb को बिकने के लिए भेज सकेंगे।
इसे भी पढ़ें – Business Idea For Women 2025: महिलाओं के लिए 12 शानदार बिजनेस आइडियाज, घर बैठे शुरू करें और कमाएं बढ़िया मुनाफा
LED Bulb के Business को लेकर Marketing कैसे करें
बहुत सारे लोग LED Bulb तो बना लेते हैं लेकिन उन्हें LED Bulb को बेचने में समस्या का सामना करना पड़ता है ऐसे में आप Marketing के जरिए LED Bulb को बेच सकते हैं।
Marketing में आप कुछ लड़कों को रखकर अलग-अलग दुकानों पर अपने Bulb को लेकर भेज सकते हैं जो कि आपके Bulb को लेकर पूरी जानकारी दुकानदारो को बताएंगे।
इसके बाद में दुकानदार आपके Bulb को रख लेंगे ध्यान रहे हर दुकानदार आपके Bulb को नहीं रखेगा क्योंकि बहुत सारे सवाल दुकानदार के मन में होते हैं लेकिन जब आप बार-बार यही प्रक्रिया अपनाएंगे।
तो जरूर कहीं ना कहीं आपके LED Bulb को दुकानदार खरीदने शुरू कर देंगे और फिर आपसे ही आवश्यकता के अनुसार LED Bulb लेंगे। तो कुछ इस प्रकार आप Bulb को लेकर अच्छे से Marketing कर सकते है।
इसे भी पढ़ें – Village Business Idea: मामूली पढ़ाई में शुरू करें ये बिजनेस, गांव में रहकर हर महीने ₹70,000 कमाएं
LED Bulb के Business में लागत
इस LED Bulb के Business में आपको ₹50 हज़ार रूपये तक का खर्चा करना होगा ₹50 हज़ार रूपये तक के खर्चे में आप इस LED Bulb के Business की शुरुआत कर सकते हैं।
वही घर से ही यह Business किया जा सकता है जिसकी वजह से आपको अन्य दुकान लेकर किराए का पैसा भी नहीं देना है। यानी यह Business करना आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है लेकिन आप अच्छे से प्लानिंग जरूर करें और उसके बाद ही इस Business को करने की सोचे।
इसे भी पढ़ें – Business idea: लोगों की जरूरत से बनाएं कमाई का जरिया, गांव या शहर से शुरू करें बंपर कमाई वाला बिजनेस
LED Bulb के Business से कमाई
एक एलइडी Bulb को बनाकर तैयार करने में लगभग ₹50 रुपए तक का खर्चा हो जाता है। और मार्केट में LED Bulb ₹100 तक आसानी से बिकते है।
ऐसे में ₹20 और किसी अन्य प्रकार का खर्च के निकालकर भी आपके पास ₹30 एक LED Bulb पर बचते है। अब अगर आप एक दिन में 100 Bulb बनाते हैं और उन्हें दुकान वालों को बेच देते है तो एक दिन की आपकी कमाई ₹3000 की बनती है।
अब आप आसानी से महीने की कैलकुलेशन कर सकते हैं। वही जब आपका LED Bulb पॉपुलर हो जाएगा तो उसके बाद में आपको ज्यादा ऑर्डर मिलेंगे और आप ज्यादा से ज्यादा LED Bulb बना सकेंगे।
इससे आपका ज्यादा फायदा होगा। कमाई से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए आप ऐसे व्यक्तियों से भी संपर्क कर सकते हैं जो की एलइडी Bulb को बनाकर इस Business को अभी कर रहे है।
इसे भी पढ़ें – Business Idea: सिर्फ 1 कमरे से शुरू करें और दूसरों के सामान से कमाएं ₹1-2 लाख, जानें यह हिडन बिजनेस
LED Bulb बनाने के लिए यहां मिलेगी Training
LED Bulb का Business करने के लिए Training स्वरोजगार कार्यक्रम के तहत प्राप्त कर सकते हैं इसके अलावा जो भी व्यक्ति अभी LED Bulb को बनाने की मशीन प्रदान कर रहे हैं वहां से भी आप Training को ले सकते है।
इसके अलावा LED Bulb बनाने की कंपनी में जाकर वहां से भी आप Training को ले सकते हैं। यानी कि Training लेने के लिए बहुत सारे विकल्प आपके पास मौजूद है।
मार्केट में अच्छे से रिसर्च करने के बाद में और अगर यह Business करना है तो Training लेने के बाद में आप आसानी से इस Business की शुरुआत कर सकेंगे।
आप चाहे तो पार्ट टाइम में भी इस Business को कर सकते है। छोटे स्तर से Business की शुरुआत करके आप इस Business को बड़े स्तर तक भी लेकर जा सकते हैं जिससे कि आपको और भी बहुत ही ज्यादा फायदा मिलेगा।